Event Blogging क्या है? साधारण भाषा में बोला जाए तो कम समय में बहुत सारे पैसे कमाने का जरिया ही event blogging कहलाता है| आप मेरी इस पोस्ट को read कर हे है इसका मतलब है कि आपको भी ब्लॉग्गिंग के बारे में तो बढ़िया नॉलेज है तो आपके नॉलेज में थोडा सा नॉलेज और जोड़ दू कि अगर आपका एक Event Blog rank कर जाता है तो आप इतने पैसे कमा सकते है जितने आपने अपने primary मतलब कि जो मेन ब्लॉग है उससे एक साल या फिर उससे भी अधिक समय में कमाते हो|
मैं हमेशा से ही कोई पूछता है कि Blogging में पैसे कमाने का shortcut तरीका है या नहीं तो सभी से यही कहता हूँ कि आप अगर ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो कभी भी shortcut तरीके का इस्तेमाल ना करे क्योंकि ब्लॉग्गिंग में कोई shortcut नहीं होता और अगर आपने कोई तरीका अपना भी लिया तो आपको इस फायदा नहीं नुकसान ही होगा|
लेकिन मेरी इस बात को उस समय गलत साबित कर दिया जब मैंने event blogging के बारे में researching की| वाह यार सच में blogging में पैसे कमाने का इससे अच्छा shortcut कोई और नहीं हो सकता| जीतनी एक महीने की इनकम आती ही उतनी इनकम तो 5 दिन में ही आ जाती है|
हाँ , सच कह रहा हूँ ये कोई झूठ नहीं है!! लेकिन क्या ये इतना आसान है ! नहीं ,कहना तो बहुत आसान है लेकिन करने वाले तो पता चलता है कि सच में कहानी कुछ और ही है|
तो पोस्ट शुरू करने से पहले आपको ये बताना भी जरुरी है कि ये Event Blogging होती क्या है| बहुत से लोगों ने हो सकता है कि इसके बारे में पढ़ा हो लेकिन फिर भी आपको बताना जरुरी हो जाता है कि Event Blogging किसे कहते है और कैसे की जाती है|
READ :- Blogging Vs Youtube कौन है सबसे बढ़िया पैसे कमाने के लिये
READ :- ब्लॉग में एक बढ़िया पोस्ट कैसे लिख सकते है
Event Blogging क्या है ?
Event मतलब कि घटना और ब्लॉग के बारे में तो आप बखूबी जानते होंगे तो event blogging का मतलब होता है कि किसी भी घटना को टारगेट करके और सिर्फ उसी विषय पर आर्टिकल लिखना Event Blogging कहलाता है| ये घटना किसी तरह की भी हो सकती है और आप अगर India में रहते है तो फिर तो सोचने की जरूरत ही नहीं है कि आप किस event पर ब्लॉग बनाने वाले है|
भारत त्योहारों का देश है और यहाँ पर festival की कोई कमी नहीं है आये दिन कोई ना कोई festival होता ही है और यही bloggers के लिये सुनहरा मौका होता है किसी स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने का|
Event Blog की उम्र लम्बी नहीं होती क्योंकि किसी भी event के निकल जाने के बाद आपका ब्लॉग एकदम से सुनसान और वीरान हो जाता है इसलिए bloggers भी पहले से ही इसी दिन को टारगेट करके अपना ब्लॉग बनाते है और इन्ही ब्लॉग से बरसते है खूब सारे पैसे|
Event Blog में केवल एक ही टॉपिक का आप चुनाव कर सकते है इसके अलावा आप कुछ भी करते है तो कोई मतलब नहीं है| आप इन्टरनेट पर आगामी किसी भी festival जो कि 3-4 महीने बाद होने वाला है , का चुनाव कर सकते है जैसे – स्वतंत्रता दिवस , दीवाली, नया साल, होली, क्रिशमस और बहुत से इंडियन festivals|
READ :- blogger कौन होते है? blogger का असली मतलब क्या है? जानिये
READ :- UpdraftPlus Plugin का setup अपने ब्लॉग में कैसे करते है
Event Blog कैसे बनाया जाये जो आपको अच्छी इनकम दे सके ?
हर काम करने के लिये कोई ना कोई expert जरुर होता है जो उस विषय में अच्छा नॉलेज रखता हो| अगर मुझसे पूछा जाए कि आपने event ब्लॉग्गिंग के बारे में कहाँ से और किससे सीखा तो मेरी नजर में आज के समय में event ब्लॉग्गिंग में HimanshuGrewal Ji का नाम सबसे पहले लेना चाहूँगा|
इसके अलावा अगर बात की जाए तो कोई भी event ब्लॉग बनाने के लिये आपको किसी तरह का special knowledge होने की जरुरत नहीं है अगर आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में बेसिक ज्ञान है तो आप भी try कर सकते है और आपके इस event ब्लॉग को success करने के लिये मैं कुछ tips दे रहा हूँ जो उम्मीद करता हूँ कि आपके बहुत ही काम आने वाले है| तो आइये जानते है Event Blog के बारे में पूरी जानकारी|
1. Event Blogging के लिये सबसे पहले अपने टॉपिक/Event का चुनाव करे?
आपका टॉपिक या event ही आपका सब कुछ होता है और आपको अपने event को सबसे पहले select करना होता है जिसके बारे में आप बहुत अच्छा लिख सकते है या बहुत अच्छी तरह से जानते है|
आपका टॉपिक ही आपको सफलता दिलाएगा इसलिए आप अपने event या टॉपिक का चुनाव करने से पहले उसके बारे में बहुत अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले कि आपका event कब शुरू होने वाला है या कब इसके बारे में सबसे ज्यादा search किया जायेगा| आपका टॉपिक event खत्म होने के बाद भी काम का है या नहीं मतलब कि आगे भी उसको काम में लिया जा सकता है या नहीं|
ऐसे बहुत से point है जिनको आपको सबसे पहले कवर कर लेना चाहिये और सब कुछ clear हो जाने के बाद ही आप अपना काम शुरू करे |
अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आप हमारे सबसे प्रिय मित्र Google की हेल्प ले सकते है| आपको आपके हर सवाल का जवाब मिल जायेगा| आप अगर अपना टॉपिक select नहीं कर पा रहे है या आपको नहीं पता कि कौनसा event कब होगा तो आप google से पूछ ले क्योंकि उसको सबसे ज्यादा पता होता है|
आप Google में कुछ इस तरह से search कर सकते है| आपको पूरी लिस्ट मिल जायेगी| सब कुछ clear हो जाने के बाद अब मान लेते है कि आपने अपना टॉपिक select कर लिया
अब आपको सबसे पहले उस टॉपिक से related सभी ब्लॉग की लिस्ट बनानी है उन ब्लॉग पर किस टाइप के आर्टिकल है ये देखना है| जो ब्लॉग आप बनाने जा रहे है उसमे competition कितना है इसके बारे में पता करना है क्योंकि आपको हर काम unique करना है तो अगर तो आपको सब कुछ चेक करना पड़ेगा|
फिर अंत में आप keyword planner पर जाए और जो टॉपिक आपने अपने लिये चुना है उसके बारे में search volume चेक कर लीजिये और अगर आप किसी festival से related ब्लॉग बना रहे है तो keyword planner टूल में ये भी देख ले कि उस टॉपिक पर किस समय सबसे ज्यादा searching होती है| याद रखिये ये बात सबसे important है| अगर आपको keyword planner के बारे में जानकारी नहीं है तो आप यहाँ क्लिक करके हमारी ये पोस्ट जरुर पढ़ लीजिये जिससे आपको भी इसके बारे में जानकारी मिल जायेगी|
READ :- HindiStock Blogging में हुयी कुछ गलतियां जो आपको नहीं करनी है
READ :- आधार कार्ड के पोर्टल का Use कैसे किया जाता है – पूरी जानकरी हिंदी में
2. Event से Related Domain और Hosting लीजिये ?
आप खुद blogger है तो डोमेन का कितना महत्व होता है इसके बारे में आप बहुत ही अच्छी तरह से जानते है इसलिए आपको ज्यादा कुछ बताने की जरुरत नहीं है| बस आपको चाहिये कि आप अपने टॉपिक से related डोमेन ही ले अन्यथा नही! आपका डोमेन आपके टॉपिक से related होने से आपको ट्रैफिक में भी फायदा होगा और रन करने में भी आसान हो जायेगा|
मान लीजिये कि आप दीवाली पर ब्लॉग बना रहे है तो आपको डोमेन भी ऐसा ही लेना चाहिये जिसमे दीवाली word का use हो | आप डोमेन लेने से पहले अपने social media पर अपने दोस्तों से latest ऑफर के बारे में जानकारी ले सकते है जिससे आपको डिस्काउंट मिल जायेगा| मेरे ख्याल से डोमेन लेने के लिये Godaddy सबसे बेस्ट है और इससे सस्ता डोमेन आपको और कहीं नहीं मिलेगा|
India में आप अगर festivals से related ब्लॉग बना रहे है तो आपको अपने पसंद का डोमेन मिलना बहुत मुश्किल है क्योंकि लगभग सभी डोमेन आपको पहले से ही बुक मिलेंगे इसलिए आप उसमे कुछ number का use कर सकते है जैसे आप दीवाली पर ब्लॉग बना रहे है तो आप happdeewali2018 जैसा कोई डोमेन ले सकते है या आप चाहे तो कुछ और भी try कर सकते है|
Special Tip – आप अपने लिये बेस्ट डोमेन के लिये Domain Name Generate tools का use कर सकते है जिसके लिये आप यहाँ क्लिक करे|
अब बात आती है Hosting की| अगर आप blogger पर ब्लॉग बनाते है तो आपको होस्टिंग की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको साईट down होने जैसी प्रॉब्लम भी नहीं होगी चाहे कितना भी ट्रैफिक आये लेकिन अगर आप पैसे देकर होस्टिंग लेते है तो आपको wordpress पर ब्लॉग बनाना होगा जो मैं खुद recommended करता हूँ|
आपके ब्लॉग की उम्र ज्यादा नहीं होगी लेकिन अगर आपका ब्लॉग rank कर गया तो जितने दिन चलेगा आपके सभी Dream पूरे कर देगा और अगर इसी बीच आपकी होस्टिंग में कोई प्रॉब्लम आ गयी और आपकी साईट down हो गयी तो समझ लीजिये कि बहुत नुकसान हो जायेगा|
इसलिए आप अगर पैसे लगाकर पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप होस्टिंग के मामले में कंजूसी ना करे और अपने लिये एक अच्छा प्लान buy करे और इसके लिये आप HostGator , BlueHost , Digital Ocean , Site Ground से होस्टिंग ले सकते है|
READ :- Dream11 क्या है और कैसे खेलते है
READ :- WordPress और Blogger में कौन है सबसे अच्छा ब्लॉग्गिंग करने के लिये
3. Setup Your Blog And Set A Goal
डोमेन और होस्टिंग का सही चुनाव करने के बाद अब आप अपना ब्लॉग setup कीजिये| ये काम आपको कब करना है इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिये क्योंकि ये आपके टॉपिक या event पर ही depend करता है वैसे india में आप अपने event से लगभग 4 महीने पहले ही काम start कर दे तो बढ़िया रहता है|
आपका ब्लॉग setup भी कमाल का होना चाहिये और देखने में भी professional और attractive लगना चाहिये| आप अगर wordpress पर है तो कोई ऐसी theme का चुनाव करे जो लोड होने में बहुत fast हो| इसके लिये आप google पर Clean And Mobile Friendly Theme Search करके अपने लिये theme का चुनाव कर सकते है|
इसके बाद आप ब्लॉग में Category और Tags का जरुर use करे क्योंकि किसी भी event ब्लॉग में category से ज्यादा important आपके टैग्स होते है इसलिए आप event से related कोई भी टैग miss ना करे और सभी को mention करे|
इसके बाद अब आप अपना टारगेट select कर ले और काम शुरू कर दे|
सबसे पहले आप trend search करे और सभी keyword की लिस्ट बनाइये| इसके लिये सबसे पहले आप Google Trend का सहारा ले सकते है या फिर Twitter Tag का भी use कर सकते है| आप सभी पॉपुलर keyword की एक लम्बी लिस्ट बनाकर तैयार रखे और उसके हिसाब से पोस्ट करे|
अगर संभव हो तो आप आप ज्यादा से ज्यादा Facebook और ट्विटर account बनाइये जो आपके पोस्ट को share करने और वायरल होने में आपकी हेल्प करेगा| हर पोस्ट publish करने के बाद अपने सभी social media पर share करे|
READ :- WordPress Blog में SEO Friendly पोस्ट कैसे लिखते है
READ :- WordPress Blog में Google Font install कैसे करते है
4. अपनी पोस्ट Publish करना Start करे
सब कुछ Set हो जाने के बाद अब खेल शुरू होता है पैसे कमाने का| तो अब आप लिखना start कर दे और जितना ज्यादा हो सके लिखते जाइए और लिखते जाइये| आप पहले से अपना टारगेट select कर ले कि मुझे एक दिन में कितनी पोस्ट publish करनी है क्योंकि आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे आप उतना ज्यादा कमाएंगे|
पोस्ट लिखते समय SEO का ध्यान जरुर रखे और हर पोस्ट को अच्छी Quality पोस्ट बनाने का प्रयास जरुर करे इसके लिये आप free या paid जिस tools का भी use करना चाहे कर सकते है|
पोस्ट कैसे लिखनी है देखिये –
> आपके द्वारा लिखी गयी कोई भी पोस्ट 1500-2000 word की तो होनी ही चाहिये और आप अगर उस टॉपिक के बारे में नॉलेज रखते है तो इतने word लिखना कोई मुश्किल काम नहीं है|
> इसके अलावा आप अपने पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा internal link का use करे जिससे आपको बहुत फायदा होगा और आपका ट्रैफिक भी बढेगा|
> हर पोस्ट के अंत में रीडर को ये जरुर कहें कि आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों से share जरुर करे|
> पोस्ट में हमेशा Long Tail keyword का ही Use करे| short keyword automatic ही rank हो जायेंगे|
> पोस्ट में अगर कही भी ऑफर या coupon की बात हो रही हो तो अपना एफिलिएट लिंक जरुर डाले|
> पोस्ट में जहाँ भी जरुरत हो वहां पर images का use करे|
> Paragraph को short करे जिससे कि ज्यादा internal लिंक लग सके|
> आप अपनी पोस्ट में आपके event ब्लॉग से related कोई विडियो है तो उसका लिंक भी जरुर बनाये संभव हो तो अपना खुद का विडियो बनाकर अपलोड करे और उसका लिंक यहाँ दे|
> 4 महीने की ब्लॉग्गिंग में कम से कम 60 पोस्ट जरुर करे|
READ :- अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढाये – ट्रैफिक बढाने के 10 आसान तरीके
READ :- आपका pan card activate है या नहीं कैसे पता करे
5. Blog को मोनेटाइज करे
जैसा कि मैं बार बार कह रहा हूँ कि आपको इससे कम समय में बहुत सारे पैसे कमाने है तो आप जब भी अपनी पहली पोस्ट Publish कर देते है तो उसी समय ही आप उसे मोनेटाइज कर दे|
अगर आपके पास पहले से ही adsense है तो आप उसमे अपनी साईट को वेरीफाई करके उसके ads लगा सकते है और अगर नहीं है तो आप 10 पोस्ट करने के बाद apply कर सकते है| आपका content अगर unique होगा तो मुझे नहीं लगता कि approve होने में समय लगेगा|
दूसरा तरीका ये है कि आप किसी से adsense खरीद कर उसके ads लगा सकते है लेकिन इस तरीके को मैं कभी भी Recommended नहीं करूँगा|
इसके अलावा आपका adsense जब तक approve नहीं हो जाता तब तक आप किसी और कम्पनी के ads लगा सकते है या फिर आपका ब्लॉग अगर festivals से related है तो आप amazon एफिलिएट या फिर flipkart एफिलिएट का use करे तो भी आपको बहुत फायदा हो सकता है और आप अच्छी earning कर सकते है|
जब festivals सीजन होता है तो आपको भी पता है कि बहुत से स्पेशल ऑफर आते है आपको भी अपने लिये बेस्ट ऑफर search करते रहना चाहिये और उसे अपने ब्लॉग पर promote करना चाहिये जिससे आप अच्छी इनकम generate कर सकते है| इसके लिये आप Coupon और Discount वाली वेबसाइट जैसे – Grabon पर विजिट करके भी latest coupon की जानकारी प्राप्त कर सकते है|
अगर आपके पास खुद का product है तो उसको भी आप promote कर सकते है क्योंकि ये सबसे अच्छा समय होता है आपके प्रोडक्ट को promote करने का|
special Tip – आप अगर adsense से Earning करना चाहते है और आपका ब्लॉग अगर हिंदी में है तो आप Link Ads का use करे| सबसे ज्यादा क्लिक उसी से मिलेंगे| (Verified Method)
READ :- WordPress Blog का पूरा डाटा डाउनलोड कैसे करे – plugin से
READ :- ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग में सफल क्यों नहीं होते – जानिये असली वजह
6. Link Building से Traffic Generate करे
अब आपको अपने ब्लॉग को rank करवाना है तो आपको अपने साईट के लिये back link बनाने का काम भी करना होगा जिससे कि आपको अच्छा ट्रैफिक मिल सके|
लिंक बनाने के बहुत से method है| अब यहाँ पर काम में आएगी हमारी वो लिस्ट जिसके बारे में मैं ऊपर बता चुका हूँ| जैसा कि मैंने बताया कि आप related ब्लॉग की लिस्ट बना लीजिये तो अब निकालिए उस लिस्ट को और शुरू कीजिये link building का काम|
Link Build करने के क्या क्या तरीके है अब वो देखिये –
> Event Blogging करने वाले जो तरीका सबसे ज्यादा use करते है उनमे से सबसे पॉपुलर है – Guest Post . हमारे पास हमारे Event से related ब्लॉग की लिस्ट है उसमे से जिसका भी DA और PA अच्छा हो उस साईट पर Guest पोस्ट कीजिये और वहां बताइए कि हमारा भी एक ऐसा ही ब्लॉग है जिस पर हम इसी तरह की जानकारी दे रहे है और आप एक बार जरुर विजिट करे| अगर आपका content अच्छा है तो वो एक बार क्या , बार बार विजिट करेगा|
> अगर संभव हो तो आप homepage पर केवल एक ही पोस्ट दिखाये और उस पोस्ट में आप अपने सभी keyword और पोस्ट के लिंक mention कर दे और सबसे ज्यादा backlink भी इसी page के बनाये|
> अगर आपका कोई पुराना event ब्लॉग है तो उसको import कर ले जिससे आपको काफी हद तक कम मेहनत करनी पड़ेगी|
> आपका अगर कोई ऐसा ब्लॉग है जिस पर already अच्छा ट्रैफिक है तो आप उसके footer में अपने Event ब्लॉग का लिंक add कर सकते है या फिर पोस्ट के माध्यम से बता सकते है हालांकि मैं इस तरीके को कभी काम में नहीं लेता इसलिए recommanded भी नहीं करता लेकिन बहुत से लोग इसका use करते है| आप भी कर सकते है|
> Google Search Console में target country का चुनाव जरुर करे|
> Event Blogging में social media सबसे powerful है ट्रैफिक बढाने में इसलिए आप इसका use जरुर करे|
> अगर आपका कोई old डोमेन है तो उसे अपने new ब्लॉग पर redirect जरुर करे जो कि ट्रैफिक बढाने का एक अच्छा माध्यम है|
> अपने ब्लॉग से related ब्लॉग पर कमेंट जरुर करे और कमेंट में अपनी पोस्ट का लिंक जरुर add करे|
> आप Event Blogging में हमेशां ऐसी theme का चुनाव करे जिसमे footer आप show कर सके और footer में आप अपना content जरुर दिखाए|
READ :- किसी भी ब्लॉग को start करने से पहले आपको क्या करना चाहिये
READ :- क्या ब्लॉग से सच में पैसे कमाए जा सकते है ? सच या झूठ
Conclusion
Event Blogging के बारे में अगर कहा जाए कि इससे आप कितने पैसे कमा सकते है तो आपसे यही कहूँगा कि आप खुद कभी सोच नहीं सकते उतने पैसे कमा सकते है लेकिन उसके लिये भी एक शर्त है कि आपका content unique होना चहिये और इसके अलावा सबसे जरुरी है कि आपकी साईट rank हो जानी चाहिये|
अपने ब्लॉग को rank करवाने के लिये जो कुछ भी आप कर सकते है आप हर एक तरीके को जरुर use करे जिससे कि आपको Event Blogging में सफलता मिल सके|
Event Blogging के बारे में मैं खुद नहीं जानता था इसलिए मैंने भी इसे try करने के बारे में सोचा और और एक ऐसे टॉपिक का चुनाव कर लिया जिसके बारे में मुझे नहीं बताना चहिये पर आप मेरे रीडर है इसलिए ये experience भी आपसे share जरुर करना चाहूँगा|
Off Topic But Important
मैंने अपने ब्लॉग के लिये जो टॉपिक चुना उसका नाम था – बला**त्कार| मुझे पैसे नहीं कमाने थे और मुझे सिर्फ चेक करना था तो मैंने Facebook पर जो ट्रेंड में लम्बी लम्बी पोस्ट थी वो सब copy की और ब्लॉग में डाल दी| ऐसी ही कुल मिलाकर 33 पोस्ट मैंने 5 दिन में publish कर दी सच कह रहा हूँ ट्रैफिक तो बहुत आया लेकिन उसके साथ साथ जो कमेंट आये वो वास्तव में दिखाने लायक भी नहीं है और कुछ कमेंट तो धमकी देने वाले भी थे सिर्फ 14 दिन बाद ही वो ब्लॉग मैंने डिलीट कर दिया|
कहने का मतलब है कि जो टॉपिक ट्रेंड में हो या जो event आने वाला हो उसके बारे में आप ब्लॉग बनायेगे तो ट्रैफिक मिलने की तो पूरी गारंटी है लेकिन आपको अपने टॉपिक का चुनाव सही करना चाहिये मेरी तरह बिलकुल नहीं| लेकिन चलिए कोई बात नहीं हम blogger है और experiment करना हमारा काम है और उससे मैंने बहुत कुछ सीखा कि आपका अगर टॉपिक ट्रेंड में है तो आप बिना seo के और बिना guest posting के भी ट्रैफिक ला सकते है लेकिन सिर्फ social से|
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि Event Blogging से जुडी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी| आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों से अपने social media पर share जरुर करे जिससे उनको भी Event Blogging के बारे में नॉलेज मिल सके|
मुझे वास्तव में इवेंट ब्लॉगिंग पर लेख पसंद आया। इस कीमती ब्लॉग के लिए धन्यवाद।
apne bahut achcha araaticle likha hai
आपके दवरा दी गयी जानकारी पाकर मुज्जे बहुत सन्तुष्टि हुई, अपने बहुत अछि पोस्ट लिखी में आशा करता हु की आप आगे भी ऐसी अछि पोस्ट्स लिखते रहेंगे।
Bhai backlink ke liye koi unique idea batao naa yaar pls
haha.. sahi kha bhai article sach me bahut helpful hai… thanks dev bro <3
Nice post with a great quality of content. This is really helpful content. Thanks for sharing such a informative information..
बहुत बढ़िया पोस्ट। आप मेरी वेबसाइट भी देख सकते हैं
Event Blogging ki bhut achi jankari share ki hai apne
Good Post Dev. Event Blogging ke bare me accha info share kiye ho
bahut achchha post likha hai aapne
Bohut hi achi website he bhai and bohut helpful website he.. And ye tricks bohut achi he muje step by step samaj me ahh gaya
शुक्रिया भाई
Achha article hai dev esse hi likhte raho
Such a nice post…. Thanks for the share
Good job
Nice post
Your post really important for me like i am a beginner in blogging so it helped me to gain knowledge about event blogging
Very nice article
Hy Dev,
This Article is amazing as always, Thansk for sharing this amazing article.
I want to know that how much money you could earn with Event Blogging?
And which type of BACKLINKS are useful?
Thanks again…
Keep up the good work 🙂
Cheers!
Best Regards,
Technicalbaccha.in
waah sir bahut acchi jankari hain aur aap abhi kitne event blog pe work kar rahe hain..?
bdiya bhai..but backlilnks kaise bnaye yr.. comment se no follow hi milta h..paid buy kre to koi fayda h ya ni …2 – exachange se koi fayda he ki ni bhai
फायदा तो है ही
Great concept for hindi readers
👍 good job Mr. Dev
Bhut hi achi trh se apne itni useful information di hai….nice
blog ke traffice kaise badhaye
आप यहाँ क्लिक करके जानकारी ले सकते है
bahut log bolte hain ki event blogging bahut hard hai lekin paisa bahut hai…
Apka post padh kar Maza ah Gaya.
Nice article .. brother
Nice Post Hai Dev bhai,Blogging Me Aap hamesha Hme kuch Naya sikhate Rehte Ho.thanks For This post.Event blogging ko Ab mai bhi smajh chuka Hun.
Kya Khub likhaa Dev bhai padh kar bahut kuch sikhne ko mila mujhe. And mazaa aa gaya. Thank you.
Really bahut accha laga padke…event blogging ke bare me pehle bhi pada tha lekin ..sabhi ka explain karne ka tarika alag alag hota …jaisa aapka hain…ummed hai aap aage bhi aise hi post share karte rahenge …thanks
Amaze….Bata nahi sakta ki aapko kaise thanks kahu dev . aapko batana chahunga ki maine isse pahle.. do events pe blog bana rakhe hai.. 15 august and deepavali to…mujhe pata tha ki iske liye mujhe quality content.. likhne honge aur backlinks banane honge
… aapne internal linking ke baare me bataya.
. Bahut acha laga….main ab apna startegy isi post se taiyar karunga…. Thanks
बहुत ही बढ़िया आर्टिकल देव भाई ।
पढ़ कर बहुत मज़ा आया
बहुत काम का पोस्ट लिखा है सर धन्यबाद
वाह भाई मज़ा आगया पढ़ के!! आप काफी अच्छे से समझाते हो भाई। धन्यवाद।🙂
धन्यवाद भाई
Amazing articles mr. dev
देव भाई मजा नही आया, लेकिन काफी मेहनत से लिखा होगा
फीडबैक के लिए शुक्रिया और अच्छा करने का प्रयास करेंगे
Bahut hi badhiya jankari hai dost padh kar maja aaya !
धन्यवाद भाई
Dev bhai aapne bahut accha article likha . Maine complete read kiya . Maza aa gya
2. Ek event par mera bhai work kar raha h jiska link mai yaha de raha hu . Ek bar check kare aur suggestion de.
3. Maine jo bhi aapke article padhe un sub ko padhne me maza bahut aaya .
Keep sharing brother
बहुत बहुत आभार अपने विचार देने के लिए
देव भाई क्या पोस्ट शेयर की है आपने मज़ा आ गया वैसे मैं इसके बारे में starting से जानता था लेकिन कभी इतनी जानकारी नही थी l इस पोस्ट ने सब कुछ clear कर दिया l इसके अलावा मुझे एक बात बहुत अच्छी लगी आपने अपने उस blog के बारे में बताया जो आपने बनाया था l और आपने किसी से नहीं छुपाया और आपकी यही बात मुझे अच्छी लगती है l thank you
धन्यवाद भाई।
Wonderful article Mr. DEV.
BEST OF LUCK
Thank you so much brother… Keep visiting keep supporting