CloudFlare CDN Free SSL Certificate WordPress Blog Me Install Kaise Kare

Welcome to my latest article – CloudFlare CDN Free SSL Certificate WordPress Blog Me Setup Keise kare. आज के टाइम में किसी भी ब्लॉग की स्पीड उसका सबसे अहम factor होता है| blogging करने वाले लगभग सभी blogger को स्पीड को लेकर प्रॉब्लम रहतीही है| मेरी आज की ये पोस्ट WordPress user के लिये बहुत काम की है|

कुछ दिन पहले मैं google पर साईट speed improve करने के बारे में search कर रहा था उस समय मुझे Cloudflare के बारे में जानने को मिला| cloudcloudflareflayer के बारे में जानने के बाद मुझे अहसाह हुआ कि अगर हम अपने ब्लॉग में इसका use करे तो काफी हद तक हम अपनी साईट में improvement ला सकते है| ये आपकी साईट की स्पीड boost करने में आपकी काफी हेल्प करता है| अगर आप भी newbie blogger है और आपने Cloudflare के बारे में नहीं सुना तो आप मेरी इस पोस्ट को पढ़कर इसके बारे में जान सकते है| इसके बाद आपको पता चलेगा कि सच में Cloudflare आपके ब्लॉग के लिये कितना important है|

तो सबसे पहला सवाल कि – आखिर cloudflare क्या है ?

Cloudflayer CDN Free SSL Certificate

Cloudflare CDN Free SSL Certificate Kya Hai?

CDN- Content Delievery Network होता है जो कि Cloudflare द्वारा provide करवाया जाता है| ये आपकी साईट के डाटा को transfer करने का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है| Cloudflare आपकी साईट के traffic,speed, unwanted traffic और attecker से आपकी साईट को safe करता है| जब कोई विजिटर google search पर अपना content search करता है तो Cloudflare उसे आपके content को unwanted content request से बचाकर सीधे deliever कर देता है जिससे आपकी साईट की speed improve हो जाती है और आपके विजिटर तक content जाता है|

अगर आप किसी hosting company से ssl certificate अपनी साईट पर use करते है तो आपको एक साल के लिये लगभग 3 हजार रुपये खर्च करने होंगे लेकिन Cloudflare आपको free में SSL certificate भी provide करवाता है

Cloudflare के अलग प्लान की बात की जाए तो इसमें आपको free और paid दोनों तरह के प्लान मिलते है लेकिन आप अगर सिर्फ अपने ब्लॉग के लिये ssl certificate लेना चाहते है तो आपको पैसे देने की कोई जरुरत नहीं है आप free में ssl certificate को अपने ब्लॉग में use कर सकते है | कैसे? आइये जानते है!

Cloudflare CDN Free SSL Certificate Blog Me Setup Keise Kare-

Cloudflare को आप 2 तरीके से अपने ब्लॉग में install कर सकते है| 

पहला – आपने जिस होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग ले रखी है उसके cpanel में already इसका option होता है| वहां से आप one क्लिक में Cloudflare install कर सकते है इस मामले में मैं आपको recover hosting comapny recommended करूँगा जिसमे आपको hosting और SSL certificate बहुत ही सस्ता और अच्छा सपोर्ट मिलेगा|

अगर आप automatically Cloudflare को cpanel से activate करना चाहते है तो आप cpanel में जाकर Cloudflare वाले option पर क्लिक करे और इसे on कर दे| All done! अब आप कुछ टाइम wait करे आपकी साईट में Cloudflare activate हो जायेगा लेकिन इसमें एक प्रॉब्लम है आपको इसमें सभी feature नहीं मिलेंगे जो manually install करने पर मिलते है इसलिए मैं दुसरे तरीके से Cloudflare CDN Free SSL Certificate install करने के बारे में बताऊंगा|

दूसरा – आप manually Cloudflare install करे| ये सबसे अच्छा तरीका है और लगभग सभी इसी तरीके का use करते है और मैं भी| ये सबसे अच्छा माध्यम है जिसमे Cloudflare आपको आपके account का पूरा कण्ट्रोल देता है|

तो चलिए इसी तरीके से अपने ब्लॉग में  Cloudflare CDN Free SSL Certificate install करने के बारे में जानते है

Add Website

सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके Cloudflare पर अपना account बनाये और फिर अपने account को login कर ले

login करने के बाद Dashboard में आपको add a site का option मिलेगा आप उस पर क्लिक करके अपने डोमेन को add कर ले| for example – hindistock.com. इसके बाद scan DNS पर क्लिक कर दे अब Cloudflare आपकी साईट को scan करेगा| DNS Record scan हो जाने के बाद continue पर क्लिक करे

Cloudflare CDN Free SSL Certificate add website

Choose Your Plan

अब आपको Cloudflare का प्लान select करना है| Cloudflare free और paid दोनों तरह के प्लान provide करवाता है अगर आप blogging करते है तो मैं फिर से recommended करूँगा कि आप free प्लान select करे|

Cloudflare CDN Free SSL Certificate choose plan

Change Domain Nameserver

प्लान select करने के बाद आपको अपने डोमेन का nameserver change करना है| इसके लिये आपने जहाँ से डोमेन buy किया हुआ है उस account को login करे और अपने डोमेन पर क्लिक करके उसकी सेटिंग open कर ले| यहाँ पर आप DNS record पर क्लिक करे जिसमे आपको nameserver मिल जायेगा| यहाँ पर इस nameserver को remove करके जो nameserver Cloudflare ने आपको दिया है उसे paste कर दे

Cloudflare का nameserver update होनें के बाद इसे लॉगआउट कर दे| आपका ये nameserver update होने में 2-4 घंटे भी लग सकते है ऐसे में आपकी साईट offline भी हो सकती है| आपको कुछ नहीं करना है जैसे ही nameserver अपडेट हो जायेगा आपका ब्लॉग भी open हो जायेगा|

Cloudflare CDN Free SSL Certificate dns record

Install Plugin In WordPress Directroy

nameserver change होने के बाद आपको 2 plugin आपकी wordpress में install करने है जिनका लिंक में आपको नीचे दे रहां हूँ उसके बाद आपको इन plugin की सेटिंग करनी है

दोनों plugin install होने के बाद आपको Cloudflare flexible SSL plugin में कुछ नहीं करना है लेकिन wordPres https plugin में आपको कुछ बदलाव करने होंगे

सबसे पहले आप अपने wordpress dashboard में जाए वहां पर https का option show हो रहा होगा आप उस पर क्लिक करके उसे open कर ले|

open करने के बाद आप proxy में auto select करने के बाद setting को save कर दे

Create Page Rules to Deliever Content Via HTTPS

plugin की सेटिंग करने के बाद अब आपको page rule create करने है इसके लिये एक बार फिर से आप Cloudflare का dashboard open करे| यहाँ पर page rule का option है आप उस पर क्लिक करे| Cloudflare के free प्लान में हम 3 page rule create कर सकते है| हमे सिर्फ 2 page rule create करने है|

create a page rule पर क्लिक करे

first page में  http://example.com/* address लिखे और always use https select करके save कर दे|

second page में http://www.example.com/* address लिखे और always use https select करके save कर दे

ध्यान रखे कि दोनों url के last में जरुर add करे

Cloudflare CDN Free SSL Certificate page rules

Change Site Address

अब last step में आपको अपनी साईट का url change करना है ये कोई ख़ास matter नहीं करता है because अगर आपने godaddy की hosting ले रखी है तो आपको कुछ भी change करने की जरुरत नहीं है| godaddy already ये सब कुछ change कर चुका होता है| लेकिन hostgator और बाकी सभी होस्टिंग में ऐसा नहीं होता है इसलिए आप इनमे manually change करे

इसके लिये सबसे पहले आप अपने wordpress dashboard में जाए और setting में general setting open करे

यहाँ पर आपकी साईट का url लिखा हुआ होगा लेकिन उसमे http के साथ लिखा हुआ है बस आपको इसमें last में लिखना है और save करना है

Congratulations! अब आपकी साईट पर Cloudflare CDN Free SSL Certificate का setup हो चुका है| एक बार आप अपने browser की history और cookies delete कर दे और फिर से अपनी साईट open करे आपकी सभी url https के साथ होने लगेगी| आप online tools का use करके पता लगा सकते है कि आपकी साईट में ssl work कर रहा है या नहीं इसके लिये आप SSL Checker का use कर सकते है|

finally! सब कुछ set करने के बाद आप google search console और google analytics में अपनी साईट को फिर से submit जरुर कर ले जिससे google आपकी सभी url को https के साथ दिखा सके

आपको मेरी ये पोस्ट “Cloudflare CDN Free SSL Certificate Blog”  में कैसे install करते है कैसी लगी मुझे जरुर बताये आपको अगर Cloudflare CDN Free SSL Certificate Blog install करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो आप comment करके मेरी हेल्प ले सकते है| आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने social media पर share जरुर करे|

45 thoughts on “CloudFlare CDN Free SSL Certificate WordPress Blog Me Install Kaise Kare”

  1. me kisi blog par comment karta hu to commnet ke sath meri profile photo kyo show nahi hoti.. jab ki maine google, gmail par lagai hai apni photo

    Reply
  2. Wow Such a great article with full guide on how to move to https…am gonna give it a try on my blog as soon as possible.

    Thanks Dev..

    Reply
  3. sir flexible ke niche activate certificate ka option nhi aa raha hai par overview mein status active bata raha hai.kya kare sir

    Reply
    • activate होने में थोड़ा समय लगेगा। उसे वही छोड़ दे अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा

      Reply
  4. hlo bro site kaafi achi hai orr bhut hi achi theme hai l. bro apne theme kitne me buy ki hai me apko 50% de du to kya aap theme muje de sakte hai

    Reply
    • ये थीम आपको कहीं भी और कभी भी नही मिल सकती। माफी चाहूंगा लेकिन अगर आपको मैंने ये थीम दे दी तो मेरे और आपके ब्लॉग का डिज़ाइन same हो जाएगा। इसलिये इसे unique बनाये रखना जरूरी है

      Reply
    • अपनी साईट को सभी search engine में फिर से सबमिट करना होगा और sitemap को भी resubmit करना होगा|

      Reply
  5. बहुत ही अच्छी जानकारी शेयर की है आपने। इसके बारे में सभी लोगों को पता होना ही चाहिए। अच्छा लिख रहे हैं आप।

    Reply
  6. sir me aap ka help chata hu sir mera paas aap ka number nahi he is liye aap mujhe contct kare please. …

    Reply

Leave a comment