Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme Use Karne Ke Fayde Aur Nuksan Kya hai

Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme ये हमारा आज का टॉपिक है जिसमे हम बात करने वाले है कि Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme में से आपको किसका चुनाव करना चाहिये या फिर यूं कहे कि आपके लिये कौनसी बेस्ट है क्योंकि आप अगर कोई भी बढ़िया premium theme लेते है तो कम से कम आपको 4000 रुपये तक खर्च करने होंगे तो क्या आपको ये पैसे देने की जरुरत है ? आइये जानते है !

नमस्कार दोस्तों , आज का ये टॉपिक हमारे लिये बहुत ख़ास होने वाला है क्योंकि इसमें हम कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जो हर नए और पुराने Bloggers के लिये बहुत important है|Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme

किसी भी blogger का ब्लॉग होना सबसे अहम बात है लेकिन उसी ब्लॉग का एक अच्छा design होना उससे भी ज्यादा अच्छी बात है और ये design आपको अपने विजिटर को प्रभावित करता है| लेकिन एक अच्छा design होगा कैसे ? वो होगा आपके ब्लॉग की theme से| जी हाँ , एक अच्छी theme आपके ब्लॉग को एक बढ़िया और प्रभावशाली बना सकती है बस आपको इन्टरनेट पर मौजूद इस theme के समुन्द्र में से आपके लिये एक अच्छी theme तलाश करनी है और आपके इस काम में हमारा आज का ये आर्टिकल आपकी हेल्प जरुर करेगा|

इन्टरनेट पर आपको तीन तरह की theme मिलती है – Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme और Crack/Nulled theme. अब इनमे से आपको देखना है कि आपके लिये कौनसी बेस्ट है|

READ :- Event Blogging क्या है और कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

अब एक छोटा सा सवाल कि –जब हमें Free में theme मिल रही है तो फिर हम उसके लिये पैसे क्यों खर्च करे? India में सबसे बड़ी प्रॉब्लम भी यही है कि अगर आप किसी भी product में free शब्द जोड़ दो तो फिर आपका वो प्रोडक्ट बहुत ज्यादा बिकने वाला है फिर लोग ये नहीं देखते कि उसमे कोई क्वालिटी भी है या नहीं !

India में इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा searching कुछ इस तरह से होती है – Free WordPress Theme , Free Recharge Site , Free Job Alert , Free Paytm Balance , Free Domain , Free Hosting , Free Premium WordPress Theme Not Nulled. Free Hacking E-book In Hindi , Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme.

ये सब अलग अलग category के keyword है लेकिन इन सबमे एक बात कॉमन है और वो है –Free. तो सभी को हर चीज free में ही क्यों चाहिये क्या ये बढ़िया है या फिर premium में ही कोई कमी है या फिर हमारी मानसिकता में|

आप एक बात जितना जल्दी समझ लो उतना अच्छा है कि – कोई भी चीज free में नहीं मिलती चाहे तो 10 रुपये का बैलेंस ही क्यों ना हो|

चलिए वापिस टॉपिक पर आते है और जानते है कि Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme में से सबसे बढ़िया क्या है| सबसे पहले बात करते है Free WordPress Theme और Blogger Templets के बारे में|

READ :- क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग की जा सकती है ?

READ :- Blogger कौन होते है एक blogger को समझना है तो जरुर पढिये

Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme

Free WordPress Theme/Blogger Templets

जैसा कि मैंने बताया कि कोई भी चीज free नहीं होती लेकिन अगर आप WordPress Directory में देखेंगे तो आपको हजारो free theme मिल जायेगी या आप कोई भी बड़ी theme provider साईट पर देखेंगे तो भी आपको free theme मिल जायेगी तो फिर इसका क्या मतलब हुआ ? वो theme free क्यों होती है इसके पीछे क्या वजह होती है कि एक साईट पर आपको हजारो रुपये की paid theme मिलती है और वही साईट आपको एक अच्छी कस्टमाइज की हुयी theme free में दे देते है| आइये जानने का प्रयास करते है-

Advertisingलगभग सभी theme के दो version लांच किये जाते है एक होता है free version और दूसरा paid version. free version में आपको लिमिटेड feature दिए होते है लेकिन अगर आपको उस theme के सभी feature को use करना है तो आपको इसके लिये पैसे देने होंगे| कहने का मतलब है कि free version को सिर्फ Advertising के लिये use किया जाता है जिससे ज्यादा से ज्यादा premium theme बिक सके|

वही अगर दूसरा example देखे तो Mythemeshop एक बढ़िया theme देने वाली साईट है और इस पर आपको बहुत सी अच्छी theme मिल जायेगी जो कि paid version है लेकिन इसने अपनी advertising के लिये 4-5 free theme और plugin भी दी हुयी है जो आपको free में मिल जायेगी और सबसे अच्छी बात ये है कि ये सब बढ़िया design की हुयी theme है|

Testing:– Free theme को आप टेस्टिंग theme भी बोल सकते है| बहुत से theme provider ऐसा करते है| वो अपनी theme को टेस्ट करने के लिये free version में देते है और free समझकर बहुत से लोग उसका use करते है जिसके theme provider को उसके बारे में पता चल जाता है कि उसमे क्या क्या improvement करना है या कौनसे और feature add करने की जरुरत है|

Popularity:- कुछ Theme Provider सिर्फ popularity के लिये ही अपने सभी theme में कुछ free theme जोड़ देते है जो उनके paid theme सेल करने का सबसे अच्छा तरीका होता हा और इस तरीके का उपयोग सबसे ज्यादा Blogger templets में किया जाता है और जब आप कोई free blogger templets का use करते है तो सबसे नीचे footer में उस theme का लिंक दे दिया जाता है जिससे अगर आप कभी भी उस theme कीं साईट पर जाना चाहे तो जा सकते है|

तो ये कुछ बड़े कारण थे जिसके कारण आपको कोई भी blogger templets आपको free में दी जाती है और जब कोई चीज हमें free में मिल जाती है तो फिर हम ज्यादा कुछ सोचते भी नहीं है और यही नियम Crack Theme में भी लागू होता है जब आपको कोई paid theme free में देता है तो आप एक बार भी नहीं सोचते कि हजारो रुपये की theme आपको free में कैसे मिल रही है आपको इसके बारे में भी विचार करना चाहिये|

अब बात करते है कि अगर आप Free theme का use करते है तो आपको क्या क्या फायदे हो सकते है ? अगर फायदे की बात करे तो यही कहूँगा कि मुझे ज्यादा कुछ फायदे तो नहीं दिख रहे लेकिन फिर भी जो Main फायदे है वो आपको बता देता हूँ | हाँ, आपको अगर अपनी theme को full customize करनी आती है तो आपको बहुत फायदा हो सकता है क्योंकि उस theme से आप अपनी theme बना सकते है|

READ :- UpdraftPlus Plugin क्या है और इसका setup कैसे किया जाता है

READ :- ब्लॉग में एक बढ़िया पोस्ट कैसे लिख सकते है ( लिखने का तरीका क्या होना चाहिये )

Free Theme Use Karne Ke Fayde (Advantage)

Money :- लगभग सभी के ब्लॉग बनाने का एक ही मकसद होता है कि उससे पैसे कमाए जाए लेकिन बहुत से लोग सिर्फ Popularity के लिये भी ब्लॉग बनाते है लेकिन वो लोग बहुत कम ही होते है| आप अगर free theme का use करते है तो आपको इसके लिये किसी तरह के पैसे देने की कोई जरुरत नहीं है और सबसे अच्छी बात  है कि ये lifetime के लिये free होती है| याद रखिये कि एक अच्छी theme के लिये आपको हजारो रुपये खर्च करने पड़ सकते है लेकिन आप एक अच्छी free theme का चुनाव करके पैसे बचा सकते है|

Easy To Use :- Free Theme को use करना बहुत आसान होता है| Free theme आपको totally customize की हुयी मिलेगी वही आप अगर blogger templets जो कि free version है उसका use करते है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत भी नहीं पड़ती और आपको अगर कोडिंग का नॉलेज है तो आप आसानी से जैसा चाहे customize कर सकते है|

Upgrading :- अगर आप किसी Free WordPress Theme का Use करते है तो आपको उस theme में  एक Extra option मिलेगा जो Upgrading का होता है| आपको अगर आपकी theme पसंद आती है और आप उसके सभी hidden feature का use करना चाहते है तो आप one क्लिक में उसी theme को Free से paid theme में change कर सकते है|

Download And Install :- WordPress Directory में अगर आप theme देखेंगे तो आपको न जाने कितनी theme free में मिल जाएगी और उन सभी theme में अच्छी बात ये है कि आपको install और activate करने में बहुत आसान होती है| WordPress में तो ये काम और आसान हो जाता है बस आप dashboard में जाकर theme में जाये और search करके अपनी theme को install कर ले और आप अगर blogger templets use करना चाहते है तो आप डाउनलोड करके उसका .xml फॉर्मेट अपलोड कर सकते है|

हर सिक्के के दो पहलु होते हैं और ये बात हम बहुत बार कह भी चुके है जहाँ फायदे होंगे वहां नुकसान भी हो सकते है| free theme या templets को use करने के भी कुछ फायदे और नुकसान है जो आपको जानने चाहिये ताकि आप सही theme का चुनाव कर सके|

READ :- अगर आप ब्लॉग बनाने जा रहे है तो पहले आपको क्या करना चाहिये ?

READ :- घर पर अपना ब्लॉग्गिंग ऑफिस कैसे बनाये ?

Free Theme Ko Use Karne Ke Nuksan (DisAdvantage)

Limitation :- जो चीज free है उसमे कुछ ना कुछ लिमिट होना लाजमी है और free WordPress theme में तो ऐसा होता ही है| free WordPress Theme/Blogger Templets में आप वो सभी feature use नहीं कर सकते जो कि आप एक premium theme में कर सकते है| बहुत से feature आपको theme में दिए तो होते है लेकिन आप अगर उन सभी का use करना चाहते है तो आपको पेमेंट देनी होगी|

इसके अलावा free theme में आपको किसी तरह का कोई technical support नहीं मिलेगा अगर आपको theme से related कोई भी प्रॉब्लम आती है तो उसका समाधान आपको खुद को ही करना होगा और वो भी अपने स्तर पर|

No Unique :- Free Theme है इसका मतलब है कि ये हर किसी के लिये available है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इसका Use करेंगे इसलिए कहा जाए तो कोई भी Free WordPress Theme Unique नहीं होती वही दूसरी तरफ अगर paid theme की बात की जाए तो आपको इसके लिये हजारो रुपये देने होंगे इसलिए ये हर किसी के लिये पोसिबल नहीं है|

No Guarantee:- Free Theme/Templets की एक कमी ये भी है कि आप इसका use अपने रिस्क पर करे क्योंकि अगर आपको किसी तरह की प्रॉब्लम आती है तो इसकी जिम्मेदारी कोई नहीं लेगा आपकी theme crack है या फिर उसकी कोडिंग में कोई प्रॉब्लम है वो सब आपको खुद से देखना होगा|

Design :- लगभग सभी Free Theme या टेम्पलेट्स में आपको पक्का ही डिजाईन में कमी मिलेगी क्योंकि अगर theme में कोई कमी नहीं होगी तो फिर paid theme sale कैसे होगी इसलिए कुछ theme में तो ये जान बूझकर कमी रखी जाती है या फिर उन सभी को hidden feature बता दिया जाता है जिससे कि paid theme का promotion हो सके|

Owner :- theme का असली owner कौन है इसके बारे में आप बहुत सी free theme है जिसमे पता ही नहीं लगा सकते और याद रखे ये सबसे important है कि आप कहीं से भी theme लेने से पहले उस साईट या owner के बारे में जरूर पता कर ले क्योंकि आजकल market में बहुत से ऐसे लोग भी है जो आपको crack theme दे देंगे जिससे आपको कभी भी बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है|

ये कुछ Free WordPress Theme Use करने के फायदे और नुकसान थे और इनके बारे में जानना और उसके बाद theme का selection करना आपके लिये हमेशा फायदेमंद होगा|

अब यहाँ आपके लिये कुछ बहुत ही जरुरी point है –

> हम आपको हमेशा से ही यही Recomanded करेंगे कि अगर आपको Free WordPress Theme ही लेनी है तो आप WordPress Directory से ही theme ले या फिर आप MyThemeShop जैसी पॉपुलर Theme वेबसाइट से theme ले सकते है और ये आपके लिये safe Deal रहेगी|

> अगर आप Free Theme लेना ही चाहते है तो आप Ribbon Lite theme का use कर सकते है|

> अगर आप blogger के लिये Free Templets की तलाश में है तो आप Gooyaabitemplates से free टेम्पलेट्स ले सकते है|

> Free Theme लेने से पहले आप Theme की पूरी जानकारी जरुर ले या social media पर भी इसका रिव्यु जरुर करवाए| Free Theme में आप Code , Support , Documentation , Language , Option and Setting , Plugin Support , Screenshot , Stylesheet सभी के बारे में पता कर लेवे|

> किसी भी Free Theme को Use करने से पहले आप Virustotal की साईट पर जाकर theme को scan कर लेवे सब कुछ clean हो तभी use करे|

> इसके अलावा आप Theme Check Plugin का use भी कर सकते है|

अब तक ये तो बात थी Free Theme Use करने के फायदे और नुकसान की अब जानते है कि premium theme क्या है, use करने के फायदे और नुकसान क्या है और भी बहुत कुछ जो आपको जानना चाहिये|

READ :- ब्लॉग्गिंग में खुद को Demotivate होने से कैसे बचाए

READ :- WordPress Blog में Stylish heading का use कैसे करते है

Premium WordPress Theme/Blogger Templets

अगर आप अपने लिये एक अच्छी premium theme select करने में सफल हो जाते है तो आपको उस theme में वो सब कुछ मिल जायेगा जो आप चाहते है| यहाँ एक बात तो sure है कि जो चीज पैसे लगाकर खरीदने में मिलती है वो आपको free में कभी नहीं मिल सकती| तो फिर premium theme क्यों बनायीं जाती है इसके क्या कारण है –

Business :- premium theme Develop करना एक अच्छा ऑनलाइन business बन सकता है अगर आप अपने कस्टमर को अच्छा प्रोडक्ट देते है तो |

Income :- premium theme Develop करना ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा साधन भी बन सकता है| market में बहुत सी ऐसी साईट है जो आज बहुत पैसे कमा रही है और वो भी Premium Theme से Like – StudioPress , MyThemeShop .

READ :- PhonePe क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है

Premium Theme Use Karne Ke Fayde (Advantage)

Support :- अगर support की बात करे तो आप जब पैसे देंगे तो आपके theme provider भी आपको serious लेंगे और आपको हर premium theme पर अच्छा support मिलेगा बस शर्त यही है कि आप किसी पॉपुलर theme साईट से अपनी theme ले और उसका रिव्यु चेक कर ले|

Support की जरुरत हमें क्यों पड़ती है ? अगर आपको कोडिंग का नॉलेज नहीं है तो आपको पक्का इसकी जरुरत पड़ने वाली है वैसे अगर आप Friend Circle अच्छा है तो आपको हो सकता है कि इसकी जरुरत ना पड़े लेकिन फिर भी आपको कभी ना कभी तो theme author के support की जरूरत होगी ही|

Design :- Paid Theme देने वाला हर कोई ये सोचता है कि मेरी theme सबसे अच्छी हो ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर इसका use करे और ये तो आप भी जानते है कि एक पॉपुलर theme होने का क्या मतलब है| इसके उदाहरण के लिये आप Genesis या Newspaper theme को ही देख सकते है| Paid Theme में आपको अच्छा design मिलेगा ये बात sure है|

Mobile Friendly :- जैसा कि Google हमेशा कहता आया है कि आपका ब्लॉग या वेबसाइट Mobile Friendly होना चाहिये और ये जरुरी भी है| अगर आप भी अपने ब्लॉग को mobile friendly बनाना चाहते है तो आप किसी paid theme का use कर सकते है| अगर आप paid theme buy करते है तो आपको एक अच्छी mobile friendly theme भी मिल जाएगी|

SEO And Feature :- paid theme में ये चीज तो सबसे कमाल की होती है जो मुझे बहुत पसंद है और इसलिए मैंने इसके लिये Genesis theme को चुना था| Genesis theme full SEO Ready और fast Loading theme है और मेरे हिसाब से इसमें कोई कमी नहीं है| बस आपको अगर अच्छे से customize करनी आती है तो आपको इससे अच्छी theme नहीं मिल सकती|

इसके अलावा paid theme के साथ सभी features भी कमाल के होते है और बहुत से tools आपको साथ में free में मिल जाते है जैसे – Newsletter , Social Share इसी तरह से आप अगर newspaper theme का चुनाव करते है तो आपको Genesis से भी ज्यादा feature मिलेंगे और आपको बस सेटिंग करनी होती है और ये theme आपके मन मुताबिक़ design के लिये तैयार है|

Regular Update :- Paid Theme Developer हमेशा यही प्रयास करते है कि उनकी theme में कोई bug/Virus/unwanted coding ना रहे जिससे कि उनकी theme fast लोडिंग और user friendly बनी रहे इसलिए उस theme को regular अपडेट करते रहतें है और जब theme अपडेट होती है तो आपके dashboard पर भी message show करने लगता है और आप अपनी theme को अपडेट कर सकते है|

Security :- Security के मामले में भी paid theme का कोई जवाब नहीं| Paid Theme के साथ आपको security की भी पूरी gurantee मिलेगी और आप जब theme buy करते है तो आपको उसी टाइम 100% security के बारे में बताया जाता है|

इसके अलावा भी paid theme buy करने से आपको कुछ और फायदे भी मिलते है जैसे – paid theme हर browser में comfortable होती है ,  paid theme के साथ आपको कुछ जरुरी plugin भी साथ में मिल जाती है , open होने में बढ़िया रहती है | आइये अब जानते है कि Paid Theme को Use करने के नुकसान क्या हो सकते है|

READ :- Blogging Vs Youtube कौन है बढ़िया पैसे कमाने के लिये

READ :- ब्लॉग्गिंग जॉब से जुड़े कुछ सवाल जवाब जो आपको पता होने चाहिये

Premium Theme Ko Use Karne Ke Nuksan (DisAdvantage)

Premium Theme का use करने के क्या नुकसान हो सकते है ? नहीं ये point बस लिखना जरुरी था बाकी मुझे तो आज तक नहीं पता कि premium theme को use करने के कोई नुकसान भी हो सकते है| अगर आपको पता है कि premium theme को use करने के नुकसान है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है|

मुझे बहुत सी research करने के बाद और user का रिव्यु लेने के बाद सिर्फ दो नुकसान ही पता चले जिनको मैं नुकसान तो नहीं कहूँगा लेकिन यहाँ आपको बताना जरुरी समझूंगा –

Extra Coding Feature :- Theme Developer हमेशा सब कुछ बढ़िया करने का प्रयास करते है लेकिन इसी बढ़िया करने के चक्कर में paid theme में कुछ ज्यादा ही कोडिंग डाल दी जाती है जो किसी के लिये तो बहुत उपयोगी होती है लेकिन किसी किसी के लिये वो कोई काम की नहीं होती और इसी के चक्कर में theme की loading  speed बहुत बढ़ जाती है|

जैसे – मान लीजिये कि आप newspaper theme का इस्तेमाल करते है तो उसमे बहुत से ऐसे feature है जिनका उपयोग ना करे तो कोई मतलब नहीं है बस वो सिर्फ लोड टाइम ही बढाते है हालांकि आप इसे कम कर सकते है बशर्ते आपको बढ़िया optimize करने का नॉलेज हो|

Budget :- एक अच्छी theme आपको कम से कम 4000 रुपये तक की मिलेगी और इससे कम में theme लेने का कोई मतलब नहीं है| इसलिए किसी किसी के लिये हो सकता है कि इतना budget ना हो लेकिन आपको अगर अच्छी theme लेनी है तो इतने पैसे तो देने ही होंगे इसलिए हो सकता है कि आपकी theme आपकी पहुँच से बाहर हो जाये और आप उसे ना खरीद पाये|

Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme Use करने के फायदे और नुकसान के बारे में आपने जाना लेकिब एक सवाल कि –

इस पोस्ट को पढने के बाद अब आपने क्या चुना ? अब आप Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme में से किसको अपने लिये पसंद करोगे !

चलिए ! आपकी थोड़ी और हेल्प करते है और समझाते है कि आपको Free Theme का use कब करना चाहिये और Premium Theme का use कब करना चाहिये

Premium Theme कब लें –

> जब आपके पास पर्याप्त budget हो|

> अगर आप अपने ब्लॉग को एक Professional Look देना चाहते हो|

> आप सब कुछ अपने हिसाब से design चाहते हो| ( Specially जब आपको कोडिंग ना आती हो )

> अगर आप कोई ऐसा ब्लॉग बनाना चाहते हो जिससे कि आप पैसे कमा सके|

> आपका अगर कोई ऑनलाइन business है तो आप हमेशा premium theme का use करे|

Free Theme कब ले –

> आपका ब्लॉग अगर Personal है तो आपको theme के लिये पैसे लगाने की जरुरत नहीं है|

> ब्लॉग्गिंग में अगर आपने अभी कदम रखा है तो आप एक बार पैसे ना लगाये ( जो समझदार होगा वो समझ जायेगा कि ये बात मैं क्यों कह रहा हो )

> अगर आपका मकसद पैसे कमाना नहीं है तो आप theme के लिये भी पैसे खर्च ना करे|

> अगर आपके ब्लॉग पर लगायी हुयी theme भी कि और use कर रहा है उसी design के साथ और आपको उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है तो भी आप पैसे खर्च ना करे theme पर|

READ :- WordPress Blog में seo friendly पोस्ट कैसे लिखते है?

READ :- WordPress का Login URL change कैसे करते है ?

Conclusion

उम्मीद करता हूँ कि आप मेरे इस आर्टिकल को पढने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे कि Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme में से आपको किसे अपने लिये चुनना है| theme का चुनाव करने से पहले आपको हर तरह से सोच लेना चाहिये कि क्या ये मेरे लिये सही है और आपको अगर कोई theme पसंद आती है तो आप पहले उस theme को अपने ब्लॉग में लगाकर देख सकते है और अगर आपको पसंद आये तो आप उस theme को buy कर सकते है |

READ :- क्या ब्लॉग से सच में पैसे कमाए जा सकते है ?

उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट “Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme” कौनसी बेस्ट है और कौनसी use करनी चाहिये पसंद आई होगी| आप मेरी इस पोस्ट को अपने social media पर share  जरुर करे और हमारा साथ दे| हम इस आर्टिकल के लिये Quora और WpBeginner जैसी साईट को Credit देना चाहते है जिन्होंने हमारी इस आर्टिकल को complete करने में हेल्प की और वहां से भी हमें कुछ सीखने को मिला|

19 thoughts on “Free WordPress Theme Vs Premium WordPress Theme Use Karne Ke Fayde Aur Nuksan Kya hai”

  1. Buy https://www.suportmeindia.com/ genesis framework child theme at cheap prices with original genesis framework Theme with life time updates and support.

    My name is Ajay vaja and I am genesis framework designer if you increase your website ranking and boost your earning buy this theme this theme is so powerful

    If you interested to buy theme please WhatsApp me +917265828363

    Reply
  2. आपने paid और free theme के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। आपका यह आर्टिकल पढ़कर मुझे बहुत ही अच्छा लगा और जितना भी इससे संबंधित कन्फ्यूज़न थी, वह सब क्लियर हो चुकी है। शुक्रिया शेयर करने के लिए

    Reply
  3. Koi badhiya si hosting company ke bare me bataye, muze iske bare me kuch km knowledge hai soo koi best jo aap use kar rhe ho ?

    Reply
  4. भाई आप कौनसी WordPress Theme इसतेमाल करतें है। आपको Them बहूत Styles और Clean है। Please अपनी Them का नाम बताये। और क्या आपकी ये Them paid है या फ्री है। please बताये।

    Reply
  5. फ्री और पेड थीम के बारे में पूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद।

    Reply
  6. Very unic and useful article like always.
    Bhai agr hm paid wordpress template, hmare kisi blogger friend se free me le ya km payment de kar len to us se hme kya nuksan ho sakta hai ?
    Kya is se vo kbhi hamari site ko hack kar sakta hai ya kya vo hamari site control kar sakta hai ?

    Reply
    • ये आपके दोस्त पर निर्भर करता है कि वो आपको क्या देता है| हो सकता है कि वो आपको कोई nulled theme दे दे या फिर कोई गलत कोडिंग add करके दे दे और अगर आपका दोस्त आपके विश्वास के लायक है तो फिर कोई प्रॉब्लम नहीं है|

      Reply
  7. सर बहुत अच्छा आर्टिकल लिखा है धन्यबाद

    Reply

Leave a comment