Hostgator India Se Best Hosting Kaise Buy Kare- Special Discount Offer

जब आप कभी भी अपना ऑनलाइन बिज़नेस start करना चाहते है या कर रहे है तो आपको चाहिये कि आपको अच्छी तरह से इसके बारे में जानकारी हो और पहले से इसकी कोई योजना बना ले तो अच्छा होगा। आप अगर blogging field में है या कोई भी online website बनाना चाहते है तो आपको इसके लिए एक अच्छे डोमेन नाम और होस्टिंग की जरूरत होती है। ये दो चीजें आपकी कंपनी और आपके ब्लॉग के लिये सबसे important चीज है जिसे आप कभी भी ignore नही कर सकते। आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप hostgator hosting कैसे खरीद सकते है और अपने लिए एक अच्छी शुरुआत कर सकते है।hostgator hosting feature

सबसे पहले हम जान लेते है कि होस्टिंग और डोमेन क्या है वैसे मैने पहले कि पोस्ट जिसमे मैंने godaddy से hosting और domain लेनें के बारे में बताया था जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते है उसमे बताया था कि hosting क्या होती है लेकिन फिर भी हम इसके बारे में एक बार और बात कर लेते है।

Domain नाम किसी भी वेबसाइट के लिये सबसे important होता है। ये वो नाम है जिससे लोग आपकी वेबसाइट को जानते है। domain नाम select करने में आप कभी भी कोई गलती या कोई जल्दबाजी ना करे और अपनी वेबसाइट का unique नाम choose करें। domain नाम ऐसा होना चाहिये जिसे कभी भी पहले use ना किया गया हो क्योंकि अगर पहले से ही वो नाम famous है तो हो सकता है कि आपके डोमेन का नाम इस Internet की भीड़ में कही खो जाए तो आप भी डोमेन नाम ऐसा सेलेक्ट करें जिसे google भी search ना कर पाये। मतलब उसके नाम से related keyword पहले ना हो।

अब दूसरा नाम है hosting. यहां मैं आपको ज्यादा confuse ना करते हुए सीधे बता देता हूँ कि होस्टिंग का मतलब होता है अपने data को ऑनलाइन store करने के लिये जगह लेना। आप जब ऑनलाइन अपनी साइट पर डेटा अपलोड करेंगे तो उसको आपको store करना होगा लेकिन आप अगर blogger platform का use करेंगे तो आपको google खुद आपको free data store करने का option देगा। मतलब आप सिर्फ अपनी साइट को ऑनलाइन कर दे आपको hosting की जरूरत नही होगी। hosting देने वाली बहुत सी company है जिसका charge भी अलग अलग होता है लेकिन इनमें से किसी एक को चुन पाना बहुत मुश्किल काम है आपकी इसी confusion को को दूर करने में ये पोस्ट बहुत helpful होगी।

तो अब आप शायद hosting और domain दोनों के बारे में जान गए होंगे तो अब आपको अपनी होस्टिंग company का चुनाव करन है। जैसा कि मैंने post tittle में बताया कि आप hostgator से आप होस्टिंग कैसे खरीद सकते है तो आपको बता दूं कि hostgator आज के टाइम की सबसे अच्छी hosting देने वाली company है इसलिए मैं आपको यही company suggest करूँगा तो चलिए शुरू करते है कि hostgator hosting कैसे लेते है वो भी cheap price में।

Hostgator Hosting कैसे खरीदते है-Step By Step.

Hostgator Hosting लेने के लिए सबसे पहले आप यहां क्लिक करके latest offer check कर सकते है। आप इस लिंक पर क्लिक करके dashboard पर अपना best offer देख सकते है।

अब इसमें दिख रहे re seller hosting पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने इसके plan open हो जाएंगे। आपको जो भी plan सबसे अच्छा लगे उस पर क्लिक कर ले और आपको ये plan कितने दिन के लिए चाहिए वो select कर ले। आप जितने ज्यादा दिन के लिये plan लेंगे वो उतना ही आपको सस्ता मिलेगा लेकिन आप अगर new blogger है तो आप सिर्फ 1 साल के लिए ही hosting लेंगे तो अच्छा होगा। आपकी hosting conform होने के बाद आप continue करें।hostgator hosting choose offer

अब आपसे पूछा जाएगा कि “क्या आपके पास पहले से ही डोमेन है” यहाँ मैं आपको फिर से कहना चाहूंगा कि आप डोमेन कभी हो hostgator से ना ले। डोमेन लेने के लिए godaddy सबसे अच्छी वेबसाइट है जिससे आप सिर्फ 99 रुपये में .com डोमेन ले सकते है उसके बारे में आप पूरी जानकारी यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है। आपने अगर पहले से डोमेन ले रखा है तो आप अपना डोमेन नाम यहां लिख दे और बाकी के दोनों option को remove कर दे ये हमारे किसी काम के नही है। अब डोमेन चुनाव का भी काम पूरा हो चुका है। इसके बाद आप continue पर क्लिक करें।hostgator hosting choose domain

continue पर क्लिक करने के बाद अब आपकी cart open हो चुकी है। आप एक बार फिर से चेक कर ले कि कहीं आपकी cart में कोई ऐसा product तक नही है जो हमें चाहिये ही नही और वो आ चुका है। हमारी इस cart में एक hosting और एक डोमेन के अलावा कुछ नही होना चाहिये। इस cart में एक साइड में promo code का option आता है जिसका use आपको जरूर करना चाहिये मैंने पहले ही बताया था कि dashboard पर आपको कोई ना कोई offer जरूर मिल जाएगा तो आपको वहां पर promo code भी मिलेगा वही promo code copy करके यहाँ paste कर दे जिससे आपको लगभग 50 प्रतिशत का discount मिल जाएगा। सब कुछ सेट होने के बाद आप continue पर क्लिक करें।hostgator hosting cart

अगले step में हमे खुद को hostgator पर register करना है अगर आपका पहले से ही account है तो आप sign in पर क्लिक करके login कर सकते है,अगर नही हैं तो आपको register करना होगा। register करने के लिए आपको अपनी personal detail fill करनी है। आप अपनी detail एकदम से सही और अच्छी तरह से चेक करके भरे क्योंकि यही detail आपको whois पर मिलेगी जिससे user आपके बारे में जानेंगे।hostgator hosting register

  1. सबसे पहले आप अपना पूरा नाम लिखे
  2. इसमें अपना ADDRESS लिखे
  3. country में india ही रहने दे
  4. state में अपना राज्य लिखे जहाँ आप राहते है
  5. city में अपने शहर का नाम लिखे
  6. postel code 6 अंको का होता है अपने नजदीकी एरिया का पिन कोड यहाँ लिखे
  7. phone no. वाले option में अपना मोबाइल नंबर लिखे यहाँ आप अपना personal नंबर कभी भी ना लिखे आपको इसके बारे में आगे पता चल जायेगा कि personal नंबर क्यों नहीं लिखना चाहिये
  8. Email वाले option में अपना valid ईमेल लिखे|
  9. enter password वाले option में अपना एक strong password लिखे
  10. वही password फिर से enter करे|

detail fill होने के बाद अब सब कुछ सेट है। आप create an account पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अब आपको payment करनी है। hostgator पर payment करने के बहुत से option आते है जैसे-

  • Paytm
  • Mobile Wellet
  • Credit Card
  • Debit Card
  • PayPal
  • UPI
  • Net Banking
  • Check Payment
  • Pay Via Account Balance (Use Hostgator Wellet)

hostgator hosting payment optionआप इनमें से किसी भी एक का चुनाव करके पेमेंट कर सकते है। यहाँ में paytm से payment करने के बारे में बता रहा हूँ जिससे आप आसानी से payment कर सकते है।

paytm से payment करने के लिये आप इस पर क्लिक करें। अब आपका paytm payment gatway open हो जाएगा। आप इस पर आने debit card से पेमेंट कर सकते है या इसमे लॉगिन का option दिया गया है अगर आपके paytm wellet में already payment load है तो आप sign in करके सीधे mobile से one time password प्राप्त करके payment कर सकते है।

पूरी detail submit होने और पेमेंट होने के बाद आपकी hosting आपके account में आ जायेगी। अब आप अपनी email चेक करें जिसमे आपको आपकी पूरी लॉगिन डिटेल मिलेगी जहां से आप अपने account में लॉगिन कर सकते है।

Congratulations! अब आपने hostgator hosting प्राप्त कर ली है। अब आप चाहे तो yoursite.com/cpanel पर क्लिक करके अपने cpanel में लॉगिन कर सकते है। आगे हम जानेंगे कि hostgator hosting में WordPress install कैसे करते है।

दोस्तो, मेरी नजर मैं hostgator और bluehost hosting के मामले में दोनों ही बहुत अच्छी है और आप इनमें से किसी का भी use कर सकते है लेकिन hostgator से bluehot थोड़ी costly है इसलिये hostgator ही best है। उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी ये पोस्ट hostgator hosting कैसे लेते है पसंद आई होगी। आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और आपको अगर किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम आये तो आप मुझे comment के जरिये हेल्प ले सकते है। आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा।

7 thoughts on “Hostgator India Se Best Hosting Kaise Buy Kare- Special Discount Offer”

  1. Achha h par ye bahut mahanga h .agar old ho to 3-4 year k liye sidha lo bussiness plan ko tb thik rahega.

    Reply
    • मेरे हिसाब से सभी लिंक open हो रहे है मैं नहीं जानता कि आप कौनसे लिंक की बात कर रहे है| फिर भी suggession के लिये शुक्रिया. keep visiting brother

      Reply

Leave a comment