Truecaller App दुनिया की सबसे popular app में से एक है | इन्टरनेट का use करने वाला हर user truecaller के बारे में शायद अच्छी तरह से जानता है लेकिन आपने अब तक truecaller के बारे में नहीं जाना है तो मै आपको basic जानकारी के लिए बता दू कि truecaller app से आप किसी भी नंबर को trace कर सकते है और उसका नाम पता कर सकते है लेकिन शर्त ये है कि वो नंबर 3 महीने से ज्यादा पुराना मतलब 3 महीने पहले activate होना चाहिए| लेकिन कई बार नया नंबर होने के बावजूद भी truecaller पर नाम show होने लगता है वो दरअसल नंबर के porting की वजह से show होता है और सही नाम भी show नहीं होता है|
आपने भी अगर truecaller का use किया है तो आपने देखा होगा की जिन नंबर को truecaller trace नहीं कर पाता उस नंबर के लिए आपसे request करता है कि आप बताये कि वो नंबर किसका है जिससे कि हम आगे से उस नंबर को नाम के साथ show कर सके | बहुत से लोग सही suggession देते भी है लेकिन इसमें एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम भी है |
बहुत बार ऐसा होता है कि हम नहीं चाहते कि हमारा नाम या पता कोई भी देखे | इसके लिए कोई भी टेलिकॉम कंपनी भी अपने किसी भी customer की personal information show नहीं करती या किसी के साथ भी शेयर नहीं करती | अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आपका नंबर भी truecaller पर show होने लग गया है तो truecaller भी आपकी privacy के लिए आपको एक छोटा सा tool देता है जिसका use करके आप truecaller से अपना नाम और नंबर हटा सकते है जिसके बाद आपकी information भी show नहीं होगी
आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप किस तरह से truecaller से अपना नंबर remove कर सकते है |
Truecaller से अपना नाम और नंबर remove करने के लिये सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल मी truecaller application install करनी होगी |
application install करने के बाद आप उसे open करे और setting पर क्लिक करे|
setting पर क्लिक करने के बाद आप about पर क्लिक करे|
about में deactivate account का option show हो रहा है आप वहाँ क्लिक करके अपने truecaller account को deactivate कर दे|
अब आपका truecaller account delete हो चूका है| इसके बाद आपको अपना नंबर truecaller से unlist करना है|
अपना number unlist करने के लिए आप यहाँ क्लिक करके Unlist पर जाए|
इसके बाद आप यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर enter करे| याद रखे यहाँ आपको country code भी लगाना है for example-+919772802145
नीचे आप robot नहीं है ये साबित करने के लिए click करे और अपना verification करे|
verify होने के बाद unlist number पर क्लिक कर दे|
अब आपका number truecaller से remove हो चूका है
truecaller app से number remove होने में 24 घंटे का टाइम लगता है इसलिए आप थोडा wait करे और उसके बाद अपना number trace करके देख सकते है आपका number unlist हो गया है| आपको अगर number unlist करने का reason भी पूछे तो आप reason दे सकते है|
- android mobile में हिंदी टाइप करे बिना किसी नॉलेज के
- Cashless transaction के लिए 5 android applicaation
हम आशा करते है कि आपको मेरी ये छोटी सी पोस्ट truecaller app से अपना नाम कैसे हटाये जरुर पसंद आई होगी| आप मेरी इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे जिससे कि वो भी इसके बारे में जान सके और इस जरुरी जानकारी को काम में ले सके|
Usfull information brother
Very nice aapke picture ka use kiya Jisse samjhane me aasani hui thank you.
thanks you neelesh. keep visiting
Mr.dev hame apki ye post bahut achi lagi
आपको हमारी पोस्ट पसंद आई इसके लिए आपका धन्यवाद| इन्टरनेट की जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे|
ok sir