नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका मेरी आज की इस पोस्ट में जो पूरी तरह से आपके gmail account से जुडी हुयी है| जैसा कि मैंने अपने पोस्ट tittle में बताया कि gmail क्या है और ये एक blogger के लिये कितनी जरुरी है? आपको भी इस सवाल का जवाब मालूम होगा और अगर नहीं है तो आपको gmail के बारे में पूरी जानकरी होनी चाहिये क्योंकि बिना gmail के आप blogging कर ही नहीं सकते| इसके अलावा हम इस पोस्ट में ये भी जानेंगे कि आप अपने gmail account को safe कैसे रख सकते है क्योंकि किसी भी blogger के लिये gmail का होना जितना जरुरी है उतना ही जरुरी है कि आप उसे safe रखे|
आप अगर कुछ समय से blogging कर रहे है तो आप भी शायद जान गए होंगे कि अगर आपका gmail account किसी ने hack कर लिया तो समझ लीजिये कि आपका लगभग सभी डाटा या कोई भी ऑनलाइन जो भी account है वो सब खतरे में पड़ सकते है इसलिए आपको पहले से ही इसकी तैयारी करके रखनी चाहिये जिससे कि आपको आगे भविष्य में कोई भी प्रॉब्लम ना आये|
google के बारे में तो शायद आपको कुछ बताने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिये बता दू कि अगर आप google के किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसके लिये आपके gmail की जरूरत पड़ेगी फिर चाहे वो कोई भी प्रोडक्ट क्यों ना हो इसके अलावा भी आप जब किसी भी वेबसाइट पर अपना account बनाते है तो वो आपसे संपर्क करने के लिये आपके gmail का ही use करते है इसलिए यहाँ पर इसकी अहमियत कुछ हद तक और बढ़ जाती है|
Ohh…..शायद कुछ रह गया अगर आप मेरी वेबसाइट पर पहली बार आये है तो तो हो सकता है कि आपको भी इसकी जानकारी ना हो कि gmail क्या है और ये काम कैसे करता है gmail की शुरुआत कब हुयी थी या आप gmail पर अपना account कैसे बना सकते है| नहीं पता ! चलिए कोई बात नहीं सबसे पहले आप यहाँ क्लिक कीजिये और gmail के बारे में पूरी तरह से जान लीजिये और आज ही अपना gmail account बना लीजिये क्योंकि आजकल जिस तरह से आधार card के बिना कोई काम नहीं होते ठीक उसी तरह से gmail के बिना भी आप ऑनलाइन कोई का नहीं कर पायेंगे|
चलिए अब ठीक है ! अब आपका gmail account बन चुका है अब वापिस अपनी पोस्ट पर आते है| उम्मीद करता हूँ आपने मेरी वो पोस्ट पढ़ी होगी अगर हाँ तो आप ये भी जान गए होंगे कि gmail क्या है और ये काम कैसे करता है तो अब हम सीधे ही बात करते है कि gmail account को safe रखने के लिये हम क्या कर सकते है| लेकिन उससे पहले आपको मेरे ब्लॉग के इन useful आर्टिकल को जरुर पढना चाहिये जो आपके बहुत काम आयेंगे
- AdSense Account जल्दी approve क्यों नहीं होता और इसे जल्दी approve कैसे करवाए
- मैंने अपनी ब्लॉग्गिंग में क्या गलतियाँ की जो आपको नहीं करनी है
- जुमेदीन खान – एक हिंदी blogger जिसने ब्लॉग्गिंग की परिभाषा ही बदल दी
- adsense में page लेवल ads से ज्यादा कमाई कैसे करे
Gmail Account Kya Hai और Gmail Account को Safe कैसे किया जाता है
Gmail Account में 2Step Verification Enable जरुर रखे
अगर gmail account को safe रखने की बात की जाए तो ये सबसे पहला और सबसे अच्छा तरीका है अपने gmail को safe रखने का| जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसमें आपको वेरिफिकेशन करने के लिये दो तरीके अपनाने होंगे|
पहला – अगर आपके gmail का password मान लीजिये किसी को मिल भी गया तो जब वो लोगिन करके तो सबसे पहले google उसे वेरीफाई करवाएगा कि क्या सच में आप ही है जो इस अनजानी डिवाइस में लॉग इन कर रहे है|
दूसरा – अगर आप सही है और इस gmail account के आप ही मालिक है तो आप आसानी से लोगिन कर पायेंगे कैसे ! बताता हूँ , google आपको वेरीफाई करने के लिये आपके मोबाइल पर एक one टाइम password भेजेगा जिससे आपको वेरीफाई करना है अगर आप वो password लगा देते है तो आप आसानी से लोगिन कर पायेंगे लेकिन मान लीजिये कि किसी और ने आपका gmail लोगिन किया है तो उसे one टाइम password ही नहीं मिलेगा जिससे वो लॉग इन नहीं कर पायेगा|
इसलिए ये तरीका सबसे अच्छा है और blogger की बात की जाए तो में दावे के साथ कह सकता हूँ कि सभी के ईमेल में आपको ये 2step वेरिफिकेशन enable मिलेगा|
Extra tips – आप अपने हरेक account जैसे -adsense और search console etc के लिये अलग अलग ईमेल का use करे तो अच्छा होगा| फायदा ये होगा कि अगर मान लीजिये किसी को password मिल भी जाता है तो आपका सारा डाटा hack होने से बच जायेगा|
Sorry! बताना तो भूल ही गया कि 2step वेरिफिकेशन enable कैसे करते है| अगर आपने अब तक अपने ईमेल में 2step वेरिफिकेशन enable नहीं किया है तो आप मेरे इन आर्टिकल को जरुर पढ़ ले जिससे आप ये काम आसानी से कर पायेंगे-
- Gmail को safe रखने के लिये उसमे 2step वेरिफिकेशन Enable कैसे करते है
- 2step वेरिफिकेशन से अपने godaddy account को हैकर से कैसे बचाए
Gmail को अपने SmartPhone में Login करके रखे
SmartPhone आजकल सभी के पास होता है लेकिन क्या आपने अपने smartphone में अपने gmail account को लोगिन कर रखा है| आशा करता हूँ कि आपने ये काम भी कर रखा होगा| ऐसा करने से आपके कई फायदे होने वाले है जैसे –
अपने smartphone में अपने gmail को लॉग इन रखने से आप आसानी से अपने सभी ईमेल को अपने मोबाइल में ही पढ़ सकते है और जरूरत पड़ने पर आप रिप्लाई भी कर सकते है|
इसके अलावा अगर आपके gmail account में कोई लोगिन कर लेता है तो इसकी आपको तुरंत ईमेल मिल जायेगी जिससे आप जल्दी से अपना password बदल सकते है या जो कुछ भी करना चाहे कर सकते है|
कहने का मतलब है कि आपके smartphone में लॉग इन होने से आपके gmail में होने वाली हर activity को आप आसानी से देख सकते है और use manage कर सकते है इसके अलावा smartphone में लॉग इन से एक फायदा ये बि है कि आजकल google में एक और smart वेरिफिकेशन आया है मतलब अगर आप किसी unknown device में लॉग इन करेंगे तो google आपके smartphone में एक popup भेजेगा जिसमे आपको yes Or no करना होगा अगर आप no करते है तो आप gmail में लॉग इन नहीं कर सकते|
इन्हें भी पढ़े-
- PhonePe UPI Application का use कैसे करते है इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिये
- wordpress ब्लॉग में heading को stylish कैसे बनाये
Backup Email और Mobile Number add करे
जब आप अपना ईमेल account बनाते है तो simple सी प्रोसेस होती है कि google आपको अपना मोबाइल number add करने के लिये बोलता है जिससे आप अपने notification recieve कर सके| इसके अलावा समय समय पर google आपसे एक alternate ईमेल भी वेरीफाई करने के लिये कहता है आपने अगर अब तक अपने ईमेल में alternate email set नहीं किया है और आप blogger है तो आप मान लीजिये कि सबसे बड़ी गलती कर रहे है आप आज ही सबसे पहले अपना alternate ईमेल अपने account में set कर लीजिये| मैं ये क्यों बोल रहा हूँ इसके पीछे भी एक कारण है|
मान लीजिये कि आप अपना password भूल गए है और आपने alternate मोबाइल number भी नहीं लगाया है तो google आपके उस mail पर एक sms भेजता है जिसमे एक वेरिफिकेशन कोड होता है उसे वेरीफाई करना होता है अगर आपने ईमेल नहीं लगाया है और मोबाइल number भी नहीं लगाया है तो आपको अपना account रिकवर करने में मुश्किल आ सकती है| ये मोबाइल number और ईमेल कितना important होता है इसके बारे में शायद आप मेरे से ज्यादा नहीं जानते होंगे क्योंकि मैं अपना एक ईमेल खो चुका हूँ जिसमे मेरा एक adsense भी approve था|
Extra Tip- अगर आप एक blogger है तो आप हमेशा 2 ईमेल बनाकर रखे या हो सके तो इससे भी ज्यादा ईमेल बनाइये लेकिन पब्लिक को केवल एक ईमेल ही दीजिये बाकी अपने पास प्राइवेट रखे जिसका किसी को भी पता ना हो मैं तो यही फार्मूला use करता हूँ|
backup Code को Offline Download करके रखे
इसके अलावा google की तरफ से एक छोटा सा लेकिन बहुत काम का option और दिया जाता है अपने backup कोड को offline डाउनलोड करने का| इसका क्या काम है और इनका use कैसे करना है इसके बारे में बताता हूँ-
google के my account में जाकर आप देख सकते है उसमे save your backup code का option आपको मिल जायेगा सबसे पहले आप उन कोड को डाउनलोड कर लीजिये| अब मान लीजिये आपने account में 2step वेरिफिकेशन enable कर रखा है तो जाहिर सी बात है कि लोगिन करने पर आपको 6 अंको का एक कोड आपके मोबाइल पर मिलेगा लेकिन अगर मान लीजिये कि आपका मोबाइल आपके पास नहीं है या उसमे कोई तकनीकी खराबी आ गयी है ऐसे में आपको कोड recieve नहीं होगा| अब आपके काम आयेंगे google के दिए हुए वो backup कोड आप उन कोड में से किसी भी एक कोड का use करके अपने account में लॉग इन कर सकते है|
Extra Tip – आप उन कोड को एक बार ही use कर सकते है तो जब तक जरुरी ना हो आप उनका use ना करे और आप उन कोड को ऑनलाइन कहीं पर भी save ना करे हमेशा कही safe जगह पर लिखकर रखे या फिर अपने computer मे save करके रखे|
इन्हें भी पढ़े-
- Android Mobile को hard Reset कैसे करते है – 3 powerful तरीके
- बिना बैंक में जाए एटीएम कार्ड का password कैसे बदलते है
- म्यूजिक डाउनलोड करने वाली वेबसाइट कैसे बनायीं जाती है
समय समय पर Gmail Account का PassWord Change करते रहे
ये तो simple सी बात है इसके बारे में ज्यादा कुछ बताने की शायद जरूरत भी नहीं है और आप भी शायद इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि google क्या किसी भी account का password समय समय पर बदलना बहुत जरुरी है जिससे आपकी privacy पर भी कोई खतरा नहीं होता है|
जब आप gmail का password change करते है तो आपसे पूछा जाता है कि क्या आप सभी डिवाइस में लोगिन रहना चाहते है या फिर लॉगआउट उस option में आप एक बार के लिये सभी डिवाइस में से लॉगआउट कर दे|
हर किसी Website/Application में अपने Primary Gmail Account का Use ना करे
जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि आप हमेशा multiple gmail account बनाकर रखे और जहाँ पर आपको लगे कि आपको अपना प्राइमरी account देने की जरुरत नहीं है वहां पर कभी भी अपना personal ईमेल ना दे हमेशा ही पब्लिक में दिया हुआ ईमेल ही use करे|
इससे फायदा ये होगा कि एक तो आपके ईमेल इनबॉक्स में spamming नहीं बढ़ेगी और दूसरा आपका ईमेल भी ज्यादा share नहीं रहेगा जिससे आपके ईमेल की सुरक्षा कुछ हद तक और बढ़ जायेगी|
मेरा यही मानना है कि किसी भी account में sign up करने से पहले ही आपको चेक कर लेना चाहिये कि क्या यहाँ पर मुझे अपना ईमेल share करना चाहिये या नहीं और जिस ईमेल का use आप ब्लॉग्गिंग में कर रहे है उस ईमेल का use तो आप भूलकर भी कहीं और ना करे नहीं तो दुनिया बहुत खाराब है और आप जितना बचेंगे उतना फायदे में रहेंगे|
इन्हें भी पढ़े-
समय समय पर अपने Gmail account का Data डाउनलोड कर लेवे
ये अन्तिम उपाय है बस आप समय समय पर अपने gmail का डाटा डाउनलोड कर ले और दुआ करे कि आपका gmail कभी भी hack ना हो| वैसे आपकी जानकारी के लिये बता दू कि google के किसी भी प्रोडक्ट को hack करना टी मुझे नामुमकीन ही लगता है लेकिन फिर भी हमें इसके लिये अपनी तैयारी रखनी चाहिये|
आपका gmail hack नहीं हो सकता लेकिन हर जगह पर आप अपना ईमेल open करने से नुकसान जरुर हो सकता है |
इन्हें भी पढ़े-
- अपने नाम की रिंगटोन free में डाउनलोड कैसे करते है
- photoshop में पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाते है
- google पर free ब्लॉग कैसे बनाया जाता है
तो दोस्त ये थी gmail से जुडी आपके लिये कुछ जानकारी जो normally सबको पता होनी चाहिये और आप अगर एक blogger है तो आपको इसको लेकर कुछ ज्यादा ही सावधान रहने की जरुरत है| उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आई होगी आप मेरी इस पोस्ट “gmail account safe कैसे रखे” को अपने social media पर share जरुर करे जिससे उनको भी gmail को safe रखने के बारे में पता चल सके|