नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक blogger है तो आप जानते होंगे कि ब्लॉग बनाना बहुत आसान है लेकिन उसको manage करना बहुत मुश्किल काम है| WordPress use करने वाला हर blogger जितना हो सकता है वो अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से manage करता है और करना भी पड़ता है क्योंकि अगर हम अपने ब्लॉग को अच्छे से manage नहीं करेंगे तो हो सकता है कि आपका ब्लॉग भी इन्टरनेट की इस भीड़ भरी दुनिया में खो जाये इसलिये उसको जितना हो सके उतना उसको optimize किया जाना चाहिये| आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि अपने WordPress data optimize कैसे करते है|
अगर आप समय समय पर अपने WordPress data को optimize कर लेते है तो आप काफी हद तक अपने ब्लॉग की स्पीड बढ़ा सकते है और किसी भी ब्लॉग के लिये स्पीड सबसे अहम factor होता है क्योंकि आपके ब्लॉग की स्पीड अगर अच्छी होगी तो आपको ट्रैफिक में भी बहुत फायदा होगा| आज की इस पोस्ट में मैं आपको अपने wordPress data को optimize करने के दो तरीके बताऊंगा-पहला using cpanel और दूसरा usin worpress plugin. लेकिन सबसे पहले हम ये जान लेते है कि WordPress data optimize करना जरुरी क्यों है|
जब हम कभी भी इन्टरनेट का use करते है या किसी भी फाइल को run करते है तो हमारे डिवाइस में बहुत सारी file store हो जाती है जैसे -browsing history, cache file etc. इन सबको junk file कहते है जो हमारे किसी काम कि नहीं होती है| हमारे android device में भी कुछ ही होता है इसके लिये भी आपने clean master,cc cleaner या superb cleaner जैसे application का use किया होगा जिसका use करके हम अपने data को optimize कर सकते है इससे हमारे मोबाइल या computer की स्पीड भी काफी अच्छी हो जाती है ठीक ऐसा ही wordpress में भी होता है| wordpress में भी हमारा बहुत सारा junk data store हो जाता है जब हम कोई post update करते है तो post revision save होता रहता है जो बहुत हद तक speed slow कर देता है|
इसी तरह से wordpress में जब हम Plugin install करके उसे delete कर देते है तो उसका junk data वही पर store रह जाता है इसको भी हम optimize करके delete कर सकते है| इसके अलावा भी wordpress में बहुत सा ऐसा data होता है जिनको delete करना जरुरी होता है वरना हमारी ब्लॉग की स्पीड पर इसका अच्छा effect नहीं पड़ता है जैसे किसी comment को delete करना या पोस्ट को delete करना| तो चलिये जानते है कि cpanel का use करके आप अपने ब्लॉग को किस तरह से optimize कर सकते है|
WordPress data optimize कैसे करे- Using Cpanel
cpanel से ब्लॉग को optimize करने के लिये सबसे पहले yoursite.com/cpanel में जाकर अपना cpanel लोगिन कर ले| इसके बाद आप database में जाकर php my admin पर क्लिक करें|
इसके बाद आप picture में दिखाये अनुसार XXX_my web पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी पूरी टेबल आ जाएगी यहाँ पर सबसे पहले आप अपनी table का size चेक कर ले जिससे कि आपको पता चल जाए कि आपके WordPress में कितनी junk फाइल थी जो हमारे किसी काम की भी नहीं थी| अब आप पूरी table को select कर ले| select करने के बाद आप with select पर क्लिक करके optimize table पर क्लिक कर दे|
अब आपका table optimize हो चूका है इसे अब एक बार के लिये repair करना है| repair करने के लिये उसी step को फिर से करे और इस बाद select with में repair table पर क्लिक कर दे|
Ok done ! अब आपका table optimize हो चूका है| एक बार फिर से अब आप अपने data को चेक कर ले और अपनी फाइल size चेक कर ले आपको पता चलेगा कि आपका table कितना optimize हुआ है|
WordPress data optimize कैसे करे- Using plugin
ये तरीका उनके काम का है जिनको cpanel के बारे में ज्यादा knowledge नहीं है या बहुत सी होस्टिंग ऐसी होती है जिसमे cpanel नहीं दिया जाता वो plugin का use करके भी WordPress data optimize कर सकते है|
plugin की सहायता से wordpress data optimize करने के लिये सबसे best plugin में से एक plugin है WP-sweep. लाखो लोग इस plugin का use करते है और मैं भी अक्सर इसी plugin का use करता हूँ|
आप सबसे पहले अपने wordpress dashboard में login करे और plugin और add new plugin पर क्लिक करे|
अब इसके बाद आप plugin directory में wp-Sweep लिखकर search करे और picture में दिखाए अनुसार plugin को install करके activate कर ले|
plugin activate होने के बाद आप अपने dashboard में tools पर क्लिक करके wp-sweep पर क्लिक करे|
plugin open होने के बाद अब आप इससे अपना wordpress optimze कर सकते है इसके लिये आप सबसे नीचे sweep पर क्लिक कर दे और थोड़ी देर इन्तजार करे आपका पूरा data optimize हो जाएगा|
Conclusion
wordpress data optimize करने के ये दो तरीके है जो शायद आपके लिये useful साबित होंगे| आप किसी भी method से कुछ ही टाइम में अपना data optimize कर सकते है जो कि एक बहुत जरुरी step है| आप समय समय पर अपना data optimize करते रहे| जब आप wp sweep plugin का use करेंगे तो आपको ऊपर एक warning मिलेगी कि आप सबसे पहले अपने data का backup जरुर रख ले लेकिन आप इसे ignor भी कर सकते है आप अगर अपने data का backup automatic लेना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है और backup लगा सकते है|
- adsense account में Payment Mode set कैसे करते है
- WordPress ब्लॉग में cloudflayer का free SSL install कैसे करते है
उम्मीद करते है कि आपको हमारी ये पोस्ट wordpress data optimize कैसे करे पसंद आई होगी आप मेरी इस पोस्ट को अपने social media पर शेयर जरुर करे जिससे उनको भी wordpress data optimize करने में help हो सके|
sir esse problem solve nahi ho rahi hai
read this post bro… click here
बहुत ही अच्छी जानकारी शेयर कि है आपने…
Badhiya jankari brother, dev bhai aap image ke border ke liye koi pluggin use kar rhe ho kya?
नहीं भाई , css कोड से बनाया है सभी बॉर्डर
Bahut hi mast likhte ho bhai padh kar maza aa gaya. Aur aapke blog ka designing bhi bahut accha hai
my pleasure bro…thanks for comment
mera ek blog bahut hi slow load hota hain. Mai esey padh kar jarur usey optimize karunga. Thanks for sharing bro.
निखिल, आपका ब्लॉग अच्छी speed में open हो रहा है लेकिन फिर भी आप उसे और optimize कर ले
Very Good information about WordPress ~
धन्यवाद नीरज परमार जी,?