MGSU Online Form 2018-19 फार्म कैसे भरे – पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, अगर आप राजस्थान से है तो आपके लिये मेरी ये पोस्ट काम की है लेकिन अगर आप किसी और राज्य से है तो आपको मैं पहले ही बता दू कि आपके लिये इस पोस्ट में कुछ नहीं है | जैसा कि आप जानते होंगे कि इस समय राजस्थान में university form भरने की प्रक्रिया शुरू हो चूकी है और MGSU (Maharaja Ganga Singh University ) Bikaner ने भी अपने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है जिसे आप अपने पास के किसी भी emitra पर जाकर भर सकते है| लेकिन मेरे बहुत से user को ये प्रॉब्लम आ रही थी कि MGSU Online Form 2018-19 कैसे भरते है जिसके बारे में आज मैं आपको पूरी detail में बताऊंगा जिससे आप बि अपना फॉर्म आसानी से भर सकेंगे|mgsu online form 2017-18

MGSU Online Form भरने की सेवाए 29 नवम्बर से ही शुरू हो चुकी है और ये समय सभी स्टूडेंट के लिये किसी फेस्टिवल सीजन से कम नहीं होता | MGSU के ऑनलाइन फॉर्म 29 नवम्बर से शुरू होकर 09 जनवरी 2018 तक भरे जायेंगे| आप इस समय के अन्दर अपनी सुविधानुसार अपना फार्म भरकर आवेदन कर सकते है| लेकिन इसके लिये आपको पहले MGSU की परीक्षा से सम्बंधित guideline को अच्छी तरह से पढ़ से उसके बाद ही आवेदन करे जिससे आगे चलकर आपको परेशानी ना हो|

इन्हें भी पढ़े-

MGSU Online Form 2018-19 हेतु आवश्यक दिशानिर्देश

MGSU के सभी तरह के फॉर्म ऑनलाइन emitra के माध्यम से या स्वंय स्तर पर ही भरे जायेंगे हाथ से भरा हुआ या कोई भी offline आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा|

ऑनलाइन फार्म भरने के उपरांत अगले 2 दिवस के अन्दर आपको अपने फार्म का प्रिंट और emitra की फीस की रसीद आपने जिस विद्यालय का चयन किया है उस विद्यालय में जमा करवानी होगी|

जिस स्टूडेंट ने गत वर्ष परीक्षा नहीं दी है उसको अगले साल का आवेदन करने के लिये रोल न. उपलब्ध नहीं होगा ऐसे में वो स्टूडेंट आवेदन नहीं कर सकेगा| इसके लिये आपको करना ये होगा कि सबसे पहले आपको पिछली परीक्षा ना देने का उचित कारण बताना होगा और इस ईमेल arexammgsu@gmail.com पर आपको अपनी पिछली परीक्षा की अंकतालिका और अपना कारण दोनों भेजने होंगे जिसके बाद आपको अपने रोल न. दिए जायेंगे और आप अपना फार्म भर सकेंगे|

इसके अलावा आपको फार्म भरने में कोई प्रॉब्लम आती है तो आप 7230062591, 7230068203 इन दो मोबाइल number पर संपर्क कर सकते है या फिर नीचे comment करके मेरी हेल्प ले सकते है|

अगर फार्म emitra के माध्यम से भरा जाता है तो आवेदन शुल्क emitra के माध्यम से ही जमा किया जायेगा

इसके अलावा MGSU Online Form 2017-18 की निर्देशिका आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है|

इन्हें भी पढ़े-

MGSU Online Form हेतु Important Dates-

यहाँ मैं आपको important date sheet की लिस्ट दे रहा हूँ आपको जिस कोर्स के लिये आवेदन करना है आप उस डेट के अन्दर आवेदन कर सकते है|mgsu online form date sheet

MGSU की important date को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करे|

इन्हें भी पढ़े-

MGSU Online Form हेतु Fees-

MGSU ने इस बार पिछले साल के मुकाबले अपनी फीस में बढ़ोतरी की है इसलिए आपको भी अपने कोर्स के फीस के बारे में पहले से देख लेना चाहिये| जहाँ पिछले साल B.A प्रथम वर्ष की फीस 700 रुपये थी वो इस बार 900 रुपये कर दी गयी है| इसका असर स्टूडेंट पर भी देखा जा रहा है यहाँ मैं नीचे सभी तरह के कोर्स की फीस की लिस्ट दे रहा हूँ जिसे आप देख सकते है|mgsu online form fees

MGSU की फीस detail को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करे|

इन्हें भी पढ़े-

MGSU Online Form कैसे भरे-

सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके mgsu online form भरने की official साईट पर जाए और apply ऑनलाइन पर क्लिक करे|

इसके बाद आप जिस कोर्स के लिये आवेदन करना चाहते है आप उस कोर्स को select कर ले और submit कर दे|mgsu online form apply

अब आपके सामने step -1 open हो जायेगा| हमे सबसे पहले उसे भरना है| simply आप class 12 की अंकतालिका के अनुसार सभी प्रविष्ठियां कर दे और फोटो और signature अपलोड करे और next पर क्लिक करे| यहाँ पर आपको हिंदी में नाम लिखने में अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो आप यहाँ क्लिक करके google hindi input tool डाउनलोड कर ले जिससे आपको हिंदी लिखने में प्रॉब्लम नहीं आएगी|

अगली window में सबसे पहले आप चेक कर ले कि आपकी फोटो और signature सही से अपलोड हो गए है| अगर हाँ तो उसके बाद आगे कि प्रविष्ठियां करे|mgsu online form step

ये बिलकुल आसान सा फॉर्म है आप अपनी personal detail जैसे – gender,caste, medium, date of birth , postal address, mobile number, email, district, state picode, जैसी detail सबमिट कर दे|

अगर आपने mgsu में पहले से enrollment करवा रखा है तो आप yes पर क्लिक करके अपने enrollment number लिख दे अगर नहीं करवाया है तो no ही कर दे जिससे आपके 200 रूपये लगेंगे और आपका enrollment फार्म भी आ जायेगा|

इसके बाद आप जिस कॉलेज में आवेदन करना चाहते है वो कॉलेज select कर ले|

अब आपको अपने पिछले वर्ष की अंकतालिका की detail लिखनी है simply आप उसे देखकर entry कर दे|

इन्हें भी पढ़े-

अगले step में आपको subject का चुनाव करना है ये step सबसे important और ध्यान रखने वाला है इसे ध्यान से और चेक करके भर दे|

select पेमेंट option में emitra select कर दे और last में एक और option आता है कि क्या आप उस परीक्षा में फिर से सम्मलित होना चाहते है जिसे आप पास कर चुके है इसमें आप no कर दे और रोल number और year लिख दे जिस साल में आपने पास किया है|

अगर आप B.A. प्रथम वर्ष में आवेदन किया है तो आप not applicable पर क्लिक कर दे|

बस हो गया आपका फॉर्म पूरा अब आप फिर से अपनी सभी entry चेक कर ले और proceed पर क्लिक करे

अब आपके सामने आपका भरा हुआ फार्म आपको मिल जायेगा जिसमे आपकी फीस की पूरी जानकारी होगी आप use प्रिंट कर ले और make पेमेंट पर क्लिक करके उसकी पेमेंट कर ले और अपना फार्म प्रिंट कर ले|

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया कि आपको 2 दिनों में आपको अपना फार्म कॉलेज में जमा करवाना होगा तो आप इस बात का विशेष ध्यान रखे और समय रहते फार्म जमा करवा दे| इसके अलावा आपको अगर किसी तरह की कोई हेल्प चाहिये तो आप मुझसे मेरे facebook page या यहाँ नीचे कमेंट करके मेरी हेल्प ले सकते है| आशा करता हूँ कि आपको समझ आ गया होगा कि आपको किस तरह से apply करना है जिससे आपको और किसी को भी कोई प्रॉब्लम ना आये| आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों से और अपने social media पर share जरुर करे जिससे उनको भी फार्म भरने में कोई दिक्कत ना आये|

29 thoughts on “MGSU Online Form 2018-19 फार्म कैसे भरे – पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. Sir mene 2016-17 m ba 1st year m admission liya tha mgsu m
    Ak sub. M re aane pr mene chod diya tha ab m vhi se suru krna chata hu
    But
    Mere paas m enrolment no. Nhi h saath m failer ki marksheet application no. Or admit card kuch bhi nhi h
    To m kya kru
    Please please please
    Tell me about

    Reply
  2. bhai online ma ka form fill kiya tha khud se private sudent but hard copy submit nahi kiya collage me aub kya kiya ja sakta hai please guide?

    Reply
  3. *bhai me b.a.final ne fail hu mene reval.ka form braya uska result nhi de rhe h board me bhi gya koi bhaida nhi huva call bhi kiya whatsapp bhi kiya( b.a.part-iii revaluation result 2018 roll no 292704 (mohd vasim) help me)?

    Reply
  4. बहुत अच्छी जानकारी है मैंने आपका आर्टिकल पढ़कर खुद ही फॉर्म भर दिया धन्यवाद

    Reply
  5. मैंने MGSU university से graduation किया है। और आप का ये आर्टिकल सभी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा जो इस यूनिवर्सिटी के under अध्ययन कर रहे है

    Reply
  6. sir maine jnvu se ba 1st year ki hai jisme 1 due hai , jnvu se hi ba 2nd year ki hai usme bhi ek due hai . aur 1 sal ka antral yani gap bhi hai . 1st year me complsry me due hai jabki 2nd year me optional me due hai . kya mai mgsu se form bhar sakta hu aur agar ha to konse year ka plz replyme .

    Reply
    • आप अगर यूनिवर्सिटी बदलते है तो आपको फिर से शुरू से एग्जाम देना होगा

      Reply
  7. Maine last year b.ed 2 ye ki exam nhi diya tha to ab maine form sidha hi bhar diya h …maine marksheet skan nhi ki. Kya vo manga ho jayega..old rply

    Reply
    • हाँ हो जायेगा लेकिन इस फार्म के साथ में आपको Gap Certificate लगाना होगा

      Reply
    • जब आप फार्म जमा करवाने जाओ तब 10 रुपये के स्टाम्प पर लिखवा देना कि मेरा फार्म गलत भरा गया है इसे बदल दीजिये यूनिवर्सिटी वाले बदल देंगे

      Reply

Leave a comment