WordPress Login URL Change Kaise Kare ( With Plugin Aur Without Plugin)

WordPress! ये एक ऐसा name है जो लगभग सभी blogger की पहली पसंद है| जो WordPress को अच्छी तरह से समझता है वो ये बात अच्छी तरह से जानता है कि WordPress को secure रखना कितना जरुरी है| हर रोज दुनिया भर की वेबसाइट hacker द्वारा hack कर ली जाती है और जिस किसी की वेबसाइट hack होती है वो ये बात जरुर सोचता है कि काश मैंने अपने WordPress को secure कर लिया होता| आज हम WordPress की इसी security की बात करेंगे और जानेंगे कि WordPress Login URL Change कैसे करते है|wordpress login url change

hacker के लिये सबसे आसान हैकिंग होती है उसके user name और password hack कर लो लेकिन ! अगर हम उसके user name और password लगाने वाले page को ही hide कर दे तो वो उन password का use भी नहीं कर पायेगा|

WordPress का defuilt लोगिन page www.domain.com/wp-login.php होता है और ये हर wordpress user को पता होता है आप किसी भी साईट के डोमेन name को लगाकर आसानी से उसके लॉग इन page तक जा सकते है और simple सी बात है अगर किसी के पास उसके password होंगे तो वो लॉग इन भी कर सकता है|

Extra Tips – अगर आप चाहते है कि आपका WordPress hack होने के बाद भी डाटा बचा रहे तो आप अपने wordpress का daily backup जरुर लगाए| daily backup लगाने के लिये आप Updraft Plus Plugin का use कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है|

अगर आप अपने wordPress को अपने computer में offline Download करना चाहते है तो आप All In One WP Migration plugin का use कर सकते है जिसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है| मैं आपसे कहूँगा कि आप हफ्ते में एक बार अपने WordPress को offline डाउनलोड जरुर करे|

WordPress Login URL Change करने के दो option है पहला आप WordPress के लिये कोई plugin डाउनलोड कर ले और दूसरा आप अपने Cpanel को लोगिन करके change करे|

जिन लोगों को cpanel की जानकारी नहीं है या WordPress पर नए है वो plugin का use करे और अगर आप ज्यादा plugin use नहीं करना चाहते तो मैं यही कहूँगा कि आप cpanel का use करे| तो चलिए सीखते है कि WordPress Login URL Change कैसे करते है|

WordPress Login URL Change कैसे करे ( With Plugin)

ये सबसे आसान तरीका है बस आप plugin install करके activate करे और अपना url change करे| plugin की बात करे तो सबसे बेस्ट plugin है wps hide login.

सबसे पहले आप अपने dashboard में जाकर plugin>add new पर क्लिक करके plugin installer page पर जाए|

अब यहाँ पर wps hide login search करके plugin को install और activate कर ले| आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है|WordPress Login URL Change with plugin

इसके बाद आप WordPress की setting>General में सबसे last में जाए|

यहाँ पर आप अपना लोगिन address बदल सकते है| for example – demo page.

इसके बाद आप इसे save कर दे|WordPress Login URL Change save plugin setting

अब आपका लोगिन address कुछ इस तरह से हो जायेगा – www.doman.com/demo-page.php

अब आप जब पहले वाले लोगिन address को open करेंगे तो वहां पर 404 page show करेगा| आप अपने नए लिंक से साईट open कर सकते है और इसे बुकमार्क कर ले|

Tips- अगर आप कभी गलती से अपना लोगिन url भूल जाते है तो आप cpanel में जाकर plugin को डिलीट करके पहले वाले लिंक यानी कि wordpress के defuilt  url से लॉग इन कर सकते है|

WordPress Login URL Change कैसे करे ( Without Plugin)

अगर आपके पास cpanel है तो आप उसका use करके बिना plugin के भी change कर सकते है|

सबसे पहले आप cpanel open करे और उसके बाद file manage>public html open करे जहाँ पर आपका wordpress install है|WordPress Login URL Change with cpanel

अब इस directory से wp-login के name से फाइल है उसे अपने computer में डाउनलोड कर ले|

इसके बाद डाउनलोड की हुयी फाइल को computer में notepad में open कर ले| open करने के बाद ctrl+F press करके wp-login name search कर ले| ये शब्द कम से कम 13-15 बार लिखा होगा|

जहाँ पर भी आप wp-login name दिखाई दे उसकी जगह पर आप अपना लोगिन word लिख दे| example – change wp-login to demo-page.  सभी name replace होने के बाद अब इस अब इस फाइल को save कर ले|WordPress Login URL Change wp hide

अब आप एक बार फिर से cpanel में जाए और new file पर क्लिक करे और उसका name आपने जो url लगाया है वो लिख दे| for example – demo-page.php

जो notepad फाइल हमने बनायीं थी उसको  open करके ctrl+A दबाकर उसकी सारी कोडिंग को copy कर ले और cpanel>file manager>public html>demo-page.php file open करके यहाँ paste करके save कर दे|WordPress Login URL Change create a custom login page

अब आपको एक काम और करना है| यहाँ पर जो पहले से wp-login.php file बनी हुयी है आप उसे delete कर दे|

Congratulations! अब आप एक बार पुराने लोगिन को open करे| वहां पर Error 404 आ  जायेगा ये सबसे अच्छा तरीका भी है क्योंकि कोई भी नहीं चाहता कि मेरे wordpress में बहुत सारे plugin हों क्योंकि इससे साईट स्पीड कम हो जाती है|

wordpress की security के लिये ये पोस्ट बहुत काम की है क्योंकि अगर आपका wordpress password किसी को मिल भी गया तो वो उसको use नहीं कर पायेगा| इसलिए आपको चाहिये कि आप लोगिन url को custom करके ही use करे|

WordPress को secure करने के और भी बहुत से तरीके है जिनसे आप अपने wordpress साईट को hack होने से बचा भी सकते है| Wordfence plugin भी उनमे से एक है ये plugin आपको लोगिन success होते ही या fail होते ही इसकी तुरंत information आपको आपके mail पर दे देती है|

उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी| आप मेरी इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर share जरुर करे| अगर आपको किसी तरह की कोई प्रॉब्लम आती है तो आप comment करके पूछ सकते है मुझे आपकी हेल्प करके खुशी होगी|

10 thoughts on “WordPress Login URL Change Kaise Kare ( With Plugin Aur Without Plugin)”

  1. भाई आपकी ये पोस्ट मेरे बहुत काम आई है. क्योकि मैं बिना Plugin Solution ही चा रहा था.

    Reply
  2. Very good article lekin muje lagta hai ki agr hum wp-login.php file ko hi change kar denge to other security plugins ko use krne me problem aayegi, isliye main first method follow karta hun.

    Reply
    • thanks neeraj brother. मैं भी आपसे सहमत हूँ और ये सबसे आसान भी है लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते है जो ज्यादा plugin use नही करना चाहते इसलिए दूसरा तरीका सही है।

      Reply

Leave a comment