आप सभी का मेरे ब्लॉग पर फिर से स्वागत है| आपने मेरे blog पर बहुत सी android से related article पढ़े होंगे| आज मैं एक बार फिर से android से related article लेकर आया हूँ| आज के article में हम बात करेंगे कि android mobile में font change कैसे करते है|
अगर आप भी अपने android mobile का default font से बोर हो चुके है तो google play store पर आपको बहुत से font मिल जायेंगे जिससे आप easily font change कर सकते है| जिनके पास samsung का android मोबाइल है उनमे default font के अलावा भी font होते है जिन्हें pre install font कहते है| आप अपनी पसंद के font use कर सकते है| इसके लिए आप setting में जाकर font option पर क्लिक करके font change कर सकते है|
● Gmail के बारे में कुछ जरुरी जानकारियां आपके लिए
● अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक कैसे करते है
लेकिन हर किसी के मोबाइल में ये option available हो ये जरुरी नहीं है| मेरे mobile में भी font change करने का कोई option नहीं है लेकिन मैं भी अपने android मोबाइल में custom font का use करता हूँ| आज मैं आपको एक android application दे रहा हूँ जो google play store की सबसे best font वाली application है|
इस application में आपको 10000 से ज्यादा font मिलेंगे जिसमे preview के साथ font change कर सकते है| इसके अलावा अगर आप colourful font का use करना चाहते है तो इस application की हेल्प से कर सकते है| इसमें आपको बहुत से option मिलते है| this is one of most useful apps in android play store.
● mobile की स्क्रीन रिकॉर्ड करने की बेस्ट एंड्राइड application
● android Root क्या होता है और Root करने के क्या फायदे है
Android Mobile me font change keise kare.
android mobile में font change करने के लिए सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके google play store से application install कर ले| अगर आपके मोबाइल में installation block है तो आप setting में जाकर security setting open करे|
इसके बाद unknown sources और verify apps पर tick लगा दे| अब फिर से application install करे आपकी apps install हो जाएगी| application install होने के बाद आप फिर से unknown sources को बंद कर दे जिससे आपके मोबाइल में unknown apps automatic download नहीं होंगे|
application install होने के बाद इसे open करे| अब आपको आपके सभी font मिल जायेंगे| आप अपनी category के हिसाब से font select करे| font select करने के आपको बहुत से option मिलेंगे| इसके अलावा आप अगर font download करना चाहते है तो आप कर सकते है|
● अपने नाम की रिंगटोन फ्री में download करे
अपनी पसंद का font मिलने के बाद उसे download कर ले| अब ये आपके मोबाइल में root permission लेगा| custom font install करने के लिए आपके मोबाइल का रूट होना बहुत जरुरी है बिना root के आप इस application को access नहीं कर सकते| मैंने अपने पहले की पोस्ट में भी बताया था कि आप अपने मोबाइल को root करके उसे full control कर सकते है|
अगर आपने अब तक अपना मोबाइल root नहीं किया है तो आप यहाँ क्लिक करके सिर्फ 5 मिनट में अपने मोबाइल को root कर सकते है और root क्या होता है इसके बारे में भी पढ़ सकते है|
● Whatsapp Group का invitation link कैसे बानाते है
● SBI की इन्टरनेट बैंकिंग ऑनलाइन शुरू कैसे करते है
अब आपका font download हो गया है| इसके बाद इस font को apply कर दे| at last अपने मोबाइल को restart कर दे| आपका नया font मिल जाएगा| इस तरह से आपको अगर ये font पसंद नहीं आता है तो इस application की सहायता से आप फिर से अपने font को change कर सकते है|
android मोबाइल में font change करके आप अपने मोबाइल को एक professional लुक दे सकते है| आप custom font से अपने मोबाइल को खूबसूरत और आकर्षित बना सकते है| मैंने पहले भी आपको android rooting के बारे में बताया है और हम आशा करते है कि हमारी वो पोस्ट भी आपने पढ़ी होगी| आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लगी आप मुझे जरुर बताये और font change करने की ये जानकारी आपको पसंद आई तो इसे social media पर अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति …. very nice article …. Thanks for sharing this!!
Thank you so much. Keep visiting hindistock