हेल्लो दोस्तों, स्वागत है आपका मेरी आज की एक और नयी पोस्ट में | बहुत से लोगों को आजकल यही confusion रहती है कि वो आखिर अपना ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाये जिससे उनको कोई परेशानी ना हो और social media पर भी लगभग सभी वो लोग जो ब्लॉग्गिंग शुरू करते है एक एक बार सभी से ये जरुर पूछते है कि मैं अपना ब्लॉग किस पर बनाऊ| तो आज हम भी इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे और विस्तार से जानेंगे कि WordPress Aur Blogger में से कौनसा अच्छा प्लेटफार्म है जिसमे आगे चलकर आपको कोई परेशानी ना आये|
अगर देखा जाए तो WordPress और Blogger दोनों ही ब्लॉग्गिंग के लिये अच्छे प्लेटफार्म है बस फर्क इतना है कि wordpress को manage करना आसान है और blogger का use करने के लिये आपको थोड़ी बहुत coding और डिजाइनिंग आनी चाहिये जिससे आप उसे अच्छे से manage कर सकते है|
वही अगर आप blogging लम्बे समय तक करना चाहते है तो आपको यही कहूँगा कि आप wordpress पर ही अपना ब्लॉग बनाये| चलिये आपकी इस confusion को दूर कर देते है और पहले जानते है कि wordpress Aur blogger में फर्क क्या है?
WordPress Aur Blogger में फर्क क्या है?
#1 Blogger google का एक free प्रोडक्ट है जिसका कोई चार्ज नहीं लगता लेकिन WordPress को use करने के लिये आपको होस्टिंग का चार्ज देना होता है|
#2 Blogger पर ब्लॉग बनाना आसान है लेकिन manage करना मुश्किल लेकिन wordpress के मामले में ऐसा नहीं होता है बस आपके पास होस्टिंग होनी चाहिये |
#3 wordpress में आप plugin का use करके उसको आसानी से customize कर सकते है लेकिन blogger में ऐसा नहीं होता है|
तो चलिए दोस्तों अब सबसे पहले जान लेते है कि Blogger प्लेटफार्म का use करने के क्या फायदे है?
HTTPS Security
WordPress का कोई भी user हमेशा ही यही चाहता है कि उसका ब्लॉग https security के साथ open हो और होना भी चाहिये| अगर आपको भी wordpress पर ब्लॉग बनाना है तो आपको ब्लॉग के लिये ssl certificate लेना होता है जो कि आपको आपकी होस्टिंग के सात मिल जायेगा इसके लिये आपको extra चार्ज भी देना होता है|
लेकिन अगर आप चाहे तो wordpress में free ssl भी ले सकते है इसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके ले सकते है लेकिन अगर आप blogger का use करते है तो आपको इन सबकी कोई जरुरत नहीं है| blogger already बहुत secure होता है इसलिए इसे hack करना लगभग नामुमकिन काम ही है|
इसलिए blogger use करने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपके ब्लॉग को google खुद security देगा जिसके लिये आपको किसी तरह की tension लेने की जरुरत नहीं है और आपको ब्लॉग हमेशा ही https के साथ open होगा|
अगर आप नए blogger है तो आप शायद नहीं जानते कि http और https में क्या फर्क है| इसके बारे में मैं आपको आगे बताऊंगा लेकिन आप इतना जान ले कि ये आपके ब्लॉग के लिये बहुत मायने रखते है|
Extra Tip – Security के मामले में blogger wordpress से बहुत अच्छा है आप बिना परेशानी के इसका use कर सकते है!
- WordPress Blog को Optimize कैसे करते है – Plugin Or Without Plugin
- wordpress ब्लॉग में seo friendly पोस्ट कैसे लिखते है
Google का Product है तो क्या Tension
जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि security ब्लॉग के लिये सबसे ज्यादा important होती है इसलिए कोई भी इसके मामले में रिस्क नहीं लेना चाहता| आपने भी अपने ब्लॉग के लिये blogger का चुनाव किया है तो आप बिना डरे इसका use कर सकते है क्योंकि blogger google का ही एक प्रोडक्ट है|
google का कोई भी प्रोडक्ट हमेशा ही सबसे secure और कामयाब होता है| मैं हमेशा से ही google के हर प्रोडक्ट को ही लाजवाब मानता हूँ और आज लाखो करोडो लोग google के किसी ना किसी प्रोडक्ट का use जरुर करते है| blogger को खुद google secure करता है और खुद ही होस्ट करता है इसलिए ना आपको होस्टिंग लेने की जरुरत है और ना ही उसे कोई renew करवाने की| बस अपना ब्लॉग बनाइये और शुरू हो जाइए|
Easy Setup
“बड़े blogger हमेशा ही यही कहते है कि आप अगर नए है तो आप आप अपनी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत blogger से करिये”
ऐसा क्यों ?
इसका जवाब है इसका Easy Setup. blogger पर ब्लॉग बनाना तो इतना आसान है कि आपको इसके लिये किसी तरह के टेक्निकल नॉलेज होने की जरुरत नहीं है| आप चाहे तो आप सिर्फ 5 मिनट में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है और 1 मिनट में अपनी पहली पोस्ट भी publish कर सकते है|
है ना आसान ! जी बिलकुल blogger पर ब्लॉग बनाना सच में बहुत आसान है|
blogger पर अपनी blogging शुरू करने के लिये आपके पास सिर्फ अपना gmail account होना जरुरी है और कुछ step को follow करके अपना ब्लॉग बना सकते है| blogger पर free ब्लॉग कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके ले सकते है और अगर आप wordpress पर अपना free ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके बना सकते है|
Free Service मतलब No Charge
google की बहुत सी सर्विस free में available है उनमे से blogger भी एक है और आप अगर नए blogger हैं और blogging की बारीकियों को सीखना चाहते है तो आप आसानी से blogger पर ब्लॉग बनाकर इसके बारे में अच्छी तरह से सीख सकते है|
इसके अलावा google का प्रोडक्ट होने के कारण आपको google से भी हेल्प मिल जाती है जैसे कि आपकी साईट की लिंक भी google में अपने आप इंडेक्स हो जाती है आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है|
wordpress में आपको हर साल के लिये चार्ज देना होता है और अगर आप चार्ज नहीं देते है तो आपकी होस्टिंग suspend कर दी जाती है और आपका ब्लॉग भी डिलीट हो जाता है इसलिए आपको अगर इन सब से बचना है और blogging को अच्छे से समझना है तो आपको blogger की free सर्विस का use करना चाहिये|
इसके अलावा भी free सर्विस होने से आपको बहुत से फायदे होने वाले है जिनको आप use करने के दौरान और अच्छे से समझ पायेंगे|
तो दोस्तों ये थे blogger platfarm use करने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे आइये अब जानते है कि अगर आप blogger use करेंगे तो आपको क्या नुक्सान हों सकते है इसके बारे में भी जानना बहुत जरुरी है-
आपका Gmail Account Hack हुआ तो आपका ब्लॉग गया?
आप शायद अच्छी तरह से जानते होंगे कि google के किसी भी प्रोडक्ट को access करने के लिये आपके पास gmail account होना बहुत जरुरी है इसी तरह से आप अगर blogger का use करना चाहते है तो आपके पास खुद का gmail account होना जरुरी है बिना gmail के आप blogger पर ब्लॉग नहीं बना सकते| gmail account कैसे बनाया जाता है उसकी पूरी जानकारी यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है gmail account एक blogger के लिये कितना जरुरी है इसके बारे में पूरी जानकारी लेने के लिये आपको हमारी ये पोस्ट जरुर पढनी चाहिये जो निश्चित रूप से आपके बहुत काम की साबित होगी
- Gmail account एक blogger के लिये कितना जरुरी है – कुछ काम की जानकारी
- Gmail Account में 2step वेरिफिकेशन Enable करके उसे हैकर से कैसे बचाये
यहाँ एक अच्छी बात ये है कि अगर आप google के किसी भी प्रोडक्ट का use करते है तो उसे hack करना लगभग नामुमकिन ही है| कहने का मतलब google कभी भी hack नहीं हो सकता| हाँ एक बात है कि अगर कोई आपका password कहीं से प्राप्त कर ले तो वो आपके ब्लॉग को hack कर सकता है|
दूसरी बात अगर आप इन सबसे बचना चाहते है तो आप अपने gmail account में 2step verification को हमेशा ही enable करके रखे और gmail को safe रखने के जितने भी तरीके है आप उन सबको try जरुर करे|
कहने का मतलब ये है कि आपका password अगर किसी के पास चला जाता है तो वो कुछ ही समय में आपके ब्लॉग को डिलीट कर सकता है या जो वो चाहे वो आपके ब्लॉग में कर सकता है और इसके अलावा एक खामी ये भी है कि इसके अलावा और कोई लॉग इन करने का तरीका नहीं है जिससे कि हम gmail लॉग इन को बंद कर सकते है|
Plugin का Use नहीं कर सकते
WordPress ब्लॉग में plugin का सबसे अहम रोल होता है| अगर आपके पास सही plugin है तो आप आसानी से बिना कुछ किये अपना काम कर सकते है वो भी 200% fast तरीके से| blogger में आपको सब कुछ अपने हिसाब से करना होता है और बहुत सारी चीजो को manually ही set करना होता है|
आप blogger में किसी तरह से कुछ ऐसी तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर सकते जो wordpress में available है| आपको समझाता हूँ कैसे ? मान लीजिये आपको अपने ब्लॉग में adsense के ads लगाने है| आपको अगर ये काम blogger में करना है तो आपको manually अपनी theme में या पोस्ट के html section में कोड पेस्ट करना होता है जो कि एक मुश्किल काम है वही अगर आपको यही काम wordpress में करना है तो simply एक plugin install कीजिये और आसानी से जहाँ चाहे कोड लगा सकते है|
इसके अलावा भी बहुत से काम wordpress में आसानी से हो जाते है जो कि blogger में नहीं होते| इसकी सबसे बड़ी खामी मुझे तो यही लगती है इसलिए मैंने blogger का use कभी नहीं किया क्योंकि blogger को manage करना आसान नहीं है|
- म्यूजिक डाउनलोड करने वाली वेबसाइट कैसे बनायीं जाती है
- adsense approve क्यों नहीं होता और adsense approve करवाने के लियें क्या करे
Manage करने में प्रॉब्लम हो सकती है
जैसा कि मैंने उपर बताया कि blogger को manage करना आसान नहीं है और इसी के चलते मैंने इसे कभी भी अपने लिये use नहीं किया| blogger को manage करने के लिये आपको बहुत सारा experience चाहिये होता है वो भी उस situation में जब आप blogging को लेकर सच मे बहुत serious हो|
कहने का मतलब कि blogging की पहली पाठशाला blogger ही है जहाँ से आप बहुत कुछ सीख सकते है और उसे manage करना सीख सकते है लेकिन आप अगर लम्बे समय तक blogger पर ही रहना चाहते है तो आपको इसके बारे में पूरा नॉलेज होना चाहिये नहीं तो आपको इसे manage करने में बहुत प्रॉब्लम आ सकती है|
Coding का Basic नॉलेज होना जरुरी है
Blogging करनी है तो आपको बेसिक कोडिंग का नॉलेज होना बहुत जरुरी है लेकिन अगर आपको blogger पर ब्लॉग्गिंग करनी है तो आपको ये काम बहुत जरुरी करना होता है| बात सीधी सी है कि बिना नॉलेज के कोई काम करना आसान नहीं है लेकिन आप अगर सीख लेते है तो आपके लिये ब्लॉग्गिंग आसान हो जाती है|
blogger बहुत सी कोडिंग के साथ आता है और आपको अगर कुछ भी changes करने है तो आपको कहीं न कहीं कोड के माध्यम से ही करने होते है और अगर किसी कोड में कोई गलती आती है तो आपकी theme में प्रॉब्लम आ सकती है| वही अगर आप wordpress का use करते है तो आपको कोडिंग नहीं आती है फिर भी आप उसे manage कर सकते है क्योंकि wordpress में plugin से सारे काम बहुत आसान हो जाते है|
तो दोस्तों मेरी नजर में ये कुछ basic सी परेशानियां थी जिसके कारण आपको blogger पर ब्लॉग manage करने में आ सकती थी इसके अलावा भी बहुत सी प्रॉब्लम आपको और भी हो सकती है और कुछ लोग जो काफी समय से blogger पर काम कर रहे है उनके लिये हो सकता है कि ये परेशानिया भी बहुत मामूली सी हो|
खैर ये तो हुयी बात blogger के फायदे और नुकसान की आइये अब जान लेते है कि अगर आप wordpress का use करते है तो आपको क्या क्या फायदे होने वाले है|
Install करना बहुत आसान है
आप शायद जानते होंगे कि wordpress एक software का name है और आपको अगर अपना ब्लॉग wordpress पर बनाना है तो आपको इसके लिये होस्टिंग की जरुरत होती है| अगर आपके पास होस्टिंग है तो आप wordpress install कर सकते है|
wordpress को install करना बहुत आसान काम है कुछ होस्टिंग कंपनी तो आपको 1 क्लिक में wordpress install करने का ऑफर भी देती है| बस आप एक क्लिक में wordpress install करे और शुरू हो जाइये ब्लॉग्गिंग करने के लिये|
इसके अलावा आप अगर computer या लैपटॉप का use करते है तो आप wordpress software install करके wordpress को वही से manage कर सकते है|
आप नीचे दिए गए लिंक को open करके कुछ काम की जानकारी पढ़ सकते है-
- hostgator होस्टिंग पर wordpress install कैसे करते है
- godaddy से डोमेन और होस्टिंग कैसे खरीदते है
- अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढाये
WordPress पर खुद का कंट्रोल होता है
किसी भी चीज पर अगर खुद का कंट्रोल हो तो उसका क्या कहना! wordpress में भी ऐसा ही है| wordpress blogger की तरह बिलकुल नहीं है क्योंकि blogger को खुद google होस्ट करता है जबकि wordpress को हम खुद अपने हिसाब से set कर सकते है|
wordpress में सब कुछ open होता है| हम जैसा चाहे, जब चाहे तब अपने मुताबिक़ wordpress का use कर सकते है इसलिए मुझे wordpress बेहद पसंद है और होना भी चाहिये| दूसरी बात wordpress को कंट्रोल करने के और भी बहुत तरीके है जो blogger में available नहीं है|
आप चाहे किसी भी बड़े blogger को देख ले वो सब wordpress का use करते है और खुद मैं भी wordpress को ब्लॉग्गिंग के लिये बेस्ट मानता हूँ क्योंकि जैसा मैं चाहू उसके हिसाब से मैं इसे manage करता हूँ
Free plugin से काम आसान हो जाता है
wordpress के use के पास दो option होते है – free plugin और paid plugin. लेकिन सबसे अच्छी बात ये कि इसमें option होते ही होते है| plugin की सहायता से आप wordpress को बहुत ही आसानी से manage कर सकते है और बड़ा काम आप कुछ ही समय में कर सकते है जिसके कारण सभी को wordpress बहुत पसंद है|
wordpress में बहुत से free plugin होते है जैसे – jetpack और Yoast SEO. ऐसे ही बहुत काम के और भी बहुत से tools आपको इसमें मिल जायेंगे जिससे आपका काम बहुत आसन हो जाता है|
बात अगर plugin की करे तो अगर आपने wordpress में उपर बताये दोनों plugin को install कर लिया तो आपको अगर wordpress का बेसिक नॉलेज भी नहीं तो भी आप blogging कर सकते है|
इसी तरह से बहुत से paid plugin भी होते है जो wordpress को और भी आसान और मजेदार बना देते है|
Automatic backup लगा सकते है
खुद का कंट्रोल मतलब सब कुछ अपने हाथ में| security और backup दोनों ही आपके ब्लॉग के लिये बहुत important है| आप अगर wordpress के user है तो आप किसी बढ़िया plugin की हेल्प से आसानी से अपने ब्लॉग का backup डाउनलोड कर सकते है|
आप अगर चाहे कि आपको कुछ भी ना पड़े और आपके ब्लॉग का backup automatic ही डाउनलोड हो जाए तो आप wordpress में ये feature भी आपको मिल जायेगा| ये कैसे होता है ब्लॉग का daily backup कैसे लगाते है इसकी पूरी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके ले सकते है और आप अगर अपने wordpress के पूरे डाटा को offline डाउनलोड करना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके जानकारी ले सकते है|
इसके अलावा wordpress को use करने के फायदे ही फायदे है और मुझे नहीं लगता कि किसी को भी wordpress use करने में कोई परेशानी होगी| wordpress use करने में अगर नुकसान की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा और एक ही नुकसान ये है कि wordpress hack बहुत होता है और अगर आप अच्छी security का use करेंगे तो आपको ये प्रॉब्लम भी नहीं आएगी|
- Hindi Blog पर adsense से ज्यादा पैसे कैसे कमाए
- wordpress में लोगिन page का url change कैसे करे secure करने के लिये
Conclusion
तो दोस्तों मेरी ये पोस्ट पढ़कर अब आपको भी conform हो गया होगा कि आपको ब्लॉग्गिंग करने के लिये किस प्लेटफार्म का use करना है| अगर मेरी बात की जाए तो में आपको हमेशा यही कहूँगा कि आप अच्छी होस्टिंग लीजिये और wordpress पर अपने ब्लॉग की शुरुआत कीजिये| मैंने अपनी पहले की पोस्ट में भी आपको बताया था कि मैंने कभी भी blogger का use नहीं किया था|
और इसी वजह से आज मैं wordpress को बेस्ट मानता हूँ| दोनों में अगर फर्क की बात की जाये तो सबसे बड़ा फर्क यही है कि blogger एक free प्लेटफार्म है और wordpress को use करने के लिये आपको पैसे खर्च करने होंगे|
आशा करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट “WordPress Aur Blogger में कौनसा बेस्ट प्लेटफार्म बेस्ट है” पसंद आई होगी| आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर share जरुर करे जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छी तरह से नॉलेज हो सके|
आपने बोहोत अच्छी जानकारी शेयर की है। मैं हमेशा आपका ब्लॉग पढता रहता हूँ। आप ऐसे ही जानकारी हमें देते रहें।
very nice sir jee, aapne mere saare confusion ko door kar diya.
Sir mera blog blogger par hai or uska naam Hindijarurat.blogspot.com hai please aap ek baar mera blog check karke btaye ki mere blog me kya or kitne percentage ki kami hai please agar aap btayege to meri bahut help ho jayegi
Good Post Dev
Bhai bahut hi achhi post likhi hai aapne
Jo bhi jo kahe blogger hi best, blogger me free me hi jitna milta he best he. Aagar aagr aapke pass bahut paisa he toh aap WordPress hi use karna cahiye bass.
आप की पोस्ट पढ कर बहुत खुश हु, ओर मे पिछले दो साल से ब्लॉगिंग कर रहा हू ओर सिक्यूरिटी की बात करे तो Blogger मुजे अच्छा लगा,
ओर Design से ले कर custmize मे WordPress बेस्ट लगा, अगर आप का ब्लॉग WordPress पर होगा तो लोग भी आप को Professional ब्लॉगर समझते है, लेकिन blogger पर ऐसा नहीं होता है |
Agar new blogger hai aur money jyada nahi hai to blogger free wala sabse best hai lekin jaise hi earning shur ho jaye wordpress tab aur faydemnad sabit hota hai . aise me comprasion ka post bahut hi logo ko confustion dur karne ke liye faydemand hai . nice post. thanks for share Dev………
sir kya koi blogger pe blogging karke accha earning kar sakta hain…?
बिल्कुल कर सकते है
hi very good article thanks for sharing keep up the good work
nice post hai
nice
thanks
Bro aapne to mere sabhi doubt clear kar diye article likhne ke liye dil se Shukriya
blogger se kai guna achha wordpress hai, lekin agar new blogger website create karte hai to, unke liye starting me blogger platform hi best hai.
mere liye blogger hi accha hai…
सर जानकारी देने के लिये धन्यवाद.
ऐसे ही हमारी मदद करते रहें.
:)❤
दमदार पोस्ट। धन्यवाद भाई
aapka konsa font style hai…
Laila
Very good article
dev bhai apne bahut achi jankari share ki. jin logo ko wordpress or blogspot ko lekar confusion rahte hai. aapko post un logo ke liye bahut jayday helpful hai. thank for sharing..
धन्यवाद नीरज भाई
Bhut he acche se aapne har point ko clear kiya hai. such a great article! but mere hisab se blogging ke liye wordpress best hai.
धन्यवाद Adip Gaurav. सच में मुझे भी wordpress ही बेस्ट लगता है
Sare Confusion The Wo Dur Kar Diye Aapne Aise Hi #Case_Study Share Karte Rahiye
कमेंट के लिये शुक्रिया विकास साहू
nice post bhai
Bahut Achchi Jaankari Hai Dev #Bhai.
Mai Aaj Se WordPress Par Blog Start Karna Chahta Hoo.
To Aap Bataye Ki Blog WordPress Ki Site Par Banau Ya Hosting Khareed Loo.
Plz Meri Help Karo.
आप वर्डप्रैस के लिये होस्टिंग ले लो तो अच्छा रहेगा
सच में आपकी पोस्ट लाजवाब है।
धन्यवाद मुकेश भाई
Bahot achhi jankari di hea AAP ne kafi helpful Post hea
wau nice article dev ji, aapne kafi details me sabkuchh clear kar diya i hope har ek blogger ke liye faydemand hogi ye post
बहुत बहुत धन्यवाद रवि कुमार जी
अच्छा लगा कि मेरी कोशिश किसी के काम आ रही है और आशा करता हूँ कि मेरी ये पोस्ट सभी के काम आएगी
Boht badhiya jankari bhai ab new blogger ko confusion nhi hoga,
धन्यवाद उमेश भाई