Blogging करने के लिये क्या जरुरी है ? आपका जवाब होगा “अपने टॉपिक पर अच्छी पकड़ और SEO का पूरा नॉलेज, वगेरह -वगेरह | हाँ ये सब चीजे तो बहुत जरुरी है वरना आप एक अच्छा blogger कभी नहीं बन पाओगे| लेकिन क्या आप जानते है कि इन सबके साथ साथ एक और चीज है जो काफी मायने रखती है और बहुत से blogger इसे ज्यादा serious नहीं लेते| क्या ? मैं बात कर रहा हूँ आपके लिये एक अच्छे ब्लॉग्गिंग setup के बारे में| जी हाँ दोस्तों, आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है कि आप Blogging के लिये अपने घर पर ही एक अच्छा setup कैसे कर सकते है और ये कितना जरुरी है ?
मैं इस टॉपिक पर बात इसलिए करना चाहता हूँ क्योंकि मैंने पिछले कुछ समय से एक प्रॉब्लम face की है कि पहले मेरे पास भी अपना एक setup था और एक टाइम टेबल भी बनाया हुआ था जिससे मुझे काफी मदद मिलती थी लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि मुझे वो सब कुछ छोड़ना पड़ा और किसी दूसरी जगह shift होना पड़ा ऐसे में सब कुछ बदल सा गया|
सिर्फ मेरे computer को छोड़कर मेरे साथ कुछ भी नहीं आया और ऐसे में सारी व्यवस्थाये बिगड़ सी गयी और इसका नुकसान ये हुआ कि मुझे मेरे किसी भी ब्लॉग पर पोस्ट करने का समय ही नहीं मिला और जो कुछ भी थोडा बहुत समय मिला उसमे setup नहीं होने के कारण काम करने का मूड ही नहीं होता| कहने का मतलब कि सब कुछ अस्त व्यस्त था|
READ :- ब्लॉग्गिंग जॉब से जुड़े कुछ अहम सवाल जवाब जो आपको पता होने चाहिये
READ :- ब्लॉग्गिंग करने के लिये कौनसा प्लेटफार्म बढ़िया है – WordPress/Blogger
अब मुझे समझ आया कि Blogging करने के लिये एक सही जगह का चुनाव करना कितना अहम है और दोस्तों आप अगर मेरी इस बात को नहीं मानते तो आप यकीनन गलती कर रहे है और आने वाले समय में आपको भी इसका एहसास हो जायेगा| अब मुझे अपना काम करना था तो मैंने सोचा कि blogging के लिये एक बढ़िया जगह कौनसी हो सकती है तो मुझे जो अच्छी बाते लगी वही आज मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूँ|
और दोस्तों मैं तो अपने लिये एक ऐसे ही किसी ऑफिस की तलाश में हूँ जिसके बारे में नीचे बताया गया है| तो चलिए दोस्तों जानते है कि ब्लॉग्गिंग के लिये सही जगह कैसी होनी चाहिये जो हर तरह से आपके अनुकूल हो|
Ghar Par Apna Office Setup Kaise Kare
शांत और आरामदायक कमरे की व्यवस्था होनी चाहिये
आप अगर लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग करना चाहते है या फिर ब्लॉग्गिंग को ही अपना भविष्य तय कर चुके है तो अब आपको चाहिये कि आपके पास काम करने के लिये एक अच्छी जगह हो जो सबसे ज्यादा important है इसलिए संभव हो तो आप अपने लिये बढ़िया जगह का चुनाव करे जहाँ पर आप आराम से काम कर सके और कोई आपको आकर Disturb ना करे|
जगह की बात की जाए तो जरुरी नहीं है कि आपको special कोई रूम अलग से बनवाने की जरुरत है बस आप अपने घर में ही किसी ऐसे रूम को चुने जहाँ पर किसी का आना जाना सबसे कम हो ताकि और कोई आकर आपको परेशान ना करे और आप अच्छे से काम कर सके|
मैंने देखा है कि ज्यादातर मेरे सभी friends गाँव से ही Belong करते है तो ऐसे में अपने लिये कोई स्पेशल रूम या जगह तलाश कर पाना संभव नहीं होता है और आपको परेशान करने वाले दिनभर आते रहते है लेकिन शहरों में ऐसा नहीं होता है और अगर आपको भी कभी ऐसी प्रॉब्लम आती है तो आप अपने पास के किसी शहर में अपने लिये रूम rent पर लेकर अपना ऑफिस बना सकते है|
घर से बाहर रहकर ब्लॉग्गिंग करने का मज़ा अलग ही होता है और वहां पर आपको कोई परेशान भी नहीं करता आप एकदम अकेले रहकर या अपनी टीम के साथ काम कर सकते है| इसका सीधा फायदा ये होता है कि आप extra काम भी कर पाते है|
मेरी अगर बात की जाए तो मैं खुद गाँव से belong करता हूँ इसलिए मैं हमेशा ही अपने घर से बाहर ही रहता हूँ और जैसा कि मैंने बताया कि मुझे कहीं और shift होना पड़ा इसलिए काफी मुश्किलें आ गयी थी|
READ :- PhonePe UPI क्या है और इसका use कैसे करते है
READ :- Ribbon WordPress Theme को डिजाईन कैसे करते है
विधुत/बिजली की सम्पूर्ण व्यवस्था हो
अपने लिये सही जगह की तलाश कर लेने के बाद अब आपको चाहिये कि आपके पास लाइट के लिये सभी इंतजाम बढ़िया हो जो आपको परेशान ना करे| लाइट के बिना तो आजकल वैसे भी कोई काम संभव नहीं है तो फिर ये ब्लॉग्गिंग के लिये भी उतनी ही जरुरी है जितनी बाकी सभी कामो के लिये| चाहे आप लैपटॉप का use करते हो या computer का| आपको लाइट तो चाहिये ही चाहिये|
और अगर आप एक you tuber है तो आपको एक अच्छा विडियो बनाने के लिये बहुत सारी लाइट्स का use करना पड़ता है जिससे आपकी विडियो की Quality भी अच्छी बने| इसलिए पहले से इसके लिये तैयारी कर ले और जहाँ जहाँ पर जरूरत हो लाइट के इंतजाम कर ले|
इसके अलावा आपके पास लाइट के लिये और भी resource होने चाहिये जैसे कि लैपटॉप का use करना क्योंकि लैपटॉप में अगर एक अच्छी battery हो तो लाइट जाने के बाद भी उसका अच्छा ख़ासा backup बना रहता है जिससे आपका काम बीच में नहीं रुकता और आपको परेशानी भी नहीं होती इसलिए संभव हो तो आप computer की जगह लैपटॉप का use करना चाहिये जो कहीं लाने ले जाने में भी आसान होता है|
आप अगर computer का use करते है तो आप अपने लिये कोई बढ़िया UPS का इंतजाम कर सकते है जो लाइट जाने के बाद भी आपके लिये मददगार बना रहता है और आपको इतना समय दे देता है कि आप अपने काम की Drafting कर सके|
जहाँ blogger को लाइट की normal सेटिंग ही चल सकती है वही आप अगर you tube के लिये काम करते है तो आपके लिये मुश्किलें और बढ़ जाती है क्योंकि you tube में आपको अपने विजिटर के सामने खुद को आना पड़ता है और आपके विडियो की Quality अगर कम लाइट की वजह से अच्छी नहीं आती है तो आपके लिये ये सही नहीं रहता|
इसलिए आप अगर youtuber है तो आप हमेशा ज्यादा लाइट का use करिए और अपने लिये एक standered Room का चुनाव करे जिसमे अच्छा paint किया हुआ हो|
READ :- SupportMeIndia ब्लॉग के बारे में कुछ बाते जो आपको जाननी चाहिये
READ :- ब्लॉग्गिंग में खुद को मोटीवेट कैसे रखे
आरामदायक टेबल और कुर्सी
blogger और youtuber काम करते है, मेहनत करते है लेकिन smart तरीके से और इसके लिये उनको पूरे दिन एक जगह बैठकर गुजारनी पड़ता है|
सवाल – एक blogger एक दिन में कितना काम करता है ?
मेरा जवाब – अगर full टाइम blogger है तो 15-16 घंटे और अगर part टाइम blogger है तो 2-4 घंटे प्रतिदिन
सही है ना ? शायद सही है |
अब आप ही सोचिये कि कोई प्रतिदिन 15-16 घंटे काम करने वाले के पास बैठने के ही अच्छे फर्नीचर की व्यवस्था ना हो तो क्या वो काम कर पायेगा? शायद ज्यादा दिन नहीं कर पायेगा और ये तो पक्का है कि उसको पीठ दर्द की शिकायत हो ही जानी है इसलिए आपने भी अब तक अपने लिये फर्नीचर की व्यवस्था नहीं की है तो कर लीजिये|
आपको ब्लॉग्गिंग बहुत लम्बे समय तक करनी है बस इसी बात को ध्यान में रखकर अपना जरुरी फर्नीचर और जरुरी setup करना चाहिये इसलिए इस काम में कभी भी जल्दबाजी ना करे| जैसी आपकी हाइट है उसके हिसाब से अपने टेबल और कुर्सी का साइज़ होना चाहिये और keyboard और अपने जरुरी सभी gadget रखने के लिये सही जगह हो| जो आपको कभी डिस्टर्ब ना कर पाए|
आप अपने टेबल और कुर्सी को किसी ऐसे कोने में लगाये जहाँ से आपके रूम का दरवाजा सीधा ना खुलता हो या दरवाजे के पास में कभी टेबल ना रखे| अगर आप बढ़िया पैसे कमा रहे है तो आपको मनचाहा फर्नीचर बनाने में कोई प्रॉब्लम नहीं है पर अगर आप पैसे नहीं कमा रहे है तो आप किसी पुराने फर्नीचर का use कर सकते है जो सस्ता और टिकाऊ होता है|
Extra Tip – आप अगर शहर में रहते है तो ऑनलाइन बहुत सी साईट है जहाँ से आप अपने लिये use किया हुआ फर्नीचर ढूढ सकते है और आप अगर गांव में रहते है तो पास के शहर से भी अपने लिये व्यवस्था कर सकते है|
READ :- WordPress Blog में stylish heading का use कैसे करते है
READ :- क्या ब्लॉग से सच में पैसे कमाए जा सकते है – सच या झूठ
Computer या Laptop की व्यवस्था जरुर करे
Blogger और youtuber के लिये computer और लैपटॉप का होना जरुरी ही नहीं सबसे ज्यादा जरुरी में से एक है| आप अगर ब्लॉग्गिंग में जल्दी success होना चाहते है तो आपको अपने लिये एक computer और लैपटॉप की भी व्यवस्था कर लेनी चाहिये क्योंकि जो काम आप computer से कर सकते है वो काम मोबाइल से कर पाना सभव नहीं है|
आप अपने ऑफिस में computer और लैपटॉप दोनों ही रखते है तो अच्छी बात है क्योंकि अगर आपका ऑफिस घर पर ही है तो आपको computer रखने में कोई नुकसान नहीं है लेकिन अगर आप एक ट्रेवल blogger है तो आपको अपने साथ लैपटॉप रखना पड़ता है या आपका ऑफिस किसी ऐसी जगह है जहाँ से आपको कभी जाना भी पड़ सकता है तो आप लैपटॉप का use कर सकते है|
मैं लैपटॉप और computer दोनों ही पसंद करता हूँ और आप भी अगर अपने लिये लैपटॉप या computer ले रहे है तो एक अच्छा लैपटॉप अपने लिये buy करे क्योंकि लैपटॉप एक ऐसी चीज है जिसे आप बार बार नहीं बदल सकते और यही नियम आपके computer में भी लागू होता है|
Extra Tip – अगर आप ब्लॉग्गिंग के लिये लैपटॉप ले रहे है तो आपको 20k तक का अच्छा लैपटॉप मिल जायेगा जो शायद ब्लॉग्गिंग के लिये perfect होता है वही आप अगर youtube के लिये लैपटॉप लेने जा रहे है तो मेरा suggestion है कि आप कम से कम 30k-40k तक का लैपटॉप buy करे तो अच्छा होगा क्योंकि उसमे आपको बढ़िया विडियो editing software रखने होते है जो High Performance की डिमांड करते है|
READ :- WordPress Blog में SEO friendly पोस्ट कैसे लिखते है
READ :- Google AdSense क्या है और इसका use कैसे करना चाहिये
Internet Connection
blogger और youtuber का पूरा काम ही ऑनलाइन होता है ऐसे में अगर आपके पास बढ़िया इन्टरनेट connection नहीं है तो फिर आप कुछ नहीं का सकते| वैसे जिओ के आ जाने के बाद मुझे लगता है कि इन्टरनेट की प्रॉब्लम तो किसी को नहीं होगी शायद और अब तो वैसे भी जिओ का नेटवर्क हर जगह उपलब्ध हो जाता है लेकिन फिर भी आपको अच्छे इन्टरनेट की जरूरत तो होती ही है|
अगर संभव हो तो आपको एक बढ़िया ब्रॉडबैंड connection का इंतजाम अपने लिये कर लेना चाहिये क्योंकि उसकी स्पीड बहुत अच्छी होती है और आजकल बड़े शहरो में तो Airtel फाइबर आ चुका है तो स्पीड के मामले में तो उसका कोई मुकाबला नहीं है और अगर आपके एरिया में सुविधा नहीं है तो जिओ के हॉटस्पॉट का use कर सकते है जिसकी स्पीड भी blogger के लिये तो अच्छी है|
जिओ की स्पीड आपको जीतनी सिटी में नहीं मिलेगी उससे अच्छी स्पीड आपको अपने गाँव में मिल जायेगी| कहने का मतलब है कि आप चाहे कोई भी इन्टरनेट connection ले या किसी भी ब्रॉडबैंड का use करे लेकिन उसकी स्पीड अच्छी होनी चाहिये क्योंकि slow स्पीड से आपका बहुत सारा टाईम खराब हो सकता है|
Extra Tip – आप अगर ब्लॉग्गिंग के लिये इन्टरनेट connection ले रहे है तो ध्यान रखे कि उसकी स्पीड 1MBPS से ज्यादा होनी चाहिये जिससे कि आप बिना किसी परेशानी के काम कर सके और आप अगर youtuber है तो आपको ब्रॉडबैंड का unlimited प्लान लेना ज्यादा अच्छा रहता है क्योंकि youtube में इन्टरनेट की खपत भी ज्यादा होती है|
READ :- UpdraftPlus Plugin का setup अपने ब्लॉग में कैसे करते है
READ :- WordPress Login URL Change कैसे करते है – 2 method
एक अच्छी और विश्वसनीय टीम साथ रखे
जब आपको ब्लॉग्गिंग में बहुत टाइम हो जाता है और आप खुद एक ब्रांड बन जाते है तो आपके पास इतना समय नहीं होता है कि आप regular पोस्ट लिख सके तो उसके बाद आप अपने ऑफिस में एक अच्छी विश्वसनीय टीम अपने लिये रख सकते है जो आपके काम में आपका सहयोग कर सकती है और ये ठीक उसी तरह से होगा जैसे किसी कंपनी में वर्कर काम करते है|
टीम मैनेजमेंट में भी आपको ध्यान रखना चाहिये और आप अपनी टीम में जिसको भी रख रहे है उनसे आपका तालमेल अच्छा होना चाहिये नहीं तो आपके ब्लॉग की बर्बादी हो सकती है और जितना हो सके एक्सपर्ट टीम को ही अपने ऑफिस में रखे और इसका एक फायदा ये भी होगा कि आपके ऑफिस में ही काम करने से आपको प्रॉब्लम कम होगी और आप ज्यादा अच्छे से काम कर पायेंगे|
एक अच्छी टीम आपको बहुत फायदा पहुंचा सकती है और ये बात मैंने अपनी पहले की पोस्ट में भी बताई है इसलिए आप अगर दुगुनी रफ़्तार से काम करना चाहते है तो अपने ऑफिस में आप बढ़िया content राइटर जरुर रखे|
इसके अलावा भी आप अपनी जरुरत के हिसाब से अपने ऑफिस को बना सकते है लेकिन जो चीजे मैंने आपको ऊपर बताई है वो सब तो उनमे include होनी ही चाहिये| तो दोस्तों आपको मेरी ये पोस्ट “Ghar Par Apna Office Setup Kaise Kare” कैसी लगी मुझे जरुर बताये और अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने social media पर अपने दोस्तों से share जरुर करे|
इस आर्टिकल में बहुत आसान तरीके से समझाया गया है। बहुत ही helpfull आर्टिकल है और बहुत अच्छी जानकारी मिली है।
देव भाई मुझे आपकी जानकारी बहुत पसंद आई
मैंने आपके बहुत सारे आर्टिकल पढ़े है, आप बहुत ही सटीक जानकारी देते है। ये बहुत ही अच्छी जानकारी है। इसको पढ़ कर मुझे इससे जुडी सारि चीज़े पता चल गयी। यहां बहुत अच्छी जानकारी मिली।
Bahut achha article lika h aapne muje bahut pasnd aaya hai isliye mene aapki website ko subscribe bi kar liya hai.
waah bahut achha post hai apka aur apka sujhav mujhe bahut pasand aya. Please visit my site too
Blogging ke liye office setup ki Bahut achhi jankari aapne di padhkar Maja aa gaya.
Bahut Hi badiya Bhai,,, Naye Bloggers Ke Liye Ye Article Sach Me Bahut hi helpful Hoga Planning .
Thanks For Sharing that
sir apka blog bahoot achaa hota hai mai apki bahoot badi fan hu
धन्यवाद @प्रिया
what a amazing post
Bahot Khub… Thanks For Sharing This…
Aage Aise Hi Post Publish Karte Rahiye..
Sir aapne hosting kaha se li hai
aur plzz btaye speed kese improve kre
Hostgator से
Thank you for the work you have put into your nice blog. We will bookmark to your blog because it is very informational. We love the site and will come back to see your new posts.
Bahut Hi Badiya Article Likha Hai Sir Apne.
Sir Maine 3 Din Pahle Ek Blog Banaya Hai Please cheak krke Bataye Isme Kya Kami Hai Or Article Bhi Theek Hai Kya .
हमेशा की तरह बहुत ही अच्छा आर्टिकल। Share करने के लिए धन्यवाद। 🙂
Blogging acche se kar sake iske liye ek badhiya office ka hona bahut jaruri hai aise me yah post kafi helpful hai . thank Dev
Sir meri blogger par ek blog hai or me usme article likhta hu lekin phle usme 200+ visitor Daly ke aate the lekin aab 89 visitor hi aate hai kya karu . please sir isle baare me mughe btaye .
Sir aap meri website cheak kar me mene ek bhi copy contact nhi dala hai .
My website. “www.nuswami.com”
My gmail “nuswamitechnical@gmail.com
Please sir iss comment ja jvab dekar meri help kare please sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आप के ब्लॉग का मे नया Readers हू ओर आप के blog पर मैंने बहुत सारी पोस्ट को देखा, ओर बहुत अच्छा लगा आप के लिखने का स्टाइल काफी पसंद आया, बहुत उपयोगी blog है
wow bhut aachi jankari dev bhai…
keep it up..
बहुत ही उम्दा
aapko ek post likhne me kitna time lagta hain..?
लगभग 2 से 4 घंटे
kishi bhi post ko adhik se adhik long kaise likhe
some tips hoga to jarur bataye
ये तो आप पर depend करता है अगर आपका टॉपिक बड़ा है या फिर आपको उसके बारे में अच्छा नॉलेज है तो आपकी पोस्ट खुद ब खुद लम्बी हो जायेगी
Bahut Hi Achhi Jankari Pesh Ki Hai Aapne Mujhe Isse Bahut Madad Milegi
Bhut he acchi post hai bloggers ke liye.
अच्छी पोस्ट लिखी है सर धन्यवाद
bahut badiya dev bhai… kafi achi janakri de aapne bloggers or youtubers ko…. mujhe ghar par pahuch parshani hoti thi blogging karne me.. isliye maine ek room rent par le rakha hai or wahi setup laga rakha h.
बहुत अच्छा | मेरा भी setup कुछ ऐसा ही है मैं भी सिटी में rent पर ही रहता हो ताकि कोई परेशान ना करे
Dev Sir I need your contact number please contact me on my number +91 9760$$7581
Please Contact Us On Facebook Aur Use Contact Us Form (Available In Footer Section )
Bohat hi achi jankari hai sir thank you so much
बहुत अच्छी जानकारी । मै वैसे लिखते समय अकेला ही रहता हूँ पर मेरे टॉपिक ऐसे होते है कि यदि कोई आस पास होत तो उससे उस पर बात करके ओर अच्छा लिख पाता हूँ।
bhai main to apne Palang par hi bethkar sab kuch karta hu but jalzi setup karne ki koisi karuga
फिर तो आपको जरूर करना चाहिये
Bahut Khoob dev Bhai,
ham Gav me hi rahte hai aur ye sab pareshani jelte aa rahe hai jald hi ek accha sa setup karuga
हां, करना चाहिये भाई
Boht hi achhi jankari di hai aur ye office wali baat jo aapne btayi hai kya aapne bhi aisa hi kuch setup kar rakha hai apne ghar me?
नहीं मैंने घर पर कोई सेटअप नही किया हुआ मै ब्लॉगिंग के लिए घर से बाहर ही रहता हूँ शहर में । इससे मेरी सभी जरूरते जल्दी पूरी हो जाती है लेकिन गांव में ये possible नही है। हमेशा नेटवर्क प्रॉब्लम रहती है और गांव में लोग परेशान करते है इसलिये focus कम हो जाता है।
पूरा तो नही लेकिन कुछ setup जरूर किया हुआ है आने वाले समय में पूरा setup हो जायेगा।