Blog par Traffic Kaise Badhaye. हर कोई नया blogger जब अपना ब्लॉग शुरू करता है तो google में एक बार ये पोस्ट जरुर search करता है कि अपने ब्लॉग पर ऐसा क्या करे कि जल्दी से जल्दी उसके ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक आ जाये| Traffic हर किसी के लिये बहुत important होता है और ये बात हर कोई जानता है| बिना ट्रैफिक के ब्लॉग कभी भी सफल नहीं हो सकता|
जब आप ब्लॉग start करने की planning करते है तो उस समय ही आपको ये समझ लेना चाहिये कि मैं ब्लॉग शुरू करने के बाद ऐसा क्या करू कि मुझे google और बाकी सभी search engine से अच्छा ट्रैफिक मिलने लगे और वो भी जल्दी से जल्दी| आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाने के लिये बहुत सारी चीजे मायने रखती है जैसे –
- आपका ब्लॉग कितना old है मतलब आपके ब्लॉग पर कितना content है|
- आपके डोमेन name में keyword है या नहीं|
- आपका ब्लॉग content कितना unique है
- आपकी सभी पोस्ट कितनी seo friendly है|
- आपके ब्लॉग को सभी search engine में submit किया गया है या नहीं|
इसके अलावा भी ढेर सारी ऐसी बाते है जो आपके ब्लोग पर अच्छा ट्रैफिक लाने में बहुत मायने रखती है| आज हम भी उसी में कुछ ऐसे टॉपिक के बारे में बात करेंगे जो आपके ब्लॉग पर traffic बढाने में आपकी हेल्प करेगी|
इन्हें भी पढ़े-
तो दोस्तों आइये जानते है कि हम ऐसा क्या करे जिससे हमारे ब्लॉग पर भी अच्छा ट्रैफिक आने लग जाये-
1# अपने ब्लॉग को सभी Search Engine में Submit जरुर करे
आपने अपना ब्लॉग बनाया! ये अच्छी बात है| आपने बहुत अच्छी पोस्ट लिखी जो किसी और ने कभी नहीं लिखी ये और भी अच्छी बात है| लेकिन आपने google और बाकी search engine को इसके बारे में बताया ही नहीं कि इन्टरनेट पर मेरी भी एक साईट है जिसे आप अपने search engine में शामिल करो ! ये अच्छी बात नहीं है|
आपको अपना ब्लॉग बनाने के बाद सभी search engine को ये सूचित करना होता है कि मेरा भी ब्लॉग है और मेरी भी पोस्ट है जिसे आप अपने search engine में शामिल करे जिससे मेरे ब्लॉग पर भी google से ट्रैफिक आने लग जाये|
लेकिन आप google को ये कैसे बताएँगे ?
आपको कहीं जाना नहीं है किसी को कुछ कहना नहीं है बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरी पोस्ट को पढ़ लेना है कि कैसे अपने ब्लॉग को google search engine में शामिल किया जाता है और कैसे उसका sitemap बनाकर सभी पोस्ट को भी उसमे submit किया जाता है| तो आप मेरे नीचे दिए गए लिंक को open करके जानकारी ले सकते है कि अपने ब्लॉग को search engine में submit कैसे किया जाता है और इसके अलावा भी जानकरियां है जो आपके काम आ सकती है|
- अपने ब्लॉग को google search engine में submit कैसे करे
- ब्लॉग्गिंग में खुद को लम्बे समय तक कैसे रखे जिससे DeMotivate ना हो
- ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग में सफल क्यों नहीं होते जानिए सभी कारण
आशा करता हूँ आपने ऊपर दिए गए मेरे सभी आर्टिकल पढ़े होंगे और आपको पसंद आये होंगे| आपने भी अपना ब्लॉग google में submit कर दिया होगा| अब जानते है ट्रैफिक बढ़ने के का दूसरा तरीका|
#2 किसी दुसरे ब्लॉग पर कमेंट जरुर करे
आपने backlink का नाम तो सुना होगा| ज्यादातर जो लोग खुद blogging करते है वो किसी और के ब्लॉग पर कमेंट तभी करते है जब उनको या तो ब्लॉग को rank करवाना होता है या फिर कोई स्पेशल पोस्ट हो जिसे वो rank करवाना चाहते है| वे लोग सीधे उस पोस्ट का लिंक अपने कमेंट में mention कर देते है है जिससे उनको फायदा होता है|
कमेन्ट करने का फायदा ही फायदा होता है कभी भी कमेंट करने का नुकसान नहीं होता है और किसी और के ब्लॉग पर कमेंट करना उस समय सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है जब आप event blogging कर रहे हो| उस टाइम आपके पास समय कम होता है अपने ब्लॉग या पोस्ट को rank करवाने के लिये|
बाकी ऐसा भी नहीं है कि आप सिर्फ उसी समय कमेंट करे जब आपको अपने ब्लॉग को promote करना हो आपके मन में अगर कोई सवाल है या आपको किसी तरह कि कोई प्रॉब्लम आती है तो आपको किसी भी ब्लॉग पर कमेंट करके उसका समाधान कर लेना चाहिये इससे आपको दो फायदे होंगे|
पहला- आपकी समस्या का समाधान भी हो जायेगा और आपके जैसी प्रॉब्लम किसी और को हुयी तो वो सीधे ही देख लेगा उसे कमेंट करके पूछने की जरुरत नहीं होगी|
दूसरा – आपको अपने ब्लॉग के लिये एक important backlink भी मिल जायेगी|
इन्हें भी पढ़े-
- क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग संभव है- क्या मोबाइल से ब्लॉग बनाया जा सकता है
- आपका pan card activate है या नहीं कैसे पता करे
#3 Social Media का सहारा जरुर ले
मेरे इस point पर हमेशा से ही दो मत रहे है और मेरे social media पर इस बात को लेकर कोई भी blogger सहमत नहीं होते कि वाकई में social media का use करके भी ब्लॉग का ट्रैफिक बढाया जा सकता है और इसमें कोई नुकसान भी नहीं है| अब आप भी इस बात को clear कर लीजिये-
जहाँ तक मेरा सवाल है मुझे कभी भी social media से ब्लॉग को नुकसान नहीं हुआ है और मेरा ट्रैफिक भी हमेशा से ही बढ़ा है इसलिए मैं हमेशा यही कहता हूँ कि social media का use करके ब्लॉग का ट्रैफिक बढाया जा सकता है और इसमें कोई दौराय नहीं है लेकिन बहुत से बड़े blogger का मानना है कि social media पर अपने ब्लॉग का लिंक share करने से आपका ब्लॉग spam हो जाता है जिससे google भी उसको rank करवाने में हेल्प नहीं करता लेकिन ये बात गलत है|
जब मैंने blogging start की थी तो मेरा शुरू में 5 महीने तक पूरा का पूरा ट्रैफिक ही social ट्रैफिक था मतलब जितने भी विजिटर आते थे वो facebook और ट्विटर जैसी साईट से ही आते थे google से मुझे उस टाइम बिलकुल भी ट्रैफिक नहीं मिला था लेकिन जैसे जैसे ब्लॉग old होता गया ट्रैफिक भी आने लगा और लोग जब मेरे ब्लॉग के बारे में जानने लगे तब मैंने social media का use करना कम कर दिया और ऐसा नहीं है कि आज मैं अपने ब्लॉग को social media पर promote नहीं करता हूँ! अब भी मैं social media का सहारा जरुर लेता हूँ|
आपको भी अगर जल्दी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना है तो उसे social media पर share जरुर करे और सबसे ज्यादा facebook का use करे जिससे जल्दी ट्रैफिक बढेगा|
इन्हें भी पढ़े-
- क्या ब्लॉग से सच में पैसे कमाए जा सकते है- जानिये पूरी कहानी
- PhonePe UPI Application का use कैसे करते है इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिये
#4 हर कमेंट का जवाब देना बहुत जरुरी है
आपको शायद याद होगा जब आपने ब्लॉग शुरू किया होगा और जब किसी ने आपके ब्लॉग पर कमेंट किया होगा तब आपको कितनी ख़ुशी हुयी होगी| सच में हर किसी को बहुत ख़ुशी होती है जब आपके ब्लॉग की कोई पोस्ट पढता है और वो ख़ुशी दुगुनी हो जाती है जब आपका विजिटर आपसे उसके बारे में आपसे कोई सवाल करता है या कोई सुझाव देता है|
आपने भी जब उस कमेंट को approve किया होगा और उसका रिप्लाई किया होगा तो आपक भी बहुत ख़ुशी हुयी होगी लेकिन काम खराब उस टाइम हो जाता है जब आप किसी कमेंट का रिप्लाई नहीं करते| सच कहता हूँ दोस्तों उस वक्त उस विजिटर का विश्वास इस कदर टूट जाता है कि हो सकता है कि वो आपके ब्लॉग पर फिर कभी भी ना आये|
बताता हूँ कैसे – HindiMeHelp एक बहुत बड़ा ब्लॉग है| आपने भी उस पर जरुर विजिट किया होगा| मैं भी उसे बहुत अच्छा ब्लॉग मानता हूँ और मैंने भी शायद उस ब्लॉग से बहुत कुछ सीखा है लेकिन उस ब्लॉग की एक सच्चाई ये भी है कि आप अगर कमेंट करेंगे तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपको उसका जवाब मिलेगा| अगर रोहित जी का मन किया तो ही आपको रिप्लाई मिलेगा वरना आपका कमेन्ट approve तो हो जायेगा लेकिन आपको उसकान जवाब नहीं मिलेगा इसलिए उस पर मैं कभी भी अपने सवाल नहीं करता|
इसी तरह SupportMeIndia भी एक और ब्लॉग है और ये सबसे ज्यादा फेमस और success इसी वजह से है कि आपके हर एक छोटे से छोटे सवाल का जवाब भी जरुर मिलेगा चाहे जवाब में thank you ही कहना पड़े लेकिन जवाब मिलने की पूरी गारंटी है| और मैं अपने सभी सवाल अक्सर इसी ब्लॉग पर करता हूँ|
इसी तरह से आप भी अपने हर विजिटर का रिप्लाई जरुर करे अगर आपके विजिटर खुश तो समझ लीजिये सब खुश| ट्रैफिक बढाने का तरीका ये भी है कि आप विजिटर से जितना close होंगे आप उतनी जल्दी सफल होंगे|
#5 बड़ी पोस्ट मतलब ट्रैफिक की गारंटी
बड़ी पोस्ट मतलब ट्रैफिक की गारंटी| ये बात मैं इसलिये बोलता हूँ क्योंकि बड़ी पोस्ट तभी बनती है जब उसमे कोई काम की चीज हो और जो चीज सबके काम की होती है उसका फायदा हमेशा ही मिलता है और आपका भी इसका फायदा जरुर मिलेगा| हमेशा यही कोशिश करे कि आपकी पोस्ट कम से कम 2000 शब्द की तो होनी ही चाहिये| इस तरह से बड़ी पोस्ट लिखने का एक फायदा ये भी है कि इससे आपके विजिटर में विश्वास बढेगा|
यहाँ एक important बात ये भी है कि बड़ी पोस्ट भी तभी लिखी जा सकती है जब आपके पास लिखने के लिये कोई unique टॉपिक हो| इसलिए आप भी हमेशा यही प्रयास करे कि unique content ही अपने blog में पोस्ट करे जिससे आपको ट्रैफिक बढाने में हेल्प जरुर मिलेगी|
इन्हें भी पढ़े-
- आधार कार्ड पोर्टल का use कैसे किया जाता है-न जानिये आधार से जुडी पूरी जानकरी
- किसी भी ब्लॉग को start करने से पहले क्या करना चाहिये
#6 ब्लॉग को regular अपडेट करते रहे
किसी भी चीज को अपडेट करते रहने से वो हमेशा ही लोगों के लिये नयी बनी रहती है और लोग उसे पसंद भी करते है इसलिए आपको भी अगर blogging में success होना है तो आपको अपने ब्लॉग को regular अपडेट करते रहना होगा| और regular अपडेट करते रहने से फायदा ये है कि आपजे पास बहुत सारा ट्रैफिक होने की गारंटी है|
इसके अलावा regular अपडेट करते रहने से ब्लॉग की रैंकिंग में भी सुधार होता है जिसका सीधा फायदा आपको google से मिलता है और आप अगर एक बार google को पसंद आ गए तो google आपकी बहुत हेल्प करता है| इसलिए आप ब्लॉग को regular अपडेट करना ना भूले|
#7 वेबसाइट को सुपर fast बनाने का प्रयास करे
क्या आपने कभी चेक किया है कि आपका ब्लॉग पूरी तरह से लोड होने में कितना समय लगाता है?
अगर नहीं किया है तो आप सबसे पहले चेक कर लीजिये कि आपके ब्लॉग की स्पीड कितनी है और स्पीड कितनी fast होनी चाहिये| अब आप ही अंदाज लगाइए कि आप किसी ब्लॉग को open कर रहे है और वो बहुत slow open हो रहा है तो क्या आप ऐसे में उस ब्लॉग पर विजिट करना पसंद करेंगे|
कभी नहीं!
जिस ब्लॉग की स्पीड बहुत slow होती है उसे कोई पसंद नहीं करता है इसलिए आपको अपने ब्लॉग को super fast बनाने के लिये हर संभव प्रयास करने होंगे नहीं तो आपको इसका नुकसान ही होना है और इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी कम हो सकता है| आजकल सभी अपना काम जल्दी करने की कोशिश में रहते है इसलिए आपके ब्लॉग की जितनी स्पीड अच्छी होगी उतना ही आपको फायदा होगा|
#8 आपके ब्लॉग में Important Page बहुत जरुरी है
आपकी वेबसाइट में क्या है और आपने ये वेबसाइट किसके लिये बनायीं है और आप इस पर क्या जानकरिया दे रहे है| आपका ब्लॉग लोगों को किस तरह से फायदा पहुंचा रहा है क्या आपके ब्लॉग में ऐसा कुछ नहीं लिखा है?
अगर आपका जवाब ना है तो ये बहुत बुरी बात है|
इसलिए आपको चाहिये कि आप इसके लिये कुछ special page अपने ब्लॉग में add कर ले और ये सभी जानकारियां उसमे अच्छी तरह से लिख ले ताकि आपके ब्लॉग पर आने वाला कोई भी विजिटर confuse ना हो और उसे अगर कोई जानकारी चाहिये तो वो सीधे आपके blog से प्राप्त कर ले| आप अपने ब्लॉग मे About Us, Contact Us, Privacy Policy, page जरुर बना ले और आपको अगर नहीं पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके page पढ़ सकते है कि इन्हें कैसे बनाया जाता है|
#9 Blog को Offline Promote भी कर सकते है
ये तरीका शायद हर किसी के काम का नहीं है क्योंकि ये बहुत कम लोग use करते है लेकिन मैंने इसका भरपूर इस्तेमाल किया है और मुझे इसका फायदा भी मिला है| जरुरी नहीं है कि हर कोई ये जानता हो कि ब्लॉग क्या होता है और इसे कैसे बनाया जाता है| मेरे एरिया की बात की जाये तो यहाँ भी बहुत कम लोग ही जानते है कि ब्लॉग क्या होता है तो मैंने इसे अपने दोस्तों को बताया और उन्हें आगे बोलने को कहा| आईडिया सभी को पसंद आया और मेरे दोस्तों ने इसे offline promote भी किया और आज मेरे एरिया में जहाँ भी आता हूँ तो लोग यही कहते है कि ये एक ऑनलाइन blogger है और इसका भी एक ब्लॉग है|
आप भी अपने ब्लॉग को offline अपने दोस्तों में promote कर सकते है और वो अगर हेल्प करेंगे तो कुछ समय बाद इसका फायदा भी आपको जरुर मिलेगा| इसलिए आप चाहे तो आप offline तरीके से किसी तरह से भी अपने ब्लॉग का promotion कर सकते है| इसका फायदा आपको एक ना एक दिन जरुर मिलेगा|
इन्हें भी पढ़े-
- WordPress में heading को stylish कैसे बनाया जाता है
- ब्लॉग में SEO friendly पोस्ट कैसे लिखते है
- adsense approve क्यों नहीं होता और adsense approve करवाने के लियें क्या करे
#10 Nevar Give Up
Never Give Up! ये शब्द ही ऐसे है कि अगर अपने आप से ही कहे जाए तो भी हम मोटीवेट हो सकते है | इसलिए अगर आपको blogging में success होना है और अपने blog पर ट्रैफिक बढ़ाना है तो आपको भी यही कहना होगा कि जिन्दगी में कभी भी हार मत मानो|
आने वाले समय में आपका ट्रैफिक बढ़ना ही बढ़ना है बस आप मेरे ऊपर बताये गए सभी rules को follow करे और regular blogging करे तो आपको इसका फायदा जरुर होगा|
तो दोस्तों ये थे मेरे आज के टॉप 10 तरीके जिनसे आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ा सकते है| उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा आप मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर share जरुर करे जिससे उनको भी इसके बारे में नॉलेज हो सके|
maine aapki kayi post padhi sach me aap mahan ho. dhnyawad sir ji.
Nice, meaningful article. Thank you.
बहुत ही बढ़िया जानकारी !
आप का आर्टिकल पढ़ कर बहुत अच्छा लगा इस आर्टिकल से हमे बहुत जानकरी मिली।
भाई आप इतने जादा कैसे लिख सकते हो ,आप क्या फुल टाइम ब्लॉगर हो
और क्या आप वौइस् तो टेक्स्ट उसे करते हो ,प्लीज मुझे बताओ
bahut hi achhi jankari diye ho, lekin maine bahut koshish ki lekin traffic increase hi nhi ho rha hai.What should i do?
and organic traffic ke liye koi tool hai jisse high impression keyword ka pta chal ske?
https://nice1-story.xyz
Very nice article sir thank you. Blog par traffic naa ana mere liye sabse badi problem hai
Very nice informesn sir
Mai bhi apne har visitor ko replay karta hoon. Aur ye sach m kam karta hai. Authority website banne m samye to lagta hi hai. Hume apne har visitor ko respect deni chahiye. Aur uski problem ko jahan tk ho sake solve bhi karna chahiye.
Thanks for sharing this valuable information with us it is really helpful article!
mera bhi nayi blog hai jo usape traffic bilkul nahi aa raha mai chahata hu ki aap mere website pe jaye aur mughe bataiye kya kami hai
सर आपने बहुत अच्छे तरिके से समझया है
Aap ke likha jyada se jyada maine pada hay,aur aache bhi lagte aake explanation.Aaj me aap se help mang raha hu -mera blog me views hay lekin paise kam hay,kam hay followers bhi,kya karu ki mera blog popular ho…..
nice post bro,
sir daily kitan pageview hoga tab jake 1 to 5$ banega…..
please support me sir
New Jobs vacancy, Result, Admit Card .Etc.
Clcik on ………….
Sir mere blog par traffic nahi a raha hai
Aap mere blog par visit karke batay ki maine Kya galti hai http://www.meridosti.in
achhi theme use kijiye
GOOD INFORMATION I TRY IT
Very nice and helpful post
thanks
Sir aapne kya information diya hai ummid karta hu yeh blog bahut hi apne country ka no.1 blog banegi keep it up bro,
Nice post Very good
Very interesting post.this is my first time visit here. I found so many interesting stuff in your blog especially its discussion..thanks for the post!
Kamal ki aartical h. But mere site ko bahut din ho gye 6-7 month ho gye av v bilkul traffic ni aata please mera site ek bar check karke suggestion de
Sahi jankari di hai bhai . Thank You
bhai adsence me mera first payment aane wala hai uska notification ya mail kab aata hai $ 100 ho gya hai
21 tarika se pahle mail aayega ya baad me
21 को मेल आयेगा
Nice article sir,
Are dost aapka content bahut hi achha laga,mai new blogger hu aap mujhe ye bataye ki blog ko achhe se design kaise kare!
Nice post good luck
nice Article
Nice post…Thanku for information of traffic
Adsense account me us domain ko add kijiye.
Good Content Thanks for Sharing us
Hello dev,
Yahi jankari me dund raha tha apne bLog ka traffic badane ke liye dev bhai mere blog par 200 post published hai or traffic Bhut kam hai organic traffic 200+ hi hai aap btae mujhe kya karna chahiye….
Babut achha article sir thanks fir sharing
bahut hi badhiya jankari share ki hai aapne
आपका समझाने का तरीका मेरे को बहुत अच्छा लगा
बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की आपने आपका समझाने का तरीका मेरे को बहुत अच्छा लगा
Thank you for sharing this post.
बहुत ही बढ़िया तरीके बताये है सर आपने Traffic Generate करने के लिए.
सर मैंने भी एक हिन्दीब्लॉग बनाया है एक बार चेक करके बताए कि इसमें क्या क्या कमियां है.
Bahut hi Badhiya article likha hai Dev website traffic badhane ke liye.
har naye blogger ke liye page view sabse bada mahatv rakhta hai aise me yah post logo ki kafi helpful hogi. aise hi lilhte rahiye….. Nice Work……
बहुत बहुत धन्यवाद बने रहिए हमारे साथ इसी तरह की जानकारियों के लिए
सर आपकी यह पोस्ट बहुत पसंद आई धन्यवाद
wordpress blog ke liye best fastest loading free theme kaun si hai ?
Paid – Genesis
Free – Ribbon Lite
bahut hi badhiya post hai maine isi points se hi thodi bahut traffic badhai hai.
kya aap bta sakte hai jo aap ke headings hai waha aap ne red color kaise add kiya hai main bhut der se try kar dha hu?
plz explain kare
ये custom कोड से बनायीं हुयी heading है जिसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके ले सकते है
भाई सच में बहुत कमाल की पोस्ट लिखी है आपने। अब से में इन साड़ी चीज़ों का ज़रूर ध्यान रखूँगा। और भाई मेरा भी ब्लॉग एक बार चेक कर लिजियर और बताइये की मेरे ब्लॉग में क्या कमी है। धन्यवाद् भाई
Buhut badhiya Sir, darasal me iske baare me kaafi confused tha tfeffic ke baare me , abh lagta kush improvement ho jaye.
Agar hm apne blogg ko sabhi search engine p submit kar denge to adsense k liye koi problum to nhi hoga n
No problem
Mast yr bhai, boht achi jankari di hai aapne
vaise backlink comment jada karne par koi problem to nahi hogi.. 1 din me kitni bar comment karna chahiye
Koi problrm nahi hogi aap chahe utni baar comment kar sakte hai
वाह बहुत ही शानदार जानकारी मिली मुझे
धन्यवाद नीरज जी
bahut hi ache ideas share kiye hai, thanks is article ke liye.
टिप्पणी के लिये शुक्रिया
Great, article
thanks brother
Bahut sahi bhai…bahut accha explain kiya
धन्यवाद दीपक|
Great Article Bro.. thanx for sharing
Thank you brother..
Kamal ki aartical h. But mere site ko bahut din ho gye 6-7 month ho gye av v bilkul traffic ni aata please mera site ek bar check karke suggestion de
पोस्ट organic होगी तो ट्रैफिक आयेगा ही आयेगा। बस मेरे द्वारा बताये गए last tip #Never Give Up को follow करें।
Thanks sir meri site ki traffic kuch had tak incrase ho rhi hai. Thanx
Traffic increase karne ke liye aapne boht hi badhiya jankari di hai brother,,,
धन्यवाद उमेश भाई
Badiya article bro…
शुक्रिया भाई साहब
भाई आप इतना लंबा लिख कैसे लेते हो कुछ टिप्स दोगे मुझे
जब आईडिया खुद का हो और unique हो तो इतना लंबा आर्टिकल अपने आप हो जाता है। और अगर इस आर्टिकल की बात की जाए तो मैं इसपर और भी लिख सकता था।
खुद का आईडिया लगाइये आर्टिकल अपने आप बड़ा हो जायेगा