Online Income Ke Liye Blog Banane Se Pahle Aapko Kya Karna Chahiye

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से आपका स्वागत है मेरे आज के इस टॉपिक पर जिसका नाम है- how to make a blog for success blogging. आप अगर पहले से blogging कर रहे है या फिर blogging करने के बारे में सोच रहे है तो निश्चय ही मेरा आज का ये टॉपिक आपके काफी काम का रहने वाला है| आजकल blogging के बारे में पढने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है और बहुत से लोग भी इस field में आते रहते है और क्यों ना आये आखिर blogging है ही इतनी मजेदार| इसलिए आजकल google पर भी यही search किया जा रहा है कि how to make a blog. तो आज हम भी इसी पर बात करेंगेmake a blog

दोस्तों अगर आप भी blogging करते है या फिर करना चाहते है तो आपको मैं बता दू कि मुझे blogging दुनिया की सबसे अच्छी जॉब में से एक जॉब लगती है आप चाहे पैसे से कुछ भी हो आप उसी टॉपिक पर अपनी blogging शुरू कर सकते है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है!

क्या ये मैंने जितना कहा उतना आसान काम है ? नहीं ! कहना आसान है करना बहुत मुश्किल है

इसलिए मैं कहता हूँ कि बहुत से लोग किसी success ब्लॉग को देखकर अपना ब्लॉग तो बना लेते है लेकिन उनमे से सफल कितने होते है शायद बहुत ही कम| लेकिन वही अगर आप blogging को लेकर serious है तो आपके लिये ये सबसे आसान काम में से एक काम होगा| आपको blogging शुरू करने से पहले खुद को पहचानना होगा कि क्या सच में आप इसके काबिल है या नहीं ? लेकिन ये कैसे होगा ! मैं खुद से कैसे पता लगाऊ तो आज की पोस्ट में हम ये भी बता देंगे जिसके बाद आप आसानी से खुद को सही तरीके से पहचान सकते है| make a blog for success blogging

इन्हें भी पढ़े-

किसी भी business को start करने से पहले उसके बारे में अच्छी नॉलेज हो तो आपके लिये लगभग आधा काम आसान हो जाता है क्योंकि आप बहुत पता लगा लेते है कि आपको करना क्या है वही आप बिना किसी नॉलेज के काम शुरू करते है तो उसके fail होने के chance लगभग 100 प्रतिशत होते है इसलिए blogging को आप सबसे पहले अच्छे से समझ लेंगे तो आपको आगे चलकर परेशानी नहीं आएगी|

नीचे हम कुछ point पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि blog start करने से से पहले आपको क्या क्या करना चाहिये-

Make A Blog For Success Blogging

खुद से पुछो- क्या मैं कर सकता हूँ

आपको आपसे ज्यादा बेहतर तरीके से और कोई भी नहीं जान सकता? कोई भी नहीं | सबसे पहला काम यही कीजिये कि अपने दिल से पूछिये कि क्या मेरे लिये blogging करना सही रहेगा? क्या मैं लम्बे समय तक इस काम को कर सकता हूँ ? क्या मैं इसे एक business के रूप में देखकर काम कर सकता हूँ ? मैं जिस विषय पर अपना ब्लॉग बना रहा हूँ उस विषय से related मुझे पूरी information है या नहीं? कही ऐसा ना हो कि कल को ये काम मेरी सिरदर्दी बनकर रह जाए?

ऐसे और भी बहुत से सवाल होते है जो आपको अपने आप से पूछने जरुरी है और अगर आपके सभी सवालों का जवाब हाँ में आता है तो आपको blogging करने से कोई नहीं रोक सकता आप आज ही अपना ब्लॉग बना सकते है|

खुद के talent को पहचानने में लोग बरसो लगा देते है आप भी अपने अन्दर के इस हुनर को पहचाने और अगर आप इसके काबिल है तो आप अपने इस शौक को अपने पेसे में बदल सकते है| आप मेरी ये पोस्ट पढ़ रहे है इसका मतलब है कि आपको भी इस field के बारे में कुछ नॉलेज तो जरुर होगा| बस खुद में आत्मविश्वास जगाइए और अपनी ब्लॉग्गिंग journey को start कर दीजिये|  make a blog for success blogging

इन्हें भी पढ़े-

Blog का name और hosting Choose कर ले

एक अच्छा डोमेन name और एक बढ़िया होस्टिंग आपके ब्लॉग के लिये उतनी ही important है जितना कि आपका ब्लॉग का content. इसलिए सबसे पहले आप google से ये भी पता लगा ले कि मेरे लिये सबसे अच्छा डोमेन और होस्टिंग कौनसा रहेगा| आपका डोमेन name आपकी वेबसाइट को एक अच्छी पहचान देता है  और एक अच्छी कंपनी से ली हुयी होस्टिंग आपको आगे के लिये बहुत काम की साबित हो सकती है|

सबसे पहले आप अपने ब्लॉग का नाम search करे और जब आपको बढ़िया सा नाम मिल जाए तो आप उसे अपने लिये बुक कर ले| डोमेन बुक करते ही अब आप अपने सभी social account बना सकते है इसके बाद बारी आती है आपकी होस्टिंग की| यहाँ पर आकर बहुत से blogger गलती कर देते है सस्ती होस्टिंग लेने के चक्कर में अपनी ब्लॉग्गिंग को बर्बाद कर लेते है इसलिए आप एक अच्छी कंपनी से अपने लिये होस्टिंग ख़रीदे| make a blog for success blogging

Extra Tip –  अगर Domain और hosting की बात की जाए तो मैं आपसे यही कहूँगा कि आप हमेशा डोमेन godaddy से buy करे जिसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके ले सकते है और होस्टिंग के लिये आप हमेशा hostgator india को चुन सकते है| मैं खुद hostgator का use करता हूँ और इसकी सर्विस भी मुझे बहुत पसंद है| आप अगर hostgator से होस्टिंग लेने के बारे में सोच रहे है तो आप यहाँ क्लिक करके पूरी जानकरी ले सकते है जो आपके बहुत काम आएगी|

Social Media का Use करके देखो

आज के समय का ये सबसे ज्यादा powerful हथियार है आप भी इसे सही तरीके से इस्तेमाल करे कहने का मतलब है कि पहले social media पर इसके बारे में पता करे कि मैं जिस विषय पर अपनी blogging start करने जा रहा होऊ उसके बारे में लोग जानने के कितने इच्छुक है| कहीं ऐसा ना हो कि आप किसी ऐसे विषय का चुनाव कर ले जिसमे बहुत कम लोग interest रखते हो|

और इस बात का भी ध्यान रखे कि आप भी ब्लॉग उस विषय पर बनाये जिसमे compition बहुत कम हो जिससे आपका ब्लॉग google में जल्दी से rank हो जाए|

इसके अलावा ब्लॉग बनाने के बाद भी आप social media का भरपूर इस्तेमाल करे| social media का use करके आप अपने ब्लॉग को promote कर सकते है और किसी और blogger से connect हो सकते है|

Extra Tip- जहाँ तक social media का use करने का सवाल है आप अपने ब्लॉग का एक facebook group और facebook page जरुर बना ले इसके अलावा सभी social साईट पर अपना account बना ले और अपने ब्लॉग को promote करे| make a blog for success blogging

इन्हें भी पढ़े-

किसी और को देखकर blogging start करने का कोई मतलब नहीं है

इंडिया में ये प्रॉब्लम सबसे ज्यादा है| मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि बहुत से लोग सिर्फ एक success blogger की income report देखकर ही ये सोच लेते है कि आज मैं भी अपना ब्लॉग बनाऊंगा और इसकी तरह कामयाब हो जाऊँगा| ये मेरे साथ हो चुका है|

क्या आप भी ऐसा ही तो नहीं सोच रहे ? अगर हाँ तो रुकिए!

किसी और को देखकर ब्लॉग्गिंग करना अपने समय को बर्बाद करने के बराबर है| मान लीजिये कि आपने किसी tech blog को देखकर अपनी blogging start कर दी और आपको इसके बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं है तो आप ऐसे में आपके ब्लॉग में क्या लिखोगे? कुछ भी नहीं , तो ये समय की बर्बादी किसलिए?

इससे अच्छा है कि आप कोई और काम करे तो ज्यादा बेहतर होगा? क्या मैं सही कह रहा हूँ ? हाँ मेरे ख्याल से ये बात सही है|

आप किसी और blogger को follow करते है ये अच्छी बात है लेकिन उसी को देखकर ये मान लेना कि मैं ऐसा ही करूँगा ये गलत बात है| मैं भी अपने से बड़े blogger को follow करता हूँ लेकिन मैं उन सबमे ये देखता हूँ कि वो असल में क्या करना चाहते है? जो बात वो बताना चाहते है वो किसी को समझ में आती है या नहीं या फिर उनके लिखने का style कैसा है? उसके blog का design कैसा जो मेरी तरह सभी को आकर्षित करता है|

Extra Tip –  आप अपने से बड़े blogger को copy जरुर करे लेकिन उसके ब्लॉग को copy ना करे उसके लिखने का style और उसके फ्रेंडली लुक को copy जरुर करे आपको बहुत फायदा होगा और बड़े blogger की कही हुयी बातो पर आप विश्वास कर सकते है|

अपना टारगेट बनाकर अपने टॉपिक का चुनाव करे

आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिये टॉपिक बहुत अहम होता है| सभी पहले से अपने टॉपिक का चुनाव करके ही ब्लॉग्गिंग start करते है| जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि आप अपने ब्लॉग के लिये पहले से खुद को पहचान ले कि मैं ये काम कर सकता हूँ या नहीं तो आपके मन में भी अगर कोई अच्छा सा टॉपिक है जिस पर long time तक लिख सकते है तो आप किसी भी टॉपिक को select कर सकते है|

आप चाहे तो आप किसी एक टॉपिक का चुनाव न करके multi topic का चुनाव भी कर सकते है इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन आपके सभी टॉपिक ऐसे होने चाहिये कि जो लम्बे समय तक टिके रह सके|

इन्हें भी पढ़े-

इसके अलावा आप अपना टारगेट भी पहले से सेट कर ले कि मुझे अपने ब्लॉग से कितनी कमाई करनी है क्योंकि किसी की भी blogging तब तक सफल नहीं मानी जाती जब तक उसके ब्लॉग से अच्छे पैसे ना आने शुरू हो जाए| आपको अगर अपने ब्लॉग से अच्छे पैसे कमाने है तो पहले आपको market में इसके बारे से खोजबीन कर लेनी चाहिये कि कौनसा टॉपिक सबसे बेस्ट है जो आपको भी पसंद हो|

Extra Tip –  आप भी confuse है कि मैं किस टॉपिक पर blog बनाऊ तो सबसे पहले आप social media पर सभी की राय ले और काफी research के बाद ही अपना ब्लॉग शुरू करे| blog start करने में कोई जल्दबाजी ना करे नहीं तो मेरे पहले वाले ब्लॉग की तरह जल्द ही आपका ब्लॉग भी बर्बाद हो सकता है| make a blog for success blogging

Time ManageMent सही से कर ले

अगर आप part टाइम blogger बनना चाहते है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन आप अगर blogging को business के रूप में करना चाहते है तो अपने समय को पहलें से इसके लिये सेट कर ले| ठीक उसी तरह से जैसे आप किसी offline business को टाइम देते है उसी तरह से आपको blogging को भी regular टाइम देना पड़ेगा|

जब आप नए blogger होते है तो आपको चाहिये कि आप मेहनत से भी ज्यादा मेहनत करे क्योंकि आजकल इस field में बहुत ज्यादा compition हो चुका है और यहाँ पर आप देखेंगे कि हर किसी के अपने ब्लॉग है और सभी इसी में struggle कर रहे है कुछ को छोड़कर| ऐसे में आपके लिये टाइम भी एक बहुत important part बन जाता है| make a blog for success blogging

Extra Tip – शायद आपको पता नहीं होगा कि जब मैंने इस ब्लॉग को बनाया था तो मैंने एक दिन में इस पर 15-16 घंटे काम किया था जिसके कारण आज मेरा ब्लॉग यहाँ तक पहुंचा है तो आप भी पहले से इसका अंदाजा लगा ले कि आपको कितना समय इस पर देना होगा|

इन्हें भी पढ़े-

Conclusion

कहने का मतलब है कि आपको अगर ब्लॉग बनाना है तो सबसे पहले इसके बारे में खुद को जानना होगा उसके बाद आप अच्छी तरह से रिसर्च कर ले कि आपको करना क्या है| आशा करता हूँ कि मेरे ये सभी टिप्स आपके success blogger बनने में काफी मदद करेंगे| आप मेरे इस rule को फोलो कर सकते है क्योंकि मैं इसी rule पर चलकर यहाँ तक आया हूँ|

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको मेरा आज का ये टॉपिक make a blog for success blogging पसंद आया होगा| आप मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में share जरूर करे जिससे उनको  भी हेल्प मिल सके

20 thoughts on “Online Income Ke Liye Blog Banane Se Pahle Aapko Kya Karna Chahiye”

  1. hi songs downloading ya movie downloading website kaise banayi jati hai please bataye usame copyright ke bare me bataye

    Reply
    • कोशिश करे कि आप Daily Publish कर सके लेकिन अगर आप अपने आर्टिकल में क्वालिटी देते है तो आप कम भी पोस्ट कर सकते है|

      Reply
  2. Mere blogger me aid show kar rha tha lekin jab Maine Domin kharid ke register Kiya to nhi kar rha please help yaar

    Reply
    • सबसे पहले theme change करो और एक अच्छी सी theme लगा लो इसके बाद फिर से ads लगाओ ads show होने लग जायेंगे

      Reply

Leave a comment