Blog Ke Liye Chrome Extension Kaise Banaye ?

नमस्कार दोस्तों , क्या आपने कभी अपने ब्लॉग के लिए Chrome Extension बनाने का प्रयास किया है ? शायद नहीं किया होगा क्योंकि कोई भी ब्लॉगर इसे important नहीं समझता ?

कोई क्या ! पहले मैं भी नहीं समझता था लेकिन आप अगर अपने ब्लॉग के लिए ट्रैफिक बढाने की टिप्स के बारे में सर्च कर रहे है तो आपके लिए मेरी आज की ये पोस्ट हेल्पफुल रहेगी |

chrome extension

लेकिन पहले ये जानिये की extension बनाने का फायदा क्या है ?

wao ! सबसे पहला फायदा ये है की आपके द्वारा बनाया गया extension चाहे कैसा भी हो लेकिन आपने अगर extension बना रखा है तो आपके ब्लॉग की एक ब्रांड value बन जाती है |

इसके अलावा एक फायदा ये है कि extension का मतलब होता है की किसी भी साईट को easily access करना और extension का काम यही होता है|

आपके ब्लॉग पर आप अगर ट्रैफिक लेना चाहते है और आपके ब्लॉग को अगर आप easy to use बनाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग के एक extension जरुर बनाना चाहिए|

तो इसके अलावा भी कुछ और भी आपको फायदे हो सकते है अगर आप इसकी value को समझे | अब बात करते है कि आप किस तरह से extension बना सकते है|

extension अलग अलग ब्राउज़र के लिए अलग अलग होते है आज की इस पोस्ट में जो तरीका मैं आपको बताने वाला हु उससे आप chrome extension बना सकते है और वो भी बस कुछ ही समय में|

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है ?

Extension बनाने के लिए आपके पास Google Developer अकाउंट होना चाहिए और उसके लिए आपको अपने Gmail से लॉग इन करना होगा जो आपके पास already है |

आप यहाँ क्लिक करने अपने developer अकाउंट को access कर सकते है|

Account Setup करने के बाद अब आपको अपना extension create करना है इसके लिए आप यहाँ क्लिक करके एक zip फाइल को डाउनलोड कीजिये और अपने कंप्यूटर में Extract कर लीजिये|

Extract करने के बाद आपको इसमें 5 तरह की फाइल मिलेगी जिनको आपको एडिट करना है सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में अपने ब्लॉग को open कीजिये और ब्लॉग के homepage को html में सेव कर लीजिये जैसा कि मैंने किया हुआ है |

इसके बाद इसमें एक css फाइल है जिसमे आपको कुछ नहीं करना है बस आप उसे अपने ब्लॉग के नाम से replace कर दीजिये|

2 फाइल edit करने का काम कम्पलीट |

अब इसमें एक javascript फाइल होगी उसे आप edit कीजिये इस फाइल में आपको कुछ नहीं करना बस मेरा rss feed का यूआरएल है उसे हटाकर अपने ब्लॉग के rss का यूआरएल यहाँ पेस्ट करना है और इस फाइल को भी सेव कर देना है|

Replace rss feed

ध्यान रखिये इसमें मेरे ब्लॉग का icon भी सेव किया हुआ है आपको उसे डिलीट करके अपने ब्लॉग का icon लगाना है लेकिन एक बात का ध्यान रहे की आपके द्वारा बनाये गए icon का साइज़ 128X128 से ना कम होना चाहिए और ना ही इससे ज्यादा होना चाहिए नहीं तो Google इसे accept नहीं करेगा|

अब लास्ट में manifest के नाम से एक और फाइल होगी उसे आप notepad c++ में open कर लीजिये |

इस फाइल में आपको मेरे ब्लॉग से रिलेटेड info मिलेगी जिसे आप अपने ब्लॉग की info से replace कर दीजिये replace करने के बाद अब आप इस फाइल को भी सेव कर दीजिये|

सभी फाइल को edit करने के बाद आप एक बार फिर से चेक कर ले कि सभी एडिटिंग आपने सही की है क्योंकि आप अगर एक भी गलती कर देते है तो उसे ठीक करने जब आप अपने extension का updated version अपलोड करेंगे तो उसे पब्लिश होने में टाइम लग जायेगा|

इसलिए अच्छा है कि आप फिर से चेक कर लेने के बाद ही अपलोड करे|

सभी files को सेव करने के बाद आप सभी को सेलेक्ट कीजिये और right click करके send to पर click करे और zip फाइल में compress कर ले|

Good ! Let’s Start , अब हम इसे अपलोड करने वाले है| इसके लिए आप अपने developer अकाउंट को open कीजिये और picture में दिखाए अनुसार add new item पर क्लिक करे|

Click करने के बाद अब आपने जो zip फाइल बनायी है उसे आप यहाँ अपलोड कर दीजिये|

chrome extension zip file upload

सफलतापूर्वक अपलोड करने के लिए जो भी बेसिक चीजे है वो आप सब अपलोड कीजिये जैसे कि आपके ब्लॉग से रिलेटेड जो भी screenshot है वो सब आपको अपलोड करना है और अपने icon को भी अपलोड करना है|

यहाँ ध्यान रखे कि Google आपसे जो भी screenshot का साइज़ कहे आपको अपनी सभी images को उसी साइज़ में सेट करनी है नहीं तो पब्लिश नहीं हो पायेगा|

सारी जानकारी अपडेट करने के बाद अब आपको पब्लिश पर क्लिक करना है |

Congratulation ! बस थोडा सा इन्तजार ! Google आपके extension को थोड़ी देर में लाइव कर देगा| अब आपका extension दुनिया भर में डाउनलोड करने के लिए तैयार है|

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको chrome extension बनाने और उसे अपलोड करने की ये जानकारी पसंद आई होगी| आपने भी अपने ब्लॉग के लिए extension बनाया होगा आप इस screenshot में भी इस extension को देख सकते है|

अगर आप हमारा chrome extension डाउनलोड करना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके HindiStock.Com का chrome extension डाउनलोड कर सकते है|

10 thoughts on “Blog Ke Liye Chrome Extension Kaise Banaye ?”

  1. Bro aapne bahut hi jabardast jankari Di hai. Or achhe se explain kiya hai thanks.
    Apse ek request hai ek Post wordpress plugin kaise banate hai is par bhi likho please

    Reply
  2. Bhai 1 tips deta hu aap blogging main keywords ka use kariye nahi toh aap tik nahi paaoge, aapse Maine bahut kuch seekha hai.

    Reply
  3. Mujhe samjh nai aa raha kin shabdo me aapko thanku bolu. Bahut hi behtarin jaankari di aapne. Aapke bataye steps ke according main bhi Chrome extension banane ki kosis karunga. Aur koi help chahiye to aapki madad bhi lunga. Fir se thanks ish post ke liye

    Reply
    • आपका बहुत बहुत शुक्रिया भाई। हमारे साथ इसी तरह से जुड़े रहिये।

      Reply

Leave a comment