Hello दोस्तों, क्या आप जानते है कि आज के समय में लगभग हर कोई जिस इन्टरनेट का थोडा बहुत भी नॉलेज है उसके पास अपना एक एक ब्लॉग है और इन्टरनेट की दुनिया में लाखो ऐसे ब्लॉग होंगे जिनपे आपका ध्यान ही नहीं दिया होगा इसका मुख्या कारण है उनकी blogging success ना होना ? क्यों ! वो success क्यों नहीं है | तो दोस्तों आज हम भी इसी आपको यही बताने की कोशिश करेंगे कि लाखो ब्लॉग का इन्टरनेट की दुनिया में खो जाने का क्या कारन होता है? क्या कारण है कि इतने जोश के साथ शुरू की हुयी ब्लॉग्गिंग सिर्फ 2 महिने बाद ही खत्म हो जाती है|
blogging करना कोई आसान काम नहीं है ये जानते हुए भी सभी अपना ब्लॉग बना लेते है और कुछ दिन की ब्लॉग्गिंग के बाद उस ब्लॉग को छोड़ देते है और उनका वो ब्लॉग बर्बाद हो जाता है| आज की इस पोस्ट में हम कुछ इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि ज्यादातर ब्लॉग असफल क्यों हो जाते है? क्या कारण है कि सिर्फ कुछ ब्लॉग को ही हम जानते है ? success blogger ऐसा क्या करते है कि वो बहुत कम समय में ही लोकप्रिय हो जाते है|
मैं खुद भी हैरान हूँ कि कुछ success blogger सिर्फ एक या दो साल में ही इतने आगे निकल गए कि आज उनके सिखाये और बताये हुए ब्लॉग इस इन्टरनेट पर है? क्या आप भी वही नाम सोच रहे है जो मैं बता रहा हूँ ? हाँ मैं जुमेदीन जी की ही बात कर रहा हूँ उनका ब्लॉग 17 जुलाई 2017 को 2 साल का हुआ था और आज वो ब्लॉग कहाँ पर है इसके बारे में आप अच्छी तरह से जानते है|
वही कुछ ब्लॉग के success ना होने का कारण ये भी है कि वो ब्लॉग्गिंग को serious नहीं लेते है और किसी और को देखकर ये सोच लेते है कि मैं भी अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा लूँगा लेकिन blogging पैसे तो देती है पर बहुत समय बाद| blogging में पैसे कमाने का कोई shourtcut नहीं है आपको इसे अपने एक business की तरह करना होता है|
रोहित जी(hindimehelp.com) की एक बात बताऊ – जिसने शुरू के 6 महीने लगातार ब्लॉग्गिंग कर ली और अपने blog को regular अपडेट कर लिया उसे success होने से कोई नहीं रोक सकता और 2017 आपके लिये ब्लॉग्गिंग करने का golden chance है|
वाह कितनी अच्छी बात है एकदम से जोश भर देने वाली बात| मुझे ये बात इतनी motivate कर गयी कि आज तक जब भी अपने ब्लॉग पर काम करता हूँ सिर्फ यही बात याद आती रहती है जिससे और भी ज्यादा जोश आ जाता है|
तो चलिए दोस्तों अब जान लेते है कि Blogging Success नहीं होने के मुख्य कारण क्या है
1. Blogging का अधूरा ज्ञान
ये तो normal सी बात है और सभी को समझ आने वाली बात है कि जिस काम का हमें नॉलेज ही नहीं है या जो काम हमने कभी किया ही नहीं है उसे करना इतना आसान नहीं है यही नियम blogging में लागू होता है और ये टॉपिक सिर्फ उनके लिये है जो किसी बड़े blogger को देखकर उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना लेते है|
किसी दुसरे को देखकर ब्लॉग बनाने के मामले में सबसे ज्यादा ब्लॉग tech niche पर ही बनाये जाते है इसका क्या कारण है? क्या अपने कभी इसके बारे में सोचा कि क्यों कोई भी नया blogger सबसे पहले tech niche को ही क्यों चुनता है
सबसे पहला कारण कि इस टॉपिक पर आपको बहुत से पहले से मौजूद ब्लॉग मिल जायेगे जिससे आपको आर्टिकल में लिखने के लिये कोई extra मेहनत नहीं करनी पड़ेगी आप उसी के आर्टिकल को spin करके उसे बिंदास use कर सकते है और दूसरा कारण ये कि इस टॉपिक में आपको पैसे अच्छे मिल सकते है और ज्यादा ज्ञानी बनने की भी जरुरत नहीं है|
तो आपने भी अगर ऐसा सोचकर ब्लॉग बनाया है और आपको blogging का नॉलेज नहीं है तो ये तय है कि आपका ब्लॉग ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा इसलिए पहले आप blogging को अच्छे से समझिये| Blog kya hai aur kaise banaya jata hai इसे पढिये उसके बाद आप अपना ब्लॉग बनाये| नीचे दिए गए आर्टिकल भी आपकी मदद कर सकते है इनको भी देख ले
इन्हें भी पढ़े-
- Google पर free में अपना ब्लॉग कैसे बनाया जाता है
- क्या ब्लॉग से सच में पैसे कमाए जा सकते है – सच या झूठ
- क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग की जा सकती है – जानिये इस सवाल का जवाब
2. Social Media पर Active न होना
Social Media में बहुत ताकत होती है ये बात मैंने सिर्फ सुनी थी लकिन इस बात का पता मुझे इस blogging field में आने के बाद चला| आज के समय में आप social media पर किसी को भी बिना हाथ लगाए हरा सकते है| आप भी अगर blogging करते है तो अपने social media का सदुपयोग कीजिये और जीतनी हो सके उसमें active रहे जिससे आपको दो फायदे होंगे-
एक आप अपने विजिटर के हमेशा सम्पर्क में बने रहेंगे
दूसरा- आप जल्दी लोकप्रिय हो जायेंगे
आज के समय के सभी blogger अपने social media का सबसे ज्यादा use करते है| आपने भी देखा होगा कि आज facebook और whatsapp पर सभी ने अपने अपने ब्लॉग के ग्रुप बना रखे है और कोशिश करते है कि उनमे ज्यादा से ज्यादा active रहे| आप भी अगर अपने social media पर अपने विजिटर से connect है तो ये पक्का chance है कि आपके विजिटर आपसे बहुत खुश रहेंगे लेकिन आप अपने social media का use कैसे करेंगे?
social media पर आप अपने ब्लॉग के बारे ने बता सकते है जिससे लोगों को आपसे जल्दी connect होने का मौका मिल जाता है| आप अपने विजिटर की social media पर हेल्प कर सकते है या आप चाहे तो आप अपने ब्लॉग में कोई giveway रखकर भी अपने विजिटर को प्रभावित कर सकते है|
तो blogging में असफल होने का एक कारण ये भी है कि आप जब तक अपने social media पर पकड़ नहीं बनाते है तब तक आपके ब्लॉग के बारे में और आपके बारे में लोगों को पता ही चलता है और आपका ब्लॉग असफलता की कगार पर चला जाता है|
3. अच्छी Hosting और Domain का चुनाव न करना
क्या आपको लगता है कि अच्छी होस्टिंग का चुनाव न करना blogging में असफल होने का कारण है? मेरा जवाब है कि – हाँ, अगर आपने गलत होस्टिंग ले रखी है तो आपका ब्लॉग असफल हो सकता है| बताता हूँ कैसे?
जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि आप अपने social media का use जरुर करे इसी तरह अगर आपने कोई सस्ती होस्टिंग ले रखी है तो जाहिर सी बात है कि उसका सस्ता होने का कोई कारण तो जरुर होगा| सबसे बड़ी प्रॉब्लम आती है साईट के down होने की| अगर आपकी साईट भी बार बार down होती है तो ये आपके विजिटर के लिये good experience नहीं कहलाएगी जिससे आपके विजिटर आपको खो देंगे क्योंकि जो साईट सही से open ही नहीं हो रही वो किसी को क्या बताएगा कि साईट open कैसे होते है|
उसके बाद आप social media पर पोस्ट करोगे कि मेरी साईट down हो गयी तो आपके विजिटर क्या सोचेंगे कि इसका खुद का ब्लॉग भी सही नहीं हो रहा वहां मेरी क्या हेल्प होएगी|
मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है और मेरा ये experience मुझे अब भी याद है जब मेरा ब्लॉग 2 दिनों तक बंद रहा था इसका मुझे बहुत नुकसान हुआ था|
दूसरा सबसे बड़ा कारण ये है कि सस्ती होस्टिंग लेने से आपके ब्लॉग की security खतरे में पड़ जाती है हो सकता है कि कल को आपके cpanel में आपके blog का Data ही ना हो जिसे रिकवर किया जा सके इसलिए हमेशा अच्छी और सही होस्टिंग का चुनाव करे|
Extra tips – अगर आप सही होस्टिंग की तलाश में है तो आप hostgator india, bluehost india में से किसी एक का चुनाव कर सकते है| होस्टिंग के लिये आप इन दनो में से किसी का भी चुनाव् कर सकते है| और अधीक जानकारी के लिये आप नीचे दिए गए आर्टिकल पढ़ सकते है|
इन्हें भी पढ़े-
- Hostgator से अपनी वेबसाइट के लिये hosting कैसे खरीदते है
- Hostgator Hosting पर wordpress install कैसे करते है
4. अपने Niche पर लम्बे समय तक न टिकना
ये प्रॉब्लम उनको आती है जो जोश के साथ ब्लॉग्गिंग शुरू करते है और blogging में सबसे ज्यादा fail भी इन्ही में से होते है| आपके blogging करने का टॉपिक बहुत अहम होता है ये मैं पहले भी बता चुका हूँ किसी और को देखकर उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना लेना और ये समझ लेना कि मैं भी success हो जाऊँगा तो वही लोग इसके विपरीत bloging में असफल हो जाते है|
आप ब्लॉग्गिंग में सबसे पहले अपने interest को पहचाने और उसके बाद फैसला करे कि आप उस टॉपिक को लेकर कितनी दूर तक जा सकते है| अगर हाँ, का जवाब आता है तो उसके बाद उस टॉपिक पर लिखना start करे आप जरुर सफल हो जायेंगे| आप मेरे नीचे दिए गए आर्टिकल जरुर पढ़े आपको पसंद आयेंगे और आपकी ब्लॉग्गिंग की परिभाषा को ही बदल देंगे
इन्हें भी पढ़े-
- कोई भी नया ब्लॉग बनाने से पहले हमें क्या करना चाहिये
- मैंने अपनी ब्लॉग्गिंग में क्या गलतियाँ की जो आपको नहीं करनी है
- जानिये supportmeindia के owner जुमेदीन खान के बारे में
5. ब्लॉग में पैसे Invest ना करना
ब्लॉग में पैसे न खर्च करना असफल होने का एक कारण है| कोई भी काम करे आप बिना पैसे के नहीं कर सकते आप अपने ब्लॉग में जितने ज्यादा पैसे खर्च करेंगे उतने ज्यादा chance है कि आप जल्दी सफल हो जायेंगे| आपको अपने ब्लॉग में पैसे कहाँ पर और कितने खर्च करने है इसके बारे में आप google पर आर्टिकल पढ़ सकते है या आप चाहे तो anytechinfo.com पर भी इसके बारे में एक आर्टिकल पढ़ सकते है जिससे आपको पता चल जायेगा कि आपको ब्लॉग में इतने पैसे खर्च करने चाहिये|
चाहे आप blogger का use कर रहे है या फिर wordpres दोनों में ही आपको पैसे लगाने ही पड़ेंगे| आपको किस किस चीज में पैसे लगाने है इसके बारे में आपको बता देता हूँ
सबसे पहले आपको एक अच्छी होस्टिंग की जरुरत होगी जिस पर आप अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सके
उसके बाद आप डोमेन पर खर्च करे जिससे आपके ब्लॉग को एक unique पहचान मिल सके
फिर आपको अपने ब्लॉग के डिजाईन को लेकर ध्यान देना होगा आप इसके लिये एक अच्छी theme खरीद ले
इसके अलावा भी बहुत सी चीजे है जिनमे आपको पैसे खर्च करने चाहिये अगर आप नहीं करते है तो आपका ब्लॉग असफल हो सकता है|
6. Blogging के लिये सही प्लेटफार्म का चुनाव न करना
इसका चुनाव करना आप पर depend करता है लेकिन यहाँ भी हो सकता है कि आप कोई गलती कर रहे हो| हो सकता है कि आप blogger का use कर रहे हो और आपको उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप उसे manage ही नहीं कर पायेंगे तो आप ब्लॉग्गिंग कैसे करेंगे|
वही दूसरी और wordpress का use करना कुछ हद तक better है क्योंकि इसे manage करना आसान हो जाता है| ब्लॉग्गिंग के लिये कौनसा प्लेटफार्म अच्छा है इसके बारे में आपको जल्द ही एक पोस्ट मिल जायेगी जिससे आपको पता चल जायेगा कि आपने सही प्लेटफार्म का use किया हुआ है या नहीं|
सभी pro blogger wordpress को blogging के लिये अच्छा मानते है और उसी का use कटे है तो आप भी कर सकते है| HindiStock भी wordpress पर बना हुआ है|
क्या ब्लॉग्गिंग में fail होने का मेरा ये कारण सही है? शायद नहीं, क्योंकि मैंने ऐसे ब्लॉग भी देखे है जो blogger पर भी success है और wordpress पर भी| आप क्या मानते है ? कमेंट में बता सकते है|
7. Copy&Paste Blogging करना
अगर आप भी ये काम करते है तो आप जिन्दगी की सबसे बड़ी गलती कर रहे है| किसी भी ब्लॉग की पोस्ट को अपने ब्लॉग में copy करके publish करना कहाँ सही है जरा आप ही सोचिये! आप ऐसा करके सफल हो पायेंगे ? नहीं ना उल्टा नुकसान आपका ही है | आप अपने वक़्त की बर्बादी भी कर रहे है और खुद को ही मूर्ख बनाने की ओशिश कर रहे है कि हाँ मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ|
दोस्तों, अगर आप भी ये सोचते है कि आप किसी और की पोस्ट को copy करके सफल हो जायेंगे तो आप blogging छोड़ दे और कोई और काम करे उसमे शायद आप सफल हो जाए|
क्या आपने कोई ब्लॉग देखा है जो copy paste से भी success है कोई नहीं है
आप भी कभी भी ऐसा करने की ना सोचे और जो आपको पता है और जिसके बारे में आपको पूरा नॉलेज हो वही अपने ब्लॉग में लिखे आप जरुर success हो जायेंगे|
Conclusion
मेरे इन सभी पोस्ट को पढने के बाद आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि ज्यादातर लोग blogging में सफल क्यों नहीं होते और अगर आपको भीं सफल होना है तो मेरे इन सभी point को अच्छे से गौर करना होगा और फिर अपने हिसाब से ब्लॉग्गिंग करनी होगी जिससे आप जल्दी success हो सकेंगे|
आशा करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आई होगी! अगर हाँ तो आप मेरी इस पोस्ट को अपने social media पर share जरुर करे जिससे सभी को इसके बारे में अच्छी तरह से पता चल सके|
nice bhai badhiya lga
Bhai aapne bahut hi badhiya post likha hai. Kya aap mujhe batayenge ki aap kis theme ka use karte hai.
मैं Genesis theme का use करता हूँ
thank you sir, kafi helpful jankari share ki hai, aur sochne par majbor bhi kar deta hai aapke article, aapke blog par maine pahli baar visit ki hai, bahut pasand aaya. sir maine aapki comment SMI pe dekhi, vaha se direct visit ki. sir me last 2 years se blogging kar raha hu, aur mera blog, blogger platform par hai, aur me success ki baat karu to me jitna mahenat karta hu unse kahi guna earning ho jaati hai, but ak baat hai ki me apni image nahi bana paya, aur na hi kabhi koshis ki hai.
अगर दो साल हो गये है तो आपको कोशिश करनी चाहिये
Very informative, Thanx
Very nice post bahut achha
Maine abhi abhi aapki post padhi, bahot badhiya, likha hai aapne – @Dev Rathore
Aise hi achhe gyan vardhak post likhte rahe aur hame gyan pradan karte rahe.
bahut hi badhiya laga aapki ye post padh kar keep writing..thanx
इतनी अच्छी जानकरी के लिए शुक्रिया
Wow brother aapne is article me har ek chizz ko achhe se samzaya hai aur aapne boht hi achhi detail ke sath article likha hai. Thanks for sharing us this article is awesome
धन्यवाद उमेश
Thank you for your tips. I am not active on social profiles. From now I will be active on social profiles.
bahut achhi post. apne sahi kaha pahla blog sb tech pr hi bnate ha. mene bhi esa hi kiya tha but jyda response n milne ke karn jld hi bnd kr diya ab motivational niche par likhta Hu.
धन्यवाद विक्रम,
आप ऐसे ही लिखते रहिये
bahut hi badhiya laga aapki ye post padh kar keep writing..
धन्यवाद मुकेश। हमारे साथ इसी तरह से जुड़े रहे
Dev ji,
Mai bhi Rohit Sir se Kafi Motivate hua hu. Isliye hi aaj tak mai lagatar 3 saal se Blogging kar rha hu.
Keep Writting Awesome Articles Like This
धन्यवाद शेखर जी,
अच्छा लगता है जब कोई हमें मोटीवेट करता है। इससे हमें भी एक बार फिर से हौशला मिल जाता है।
आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी सुनकर अच्छा लगा।
Bahut hi badiya post really great post… Thanks for sharing.
thanks brother