Blog Me Ek Badhiya Post Kaise Likhe Jise Reader Hamesha Like Kare – Improve Writing Skill

आप अगर एक Blogger है तो एक अच्छी पोस्ट क्या होती है और हमारे ब्लॉग कि अकेली एक ही अच्छी पोस्ट क्या कुछ कर सकती है इसके बारे में आप शायद जानते होंगे और अगर आप नहीं जानते या आप नए blogger है तो आप जान लीजिये क्योंकि आपके ब्लॉग में एक अच्छी पोस्ट से ज्यादा कीमती चीज और कुछ नहीं हो सकती| तो दोस्तों हम आज HindiStock Special पोस्ट करने वाले है जो आपको जरुर पढनी चाहियेHindiStock Special

नमस्कार दोस्तों, हम फिर से हाजिर है एक नए टॉपिक को लेकर | मैं आज की इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि आप एक अच्छी और हर विजिटर को पसंद आने वाली पोस्ट कैसे लिख सकते है| इसके अलावा एक अच्छी पोस्ट लिखने के क्या क्या फायदे है इसके बारे में भी हम आज बात करेंगे| दोस्तों आपको सबसे पहले मैं बता दू कि मैं already एक पोस्ट पहले भी लिख चुका हूँ जिसमे मैंने बताया था कि आप ब्लॉग में SEO friendly पोस्ट कैसे लिख सकते है जिसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके ले सकते है|

लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं ये नहीं कहूँगा कि आप पोस्ट में SEO कैसे कर सकते है ये तो आप एक blogger है तो समझ गए होंगे लेकिन एक अच्छी पोस्ट लिखने का क्या style होता है या किस तरीके से लिखते है इसके बारे में आप आज की इस पोस्ट में जानेंगे|

READ:- ब्लॉगर कौन होते है और blogger बनने के क्या क्या फायदे है

READ:- मैंने अपने ब्लॉग में क्या क्या गलतिया की जो एक नए blogger को नहीं करनी चाहिये

दोस्तों मेरा मानना है कि आप चाहे एक नए blogger हो या फिर एक पुराने बड़े blogger ये बात कोई मायने नहीं रखती लेकिन अगर आपके लिखने का style अच्छा है और आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को पहली बार में ही आप इम्प्रेस कर सकते है तो फिर आपको उन विजिटर को बार बार अपने ब्लॉग पर लाने की कोई आवश्यकता नहीं है फिर चाहे आपका content कैसा भी हो या फिर आपका टॉपिक कोई भी हो|

नहीं समझे ! चलिए इसे और अच्छे तरीके से समझते है-

आपने YouTube पर कभी ना कभी तो विजिट जरुर किया होगा और अगर आपने YouTube पर संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा सर के विडियो नहीं देखे तो समझिये कि YouTube पर आपने कुछ नहीं देखा|

वो क्या करते है ?

बस बोलते ही तो है | है ना ! नहीं दोस्तों वो सिर्फ बोलते ही नहीं है बल्कि अपने विडियो के जरिये वो सीधे हमारे मन में क्या चल रहा है ये जानने की कोशिश करते है हर बात को वो इतनी गहराई से बताने का प्रयास करते है कि उनको लगे कि सच में आप उनके पास में ही बैठे है ना कि YouTube पर| इसलिए हमें भी जब हम उनके विडियो देखते है तो ऐसे लगता है कि वो सिर्फ हमारे बारे में ही बोल रहे है|

बस यही तो हमें करना होता है |

हममे और उनमे ज्यादा फर्क नहीं है बस इतना फर्क है कि वो अपनी बात को बोलकर बताते है और हम उसी बात को लिखकर तो फिर वो जब इतने success है तो हम क्यों नहीं | सीधा सा एक लाइन में जवाब – उनको copy मत करो लेकिन उनके style को copy जरुर करो|

अब आपने मान लीजिये कि उनके style को copy कर लिया अब आपको क्या करना है अपने विजिटर को जानना है कि वो आपसे क्या अपेक्षा रखते है यानी कि वो आपसे क्या जानना चाहते है| मान लीजिये कि आप एक motivational ब्लॉग पर काम करते है और आपके विजिटर को आपकी पोस्ट में कोई interest ही नहीं है तो फिर इतना बड़ा ब्लॉग बनाने का क्या फायदा|

important –  अगर आपने अपने विजिटर को अच्छे से पहचान लिया और जो वो चाहते है वो आप उनको उपलब्ध करवाए तो आपको success होने से कोई नहीं रोक सकता|

READ:- क्या सच में ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते है – जानिये असलियत

READ:- अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढाये – ट्रैफिक बढाने के 10 आसान तरीके

यहाँ ज्यादातर Tech related ब्लॉग ही चलाते है और ऐसे ब्लॉग पोस्ट में हमें बहुत सी images का use करना होता है ताकि विजिटर को बहुत ही आसानी से समझाया जा सके और अगर आने अपने screenshot को अच्छे से edit कर लिया तो समझ लीजिये कि आपका 50 प्रतिशत काम कम हो गया| आपका विजिटर आपके screenshot को देखकर ही अपनी जानकारी को पूरा कर लेगा लेकिन अगर आप screenshot के साथ साथ अच्छे ढंग से उसके बारे में बताओगे तो उस पोस्ट में चार चाँद लग जायेंगे|

चलिए ये तो बात हुयी पोस्ट लिखने के style और उसमे use होने वाले images के बारे में| अब आपको बताते है कि आपको पोस्ट लिखते समय क्या क्या ध्यान रखना चाहिये जिससे कि आपकी पोस्ट कभी भी किसी को भी बोरिंग ना लगे|

हमेशा अपने विजिटर से Eye-To-Eye Contact रखे – HindiStock Special Post

Eye-To-Eye Contact का मतलब समझे| हिंदी में इसका सीधा सा मतलब होता है सामने वाले से आँख से आँख मिलकर बात करना| ब्लॉग में ऐसा हो सकता है? आपका जवाब –  कभी नहीं! मेरा जवाब- हाँ ऐसा हो सकता है|

बताऊ कैसे ?

आप जब पोस्ट लिखते है तब आप अपने मन में क्या सोचते है ? यही सोचते है कि मैंने क्या जानकारी देनी है इसलिए बस जल्दी से टक-टक टाइप करते रहते है यही करते हो ना ? मैं ऐसा कभी नहीं करता| मैं जब भी पोस्ट लिखता हूँ हमेशा यही मानकर पोस्ट लिखता हूँ कि मेरे सामने बहुत से ऐसे लोग बैठे है जो मेरी इस जानकारी के बारे में जानने को इच्छुक है और मुझे उनको अच्छे से समझाना है| बस इसी कारण पोस्ट में मैं हमेशा ही कुछ extra word का use करता हूँ जिससे आपको भी लगे कि देव हमारे सामने ही है और हमें इसकी जानकारी दे रहे है|

चलिए इस पोस्ट को ही देख लेते है| मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि आपको अब यही लग रहा होगा कि मैं आपके साथ सीधे बात कर रहा हूँ| शायद मैं सही हूँ क्योंकि मुझे अब ये पोस्ट लिखते समय मेरे Facebook दोस्त याद आ रहे है जो मेरी ये पोस्ट पढ़ रहे है|

इसके अलावा एक बढ़िया पोस्ट अगर आप लिखना चाहते है तो हमेशा ये ध्यान रखे कि आपके paragraph बड़े ना हो नहीं तो कोई भी आपके paragraph को पूरा नहीं पढ़ेगा| जैसे ही आपकी बात समाप्त होती है आप enter का use जरुर करे|

READ:- Google AdSense क्या है और इसका use कैसे करना चाहिये

READ:- ब्लॉग्गिंग के लिये कौन है बेस्ट – WordPress या Blogger

ब्लॉग में लिखने की कोई लिमिट नहीं है इसलिए जब तक आप अपनी बात को बहुत अच्छे तरीके से नहीं समझा देते लिखते रहिये कभी भी पोस्ट को छोटा करने का प्रयास ना करे| आपको शायद यकीन नहीं होगा कि मैं अपने इसी ब्लॉग पर 4000 word की 2-3 पोस्ट कर चुका हूँ| मैं लिखने में कभी आलस नहीं करता फिर चाहे मुझे कितना भी लिखना पड़े आप भी मत कीजिये अगर पोस्ट लिखते समय बोर हो रहे हो तो कुछ टाइम social media पर बिताये और फिर से पोस्ट लिखे| मज़ा आएगा|

अगर किसी ने Guest Post Publish करने के लिये दी है तो उसे Edit जरुर करे

Guest पोस्ट उन्ही के पास आती है जो पॉपुलर ब्लॉग हो और बड़े blogger के पास टाइम होता नहीं है इसलिए बहुत से blogger ऐसे होते है जो Guest Post को edit करना उचित नहीं समझते और उसे publish कर देते है|

आपने भी कभी ऐसा किया है? मैंने एक बार किया था बिना देखे ही उसे publish कर दी और एक स्पेल्लिंग मिस्टेक की वजह से एक भाईसाहब ने मुझे दोषी साबित कर दिया|गलत बात है|

Guest Post जिसने आपको भेजी है उसने use अपने style में लिखकर आपको भेजी है लेकिन आप उसी पोस्ट को थोडा बहुत अपने हिसाब से कर देंगे तो ये ज्यादा better होता है और इससे विजिटर भी confuse नहीं होता है|

ज्यादा मत सोचिये यहाँ मैं पूरी पोस्ट को edit करने की बात नहीं कर रहा हो बस ये बोल रहा हूँ कि उस पोस्ट का फॉर्मेट आप अपने हिसाब से रखे| अगर पूरी पोस्ट को ही बदल देंगे तो आपको क्या फायदा|

हर पोस्ट को Google के लिये ना लिखे

google हमें ट्रैफिक देता है लेकिन अगर आप हर पोस्ट google को टारगेट करके लिखे तो ये शायद सही नहीं है| मैं हमेशा वो पोस्ट लिखता हूँ जिसकी जरुरत मेरे विजिटर को होती है| जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि आप अपने विजिटर को जानने का प्रयास करे| अगर आपका विजिटर आपकी पोस्ट में interest रखता है तो फिर आपको उसकी जरुरत है ना कि google की|

बात थोड़ी टॉपिक से अलग है लेकिन यहाँ बतानी जरुरी है-

लोग कहते है कि google से आये ट्रैफिक से आपके adsense की cpc ज्यादा होती है लेकिन अगर आपके विजिटर direct आते है तो cpc down होगी| क्या ये बात सही है ?

READ:- ब्लॉग्गिंग जॉब करने वालो के लिये कुछ अहम सवाल जवाब जो आपको पता होने चाहिये

READ:- UpdraftPlus Plugin का setup अपने ब्लॉग में कैसे करते है

शायद मेरे हिसाब से सही है| मैंने keyword search करके पोस्ट शायद ही कभी लिखी है इसलिए आजतक मुझे adsense से अच्छी cpc नहीं मिली इसका कारण ये था कि मेरे विजिटर direct आते है और ads पर क्लिक करते है लेकिन मुझे इसका अफ़सोस नहीं है| जब से adsense का use करना शुरू किया है तब से  मुझे ctr 20% ही मिला है बस ये समझ लीजिये कि cpc की भरपाई यहाँ से हो जाती है|

इसके बारे में आपकी क्या राय है आप कमेंट करके मुझे बता सकते है| आप अगर google को टारगेट करके पोस्ट लिखते है तो आपको भी इसके result के बारे में जरुर पता होगा क्योंकि मैंने कभी google से keyword research करके पोस्ट नहीं लिखी|

हर पोस्ट में जबरदस्ती SEO जरुरी नहीं है

SEO बहुत जरुरी है लेकिन ये जरुरी नहीं है कि आप हर पोस्ट को जबरदस्ती SEO फ्रेंडली पोस्ट बनाये| ये गलती तो मैं भी कर चुका हूँ लेकिन अब नहीं करता| मैंने बहुत से ब्लॉग पर देखा है जो कि जबरदस्ती SEO करते है मतलब कुछ ऐसे keywords का use करते है जो उस paragraph में जरुरी होते ही नहीं है|

जैसे मान लीजिये आपने एक paragraph लिखा और उसके खत्म होने के बाद में keyword का use करने के लिये last में लिख देते है – आप पढ़ रहे है “एक बढ़िया आर्टिकल कैसे लिखते है” आपने भी ऐसा कहीं तो देखा होगा और अगर नहीं देखा है तो मेरे ब्लॉग की पुरानी पोस्ट देखे शायद मिल भी जायेगा|

मेरे ब्लॉग में आज 04/04/2018 को कुल 130 पोस्ट है लेकिन सच बताये तो मेरी टोटल इनकम last की 30 पोस्ट से ही होती है और यही मेरी 30 ऐसी पोस्ट है जो मुझे पूरा का पूरा ट्रैफिक देती है| इनसे पहले तो मेरे ब्लॉग में कुछ भी देखने लायक नहीं था फिर एक दिन नया आईडिया आया और पोस्ट लिखने का फॉर्मेट ही बदल डाला| अच्छा निर्णय था और इसका फायदा भी हुआ और result भी आपके सामने है|

इसलिए कहने का मतलब है कि आपको जहाँ keyword को जरुरत हो वहां उसे use करे और आपको अगर सही पोस्ट लिखने का फॉर्मेट पता है तो आपको Yoast SEO के सभी signal ग्रीन करने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी वो अपने आप ही focus keyword डालते ही ग्रीन हो जायेंगे|

तो दोस्तों इस बात का ध्यान रखे कि पोस्ट में SEO तो हो लेकिन किसी को ये ना लगे कि इसने keyword का use जानबूझकर किया है| इससे विजिटर को आपकी कमजोरी पता चल जाती है कि ये पोस्ट इसने हमारे लिये नहीं बल्कि google के लिये लिखी है|

एक अच्छा Content Writer आपको अच्छी सफलता दिला सकता है

अगर आप Group Blogging करते है तो आपके लिये जरुरी है कि आप अच्छे content writer अपने लिये रखे| आप Group में ब्लॉग्गिंग कर रहे है लेकिन आप सभी के पोस्ट लिखने का style अलग अलग है तो फिर ये बात सही नहीं है|

Hindime.Net एक बहुत अच्छा हिंदी ब्लॉग है और इस ब्लॉग पर न जाने कितने content राइटर अब तक पोस्ट लिख चुके है लेकिन सभी के पोस्ट लिखने का style एक जैसा है इसलिए आपको कभी नहीं लगेगा कि ये पोस्ट किसी और ने लिखी है बस जब आप पूरी पोस्ट पढेंगे तब आपको पता चलेगा कि सच में इतनी अच्छी जानकारी किसने लिखी है|

READ:- Google Keyword Planner क्या है ? Keyword Planner की पूरी जानकारी हिंदी में

READ:- ब्लॉग्गिंग में खुद को टिकाये रखने के लिये खुद को मोटीवेट कैसे करे

इसी तरह से बहुत से ऐसे ब्लॉग होंगे लेकिन बहुत से ब्लॉग के author और content राइटर में तालमेल ना होने के कारण content राइटर छोड़कर चले जाते है यही कारण है कि मुझे भी आज तक कोई अच्छा content राइटर मिला ही नहीं|

Opportunity:- अगर आपको भी लगता है कि आप भी मेरी तरह किसी भी टॉपिक पर 2000-3000 word की पोस्ट लिख सकते है और वो भी मेरे ही style में तो आप भी मेरे साथ काम कर सकते है| अगर आप interested है तो आप मुझे अपने demo पोस्ट के साथ मुझे mail से contact कर सकते है या इस पोस्ट पर कमेंट करके पूछ सकते है|

तो दोस्तों ये थी कुछ बाते जो आपको एक अच्छा और बढ़िया ब्लॉग पोस्ट लिखने में हेल्प कर सकती है| उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी अगर हाँ तो आप मेरी इस पोस्ट को अपने social media पर अपने दोस्तों से share जरुर करे जिससे उनकी भी हेल्प हो सके|

33 thoughts on “Blog Me Ek Badhiya Post Kaise Likhe Jise Reader Hamesha Like Kare – Improve Writing Skill”

  1. sir aapne bahot acchche se sabkuch likha hai. isme sabkuchh samaj aa gaya hai. thank you sir.
    me bhi ek hindi blogger hu muje aapke sath kam karna hai

    Reply
  2. आर्टिकल लिखने में बेहद सहायक सुझाव और बहोत ही बेहतरीन तरीके से आर्टिकल लिखना समझाया हैं आपने | बेशक आप एक बेहतर लेखक हैं |

    Reply
  3. Hey, देव.
    Thanks for mentioning our blog.
    आप एक बहुत ही बढ़िया राइटर है और आपकी कंटेंट लिखने का स्टाइल मुझे बहुत अच्छा लगा. मेरा यही कामना है कि आप एक बहुत अच्छा ब्लॉगर बनेंगे. लिखते रहिये.

    Reply
    • मैंने आपका ब्लॉग mention नहीं किया शायद ! आप कौनसे ब्लॉग की बात कर रहे है

      Reply
  4. ब्लॉगिंग मे खुद को motivate करते रहना बहुत जरूरी है आपका यह आर्टिक्ल मेरे लिए बहुत अच्छा motivational टॉनिक है

    Reply
  5. बहुत शानदार पोस्ट लिखा, वह भी रोचक तरीके से। धन्यवाद!

    Reply
  6. Hey, देव.
    Thanks for mentioning our blog.
    आप एक बहुत ही बढ़िया राइटर है और आपकी कंटेंट लिखने का स्टाइल मुझे बहुत अच्छा लगा. मेरा यही कामना है कि आप एक बहुत अच्छा ब्लॉगर बनेंगे. लिखते रहिये.

    Reply
    • मेरे ब्लॉग पर आने और अपने विचार देने के लिये शुक्रिया| बस इसी तरह से support करते रहिये

      Reply
  7. आपका लिखने का स्टाइल गजब है ।

    Reply
  8. बहुत बढीया पोस्ट । सर content यदि सोशल लाइफ पर हो तो पोस्ट किस तरह लिखे? जैसे मेरा ब्लॉग. ..

    Reply
    • Content चाहे किसी पर भी हो कोई फर्क नही पड़ता बस आपके लिखने का स्टाइल ऐसा होना चाहिए जो सबको पसंद आये

      Reply
    • कमेंट के लिये शुक्रिया भाई और आप मेरे ब्लॉग पर आये अच्छा लगा

      Reply
  9. Wahh BHai Kya post He

    Ek SaWaL He
    Kya HmM Blog PoSt TitTel HinGliSh Or PoSt HiNdi Me Likh SaKte He?
    Ko Problem to nhi

    Reply
    • Dev Bro aap apne blog par pahle hinglish me article publish karte the aur ab hindi me to iske peeche kya wajah hai? .. mai ye bhi janna chahunga ki hinglish ke muqabale hindi post likhne se kya fark pada hai aapke daily visitor me aur main baat adsense earning me 🙂

      maine kuch logo se suna hai ki hinglish blog ke muqabale hindi blog ki cpc kam rehti hai. ab ye kaha tak sahi hai ye mujhe nahi pata. kyu ki mujhe aisa lagta hai cpc language par depend nahi karti.

      Reply
      • मुझे Hinglish कभी पसंद ही नही थी वो तो मैं नया था ब्लॉगिंग में इसलिए कुछ पता ही नही चला कि हिंदी में लिखे या फिर हिंगलिश में। इसलिये पहले हिंगलिश में लिखता था जो कि टाइप करने में काफी आसान है।
        जहां हिंदी में मेरी एक पोस्ट 2-3 घण्टे में टाइप होती है वही हिंगलिश में यही पोस्ट एक घण्टे में टाइप हो जाती है।
        हिंदी लिखने के पीछे कोई कारण नही है बस मुझे हिंदी में लिखना पसंद है और मैं ब्लॉगिंग टॉपिक पर हिंदी का सबसे बड़ा ब्लॉग बनाना चाहता था इसलिये ब्लॉग की language बदल दी।
        इनकम की बात करें तो मैंने भी सुना है कि hinglish ब्लॉग पर सीपीसी अच्छी देता है लेकिन जब में हिंगलिश में ब्लॉगिंग करता था तब मेरे 70 पोस्ट के लगभग थे और pageview only 100-150 होते थे और जब से हिंदी लिखना शुरू किया है उसके बाद ट्रैफिक इस समय 3000 से ऊपर है। और इतने ट्रैफिक में भी में अच्छी earning कर लेता हूँ।

        Reply

Leave a comment