HindiStock Blog Par Maine Kya Galtiya Ki Jo Aapko Kabhi Nahi Karni Chahiye

Wow, कितना अच्छा आर्टिकल है – HindiStock Blogging Mistake. एक ऐसा आर्टिकल जहाँ पर आपको किसी वेबसाइट का author खुद बता रहा है कि मैंने अपने blogging career में अब तक क्या गलतियाँ की और मैंने इन सबसे क्या सीखा| चलिए दोस्तों आज का ये टॉपिक बहुत मजेदार होने वाला है और आज मैं आपको hindistock पर की गयी मेरी blogging की गलतियों को बताऊंगा जिसे आप कभी ना करे तो शुरू करते है hindistock blogging mistake.

HindiStock

किसी और की गलतियाँ निकालना बहुत आसान है लेकिन अपनी खुद की गलतियाँ निकालना और उनसे हर समय एक नया सबक लेना ये एक बहुत बड़ी बात है| आप मेरी ये पोस्ट पढ़ रहे है इसका मतलब कि आपने भी ज्यादा नहीं लेकिन blogging का नाम तो जरुर ही सुना होगा और अगर सुना है तो आजकल तो सभी के अपने अपने ब्लॉग है तो आपका भी कोई ब्लॉग होगा| तो मैं चाहता हूँ कि अगर आप भी blogging करने की सोच रहे है या अभी नए ई तो आप मेरी इस पोस्ट को जरुर पढ़े और जाने की मैंने अपने ब्लॉग में क्या गलतियाँ की थी जो आपको कभी नहीं करनी चाहिये|

हर वो नया blogger जो blogging शुरू करता है उसके लिये मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि जो मैंने गलतियाँ की है वो गलतियाँ वो भी करेगा क्योंकि ये एक सामान्य सी बात है और ये गलतियां इसलिए भी हो जाती है क्योंकि हमें इसका knowledge नहीं होता है और बिना knowledge के कोई भी काम करना अँधेरे में तीर छोड़ने जैसा होता है|

बहुत बाते हो गयी अब जानते है hindistock blogging mistake. लेकिन इससे पहले आप ये आर्टिकल जरुर पढ़े

SEO के बारे अधूरा ज्ञान

सच बता रहा हूँ कि जब मैंने blogging start की थी तब SEO का नाम जरुर सुना था लेकिन इसके बारे में मैं पढने में बिलकुल भी interested नहीं था| SEO के बारे में पढना मुझे Chemistry पढने जैसा था तो मैंने इसकी और कभी ध्यान ही नहीं दिया| SEO के बारे में अगर मुझसे पूछा जाए कि SEO क्या होता है तो मेरा एक ही जवाब होता था “Search Engine Optimization” बस यहाँ आकर मेरी SEO की class खत्म हो जाती थी जो बहुत बुरी बात है|

तो आपको भी अगर SEO के बारे में नॉलेज नहीं है तो आप आज से ही इसे पढना और सीखना शुरू कर दे क्योंकि अगर blogging करनी है तो आपको इसे सीखना ही होगा नहीं तो आप ना तो blogging कर सकते है और ना ही कभी success हो सकते है| SEO के बारे में अच्छी तरह से जानने के लिये आपको मैं जुमेदीन जी का ब्लॉग SupportMeIndia Recommanded करूँगा जहाँ पर आप SEO के बारे में अच्छी तरह से सीख सकते है|

Target- Only Income

अगर आप भी यही टारगेट लेकर blogging start कर रहे है तो जरा रुकिए !

blog से आप unlimited earning कर सकते है लेकिन इसके लिये भी एक टाइम होता है earning करने के लिये| आप ब्लॉग बनाते ही पैसे कभी नहीं कमा सकते इस बात को अपने दिमाक में अच्छी तरह से सेट कर ले|

मैंने एक दो pro blogger की इनकम रिपोर्ट देखी जो मुझे लगता है कि शायद वो 90 प्रतिशत झूठी है लेकिन मैं उस इनकम रिपोर्ट को आज भी सबसे अच्छी पोस्ट मानता हूँ कि उसने मुझे इतना हौसला दिया कि आज मैं भी blogging कर रहा हूँ|

मैंने भी उन रिपोर्ट को देखकर अपना ब्लॉग बनाया था और सोचा था कि 1-2 महीने बाद लाखो रुपये कमाऊंगा लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी| अगर आपको blogging से पैसे कमाने है तो अपना पहला टारगेट अपने विजिटर रखिये उसके बाद अगला टारगेट पैसे कमाना आप जरुर सफल होंगे|

एक सच्चाई ये भी है कि मेरे ब्लॉग की पहली इनकम 8 महीने बाद हुयी थी पहले 8 महीने मैं सिर्फ इन्तजार ही करता रहा कि कब पैसे आयेंगे और इसी इन्तजार में मैंने कई गलतियाँ और भी की थी जो यहाँ पर share करने योग्य नहीं है|

Article Spin करके Use करता रहा

सभी बड़े blogger कहते है कि “किसी के लिखे हुए आर्टिकल को फिर से घुमा फिरा कर अपने ब्लॉग में मत use करो” लेकिन हम इंडियन blogger किसी की कहाँ सुनते है| मैंने भी नहीं सुनी और मेरी शुरू की 50 पोस्ट किसी की लिखी हुयी थी जिसे मैंने spin करके अपने ब्लॉग में डाल दी और ऐसी पोस्ट google में कहाँ rank होने वाली थी तो मुझे शुरू के 4 महीने तक सिर्फ 70-100 pageview ही मिलते थे और ये मेरे कीमती समय की सबसे बड़ी बर्बादी थी|

हर समय और हर पोस्ट में कुछ नया लिखने का प्रयास करे पुरानी पोस्ट से आपको कुछ नया मिलने वाला नहीं है और जो पोस्ट आपसे पहले लिख चुके है normal सी बात है कि वो google में अच्छे से rank हो रही है|

यहाँ पर एक सोचने वाली बात ये भी है कि अगर सच में ऐसा होता तो हमें एक ही पोस्ट अलग अलग blog पर क्यों मिलती| आपने भी जरुर देखी होगी आपकी द्वारा लिखी हुयी ये पोस्ट भी rank हो सकती है लेकिन ऐसी पोस्ट जल्दी rank नहीं हो पाती और इसमें बहुत सारा टाइम लगता है| इसलिये नए blogger को चाहिये कि वो हमेशा नए आर्टिकल लिखे लेकिन आप बीच बीच में किसी आर्टिकल को spin करके अपने ब्लॉग में use कर सकते है| मैंने यहाँ पर एक गलती ये कर दी कि सभी आर्टिकल को पहले से ही मौजूद ब्लॉग से पढ़कर अपनी भाषा में लिख दिया जिससे मेरा ब्लॉग जल्दी rank नहीं हुआ|

Google KeyWord Planner का use कभी नहीं किया

Google keyword planner क्या होता है? और इसका use आप कैसे कर सकते है? इसका पता मुझे ब्लॉग बनाने के 11 महीने बाद पता चला|

यकीन हुआ ! नहीं ना, लेकिन ये सच्चाई है| मैंने ये कभी जानने की कोशिश नहीं की कि मुझे अगर सच में ब्लॉग को जल्दी rank करवाना है तो ये टूल मेरी बहुत हेल्प कर सकता है| HindiStock की असफलता के लिये ये सबसे बुरी बात रही |

Finally जब ब्लॉग में 106 पोस्ट हो गयी तब मुझे लगा कि मुझे इसका use करना चाहिये और इसका use करने के बाद फर्क भी मुझे साफ़ दिखायी भी देने लगा ब्लॉग भी जल्दी rank होने लगा और मेरी पोस्ट भी अब पहले से ज्यादा साफ़ और स्पष्ट होने लगी जिससे मुझे विजिटर का फायदा हुआ|

आप अगर नए है और keyword planner का use नहीं कर रहे है तो सबसे पहले आप इसे समझिये और जैसा ये कहता है उसके हिसाब से अपनी पोस्ट लिखे आपको बहुत फायदा होने वाला है|

Google Keyword Planner google का एक free प्रोडक्ट है जिससे हम अपनी पोस्ट के लिये टॉप keyword निकाल सकते है और सबसे ज्यादा किस चीज को search किया जा रहा है इसके बारे में पता लगा सकते है|

Visitor को नहीं पहचान पाया

आपने ब्लॉग बनाया ! बहुत अच्छी बात है आप पोस्ट regular लिखते है ये सबसे अच्छी बात है लेकिन आपके विजिटर आपसे क्या चाहते है आप ये नहीं समझ पाए तो ये सबसे बुरी बात है|

मैंने अपना ब्लॉग बनाया और उसमे सभी पोस्ट ऐसी डालता रहा जो मेरे विजिटर पढना ही नहीं चाहते तो आपका ब्लॉग rank कैसे होगा !ज़रा सोचिये कि ऐसी पोस्ट का क्या मतलब जो कोई नहीं पढ़ना चाहता मैं बस यहाँ पर आकर मात खा गया और सभी की तरह बिना कोई analyze किये पोस्ट करता रहा और सोचता रहा कि कभी ना कभी तो मेरे blog पर ट्रैफिक आएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ

आपको अगर blogging करनी है तो आपको अपने विजिटर से अच्छे relation बनाने होंगे और आपको उनको वो content देना होगा जो वो पढना चाहते है| मुझे ये बात सीखने में बहुत समय लगा और जिस दिन मुझे समझ आया उसके बाद से मेरे सभी विजिटर से अच्छा response भी आने लगा

जरुरी नहीं है कि आप analytics का use करके ही अपने विजिटर को पहचान सकते है| आप अगर अपने विजिटर को पहचानना चाहते है तो आप social site की help भी ले सकते है| आप वहां से आसानी से पता लगा सकते है कि आपके विजिटर को आपके ब्लॉग में सबसे ज्यादा क्या पसंद है और वो आपसे क्या चाहते है|

Blog को सभी search engine में submit नहीं किया

आपने अगर ये नहीं किया तो कुछ नहीं किया मैं भी यही सोच रहा था कि अपने ब्लॉग को google search console में submit कर दिया बस अब काम पूरा हो गया normally सभी blogger अपने ब्लॉग को google search console में submit कर देते है लेकिन उसका sitemap submit नहीं करते जिससे आपकी साईट का homepage index हो जाता है और बाक़ी की url submit नहीं हो पाती इस वजह से आपको ट्रैफिक का नुकसान हो सकता है|

मैंने भी अपने ब्लॉग को google search console में submit कर दिया था और उसका sitemap भी submit कर दिया लेकिन बाकी के सभी search engine को मैंने ज्यादा अहमियत नही दी| अगर आप भी ऐसा सोचते है तो आप गलत सोच रहे है|

google के अलावा भी बहुत से search engine है आपको चाहिये की अपनी साईट को सभी search engine में submit करे और उसके sitemap को भी submit जरुर करे|

ये काम इसलिए भी जरुरी है क्योंकि अप नहीं जानते कि कौनसा विजिटर किस search engine का use करके आपकी साईट पर आता है हो सकता है कि वो yahoo का use करता हो और ऐसा ना हो कि वो आपकी साईट को yahoo में ढूंढे और आपकी साईट का कोई भी लिंक use वहां मिले ही ना|

मैंने अपनीं ये गलती सुधार ली है आप ये गलती कभी ना करे और अगर कर दी है तो मेरी तरह सुधार ले

Backlink बनाने का प्रयास कभी नहीं किया

इस बात का पता तो मुझे एक youtube देखते टाइम हुआ कि backlink कितनी important है| मैंने ये कभी try नहीं किया और कभी भी backlink बनाने के बारे में नहीं सोचा|

ये बात हमेशा याद रखे कि “एक अच्छी quality की backlink आपको लाखो विजिटर दे सकती है शर्त ये है कि आपके द्वारा बनायीं हुयी backlink की quality बहुत अच्छी होनी चाहिये

अगर मुझसे पूछा जाए कि backlink क्या होती है तो मेरा सीधा सा answer है कि backlink का मतलब होता है किसी दुसरे साईट से अपनी साईट पर ट्रैफिक लाना वो भी organic तरीके से

backlink बनाने के लिये सबसे अच्छा रास्ता है कि आप किसी दुसरे के ब्लॉग पर comment करे और अपनी पोस्ट या साईट का लिंक उसमे mention कर दे| आपको एक advise देना चाहूँगा कि किसी भी ब्लॉग में backlink के लिये spamming बिलकुल ना करे| आपके ब्लॉग में भी अगर कोई ऐसा कमेंट आये जो मैं नीचे बता रहा हूँ तो समझ लीजिये कि वो आपकी साईट पर सिर्फ backlink बनाने के लिये ही आया है for example-

Wow

Great Post

Thank For This Post

Achhi Post

Share Karne Ke Liye Thanks

Nice Article

Nice Blog Design

Good Post ETC.

Blogging के लिये पर्याप्त साधन नहीं होना

मैं अपने social account facebook पर हर दिन बहुत सी ऐसी पोस्ट देखता हूँ जिसमे blogger कहते है कि मैं मोबाइल से ही blogging करता हूँ सुनकर अच्छा लगता है और आपके इस जज्बे की हम तारीफ़ करते है लेकिन अगर आप blogging को लेकर कुछ ज्यादा ही serious है तो आपके पास इसके लिये सभी साधन होने जरुरी है

मैं ये मानता हूँ कि मोबाइल से ही blogging की जा सकती है और मैंने भी मोबाइल से ही शुरुआत की थी लेकिन आप ही सोचिये कि मोबाइल की 5 इंच और computer की 15 इंच स्क्रीन में बहुत फर्क है|

इसके अलावा भी computer में बहुत से ऐसे tools और software होते है जिनसे आपका काम और भी आसान और जल्दी हो जाता है जिससे आप blogging को extra टाइम दे सकते है|

आप full टाइम blogging करने के मूड में है तो आप इन्टरनेट और एक अच्छे लैपटॉप या computer का इंतजाम जरुर कर ले| computer से काम करने और मोबाइल से काम करने में फर्क आपको खुद पता चल जाएगा|

Conclusion

तो दोस्तों, ये मेरी कुछ गलतियाँ थी जो मैंने अपने blogging में अब तक की है और अब मैंने इन सभी गलतियों को सुधार लिया है इसलिए आपको भी ये बताना जरुरी है कि आप मेरी तरह से गलतियाँ ना करे जिससे आप जल्दी success हो सके|

इसके अलावा भी आप guest post करके भी अपनी साईट के लिये अच्छा ट्रैफिक पा सकते है लेकिन मैं इसके बिलकुल खिलाफ हूँ मुझे लगता है कि एक अच्छी quality की पोस्ट किसी और को देने से अच्छा है कि आप वो पोस्ट अपने ब्लॉग में डाले जिससे आपको और ज्यादा फायदा होगा

उम्मीद करता हूँ आपको मेरी ये पोस्ट “hindistock blogging mistake” पसंद आई होगी आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों से share जरुर करे और अगर इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप कमेंट करके मेरे साथ discussion कर सकते है|

35 thoughts on “HindiStock Blog Par Maine Kya Galtiya Ki Jo Aapko Kabhi Nahi Karni Chahiye”

  1. सर आपने काफी अच्छा आर्टिक्ल शुरू किया है हमने ब्लॉग बनाया है हम भी कोशिश करेंगे की आपने जो गलती अपने ब्लॉग पर की थी वो हम न करें।

    Reply
  2. Sir suddenly meri site ki ranking down hone lag gayi hai aur post bhi rank nahi kar rahi hai. Aap bataye iska kya reason ho sakta hai.

    Reply
    • शायद आईपीएल की वजह से हो सकता है। मेरा भी ट्रैफिक डाउन हुआ हूं।

      Reply
  3. देव भाई मुझे एक मदद चाहिए थी आप अपने ब्लॉग में इतने सुन्दर हेडिंग कैसे लगाते हैं। कोई प्लगइन है क्या मुझे भी अपने ब्लॉग के लिए चाहिए।

    Reply
  4. बहुत अच्छा लगा आपके पोस्ट को पढ़ कर। हमेशा कुछ नया ही मिलता है आपके पोस्ट में। ऐसे ही लिखते रहिए ब्लॉगर्स के हौसले बुलंद होते है।

    Reply
  5. Bhai ab aap keyword research karte ho ya nahi? facebook par kuch batate ho aap aur blog par kuch. kisi post par maine aapka commnet padha tha jisme aapne kaha tha ki meri abhi tak ki post me maine keyword research nahi kiya hai aur mai iske chakkar me nahi padta.

    Reply
    • keyword research करके भी देखा लेकिन मुझे कुछ फायदा नहीं हुआ लेकिन बड़े blogger कहते है कि keyword important है लेकिन मैं यही कहता हूँ कि ये ज्यादा important नहीं है but आप एक बार इसका use करके देख ले आपको अगर जरूरत हो तो use कीजिये वरना कोई जरुरी नहीं है

      Reply
      • ye to mera bhi manna hai ki keyword research sirf samay ki barbadi hai. isse mujhe bhi koi fayda nhi mila aaj tak.. jo post maine keyword research kar ke kari hai uspar zyada views nhi aaye h jabki mere zyadatar post first page par rank karte hai..
        wahi dusri taraf jis post se ummeed nhi thi mujhe ki ispar zyada views aayenge aaj usi ke chalte meri thodi bahut income ho rahi hai.

        mujhe aisa lagta hai ki google keyword planner ya fir other research tools english blog ke liye hi perfect hai, hindi aur hinglish blog ke liye nahi.

        Reply
  6. sir मैंने भी इस पोस्ट से अपने कुछ mistaks के बारे में जाना l ये पोस्ट share करने के लिए धन्यवाद sir

    Reply
    • नाम से कमेंट करते तो मुझे अच्छा लगता। फिर भी टिप्पणी के लिए शुक्रिया

      Reply
  7. Bahut he badiya Post thi sir… bahut kuch sikhne ko Mila …. aapne Jo Jo galtiya ki thi mein wo abhi bilkul bhi nahi karne wala…. Kya aap koi post likhenge Google keyword planner Ke bare me …meine iska name toh suna hai bt mein nhi janta ki isse kaise istemal karte hai ….

    Reply
    • धन्यवाद आपका ब्लॉग पर विजिट करने के लिए।
      Google Keyword Planner के बारे में मैं पोस्ट लिख रहा हूँ लेकिन थोड़ी और रिसर्च करने के बाद उसे पब्लिश करूँगा। मेरी इस पोस्ट के बारे में पहले भी लोग बोल चुके है तो आप भी विजिट करते रहिये जल्द ही आपको आपकी पोस्ट मिल जाएगी।

      Reply
  8. Bahut badiya janari likhi aapne bhai… maine bhi bahut galtiya ki thi…thank you apne bahut achi janakri share ki…..

    Reply
  9. Good Post,
    Brother mai ribbon theme use karta hun. Maine aapki stylist heading kaise use kare wo wali post padhi and usko use karke dekha to wo meri website me apply nhi ho rha. (kaam nhi kar rha). Please btaaye main stylist heading kaise use karu…

    and mai font bhi change karna chaata hun. Google font use karna chaata hun. please btaaye…?

    Reply
    • धन्यवाद योगेश
      मैने उस पोस्ट में जो css code दिया है उसे कॉपी करके css editor में paste कर दो। काम करेगा। ribbon theme में इस code को में चेक कर चुका हूँ सही से वर्क करेगा।
      और
      Google font का use wordpress में कैसे करते है इसके बारे में आप google में search करें या फिर कुछ टाइम का इंतजार करें आपको hindistock पर इसकी पोस्ट मिल जाएगी।

      Reply
  10. Bahut hi acchi jankari share ki aapne .. aur main aapne btaya ki keyword planner ka use kariye to meri request hai ki aap is par ek details se post likhen .. mene kuch padhi hui hai but muje acchi jankari nhi mili ~

    Reply
    • धन्यवाद नीरज जी, हम इस पर भी पोस्ट लिखेंगे। आप हमारे साथ इसी तरह से जुड़े रहे

      Reply
  11. Ye mistakes sabhi karte hain maine bhi ki thi par samay ke sath sudhar li lekin mere pass abhi bhi computer nhi isi ki kami hai.

    Reply

Leave a comment