स्वागत है आप सभी राजस्थानी पाठको का, मेरी आज की ये पोस्ट केवल राजस्थान के user के लिये ही है क्योंकि आज मैं जिसके बारे में बात करूँगा वो जानकारी केवल राजस्थान के लोगों के काम आ सकती है| आज हम बात करेंगे कि राजस्थान में apna khata से ऑनलाइन अपने जमीन की जमाबंदी कैसे प्राप्त की जाती है|
राजस्थान सरकार ने सभी राजस्थानियों के लिये एक पोर्टल जारी किया था जिसके तहत आप अपने जमीन का रिकॉर्ड घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है| हो सकता है कि ये सुविधा सभी राज्यों में लागू हो लेकिन मैं राजस्थान में रहता हूँ इसलिए मैं राजस्थान में चल रहे पोर्टल के बारे में ही बात करूँगा| राजस्थान में आप बड़ी आसानी से अपनी जमीन की पूरी जानकारी घर बैठे ले सकते है और अपनी जमीन किस जगह पर कितनी है इसके बारे में पता लगा सकते है|
- Read This – आधार card डाउनलोड कैसे करते है? आधार पोर्टल की पूरी जानकारी
- Read This – free में अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कैसे करते है
अगर आप राजस्थान से है तो आप जानते होंगे कि राजस्थान में कुल 33 जिले है| आप इस पोर्टल से अपने जिले की किसी भी गाँव या शहर की जमीन का रिकॉर्ड देख सकते है| हालांकि internet द्वारा निकाली गयी इस जमाबंदी का उपयोग आप न्यायालय में किसी साक्ष्य के रूप में नहीं कर सकते है ये सिर्फ आपके नॉलेज के लिये ही होती है लेकिन आप इसका use भी बहुत से कामो में कर सकते है|
अगर आपको अपनी जमीन की जमाबन्दी का उपयोग सबूत के तौर पर करना है तो आपको पटवारी या किसी उत्तरदायी व्यक्ति से इसको प्रमाणित करवाना होता है इसके बाद से साबित हो जाता है कि ये जमाबंदी original है और इसका use आप सबूत के तौर पर कर सकते है|
राजस्थान में apna khata portal से ऑनलाइन जमाबंदी कैसे निकाली जाती है चलिए देखते है|
- Read This – google पर free में वेबसाइट कैसे बनाते है
Apna Khata Portal से जमाबन्दी प्राप्त करे
apna khata से ऑनलाइन जमाबंदी प्राप्त करने के लिये सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके इसकी official वेबसाइट पर जाए|
इसके बाद आपके सामने राजस्थान का मैप आ जाता है आप जिस जिले में रहते है आप उस जिले पर क्लिक करे|
जिला select करने के बाद आपको अपनी तहसील का चुनाव करना है| आप जिस जिले कि तहसील में रहते है उस तहसील पर क्लिक करे|
तहसील का चुनाव करते ही आपके सामने उस तहसील के सभी गाँव और शहर की लिस्ट आ जाती है अब आप scroll down करके अपना गाँव या शहर देखकर उस पर क्लिक कर ले|
♥ इसके बाद आपको अपनी जमीन से related जानकारी देनी है|
♥ सबसे पहले आप पत्थर/मुरब्बा number पर क्लिक करे|
♥ इसके बाद पत्थर number select करे|
♥ पत्थर number select करने के बाद अपना मुरब्बा number select करे|
मुरब्बा select होने के बाद अब आपको बीघा number लिखना है अगर आपके पूरे मुरब्बे की जमाबंदी है तो आप कोई भी बीघा number select कर सकते है लेकिन अगर पूरा मुरब्बा किन्ही 2 या उससे ज्यादा खातेदारों के name है तो आप अपना बीघा number लिखे जिसकी जानकारी आप लेना चाहते है|
at last नक़ल प्राप्त करे पर क्लिक करे| क्लिक करते ही आपकी जमाबंदी आपके सामने आ जाएगी|
- Read This – अपने wi-fi router का password कैसे बदलते है
- Read This – फोटोशोप में फोटो कैसे तैयार कैसे करते है
Important- अगर आपकी जमाबन्दी आपको पाप्त नहीं होती है तो आप अपने ब्राउज़र में एक बार चेक कर ले कि popup window कही block तो नहीं है क्योंकि chrome या कोई भी ब्राउज़र किसी तरह के popup को open नहीं करते जब तक आपकी इजाजत ना हो तो आप भी popup को allow करके अपनी जमाबंदी प्राप्त कर सकते है|
तो दोस्तों ये आसान सा तरीका है अपने जमीन के बारे में जानकारी लेने का लेकिन जैसा कि मैंने पहले ही बताया था कि आप इसे किसी तरह के सबूत के तौर पर इस्तेमाल नही कर सकते जब तक ये प्रमाणित ना हो जाए अगर आप प्रमाणित की हुयी जमाबन्दी लेना चाहते है तो राजस्थान में चल रही एमित्र की सेवा ले सकते है जिससे निकली हुयी जमाबंदी का इस्तेमाल आप पक्के सबूत के तौर पर कर सकते है इसका चार्ज लगभग 30 रुपये निर्धारित किया गया है|
आप apna khata के इस पोर्टल से 6 महीने से ज्यादा पुरानी जमाबंदी ही प्राप्त कर सकते है| अगर आपने हाल ही में अपनी जमीन में कोई परिवर्तन करवाया है तो आपको इसके लिये 6 महीने का इन्तजार करना होगा क्योंकि ये पोर्टल हर 6 महीने बाद अपडेट किया जाता है|
- Read This – आपका pan card activate है या नहीं कैसे पता करे
एमित्र क्या है इसके बारे में मैं जल्द ही आपको बताने वाला हूँ| उम्मीद करता हूँ आपको मेरी ये apna khata से ऑनलाइन जमाबंदी निकालने वाली पोस्ट पसंद आई होगी आप भविष्य में अपनी जमीन का रिकॉर्ड घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है| अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों में share जरुर करे जिससे उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके|