Aadhar Card Portal Ke Bare Me Full Information In Hindi – Aadhar Update , Download And Print

हेल्लो दोस्तों,स्वागत है आपका मेरी आज की इस पोस्ट में| आपके पास अपना आधार card अवश्य होगा और नहीं है तो आप आज ही अपना आधार card बनवा ले क्योंकि आने वाले समय में आपके सभी काम इसी से होने वाले है| हम आज की इस पोस्ट में आधार card को update करने और आधार card की वेबसाइट को better तरीके से use करने और aadhar card update करने के बारे में जानेंगे|aadhar card update

आपने जब अपना आधार card बनवाया था तो हो सकता है कि उसमे कुछ कमियाँ रह गयी हो जिसे ठीक करवाना जरुरी है अगर आपके आधार card में भी कोई कमी है तो आप पास के किसी भी enrollment center में जानकार उसे ठीक करवा सकते है लेकिन आपके आधार card में आपका मोबाइल number रजिस्टर है तो आप आधार में बहुत सारे बदलाव घर बैठे ही कर सकते है बस इसके लिये आपको आधार card की वेबसाइट को use करने के बारे में पूरा नॉलेज होना चाहिये|

आजकल बहुत से cyber cafe में भी आपको आधार अपडेट करने की सुविधा मिल जायेगी लेकिन इसके लिये आपके पास पैसे और टाइम दोनों होने चाहिये| पैसे तो आजकल सभी के पास मिल जायेंगे लेकिन समय कीई सभी के पास कमी ही है तो आप मेरी आज की इस पोस्ट को पढने के बाद अपने आधार card को ऑनलाइन ही अपडेट कर सकेंगे और उसे डाउनलोड कैसे किया जाता हाउ इसके बारे में भी पूरी तरह से जान सकेंगे|

आधार card आज सभी के लिये बहुत जरुरी है और आजकल आधार card में अगर मामूली सी भी गलती है तो आप use use नहीं कर सकते है इसके लिये आपको चाहिये कि आप अपना आधार card का डाटा अपने सभी डाक्यूमेंट्स से match कर ले जिससे आपको कोई भी ऑनलाइन काम करने में कभी कोई problem ना आये| आज भारत सरकार ने आधार card को सभी जगह compulsary कर रखा है ऐसे में आपको भी आधार card के बारे में पूरा नॉलेज होना बहुत जरुरी है| तो आज हम इसी आधार card को use करने के बारे में जानकारी देंगे क्योंकि बहुत से लोग इस बात की जानकारी नहीं रख पाते है|

आपको ये भी पढना चाहिये-

Aadhar Online Service Ke Baare Me

UIDAI (unique identification authority of india ) हमें ऑनलाइन self service में क्या देती है ये जानने के लिये आप सबसे पहले आधार की offcial वेबसाइट पर विजिट कर सकते है | आप जब इसका Dashboard open करेंगे तो आपको ऑनलाइन सर्विस में तीन option मिलते है – Aadhar Enrollment , Aadhar Update , Aadhar Service.

आज हम आधार card के इन तीन service के बारे में जानेंगे-

  1. Aadhar Enrollment
  2. Aadhar Update
  3. Aadhar Service

Aadhar Enrollment

Locate Enrollment Center

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसका क्या काम है| आधार की इस सर्विस का use करके आप अपने पास के किसी भी enrollment center के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है| अगर आपने अपने आधार card में कोई correction करवानी है या फिर नया आधार बनवाना है तो आप यहाँ जाकर बनवा सकते है|

किसी भी enrollement center के बारे में पता करने के लिये सबसे पहले आप अपना राज्य select करे जिसमे आप रहते है उसके बाद उस राज्य के किस जिले में आप रहते है उसे select करे| जिला select करने के बाद अब आपको अपने नजदीक के एरिया को select करना है| अब आपके पास के सभी एरिया में चल रही enrollment center की detail आ जाएगी और उसमे काम करने वाले oprater का मोबाइल number भी आ जायेगा जिससे आप उससे contact भी कर सकते है|

Check Aadhar Status

जब आप enrollment करवा लेते है तो आपको उसी समय आपका आधार number प्राप्त नहीं होता है आपको एक enrollment स्लिप दी जाती है जिसका use आप यहाँ पर कर सकते है| जब तक आपका आधार number generate नहीं हो जाता तब तक आप अपने आधार card का status चेक कर सकते है और अगर किसी कारण से आपका आधार card रिजेक्ट हो जाता है तो आप उसका कारण भी यहाँ जान सकते है|

अपने आधार card का status चेक करने के लिये सबसे पहले आप enrollment स्लिप में दिए गए 14 unique number को यहाँ fill करे और उसके आगे वाले बॉक्स में उस तारीख और समय को डाले ये भी आपकी स्लिप में लिखी हुयी है| last में आप captcha कोड को लिखकर submit कर दे| ये सर्विस आपके उस टाइम सबसे ज्यादा काम की है जब आप enroll करवा लेते है और 15-20 दिनों तक आपका आधार card नहीं बन पाता|

आपको ये भी पढना चाहिये-

Download Aadhar

चलिए अब आपका आधार card number generate हो चुका है| अब आपको अपना आधार card डाउनलोड करना है| वैसे आपका आधार card 1-2 महीने में डाक द्वारा आपके घर पर आ जाता है लेकिन आप इसे इन्टरनेट से डाउनलोड भी कर सकते है| अगर आप किसी ऑनलाइन cyber cafe से अपना आधार card बनवाते है तो आपको इसके लिये पैसे देने होंगे लेकिन अगर आपके पास computer है तो आप आसानी से अपना आधार card डाउनलोड कर सकते है|

आधार card डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके आधार की वेबसाइट पर जाए| इसके बाद आप फिर से अपने enrollment स्लिप का use करे और उसमे दिए गए 14 number Enter करे उसके बाद उसमे दी हुयी तारीख और समय को भी लिखे| इसके बाद आपने जब आधार बनवाया था तब अपना नाम क्या लिखवाया था वो भी लिखे ये भी आपकी स्लिप में लिखा हुआ है|अब आप अपने एरिया का पिन और मोबाइल number भी लिखे last में आप captcha code लगाकर get one time password पर क्लिक करे| अब आपके मोबाइल में एक 6 अंको का कोड आएगा उसे नीचे वाले बॉक्स में लगाकर अपना आधार card डाउनलोड कर ले|

आधार card की pdf फाइल secure होती है उसे open करने के लिये सबसे पहले आप अपने name के प्रथम चार capital letter में लिखे और उसके बाद अपने जन्म का साल लिखे और enter कर दे फाइल open हो जायेगी| for example- मान लेते है कि आपका name SHAFFI KALRA है और आपके जन्म का साल 10/04/2011 है तो आपके आधार card का password SHAF2011 होगा|

Get Aadhar On Mobile

आप अगर अपना आधार card का number भूल गए है तो इसका use करके आप अपना आधार number प्राप्त कर सकते है| आपके enrollment स्लिप पर दिए गए 14 अंक और टाइम और तारीख यहाँ enter करे और get one time password पर क्लिक करे इसके बाद आपके मोबाइल पर फिर से एक messege आएगा उसमे दिए गए कोड को यहाँ enter करे जिसके बाद आपके मोबाइल number पर आपका आधार card आपको मिल जायेगा|

Retrive Lost UID/EID

आप अपना आधार card number और दी हुयी enrollment स्लिप दोनों भूल गए है! अब आप क्या करेंगे? कोई बात नहीं आप use भी फिर से हासिल कर सकते है| उसके लिये आपको इस section में जाना होगा| लेकिन इसको use करने में भी एक प्रॉब्लम है| इसका use करने के लिये आपके आधार card में आपका मोबाइल number रजिस्टर होना चाहिये अगर ऐसा नहीं होता है तो आप इसका कोई भी use नहीं कर सकते| Aadhar Card Update Keise Karte Hai.

Aadhar Card Update

Update Aadhar Detail (Online)

UIDAI का ये पोर्टल सबसे ज्यादा काम में आने वाला है| क्या आप जानते है कि अगर आपके आधार card में आपका मोबाइल number register है तो आप अपने आधार card का डाटा ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते है| आप इसका use करके अपनी फोटो नहीं बदल सकते इसके अलावा सभी तरह की correction कर सकते है जैसे -नाम बदलना, पिता का नाम बदलना, एड्रेस बदलना,

सबसे पहले आप Update aadhar card Online पर क्लिक करे| इसके बाद अपना आधार card number और captcha कोड लगाए और send otp पर क्लिक करे इसके बाद आपके मोबाइल पर एक messege आएगा उसमे दिए गए कोड को यहाँ लिखे और अपने आधार card में लोगिन करे|

aadhar card update online

Login करने के बाद अब आपसे पूछा जायेगा कि आपको क्या change करना है आपको जो भी अपडेट करनी है उसे select कर ले और submit कर दे|

अब आपने जो भी change करना है वो कर ले और proceed पर क्लिक कर दे|

aadhar card update change name

 

सभी entry होने के बाद अब आपको अपने document अपलोड करने है| यहाँ पर आपको अपने document की original copy अपलोड करनी है| सभी copy अपलोड करने के बाद आप आगे की स्क्रीन में किसी भी service provider का चुनाव कर सकते है|

अब आपका आधार card अपडेट हो चुका है अब आप 5-6 दिन का wait करे जल्द ही आपको अपना आधार card नया मिल जायेगा जिए आप डाउनलोड कर सकते है|

Remember- आप आधार card अपडेट करने के बाद 2-3 दिन में अपने अपडेट का status जरुर चेक कर ले इसके लिये आप यहाँ क्लिक करके उस साईट पर जा सकते है| अगर आपका आधार card किसी कारण से cancel हो जाता है तो आप उसे फिर से apply कर सकते है और जो भी कारण था उसे देखकर ठीक कर सकते है| Aadhar Card Update

आपको ये भी पढना चाहिये-

Update Request By Post

इस पोर्टल का use शायद ही कोई करता है क्योंकि आजकल सभी ऑनलाइन ही use करना पसंद करते है लेकिन अगर फिर भी किसी कारण से आप enrollment नहीं करवा सकते या ऐसी कोई सुविधा नहीं है तो आप अपने आधार card को डाक द्वारा भी अपडेट करवा सकते है| लेकिन ध्यान रखे ये एक बहुत लम्बी प्रक्रिया है इसमें कम से कम 2 महीने का समय भी लग सकता है|

इसके लिये आपको सबसे पहले एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप अपने document और जो भी आप अपडेट करवाना चाहते है वो इस फॉर्म में भरकर इसकी copy डाक द्वारा आधार को देनी है| इसी copy कहाँ भेजनी है इसके बारे में भी फॉर्म में लिखा हुआ मिल जाएगा

Aadhar Service

Verify Aadhar Number

अगर आप अपने आधार card को वेरीफाई करना चाहते है तो आप इसका use करके ऐसा कर सकते है| इसके लिये आप अपना आधार card number और captcha कोड लगाकर submit कर दे| आपके आधार card की detail आपको मिल जायेगी और आपका आधार वेरीफाई हो जायेगा|

Verify Email/Mobile Number

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसका use करके आप अपने आधार card में दिए हुए मोबाइल number और ईमेल को वेरीफाई कर सकते है| अगर आपने अब तक आधार card में अपने मोबाइल number का वेरिफिकेशन नहीं किया है तो आज ही कर ले जिससे आधार card का miss use होने से बचा जा सके|

Lock Aur Unlock Biomatric

आपको शायद याद होगा जब आपने अपने जिओ का या जो भी सिम लिया था उस टाइम आपने अपने फिंगर दिए थे मतलब कि biomatric वेरिफिकेशन से अपने सिम को लिया था वो सब इसी प्रक्रिया से होता है| लेकिन अगर आपको लगता है कि इससे आपके आधार card का गलत use हो सकता है तो आप अपने डाटा को इसकी मदद से लॉक कर सकते है जिसके बाद आपके फिंगर प्रिंट कहीं पर भी काम नहीं करेंगे|

वैसे तो आप इसे जब चाहे तब लॉक या फिर अनलॉक कर सकते है लेकिन मैं आपसे कहूँगा कि आप कभी भी लॉक ना करे क्योंकि आजकल सभी काम ऑनलाइन ही होते है तो आपके फिंगर ना आने से आपका काम रुक भी सकता है|

Check Aadhar Card Bank Linking Status

मैंने अपनी एक पोस्ट में बताया था कि आप घर पर ही अपने आधार card को बैंक से लिंक कैसे कर सकते है आपने अगर वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप यहाँ क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है| आप इस लिंक का use करके चेक कर सकते है कि आपका आधार card बैंक से लिंक है या नहीं| अगर नहीं है तो आप जल्द से जल्द अपने आधार card को अपने बैंक से लिंक करवा ले|

आधार card बैंक से लिंक है या नहीं इसके बारे में पता करने के लिए सबसे पहले आप अपने आधार card के 12 डिजिट number डाले और उसके बाद captcha कोड लगाये अगर आपका आधार card बैंक से लिंक है तो आपके उस बैंक का name भी बता देगा कि किस बैंक से लिंक है|

आपको ये भी पढना चाहिये-

My Word For Aadhar Card Update

मेरी इस पोस्ट को पढने के बाद आपको शायद आधार के इस इस पोर्टल को समझने में आसानी हो जायेगी जिससे आप इसका better use कर पायेंगे| आधार card को भारत सरकार ने बहुत powerful बनाया है इसका सर्वर हो सकता है कि आपको कुछ परेशान करे क्योंकि आधार card का सर्वर down होने की समस्या बार बार होती रहती है लेकिन इससे अच्छी सर्विस भी आपको कहीं नहीं मिल सकती| आपको आधार card से related कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप कमेंट करके मुझसे हेल्प ले सकते है या आप मेर facebook page पर भी अपना सवाल पूछ सकते है| Aadhar Card Update.

हम आशा करते है कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट “Aadhar Card Update Keise Karte Hai” आपको पसंद आई होगी| आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों से share जरुर करे जिससे उनको भी आधार card के इस पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी मिल सके|

145 thoughts on “Aadhar Card Portal Ke Bare Me Full Information In Hindi – Aadhar Update , Download And Print”

  1. sir aadhar card download karne par xxxx xxxx 1234 no. mil rhe h… aadhaar card ke pure no. kyo nhi mil rhe h… pleace bataye

    Reply
  2. Sir
    Mera Aadhar card update Ni ho rha hai 10 bat karva Liya hai fir bhi Ni hua sir
    Usme biometric data ki problem aa rhi h sir
    Koi upay btaye plz sir ….

    Reply
    • आप थोडा इन्तजार करे आधार के पोर्टल में error होगा जो जल्द ही ठीक हो जायेगा

      Reply
      • sir or aadhaar to download ho rhe h.. but jo mene apne pita ji ka carection karaya tha wo nhi ho rha h… or mujhe uski bhut jarurat h….. Server problem. Please try again after some time…… ye aata h…. pieace bataye

        Reply
  3. सर मैने अअधार कार्ड अपडेट कराया आर पीएटी एग्जाम मे फार्म बडना है 3 दिन फार्म के बचे है तब तक अपडेट हो जाएगा

    Reply
  4. Sir
    Mera all document me name change rajiv hai
    But mere adhar card. Pan card. Bank ac me rajiv verma hai
    Mai confuse esliye hu sir ki mujhe Railway ka form dalna hai usme mera document name rajiv hai aur adhar card me rajiv verma hai to reject to nahi kar dega rrb wale
    Plz reply sir

    Reply
    • आपको अपने आधार कार्ड में भी अपना नाम चेंज करवा लेना चाहिये। जो नाम आपके डाक्यूमेंट्स में है वही नाम रखे तो अच्छा रहेगा।

      Reply
    • कम से कम एक हफ्ते में आपको आपका आधार कार्ड नंबर मिल जायेगा जिसकी सूचना आपको आपके मोबाइल पर भी भेज दी जाएगी

      Reply
  5. Sir mene mere aadhar card me correction krwaya hai 16.2.18 ko ab kitna time lagega thik hone me…plz reply me

    Reply
    • लगभग एक हफ्ते में अपडेट हो जाता है। कभी कभी 2 से 3 दिन में भी अपडेट हो जाता है।आप स्टेटस चेक कर सकते है

      Reply
  6. Sir mera adhar card khogya he or enrollment card vi nhi he to mera adhar kaise ban skta he or ye mera adhar number avi tk kahi vi link nhi kiye he to mera adhar card kaise ban skta he

    Reply
    • आप पास के किसी आधार card center में जाकर अपना आधार प्राप्त कर सकते है इसके लिये आपको किसी तरह के डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत नहीं है

      Reply
      • सर आधार को महीने मे 2 से 3 बार सुधार करवाया तो मीस्टेक आई अंग्रेजी मे ambalalji की जगह हिन्दी मे अम्बाललजी हो गया है वो सरकारी काम मे चलेगा या वापस ठीक कराऊ ओर वापस कराऊ तो रिजेक्ट तो नही होगा महीने मे 2-3 बार करवा लिया ईसलीये प्लीज हेल्प सर

        Reply
        • अगर अंग्रेजी में आपके name की स्पेल्लिंग में कोई गलती नहीं है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है| बस आपके english name में कोई मिस्टेक नहीं होनी चाहिये

          Reply
          • सर आधार सुधार की समय सीमा क्या है महीने मे 3-4 बार करवाने से रिजेक्ट तो नही होगा
            ओर आपका व्हटसप नं या फेसबुक आईडी दीजिये सर

          • नही रिजेक्ट नही होगा आप चाहे जितनी बार करेक्शन करवा सकते है

          • सर अगर आधार रिजेक्ट हो जाये तो वोही आधार नंबर वापस मिलता है क्या 🙏🙏🙏🙏🙏

          • हां वही अपडेट होता है। आधार सिर्फ एक बार ही बनता है लेकिन आप उसमें करेक्शन किसी भी समय करवा सकते है।

          • सर आधार अगर रिजेक्ट हो जाये तो अपने को वापस वोही आधार नंबर मिलता हे क्या?

  7. Maine apna surname change or address change k liye apply kiye hai per status ma ye dekha rha hai.
    this enrollment does not received by the processing
    To mujhe kab check karna chahiye kitna din ma update hoga please reply

    Reply
  8. sir mere adhar me jo mobile no. update tha wo gum ho gya hai ab new no. update kraya hai center jakr sir kitna tim lag jayga plz help me sir

    Reply
  9. sir mene Aadhar card me mobail no. Aur pic update krayi h 12 din ho gye no. To update ho gya pr Photo update Nhi hui h sir kitna Time aur lge ga ya fir update nhi hogi

    Reply
  10. Sir Mene meri mother ka aadhar card online correction kerwaya tha jis ka phone per massage bhi aaya tha aaj 10 se15 din ho gaye per abhi tak thik nii hua to aap btao sir kya kerna chaiye

    Reply
    • अगर ऑनलाइन request लगा चुके है तो आप सिर्फ इन्तजार कर सकते है इसके अलावा और कोई इलाज नहीं है

      Reply
  11. sir maine 15 december 2017 ko apna aadhar correction karwaya tha jiska update ka msg bhi aa gya hai lekin sir mai fir se usme correction karwana chahta hu sir btaiye ye sambhav hai ki nhi …… sir agar aap cmnt pdh liye ho to jaldi se reply kar dijiyega pls mjhe jee main ka form bharna hai sir pls

    Reply
  12. YaH Post mere liye bhut Important Hai .. mujhe bhut help hui hai es post se. .. thank you dev bhai

    Reply
  13. bahot hi important jankari hai jinko ye nahi malum tha. Humare Site Ko Bhi Jarur Visit Kare AllHelpHindi.Com

    Reply
  14. (Verify Aadhaar Number )

    Mene aapna aadhar card check kiya to mujhe is tarh massege dikhai diya

    This Aadhaar number has been temporarily inactivated. Please visit out enrollment center to update your ( biometrics ) and activate the Aadhaar number!

    Sir Biometric update karne ke liya apne kon kon se docoment dene honge

    Reply
    • आपको नजदीक के किसी आधार सेंटर में जाकर आपके फिंगर प्रिंट फिर से लगाने होंगे।
      इसके लिये आपको किसी तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नही होगी।

      Reply
  15. Gm.sir.
    Mene Adhar biometric update 27/10/2017 ko krwaya tha,
    lekin abhi tak update nahi hua.
    mujhe sirf mobile numb. update krwana the par glti se biometric update ho gaya.
    Sir mujhe exam fom bharna h or 11 November last h date.
    plz koi solution btaye.
    plz sir.

    Reply
    • आधार का status check करें कि क्या कमी है। अगर हो गया है तो डाउनलोड कर लें।
      अगर नही हुआ है तो wait करे आधार अपडेट का normal टाइम 1 हफ्ते का होता है फिर भी टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण रिजेक्ट भी हो सकता है।
      आप पास के एनरॉलमेंट सेंटर में पता करे कई एनरोलमेंट सेंटर में केवल दो घण्टे में आधार अपडेट होता है वहां से करवाये

      Reply
  16. Sir aapana self bahek or kisi ka correction kar sakte hai?
    Or jaskai pass yesa kohe document nai hai toh kya identity card document submit karne se be hoha

    Reply
    • आप किसी का भी आधार अपडेट कर सकते है लेकिन आपको लॉगिन करने के लिए OTP की जरूरत होगी उसके बाद आप जो चाहे आधार में editing कर सकते है।
      जिनके पास डाक्यूमेंट्स नही है तो आपके आधार अपडेट नही होगा

      Reply
      • Sir kya adhar Card me figure work nhi kr rahe to use update kiya ja skta hai? OR figure print update krne par photo bhi update krna jruri hota hai? Plz help..

        Reply
        • आप आधार card में आधार number को छोड़कर जो चाहे अपडेट करवा सकते है| कभी भी इसकी कोई लिमिट नहीं होती

          Reply
  17. Sir mera adhar card me photo update karaya Hai to update home Ghar ayega ya net se hi niklwana hoga…jruri Hai kya ki Ghar pe hi jae adhar card update home

    Reply
    • आप चाहे इंटरनेट से निकलवाओ या फिर घर पर आये उससे कोई फर्क नही पड़ता। दोनो ही use कर सकते है।
      बाकी आधार कार्ड में correction करवाने पर आधार घर पर आने में समय लगता है इसलिये अच्छा होगा कि आप इंटरनेट से ही निकलवा ले

      Reply
  18. Sir Mera adhar to bna hua tha
    bt exam fom k liye update krna tha
    or center wale ne biomatrik update kr diya
    to is proses ko pura hone me kitna samay lgega
    plz sir btaye

    Reply
  19. Sir new aadhar card nai sirf update or correction ke liye bhi exam dena hoga
    Online ho rha he usme mobile namber nai he to hoga ya nai
    Sir apka mobile namber doge ap

    Reply
    • जो ऑनलाइन correction की जातीं है उससे आप सिर्फ self correction ही कर सकते है किसी और का आधार card अपडेट नहीं कर सकते

      Reply
  20. Maine apne sbi account se aadhar card link kavaya magar *99*990# dial kiya aadhar link nahi dikhai de raha hai ab mai kya karunga

    Reply
    • अगर आपने आधार कार्ड बैंक में submit करवा दिया है तो चिंता करने की कोई बात नही है। आपका आधार कार्ड लिंक हो चुका है। अब आगे की जिम्मेदारी आपकी नहीं बैंक की है।

      Reply
    • आप आधार डाउनलोड करने की सीमा पार कर चुके है। अब आप E-Kyc से अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है।

      Reply
  21. Mujhe apne aadar card me address change karwana h usme adress wrong h but mujhe ye nhi pta ki mera aadhar card kis number se registered h kyuki shivir laga tha tab maine apna aadhar card banwaya tha

    Reply
    • कोई बात नही अगर आपको ये जानना है कि आपका कौनसा मोबाइल नंबर registred है तो सबसे पहले आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर ले जब आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर लेंगे तो आपको उस प्रिंट पर आपके मोबाइल नंबर भी मिल जायेंगे। उसके बाद आप अपडेट कर ले।

      Reply
  22. Dev Bhai kya me apna aadhar card 2 ya 3 bank mai link krva sakta hu agar karva sakta hu toh baad me koi problem create toh nahi hogi examples ke liye mujhe pese transfer krna ho to kisi dusre account me toh transfer Nahi hoge na..

    Reply
    • आपके जितने भी अकाउंट है आप सभी में लिंक करवा सकते है कोई प्रॉब्लम नहीं होगी

      Reply
  23. Hlo Bai mera adhar card update Ho gya oh Mne new niklva liya pr. Jab koi farm brte ha Toh vo show ni hota kyu

    Reply
    • कहाँ show नही होता मुझे बताये! मेरे ख्याल से ऐसी कोई प्रॉब्लम नही होती।

      Reply
  24. Dev Mujhe apna name adhar me change krwana he to iske liye koi documents attach krne honge ya aise hi kr skte he plz tell me bro.

    Reply
    • नाम change करवाने के लिए आपको पैन कार्ड या फिर कोई government आईडी जैसे मार्कशीट लगानी होगी।

      Reply
    • मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिये आपको नजदीक के किसी enrollment center में जाना होगा। आप ऑनलाइन नही कर सकते

      Reply
  25. Your request has been verified and awaiting approval likhabo rha h Sir…kitna din me successful update hoga….???

    Reply
    • लगभग 15 दिन का समय लगेगा अगर सभी दस्तावेज़ सही हुए तो approve भी हो जायेगा

      Reply
  26. mene aadhar card banwaya tha 27 din ho gai he abhi tak na to mobile par sms aya aur status chek carne par
    This enrollment packet has not yet been successfully uploaded to the data center. Please check again after days
    ye bata raha hai to plz batay ki me kya karu jisse mera aadhar number a jay.????????

    Reply
    • आपने जहाँ से आधार card बनवाया था वहां से आप पता करे कि उसने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दिए है या नहीं अगर उसने अपलोड कर दिए है तो वो aadhar data center तक नहीं पहुंचे है जब तक सभी दस्तावेज़ नहीं पहुंचेगे आपका आधार card नहीं बनेगा

      Reply
  27. Verified success hone k bad awaiting for approval likh RHA h
    Av approved hone m kitna samay lagega

    Reply
  28. Mene dob correction ke liya dala tha..Pr abi tk..Nhi. Aaya..14/07/2017 ko dala tha..Under processing dikha rha h..Pr mere bhut logo ne dala tha..Unka aa gya h..

    Reply
    • बहुत बार ऐसा हो जाता है कि वेरिफिकेशन नहीं हो पाता है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है कुछ दिनों में सही हो जाएगा

      Reply
  29. Hame ek bat puchani ti mera aadhar card me mera mobile number lagan ta par jab me aadhar card banya ta tu me ek mobile number deya ta par oo number kho gaya hai to avi hame new mobile number add karna hai to keshe kare or jo number kho gaya oo number mera nam pe nahi ta kishe or ka nam pe ta oo hame pata nahi kisha ka nam pe hai to me puran mobile number to nahi la shakta to avi new mobile number keshe add kare ?

    Reply
    • अगर आपके पास registered mobile नंबर नहीं है तो आपको पास के किसी enrolment centre में जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा|

      Reply
  30. Aadhar update karte samay village ko select karne k bad post office me related post office ka option nhi aa RHA h Hindi m likh diye h post office kya ab mera aadhar update ho jayega sir

    Reply
    • अगर आपके पास आपका मोबाइल नंबर नही है तो आपको enrollment center में जाकर अपना आधार update करवाना होगा।

      Reply
  31. बहुत ही बढ़िया article है ….. ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ….. शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂

    Reply
      • mera aadhar kyc update kar raha tha.lekin update nahi ho raha hai.DOB,address,etc mismatch isa aa raha hai

        Reply
        • ऐसा तो कभी नहीं होता विनायक आप detail में बताये आपने क्या किया था

          Reply
          • इसके लिए आपको आधार एग्जाम देना होता है उसके बाद आपका biomatric चालू हो जाएगा। फिर आप आधार सेंटर खोल सकते है

Leave a comment