नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका मेरे आज के इस आर्टिकल में जिसमे हम आपको बताने वाले है कि Website Blog Ka Load Time Kam Kaise Kare| क्या आप एक ब्लॉगर हैं ? यदि आप एक ब्लॉगर हैं, तो आपने बहुत सारे ऐसे उपाय कर चुके होंगे, जिससे आपकी वेबसाइट को पढने वाले रीडर्स की संख्या व उनका वेबसाइट से Engagement अधिक हो जाये | जब भी कोई रीडर आपकी वेबसाइट पर सर्च इंजन या किसी भी माध्यम से आता है, तो उस पर सबसे पहला प्रभाव वेबसाइट की स्पीड का पड़ता है |
अगर आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो है, तो रीडर्स आपका आर्टिकल पढने से पहले ही आपके आर्टिकल को छोड़कर जा सकते हैं, हो सकता है कि उनमे से कुछ, इसके बाद कभी भी आपकी वेबसाइट पर दुबारा ना आये |
वेबसाइट की लोडिंग स्पीड SEO Optimization का भी एक मुख्य फैक्टर होता है | Google अपने सर्च परिणाम में उन वेबसाइट को आंगे लाता है, जिनकी लोडिंग स्पीड 3 सेकंड्स से कम हो, वैसे तो किसी वेबसाइट को लोड होने के लिए 3 सेकंड्स भी बहुत ज्यादा समय होता है |
हमने इससे पहले वर्डप्रेस वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कम करने के बारे में आर्टिकल लिख चुके है, लेकिन हमें पुराने आर्टिकल में कुछ कमी लगी थी इसलिए हमने इस बार और अधिक जानकारी के साथ एक नया आर्टिकल लिखा है | आप उस आर्टिकल को यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है
आज के इस आर्टिकल में हमारे द्वारा बताये गए तरीको से आप वेबसाइट की लोडिंग स्पीड 3 सेकंड्स से भी कम कर सकते हैं | दोस्तों, आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम Website की लोडिंग स्पीड कम करने के उपाय बताते हैं |
READ :- WordPress Blog का Complete Backup कैसे बनाये- Use All In One WP Migration Plugin
READ :- क्या Blog से सच में पैसे कमाए जा सकते है? क्या Blogging करना आसान है? जानिये सभी सवालों के जवाब
Website Blog Ka Load Time Kam Kaise Kare
Image Size को कम करें
क्या आप अपने आर्टिकल में High Quality Images का उपयोग करते हैं ? अगर हाँ तो आप ऐसा करना अब ही से इमेज Size पर ध्यान देना शुरू कर दें, क्योकि इस तरह की Images आपके वेबपेज का साइज़ बढ़ा देती हैं, जिससे आपका पेज स्लो लोड होता है |
अगर आप Images का Size कम करते हैं, तो इससे आपकी फोटो की Quality में कोई फर्क नहीं पडता है, परन्तु यदि आप Minimize फोटो को प्रिंटर से प्रिंट करते हैं, तब फोटो की Quality में अंतर आ सकता है | उदहारण के लिए आप किसी फोटो को अपने आर्टिकल में उपयोग कर रहे हैं जिसका Size 400 KB है, आप उस फोटो को Minimize करके 40 KB तक बना सकते हैं |
फोटो का size कम करने के लिए आप कंप्यूटर के लिए उपलव्ध कई सारे टूल्स की मदद ले सकते हैं, जो की फ्री में भी उपलव्ध होते हैं जैसे – Photoscape, Photoshop आदि | आप ये काम ऑनलाइन टूल्स के द्वारा भी कर सकते हैं जैसे – Compressor.io, Optimizilla.com, Compressjpeg.com और Tinypng.com आदि |
इसके आलावा अगर आपके पास वर्डप्रेस वेबसाइट है, तो आप इस काम को आसान बनाने के लिए plugin का भी उपयोग कर सकते हैं जैसे – Imagify Image Optimizer, Optimus Image Optimizer, WP Smush आदि |
READ :- अपने ब्लॉग के Default Font को change कैसे करते है ? Use Google Font In Blog
Specify Images Dimensions
जब भी कभी ब्राउज़र में कोई वेबपेज खोला जाता है, तो यूजर का ब्राउज़र पेज के लेआउट का Figure बनाता है मतलब यूजर का ब्राउज़र काम करता है – इमेज का Size क्या है और उसे कितना (Size के हिसाब से) दिखाना है अगर आप वेबपेज में इमेज का Size पहले से ही बता दें, तो ब्राउज़र को इसके लिए कोई Extra Work करने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी |
इसके लिए आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Specify Image Dimensions Plugin का उपयोग करें | ये plugin यूजर के ब्राउज़र को इमेज का Size बताता है, जिससे आपका पेज जल्दी खुलेगा |
READ :- किसी भी ब्लॉग को Start करने से पहले क्या करना चाहिये -ब्लॉग बनाने से पहले की तैयारी
Images की Hot linking बंद करें
जब भी कोई अन्य वेबसाइट, हमारी वेबसाइट की इमेज प्रदर्शित करने के लिए, हमारी इमेज की लिंक का उपयोग करती है, तो इससे हमारी वेबसाइट के सर्वर में लोड बढ़ जाता है, क्यूंकि कोई दूसरी वेबसाइट इमेज दिखाने के लिए हमारे सर्वर का उपयोग कर रही है | जिस कारण से आपका वेबपेज स्लो लोड होता है |
आपकी वेबसाइट की इमेज को कौन Hotlink कर रहा है, ये पता करने के लिए आप इस कोड को Google पर सर्च करें – inurl:yourwebsite.com -site:yourwebsite.com
Yourwebsite.com की जगह आप अपनी वेबसाइट का एड्रेस डालें | अगर कोई आपकी इमेज को हॉटलिंक कर रहा है, तो आप उस वेबसाइट के ओनर से Contact कर बताएं की आपकी इमेज की हॉट लिंक न करें या इमेज को डाउनलोड कर आपका क्रेडिट देकर इमेज को अपलोड करें |
READ :- Blogging में खुद को हमेशा मोटीवेट और Active कैसे रखे जिससे कि हम सफल हो सके ?
अपनी CSS वा JavaScript का Size Minfy करें
CSS वा JavaScript एक प्रकार की Language होती है, जिससे मिलकर आपकी वेबसाइट बनती है, कई बार वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो होने का कारण ये language भी होती हैं | आप अपनी वेबसाइट पर CSS वा Javascript का Size कम कर सकते हैं, इसके अलावा इससे आपकी वेबसाइट के डिजाईन की Quality में किसी भी प्रकार का कोई अंतर नहीं आता है |
इसके लिए आप ऑनलाइन टूल्स की मदद ले सकते हैं जो की पूरी तरह से निशुल्क उपलव्ध हैं – Closure Tools, CSSMinifier.com, Minifier.org, JSCompress.com आदि |
अगर आपके पास वर्डप्रेस वेबसाइट है, तो आप Plugin का भी उपयोग कर सकते हैं, जो आपके काम को आसान बना देंगे | वर्डप्रेस plugin – Better WordPress Minify, WP Super Minify, WP Minify Fix ये plugin भी मुफ्त में उपलव्ध हैं |
READ :- ब्लॉग में एक बढ़िया पोस्ट कैसे लिखते है जो रीडर को पसंद आये
Browser Caching का उपयोग करें
ब्राउज़र कैशिंग का काम वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को तेज करने का होता है जैसे – जब भी कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट पर जाता है जिसमें ब्राउज़र कैशिंग इनेबल है | तो पहली बार में ही यूजर का ब्राउज़र उस वेबसाइट 70% डाटा जैसे Logo, Fevicon, वा डिजाईन संरक्षित करके रख लेता है |
जिसके बाद फिर कभी वो यूजर दुबारा उस वेबसाइट में आता है, तो वेबसाइट बहुत जल्दी लोड हो जाती है, क्यूंकि वेबसाइट का 70% तक डाटा पहले से ही ब्राउज़र में Save है, जिससे सिर्फ नयी सामग्री फोटोज, और वर्ड्स आदि ही डाउनलोड होते हैं |
आप इस काम के लिए W3 Total Cache Plugin का उपयोग कर सकते हैं |
READ :- Blog में लगायी जाने वाली Heading को और बढ़िया डिज़ाइन कैसे करते है- css code से
जिन Plugin का उपयोग नहीं करते हो, उन्हें Delete करें
वर्डप्रेस वेबसाइट में Plugin के द्वारा हम अपने कार्य को आसान बनाते हैं, जिसके कारण हम अपनी वेबसाइट में कई सारे Plugin का उपयोग कर लेते हैं कई बार तो हम उन plugin को भी इनस्टॉल करके रखते है जो हमारे लिए उपयोगी नहीं हैं |
Plugin वेबसाइट के पेज की Http Requests बढ़ाने के साथ साथ लोडिंग स्पीड भी बढ़ा देते हैं | अपनी वेबसाइट को तेज बनाने के लिए आप सारे अनावश्यक Plugin को डिलीट कर दें |
READ :- UpdraftPlus Plugin से WordPress का Backup Google Drive में कैसे लेते है-Automatic Daily Backup
AMP का उपयोग करें
AMP Google के द्वारा बनायीं गयी एक सर्विस है, जो आपकी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाती है जिससे आपकी वेबसाइट मोबाइल डिवाइस में बहुत कम समय में खुल जाती है | गूगल अपने सर्च रिजल्ट में AMP Enable वेबपेज को आगे लाता है | ये गूगल के द्वारा बतायी गयी एक Algorithm में बताया गया है |
अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में AMP Enable करने के लिए AMP For WP Plugin का उपयोग करें |
READ :- Event Blogging क्या है ? Event Blogging कैसे करते है
Gzip Compression Enable करें
Gzip Compression के द्वारा आपके पेज का size 90% तक कम किया जा सकता है | इस प्रक्रिया में आपके Html पेज को Zip Format में बदल दिया जाता है, अगर आपका Html Page 100 KB का होता है तो आपका Zip पेज लगभग 10 KB तक का बन जायेगा, जिसकी Quality समान रहेगी | और ब्राउज़र इस Zip पेज को डाउनलोड करने के बाद दुबारा Html format में प्रस्तुत कर देता है |
आजकल वैसे तो सारे Hosting Providers Gzip Compression का उपयोग करते हैं पर कुछ घटिया होस्टिंग प्रोवाइडर्स इस तकनीक का उपयोग नहीं करते हैं तो इसके लिए आप Check and Enable Gzip Compression Plugin का उपयोग कर सकते हैं |
READ :- Blogging के लिये सही प्लेटफार्म का चुनाव कैसे करे और WordPress या Blogger में से किसे चुने?
CDN Hosting का उपयोग करें
CDN होस्टिंग एक विशेष प्रकार का नेटवर्क होता है, जो हमारी वेबसाइट को लोकल एरिया सर्वर से जोड़ देता है, जिससे हमारा वेबपेज यूजर के नजदीक स्थापित सर्वर के द्वारा खोला जाता है, जिससे हमारी वेबसाइट के सेंट्रल सर्वर का लोड कम होता है, इसके आलावा यूजर के नजदीक स्थापित सर्वर से आपका वेबपेज जल्दी लोड होता है, क्यूंकि सर्वर के नजदीक स्थापित होने से डाटा यूजर तक बहुत कम समय में पहुँच जाता है |
READ :- Ribbon Lite WordPress Theme को बढ़िया डिज़ाइन कैसे करें ? Free WordPress Theme From MyThemeShop
CSS का उपयोग करें वा JavaScript के उपयोग से बचे
JavaScript से बनी वेबसाइट लोड होते समय दिखाई नहीं देती है, जिससे यूजर ऐसी वेबसाइट छोड़कर भाग जाता है | इसलिए आपको अपनी वेबसाइट के लिए CSS कोडिंग से बनी थीम का उपयोग करना चाहिए वा JavaScript के उपयोग से बचना चाहिए |
अगर वेबसाइट में JavaScript से बने कोई Widget को Use करना जरुरी है, तो इसका उपयोग निचे की तरफ करें | CSS language के कोड यूजर फ्रेंडली होते हैं और यूजर की स्क्रीन पर कंटेंट दिखने के कारण यूजर पेज को छोड़ता नही है |
READ :- जानिये Supportmeindia.com के Owner जुमेदीन खान के बारे में – supportmeindia.com
Use Lazy Load Plugin
हमें अपने आर्टिकल को बेहतर बनाने के लिए 2 से ज्यादा Images का भी उपयोग करना पड़ता है जिस कारण से हमारा पेज स्लो लोड होता है, आप इस समस्या से बचने के लिए Lazy Load Plugin का उपयोग कर सकते हैं | इस plugin की सहायता से पेज की Images एक एक करके ऊपर से नीचे की ओर लोड होती जायेंगी, जिससे यूजर जब ऊपर आर्टिकल पढ़ रहा होगा, तब उसके लिए ऊपर वाली इमेज खुल चुकी होगी और उसे आर्टिकल पढने में कोई परेशानी नहीं आयेगी | जबकि उस दौरान निचे की Images लोड हो रहीं होंगी |
आप इस काम के लिए Lazy Load By WP Rocket Plugin का भी उपयोग कर सकते हैं |
READ :- CloudFlare CDN Free SSL Certificate WordPress Blog में Install कैसे करे
दोस्तों, आपने आजका आर्टिकल – Website Blog Ka Load Time Kam Kaise Kare पढ़ा | आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ? निचे कमेंट करके बतायें | अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे social media पर share जरुर करे
hello sir kya aapki banai hui child theme mujhe mill sakti hai
Sorry ! ये theme आपको नहीं मिल सकती
bahot hi badiya jankari di hai sir aapne
bhut badiya jaankari dete ho hmesha aap
Bhaut kaam ki jaankari di aapne thanx
बहुत ही शानदार पोस्ट है भाई, और bloggers को वेबसाइट/ब्लॉग की loading time पर ध्यान देना चाहिए ।
ये SEO का बहुत important part है ।
CDN kya hai bhai 🤔
आपके सवाल का जवाब यहाँ है|
मैंने अभी तक 10+ पोस्ट इस topic पर read की है लेकिन इस पोस्ट से जितनी जानकारी मुझे मिले उतनी और किसी site में नही मिली थी l Thank you Dev भाई l
अच्छा लगा सुनकर | जुड़े रहे हमारे साथ
में काफी दिनों से ऐसी कोई पोस्ट ढूंढ रहा था Finally आज पढ़ने को मिल ही गयी। Thanks देव भाई आपने बोहोत ही अच्छी पोस्ट लिखी है।
आपका भी ब्लॉग पर आने के लिये बहुत बहुत शुक्रिया
बहुत ही अच्छी जानकारी है.इस पोस्ट से काफी कुछ सीखने को मिला.मैं भी अपने ब्लागस्पाट ब्लॉग की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट करने की कोशिश करता हूँ.आपका धन्यवाद देव जी.
बहुत ही बढ़िया आर्टिकल है भाई। अब मैं भी अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कम कर पाऊंगा।
थैंक्स😊
अच्छी जानकारी दी है भाई आपने।
इसे अपने ब्लॉग पर try करता हूँ।
थैंक्स😊