नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से स्वागत है आपका मेरी आज की इस पोस्ट में| आज की मेरी ये पोस्ट एक बार फिर से सभी blogger के लिये ख़ास होने वाली है क्योंकि मुझे लगता है कि इस पोस्ट की जरुरत हर किसी नए blogger को होने वाली है जो अभी Blogging में आये है या फिर ब्लॉग्गिंग शुरू करने वाले है| आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि एक success blogger बनने के लिये खुद को Blogging में कैसे हमेशा मोटीवेट रखे|
बहुत से नए ब्लॉग इन्टरनेट की इस दुनिया में आते है और कुछ समय बाद ही वो तबाह हो जाते है और एक व्यक्ति का अच्छा blogger बनने और ऑनलाइन पैसे कमाने का सपना एक सपना बनकर ही रह जाता है| जब मैंने Blogging की शुरुआत की थी तो मेरे पास भी बहुत से blogger की थी और आज एक साल बाद जब इसे देखता हूँ तो इसमें से 80 प्रतिशत से ज्यादा blogger का ब्लॉग आज नहीं है?
ऐसा क्यों होता है कि इतने ब्लॉग कामयाब नहीं हो पाते?
ऐसा क्यों होता है कि पूरी ब्लॉग्गिंग का नॉलेज होते हुए भी उनका ब्लॉग success नहीं हो पाता?
ऐसा क्यों होता है कि हर कोई ब्लॉग से इनकम कर ही नहीं पाता?
और सबसे बड़ी बात – ऐ;सा क्यों होता है कि कई blogger की इनकम जीरो होने के बाद भी वो हार नहीं मानते?
हर blogger ऑनलाइन पैसे कमाएगा इसकी क्या गारंटी है? शायद कोई गारंटी नहीं है क्योंकि जो इनकम करने का स्रोत है वो एक ही सबसे पहले –google adsense. और जब तक google adsense approve होता है तब तक बहुत से blogger का भूत उतर चुका होता है या एक सबसे बड़ा कारण ये भी होता है कि हमें पता ही नहीं होता है कि Blogging करना आसान है या मुश्किल | ये सब तो बाद में पता चलता है जब हम Blogging में कुछ समय टिक जाते है|
Blogging कितना कितना आसान है और कितना मुश्किल ये जानने के लिये नीचे क्लिक करके मेरे इन आर्टिकल को एक बार जरुर पढिये जो आपको Blogging को समझने में और भी ज्यादा हेल्प करेंगे
- क्या ब्लॉग्गिंग आसान है या मुश्किल ? क्या हर कोई ब्लॉग्गिंग कर सकता है
- किसी भी ब्लॉग को शुरू करने से पहले आपको क्या करना चाहिये? पढिये
- Google Adsense approve क्यों नहीं होता और इसे ब्लॉग के लिये कैसे approve करवाए
आशा करता हूँ कि आपने मेरे आर्टिकल पढ़े होंगे और आपको भी अब अच्छी तरह से पता चल गया होगा कि असल में Blogging क्या है और ये कितनी आसान है? चलिए अब शुरुआत करते है और जानते है कि आप Blogging में लम्बे समय तक कैसे टिके रह सकते है?
आपने youtube पर संदीप माहेश्वरी जी (एक Motivational स्पीकर) के विडियो तो जरुर देखे होंगे अगर नहीं देखे है तो एक बार देख ले बाद में आप खुद देखेंगे? वो एक ही बात बोलते है- आसान है ? बस इसी शब्द को अपने दिमाक में set कर लीजिये और कोई भी काम start कर लीजिये सच में आसान है|यहाँ मेरा टॉपिक Blogging है इसलिए में Blogging के बारे में ही बता रहा हूँ आप इस शब्द का use अपने field के अनुसार कही भी कर सकते है|
आपको एक रोचक बात बताता हूँ- मेरा एक ब्लॉग था जिसमे 68+ पोस्ट थी वो भी हिंदी में लिखी हुयी लेकिन मुझे उस समय Blogging का नॉलेज नही था इसलिए वो पोस्ट ही डिलीट हो गयी? अब आप ही सोचे इसके बाद किसका मन करेगा कि वो फिर से Blogging करे फिर मैंने भी संदीप माहेश्वरी जी के वीडियो देखे जिसके बारे में मुझे मेरे किसी दोस्त ने बताये थे ? इस आसान है शब्द से मैं इतना ज्यादा मोटीवेट हुआ और hindiStock के name से फिर से ब्लॉग बना लिया और उसका परिणाम आज आपके सामने है|
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है और जानते है कि मैं blogging में इतने लम्बे समय तक कैसे टिका रहा जिससे आप भी ये rule follow करेंगे तो जिन्दगी में कभी भी demotivate नहीं होंगे
इन्हें भी पढ़े-
- किसी भी मोबाइल को hard reset कैसे करते है
- इन्टरनेट के जरिये पैसे कमाने के पॉपुलर तरीके
- PhonePe UPI Application का use कैसे करते है इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिये
आसान है?
दोस्तों ये एक जादुई शब्द है| मैं कहता हूँ आप इस पर विश्वास कर ही लीजिये क्योंकि मेरे लिये किसी को आसान है कहना सिर्फ कहना ही नहीं है बल्कि मुझे लगता है कि सच में कोई भी काम आसान है|
आप सब ये भी अच्छी तरह से जानते है कि ये जरुरी नहीं है कि हर काम आसान हो लेकिन अगर आप आप अपने मन में ये ठान ले कि सब कुछ आसान है तो आपको उस काम को करना वाकई में आसान हो जाता है| जहाँ तक blogging की बात की जाए तो आप अगर एक blogger है तो आप ये अच्छी तरह से जानते होंगे कि blogging को आसान मानना भी आपकी एक गलती साबित हो सकती है|
देखिये आप blogging करे लेकिन इसको एक business की तरह करेंगे तो मुझे लगता है कि ये आपके लिये सच में आसान है और अगर आपको एक बार कोई काम आसान लगने लग गया तो समझे कि आपके लिये वो कभी भी मुश्किल और बोरिंग काम नहीं होगा|
Special Tips – अगर आसान है को और अच्छी तरह से समझना है तो आप youtube पर एक बार संदीप माहेश्वरी के वीडियोज जरुर देख ले आपको और भी ज्यादा अच्छे से समझ आ जायेगा|
इन्हें भी पढ़े-
- हिंदी ब्लॉग पर adsense से ज्यादा पैसे कैसे कमाए
- Cloudflare को अपने wordpress ब्लॉग में install कैसे करते है
मेरे पास पर्याप्त समय था Success Blogger बनने के लिये
अगर आपने मेरे ब्लॉग का about us page पढ़ा है तो ये टॉपिक आप आसानी से जान जायेंगे| मैंने बहुत से मेरे ऐसे दोस्त भी देखे है जो स्कूल जाकर और अपना काम पूरा करने के बाद भी अपनी blogging के लिये समय निकालते है| दोस्तों सच कहू ये सिर्फ तभी संभव हो पाता है जब आसान है और blogging करने का जूनून दोनों हो| मैं जब ऐसे logo को देखता हूँ तो सच में बहुत ख़ुशी होती है लेकिनं मेरी नजर में सच्चाई ये है कि ज्यादातर ऐसे blogger आगे नहीं जा पाते है|
रुकिए! मैंने कहा ज्यादातर आगे नहीं जा पाते लेकिन कुछ होते है जो ये सब कुछ करने के बाद भी Blogging में बहुत आगे निकल जाते है आपने रोहित मेवाडा के बारे में भी पढ़ा होगा उनकी कहानी भी कुछ ऐसी ही है वो भी अपने कॉलेज से आने के बाद भी अपने Blogging के लिये समय निकाल ही लेते थे और आज वो एक success blogger है|
अब बताता हूँ कि कैसे टाइम देना जरुरी है| जब मैंने अपना ब्लॉग शुरू किया था तो मेरे पास Blogging करने के अलावा और कोई काम नहीं था बस यही मेरे लिये सबसे बड़ा फायदे का सौदा साबित हुआ| जब हम अपना ब्लॉग शुरू करते है तो हमारे पास ट्रैफिक नहीं होता है और लोग हमें नहीं जानते है google भी इतनी value नहीं देता है इसलिए हमें खूब मेहनत करके सबके सामने ये साबित करना होता है कि हम भी कुछ कर सकते है|
इसके बाद जैसे जैसे समय निकलता जायेगा सब कुछ अपने आप होने लग जाता है| लोग आपको जानने लग जाते है और अब आपके पास उचीत ट्रैफिक भी आने लग जायेगा| अब आप चाहे तो Blogging part टाइम भी कर सकते है|
कहने का मतलब ये है कि अगर आपके पास पर्याप्त समय है तो आपके Blogging में सफल होने के chance बहुत हद तक बढ़ जाते है|
इन्हें भी पढ़े-
- wordpress ब्लॉग में seo friendly पोस्ट कैसे लिखते है
- google keyword planner क्या है और इसका use कैसे किया जाता है
पैसे कमाने में जल्दी करोगे तो फ़ैल हो जाओगे
हर कोई blogger blogging पैसे कमाने केलिए ही करता है और ये एक सर्व सत्य है लेकिन जब हमे किसी की सहायता करने के बदले में पैसे मिल जाए तो ऐसा काम कौन नहीं करना चाहेगा| आपने भी blogging यही सोचकर शुरू की होगी| हाँ, आप भी ऐसा ही कर सकते है लेकिन रुकिए! अगर आपको ब्लॉग से बहुत सारे पैसे कमाने है तो आपको इसके लिये बहुत सारा सब्र भी रखना होगा और जिसके पास धैर्य नहीं है वो कभी भी ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकता|
एक बात बताता हूँ – आप ये बात मान लो कि अगर आपको सच में ब्लॉग से बहुत सारे पैसे कमाने है तो आपको कम से कम एक साल तक तक सिर्फ काम करना होगा इसके बाद आपकी इनकम आना शुरू हो जायेगी और यकीन मानिये अगर एक बार पैसे आना शुरू हो गए तो इसके बाद आपके एक साल की मेहनत का फल आपको प्राप्त हो ही जाना है|
मैं भी इन बातो को नहीं जानता था और जब कहीं पर ऐसी बाते पढता था तो लगता था कि ये सब झूठ है और मैंने भी कुछ shourtcut तरीके लगाए थे लेकिन बाद में इसका एहसास हो गया और इस सच्चाई का भी पता चल गया तब जाकर आज मैं भी इस बात को लोगों को बता सकता हूँ|
Special Tips- पैसे कमाने में जल्दी मत करो लेकिन पैसे कमाने के जूनून को अपने अन्दर से खत्म मत होने दो आप एक ना एक दिन ब्लॉग से बहुत सारे पैसे कमाने लग जायेंगे|
इन्हें भी पढ़े-
- wordpress में लॉग इन page का address change कैसे करते है
- UpDraftPlus Plugin से ब्लॉग का daily backup drive में कैसे लेते है
मैंने कभी full time blogging नहीं की
blogging में लम्बे समय तक रहना है तो मेरे हिसाब से full टाइम blogging करने का निर्णय सही नहीं है| मैंने आज अभी तक कभी भी full टाइम blogging नहीं की और अब blogging के साथ साथ offline जॉब भी करता हूँ|
क्या ये निर्णय सही है?
हाँ बिलकुल, इसके दो फायदे है- part टाइम blogging करने से आप इसको लेकर कभी भी बोर नहीं होंगे और ये जूनून बना रहेगा और दूसरा फायदा ये है कि जैसा कि मैंने बताया कि शुरू में ब्लॉग से इनकम नहीं आती है तो offline जॉब करने से आपके पास पैसे भी आते रहेंगे जिससे ये भी टेंशन नहीं रहेगी कि आपकी इनकम नहीं हो रही है|
जिन blogger को अपने family से blogging के लिये support नहीं मिलता उनके लिये सबसे अच्छा रास्ता यही है कि आप offline business+blogging करे आपको दोनों तरफ से ही फायदा होने वाला है और ये तरीका मैं use कर रहा हूँ| india में बहुत कम ही आपको ऐसे blogger मिलेंगे जो full टाइम blogging करते हो| जिन blogger की इनकम अच्छी होती है वो ही फुल टाइम blogging करते है|
Special Tips- शुरू में मैंने भी full टाइम ब्लॉग्गिंग ही की थी लेकिन बाद में offline जॉब भी करने लगा जिसके सबसे बड़ा फायदा ये हुआ कि मुझे अपने ब्लॉग पर खर्च करने के लिये पैसे नही आने लगे तो अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप जॉब करके अपने ब्लॉग के लिये पैसे कमा सकते है|
इन्हें भी पढ़े-
- WordPress के लिये टॉप 8 useful plugin की जानकारी
- WordPress Blog को Optimize कैसे करते है – Plugin Or Without Plugin
Conclusion
तो दोस्तों ये मेरे कुछ बेसिक से step थे जिसके कारण आज भी मैं blogging कर रहा हूँ आप भी मेरे इन step का use करके अपने blogging के जूनून को बरकरार रख सकते है| मैं हमेशा अपने social साईट पर कहता रहता हूँ कि आप कभी भी blogging ना छोड़े अगर पैसे नहीं आ रहे है तब भी क्योंकि अगर एक बार पैसे आने लग गए तो इससे बहुत पैसे आते है| बहुत का मतलब इतने पैसे जितने आपने कभी सोचे भी नहीं होंगे|
आशा करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट “Success Blogger Banne Ke Liye kya kare“पसंद आई होगी| अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने social media पर दोस्तों से share जरुर करे जिससे उनको भी ये बात समझने में हेल्प मिल सके|
Sir aapne bahut achha post diya hai.mere site ke koi bhi post rank nahi karte please mujhe koi achha sa tipes de.
Thank you for sharing a great information about Success in blogging
काफी अच्छी तरह से समझाने की कोशिश की है आपने जो कुछ करने का जज्बा पैदा करती है बस Time ⌚ की कमी है और to wahi baat की सब आसान है 💝💝💝
Thanks For Sharing Great Motivational Post..
bhut ache se motivated kiya sir aapne
thanks
बहुत अच्छी जानकारी । मै पिछले दो साल से blogging मे हू अभी तक income नही हुई है फिर भी अपने शौक के लिए लिखता जा रहा हूँ।
बहुत अच्छा लिखा आपने भाई
मैने डोमेन 7 month पहले ले लिया था उस वक़्त मुझे पैसा कमाना था पर समझ आया कि ब्लॉगिंग पैसे के लिए नही है अभी एक मोबाइल और लैपटॉप लेने के लिए admob वगैरा try किया है
अब पैसे आने के बाद वापस ब्लॉगिंग करूंगा क्योंकि इसमें बिना पैसे के भी काम कर सकता हूं।
Blogging को एक जुनून बनाइये पैसे भी अपने आप आ जायेंगे और ब्लॉगिंग भी
Bhai mere blog ko abhi 7 month huye hai yr par traffic increase nhi ho rha hai iska kya karn ho sakta hai..
Aap ek baar mera block check karke kuch suggestions do
जैसे जैसे ब्लॉग old होगा ट्रैफिक भी अपने आप आने लग जायेगा|
Bahut achhi baat. But kya aap bata sakte hai time management kaise karu. Blogging ke liye time nahi mil pata. College+gf+facebook+WhatsApp bas itne me hi pura din waste ho jata hai.
वो तो आप पर depend करता है कि आप कैसे manage करते है लेकिन आपको एक छोटी सी टिप देता हूँ-
कॉलेज जाना जरुरी है तो आप जाइए
gf को भूल जाइए अगर ब्लॉग्गिंग में success होना है तो अगर आपकी gf सच्चा प्यार करती है तो आपके success होने में कभी बीच में नहीं आएगी मेरे वाली की तरह
facebook को आप use करे लेकिन सिर्फ उतना ही जितना हमारे ब्लॉग्गिंग में काम आ सके मतलब facebook का उपयोग सिर्फ ब्लॉग्गिंग से related पोस्ट के लिये ही करे यही बात whatsapp पर भी लागू होती है किसी के साथ whatsapp पर लम्बी लम्बी चैटिंग ना करे अगर करनी ही है तो उसे कॉल कर ले बात भी हो जायेगी और समय भी बच जायेगा
Sir aapne bahut achha post diya hai.mere site ke koi bhi post rank nahi karte please mujhe koi achha sa tipes de.
जैसे जैसे ब्लॉग पुराना होगा पोस्ट भी रैंक होने लग जायेगी keep blogging
thanks sir ji
बहुत बढ़िया बातें आपने बताई। बहुत अच्छा लगा पढ़ कर
अपने विचार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद नितीश जी