Apne Name Ki Ringtone Free Me Download Kaise Kare ? Name Ringtone Download

Name Ringtone Download  कैसे करते है वो भी free में. दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल में अपने name ki ringtone download करना चाहते है तो आप मेरे इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से जो चाहे वो ringtone download कर सकते है|

Name Ringtone Download करने के बहुत से तरीके है बस आपको सही तरीके का पता होना चाहिये लेकिन इससे पहले आपको बता दू कि आप जो भी name ringtone बनाने वाले है वो सिर्फ आपको ही सुनाई देगी | याद रखिये कि ये कोई कॉलर tune नहीं होती क्योंकि जो कॉलर tune होती है वो आपको फोन करने वाले को सुनाई देती है लेकिन Name Ringtone Download करके आप अपने मोबाइल की रिंग को और भी मजेदार बना सकते है|Name Ringtone Download

आज मैं जिस software या साईट के बारे में आपको बताने वाला हूँ उसका use करके आप Name Ringtone Download आसानी से बना सकते है और आपकी नाम की रिंगटोन के कुछ exapmple आपको देता हूँ जैसे कि –

  1. अगर आपक अपनी girlfriend ke liye ringtone बना रहे है तो कुछ इस तरह से बनाये – Hello babu, aapki girlfriend ka phone aaya hai .
  2. अगर आप अपने lover से बहुत प्यार करते है तो उसके लिये कोई भी baby ringtone बना सकते है|
  3. अगर आप इस्लामिक religion से है तो आप Islamic Ringtoneबना सकते है|
  4. अगर आप हिन्दू धर्म से है तो आप bhakti ringtone download कर सकते है
  5. इसके अलावा आप Hindi ringtone, mobile ringtone चाहे name ringtone बना सकते है|

इन्हें भी पढ़े – PhonePe क्या है और इससे लाखो रुपये free में कैसे कमाए

इन्हें भी पढ़े – आपका pan card activate है या नहीं कैसे पता करे

Name Ringtone Download Kaise Kare

आज की इस पोस्ट में हम आपको आपके name की एक beautiful सी ringtone बनाने के 3 तरीके बताने वाले है जिनमे से आप किसी भी एक तरीके का use कर सकते है या फिर आप चाहे तो तीनो तरीके से अपने लिये ringtone बना सकते है और वो भी free में| इन सब साईट से अलग अलग तरीके से रिंगटोन बनायीं जाती है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है-

#1. FDMR  Se Name Ringtone Download Kare/

अपने name ki ringtone download करने की सबसे अच्छी और पॉपुलर वेबसाइट है- FDMR. इस वेबसाइट से बनायीं हुयी सभी रिंगटोन mp3 फॉर्मेट में होती है इसलिए किसी भी मोबाइल में आप आसानी से set कर सकते है|

Step-1

FDMR Ringtone Download करने के लिये सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके उस वेबसाइट पर जाये| उसके बाद आपको वहां पर एक बॉक्स दिखेगा आप उसमे अपना नाम लिख दे या फिर आप जो name ringtone download  करना चाहते है वो पूरा ही उस बॉक्स में लिखे|name ringtone download kare

Step – 2

अब यहाँ पर आपको बहुत से result मिलेंगे जिनमे से आपको जो अच्छा लेगे उस पर क्लिक कर दे| जैसे कि मान लीजिये कि मैंने क्लिक किया – Sandeep kumar ji aapko koi yaad kar raha hai.name ringtone download (2)

Step – 3

इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको डाउनलोड करने का option मिलेगा आप उस पर क्लिक करके अपनी name ringtone को डाउनलोड कर सकते है|Name Ringtone Download button

FDMR se apni Pasand ki rintone kaise banwaye ?

अगर आपको search करने के बाद भी अपनी पसंद की name ringtone नहीं मिलती है तो आप FDMR की साईट से अपने लिये ringtone बनवा भी सकते है और ये भी एक free सर्विस है इसके लिये आपको क्या करना है देखिये –

सबसे पहले आप मेरे बताये हुए लिंक पर क्लिक करके FDMR की साईट पर जाए या आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है|

अब यहाँ पर आपको Request ringtone का option मिलेगा आप उस पर क्लीक करे

इसके बाद आप यहाँ क्लिक करके FDMR के official page पर जाए और अपनी facebook ID का use करके FDMR के page को लाइक करे|

page लाइक करने के बाद अब आप उस page पर मेसेज का option search करे और उनको मेसेज में जो भी रिंगटोन चाहिये वो लिख कर भेज दे| FDMR की टीम कुछ समय में आपको अपनी रिंगटोन बनाकर भेज देगी|

इन्हें भी पढ़े – अपने बैंक से किसी दुसरे बैंक में पैसे कैसे भेजे फ्री में

इन्हें भी पढ़े – इन्टरनेट बेकिंग सेवा activate कैसे करे बिना बैंक जाये

#2 . prokerala  Se Free Rintone Download Kare

Step -1.

name ringtone download करने का ये दुसरा तरीका है और वेबसाइट भी अलग है | इस वेबसाइट से अपनी name ringtone download करने के लिये सबसे पहले आप यहाँ क्लीक करके उस वेबसाइट पर जाए|

Step – 2

इसके बाद उस बॉक्स में अपना नाम लिखे या जो रिंगटोन आपको चाहिये उसके बारे में लिखे और search कर ले|name ringtone download (2)

Step-3

search करते ही आपको अपने name ringtone download करने के लिये तैयार मिलेगी जिसमे आप डाउनलोड पर क्लिक करके उस रिंगटोन को अपने मोबाइल में save कर सकते है और जहाँ लगाना चाहे लगा सकते है|name ringtone download (3)

#3. Bestwap.in  Se Free Me Ringtone Download Kaise Kare

Step – 1

इसके बाद ये last तरीका है जिससे आप आसानी बहुत सुन्दर रिंगटोन बना सकते है और इस वेबसाइट की एक और अच्छी बात ये भी है कि आप इससे अपने लिये म्यूजिक भी डाउनलोड कर सकते है|

रिंगटोन बनाकर देने वाली इस वेबसाइट का नाम Bestwap.in है जिसमे आप यहाँ क्लीक करके जा सकते है|

Step – 2

इसके बाद आपको इसमें बहुत सारे option मिलते है जिसमे से आप दुसरे number वाला option select करे या क्लिक कर दे जिसमे hindi ringtone with caller name लिखा हुआ है|name ringtone download (4)

Step-3

क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन में आप name और फिर जो नाम आप अपनी रिंगटोन में बोलना चाहते है वो नाम लिखे और last में म्यूजिक वाले में अपनी पसंद का कोई भी एक म्यूजिक select करे| ये म्यूजिक आपकी रिंगटोन के background में बजने वाला है|name ringtone download (5)

Step-4

बस हो गया ! अब आप search कर ले आपकी रिंगटोन तैयार हो चुकी है आप फिर से डाउनलोड पर क्लिक करके अपनी रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है|

इन्हें भी पढ़े – आधार card में अपना मोबाइल number और डाटा कैसे कैसे बदलते है

इन्हें भी पढ़े – किसी भी software की serial key free में डाउनलोड कैसे करते है

आपने क्या सीखा ?

तो दोस्तों , इस तरह से आप बड़े ही आराम से अपनी name ringtone download कर सकते है और कही भी अगर use करना चाहे तो free में use कर सकते है| अच्छा फील होता है जब कोई आपको कॉल करे तो हमें अपनी पसंद की रिंगटोन सुनाई दे और या फिर हमें हमारी गर्लफ्रेंड कॉल करे या फिर family में कोई कॉल के और आप जो भी मोबाइल में बुलवाना चाहते है वो ही आपको सुनाई दे|

उम्मीद करता हूँ कि मेरी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी आपको अगर हमारी आज की ये पोस्ट पसंद अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने अपने social media पर और और अपने दोस्तों से share जरुर करे और अगर name ringtone download करने में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट करके मेरी हेल्प ले सकते है मुझे आपकी हेल्प करने में ख़ुशी होगी

60 thoughts on “Apne Name Ki Ringtone Free Me Download Kaise Kare ? Name Ringtone Download”

  1. Bhut Acha Dev sir, m kitne din se my name ringtone music k sath bnane k liye soch rha tha, but aapne pura bta diya.

    Reply
  2. थैंक्स, आपने रिंगटोन कैसे बनाए के बारे में काफी अच्छी जानकारी शेयर की है.

    Reply
  3. भाई बहुत अच्छा लिख ते हो आप की लिख ने शैली बहुत बढ़िया है बहुत आसानी से समाज में आती है। यह आर्टिकल मुझे बहुत पसंद आया।

    Reply
  4. बहुत ही उम्दा लिखावट ,बहुत आसान भाषा में समझा देती है आपकी ये ब्लॉग धनयवाद इसी तरह लिखते रहिये और हमे सही और सटीक जानकारी देते रहे ,आपका दिल से धन्यवाद् सर
    Aadharseloan (Instant Loan at home only on Single Documents ) Ankit

    Reply
  5. अच्छी जानकारी है वैसे क्या आप बता सकते हैं आप कौनसा फॉण्ट और टेम्पलेट यूज़ कर रहे हैं मुझे अपनी वेबसाइट का फॉण्ट अपडेट करना है

    Reply
  6. बहुत अच्छी पोस्ट लिखी है सर आपने ऐसे ही Tech पोस्ट लिखते रहिये और इस Importent जानकारी को शेयर करने के लिए Thunk you !………….

    Reply
  7. बहुत ही अच्छी पोस्ट लिखी है भाई आपने यार क्या आप iphone ki Rengtoon कैसे बनाये ये पोस्ट लिख सकते है क्या

    Reply
  8. aapne bahut achha likha hai sir meri website dekhkar batao ki isme kya kami hai jo visitor nahi a rahe hai please onlinehindipoints.com

    Reply
  9. अच्छी जानकारी है वैसे क्या आप बता सकते हैं आप कौनसा फॉण्ट यूज़ कर रहे हैं मुझे अपनी वेबसाइट का फॉण्ट अपडेट करना है

    Reply
  10. ok virtual dj se hum kaise kar sakte hai esha effect apply songs mein please detail me batayiye thanks.

    Reply
  11. hi mere pass virtual dj to hai par aap kya usse better ya uske similar koi software bta sakte hai jisme songs mein ek mukhda bol kar uske 2 seconds baad wohi mukhda dubara repeat hota hai par thodi si fade voice mein. Maine sub dj softwares dekhe hain jaise traktor, deckadance, virtual dj studio,rekord box,future decks etc. par mujhe koi bhi aisa software nahi mila jisme ye same feature ho ya bilkul virtual dj ke similar ho so please app btayiye aisa kuch software thanks.

    Reply
    • Virtual DJ ही सबसे अच्छा software है आप उसी का use करे| मैं जल्द इसके बारे में पोस्ट लिखने वाला हूँ

      Reply
  12. Dev sir 3g fone me jio sim kaise chalaye..plzzz..batana…….
    Ya chala sakte ya nhi….yeh conform krna he..plzz comment.

    Reply
    • Prakash, iski koi conform trick nahi hai. Reliance jio 3G mobile me support nahi karega lekin aap mtk engineering app use karke check kar sakte hai. Ho sakta hai aapke mobile me chal jaye

      Reply
  13. Dev rathore ye song me daalne wali apne naam ki voice tag kaise bnai jaati hai. iska koi software ya site h to hme bhi bta do please.
    Thanks

    Reply

Leave a comment