How to Start a Blog. आपने ये article देखा होगा आज हम भी इसी पर बात करेंगे लेकिन इसी article को हम किसी और नजर से पढेंगे जिससे आपको भी अंदाजा हो जाए कि असल में इसकी सच्चाई क्या है| आज के इस article में हम चर्चा करेंगे कि क्या blogging सभी के लिये इतनी आसान है? क्या इससे आसानी से पैसे कमाए जा सकते है अगर हाँ तो कैसे? क्या हर कोई इससे ऑनलाइन पैसे कमा सकता है अगर सभी कमा रहे है तो मैं ही इसमें fail क्यों हो रहा हूँ? मैं बार बार blogging में fail क्यों हो रहा हूँ? अक्सर इसी तरह के सवाल सभी के मन में होते है आज मैं आपके इन्ही सवालों के जवाब इस आर्टिकल में देने वाला हूँ? You Are Reading- How To Start a Blog.
What Is Blogging And How To Start a Blog
सबसे पहले बात करते है कि ये blogging असल में होती क्या है? मैंने इस पर एक article पहले से ही लिखा हुआ है जिसे आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है और उसमे भी मैंने बताया था कि ये blogging क्या चीज है आपको यहाँ पर विस्तार से बताने के बाद अब शायद आपके अच्छी तरह से दिमाक में आएगा|
सबसे पहले तो ये समझ लीजिये कि blog और blogging, ये दोनों अलग बात है| blog आपकी एक online book होती है और आप इस बुक के writer है| आप इस किताब को लिख रहे है मतलब कि आप blogging कर रहे है|
नहीं समझ आया !चलिए अब इसे और गहराई से पढ़ते है और समझने की कोशिश करते है
जिस प्रकार आपने अपने स्कूल या कॉलेज में किताब पढ़ी होगी और आपने अगर पढ़ी है तो ये बात भी तय है कि किसी ना किसी ने तो इसे लिखा जरुर होगा लेकिन ये सारा प्रोसेस offline था और blogging एक online process है किताब और blog में ये सबसे बड़ा अंतर होता है|
ठीक इसी तरह से आपके blog के आप राइटर है और आपने ये किताब ऑनलाइन लिखी है जिसे जो भी इसमें रुचि रखेगा वो इसे जरुर पढ़ेगा| आपके इसी किताब लिखने और उसे ऑनलाइन अपने चाहने वालो या user के पास पहुंचाने वाले माध्यम को blogging कहा जाता है|
उम्मीद करता हूँ अब आपको समझ आ गया होगा और what is a blog और what is blogging इस सवाल का जवाब भी मिल गया होगा|
आजकल के ट्रेंड की बात की जाए तो जिस किसी को भी इन्टरनेट का थोडा बहुत knowledge है वो सबसे पहले how to start a blog ये google में search जरुर करता है और google भी उसे नाराज नहीं करता और result में हजारो ऐसे article देता है जिसमे ये जानकारी होती है कि blog कैसे बनाया जाता है?
शायद मैंने भी ये search करके अपना ब्लॉग बनाया हो? हाँ हो भी सकता है क्योंकि ये ऑफर तो google free में दे रहा है?
लेकिन इसके लिये आपको इसके बारे में knowledge भी होना चाहिये नहीं तो आप ब्लॉग बनाकर करेंगे क्या?
बिना knowledge के तो कोई काम हो ही नहीं सकता और जब तक आप शुरू नहीं करेंगे आपको knowledge आएगा कहाँ से तो सबसे पहले जानते है कि ब्लॉग्गिंग कौन कर सकता है? You Are Reading- How To Start a Blog.
Blogging कौन कर सकता है?
ये सवाल हर किसी इन्टरनेट चलाने वाले के लिये सबसे important है| आपको सबसे पहले ये पता होना चाहिये कि क्या मैं blogging करने की काबिलियत रखता हूँ? क्या मैं blogging कर सकता हूँ? ये सवाल मुझसे फेसबुक पर सबसे ज्यादा पूछे जाते है तो उनके लिये सबसे best answer यही है कि जिस किसी को blog और blogging की परिभाषा समझ आती है और उसकी किसी भी चीज में अच्छी पकड़ है तो आप blogging कर सकते है और आप success भी हो सकते है| blogging में success होना किसी भी मैडल प्राप्त करने जितना सुखद एहसास होता है|You Are Reading- How To Start a Blog.
अगर मेरी बात की जाए तो मेरे social media account facebook पर जितने भी friend है उनमे से लगभग 90 प्रतिशत दोस्त blogger है और blogging करते है लेकिन उनमे से मुश्किल से कोई 10 नाम ही होंगे जो आज blogging में success है बाकी सभी इन्टरनेट की इस भीड़ में सभी के साथ चल रहे है|
आपको भी ये बात पहले से पता होनी चाहिये कि blogging में हर कोई success हो इस बात की कोई गारंटी नहीं है लेकिन अगर आपमें दुनिया से बढ़कर कुछ अलग करने का हुनर है तो आप आज ही blogging शुरू कर दे क्योंकि आप बहुत आगे जाने वाले है|
तो आपको अब पता चल गया होगा कि blogging कौन कौन कर सकता है इसके बाद बात करते है कि blogging आसान है या मुश्किल?
ब्लॉग्गिंग आसान है या मुश्किल?
ये भी बहुत अच्छा सवाल है अक्सर लोग एक दुसरे की देखा देखी अपना blog शुरू कर लेते है और google के free platefarm blogger से अपनी blogging यात्रा शुरू करते है ये सभी के साथ होता है और मेरे साथ भी हुआ था इसलिए मैं यहाँ पर खुद का experience बता रहा हूँ|
google पर free blog बनाने के बाद अब बारी आती है पोस्ट करने की तो शुरू के एक महीने तक पूरे जोश के साथ पोस्ट की जाती है लेकिन इसके बावजूद कोई विजिटर का अच्छा response ना मिलने के बाद याद आता है कि blogging को मैंने जितना आसान समझा था उतना आसान है नहीं?
बस यही पर लगभग 70 प्रतिशत लोगों का blogging करने का सपना चकनाचूर हो जाता है और ब्लॉग्गिंग बंद कर देते है जो लोग ब्लॉग्गिंग को आसान मानते है वो एक बात जान ले कि ये हर किसी के बस का रोग नहीं है अगर सच में इतना आसान होता तो आज के समय में हर कोई इन्टरनेट के बारे में जानता है तो वो भी blog बनाकर घर बैठे ही पैसे कमा रहा होता| You Are Reading- How To Start a Blog.
वही हर सिक्के के दो पहलु होते है अगर कोई blogging में सच में दिलचस्पी लेता है और दुसरो की देखा देखी नहीं करता है तो उसके लिये blogging बिलकुल भी मुश्किल नहीं है इसके विपरीत blogging करने में मजा ही कुछ अलग होता है| मैं सितम्बर 2016 से blogging कर रहा हूँ और इसे मैंने सिर्फ टाइम पास के लिये बनाया था लेकिन मुझे इसकी लत लग गयी और आज ये मेरे लिये सबसे important काम में से एक बन गया है क्योंकि मैं हमेशा अपने विजिटर के लिये लिखता हूँ और जो वो पढना चाहते है वो उन्हें देता हूँ जिससे मुझे blogging करने में कोई दिक्कत नहीं होती|
अगर इस सवाल को स्कोर देना पडे तो मैं इसे 50-50 स्कोर दूंगा क्योंकि blogging जितनी आसान है उतनी ही मुश्किल भी है|
अब आपने blog बना भी लिया और मैं मान लेता हूँ कि आपके लिये blogging आसान भी है तो अब जानते है कि इसके लिये आपको कितना समय देना होगा और आप कब success होंगे|
- Read This – HindiStock की सफलता की दूसरी कहानी पढिये
मुझे Blogging में कितना समय देना होगा जिससे मैं जल्दी success हो जाऊ
इस सवाल के मेरे हिसाब से दो उत्तर देने चाहिये सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि आप खुद को success कब मानते है|
पहला- जब आपको इन्टरनेट की दुनिया में एक नयी पहचान मिल जाए मतलब कि आप आपको एक नयी उपाधि मिल जाए कि ये एक success blogger है|
दूसरा- जब आप अपने ब्लॉग से अच्छी इनकम करने लग जाए|
आपने ShoutMeLoud के हर्ष अग्रवाल, HindiMeHelp के रोहित मेवाडा,SupportMeIndia के जुमेदीन खान ,AchhiKhabar के गोपाल मिश्रा,WP Begginer के Shyed,BloggingCage के कुलवंत नागी इन सभी के नाम तो जरुर सुने होंगे| आपकी नजर में ये success क्यों है| क्या ये अच्छी इनकम कर रहे है इसलिए या फिर लोग इन्हें pro blogger कहते है इसलिए| You Are Reading- How To Start a Blog.
मैं इन सभी को सिर्फ इसलिए जानता हूँ कि क्योंकि ये दुनिया में वो नाम है जिनसे आज के blogger अपनी blogging शुरू करते है और ये हर किसी की हेल्प करते है| blogging में ये इतने आगे जा चुके है कि लगता है कि blogging इनके बिना शुरू ही नहीं हो सकती|
तो क्या आप भी इन्हें success नहीं मानेगे? क्यों नहीं मैं तो इन्हें success मानता हूँ और ये है भी इस बात में कोई शक नहीं है|
अब बात करते है आपकी कि आपको इसके लिये कितना समय देना होगा जिससे आप भी इनकी तरह success हो सके! देखिये blogging में आप जितना समय देंगे आप उतनी जल्दी success होंगे इसके अलावा आपको hard work के साथ साथ smart work भी करना होगा| मैंने जब blogging शुरू की थी तो लगभग 15 घंटे daily अपने मोबाइल से blogging करता था लेकिन उस वक़्त सिर्फ एक जूनून था कि मुझे blogging करनी है आपमें भी ऐसा ही जूनून होना चाहिये जिससे आप जल्दी success हो जायेंगे|
दूसरा सवाल कि आप खुद को success तभी मानेंगे जब आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने लग जाते है
blogging से पैसा कमाकर success होना भी इतना आसान नहीं है लेकिन आप ये जान ले कि कोई पैसे कमाकर success हो जाता है इसका हमारे पास कोई सबूत नहीं है क्योंकि कौनसा blogger कितनी इनकम कर रहा है इसके बारे में कोई नहीं जानता|
यहाँ एक बात और बतानी जरुरी है कि अगर आप भी किसी blogger कि इनकम रिपोर्ट देखकर कह रहे है कि वो अपने blog से लाखो रुपये कमा रहा है और मुझे इतनी इनकम नहीं होती इसका मतलब कि मैं success नहीं हूँ तो आप गलत सोच रहे है| You Are Reading- How To Start a Blog.
90 प्रतिशत blogger की इनकम रिपोर्ट झूठी होती है और आप इस बात को अपने दिमाक में जरुर set कर ले लेकिन एक बात ये भी है कि ये झूठी इनकम रिपोर्ट बहुत से नए blogger को इस blogging field की और ले आती है और जब महीने भर में कोई इनकम नहीं होती है तब उसको भी पता चल जाता है कि असल में सच्चाई क्या है|
जहाँ तक blogging में success होने की बात आती है तो आप रोहित जी कि एक बात को अपने दिमाक में रख ले कि “जिसने भी 6 महीने लगातार ब्लॉग्गिंग कर ली उसे success होने से कोई नहीं रोक सकता|”
finally आप अपने तरीके से blogging करे तो आप शायद जल्दी success हो सकते है अब बात आती है कि क्या blogging को करियर बनाया जा सकता है|
क्या Blogging को करियर बनाया जा सकता है
हाँ बिलकुल, मैं इसके समर्थन में हूँ blogging एक ऐसा विषय है जिसमे अगर आपकी अच्छी पकड़ है तो आप आसानी से इसे handle भी कर सकते है| बहुत से pro blogger ऐसा कर चुके है और आपने achhikhabar पर भी पढ़ा होगा कि कैसे गोपाल मिश्रा जी ने अपनी नौकरी छोड़कर blogging को ही करियर बनाने की सोची| You Are Reading- How To Start a Blog.
आप भी अगर blogging को अपना करियर बनाने की सोच रहे है तो गोपाल मिश्रा जी की एक बात को हमेशा अपने दिमाक में रखे कि “जिस दिन आपकी blogging इनकम आपकी कमाई से दुगुनी आने लग जाए तब आप अपनी नौकरी छोड़कर blogging कर सकते है|”
तो दोस्तों ये कुछ सवाल थे जो कि बहुत ही common से सवाल थे लेकिन हर किसी के लिये इनको जानना बहुत जरुरी था जिससे उनको भी एहसास हो सके कि असल में blogging करने के पीछे सच्चाई क्या है| blogging करना भी हर किसी के लिये आसान नहीं होता क्योंकि इसके लिये आपको बहुत सब्र करना होता है और इसे समय देना होता है|
उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये पोस्ट “How To Start a Blog” पसंद आई होगी आप मेरी इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर share जरुर करे जिससे उनको भी इसके बारे में पता चल सके इस पोस्ट के प्रति या आपको भी blogging से सम्बंधित कोई सुझाव है तो आप कमेंट करके हमें बता सकते है|
bilkul sahi aur bebaki se aapne saari baate batayi. bahut hi gyanwardhak jankari hai . naye blogger ko yah bahut hi prerana dega.
आपके blog पर गज़ब की Tech ओर Blogging की जानकारियां हैं। पढ़कर अच्छा लगांवोर यह भी एक Helpful article हैं। धन्यवाद।
Bahut hi acchi post h thank you sir
Great artical bhai. After read this artical I start my blog and it’s help me grow thank you brother.
aapki post bahut he achhi hai aur logo ko pasand bhee aati hai aap itnie achhi jankari kahan se late hai meri bhe ek post hai use bhi check kijiye
बहुत ही अच्छी पोस्ट है और लिखने का style भी हमारे दोनों का same है बस फर्क इतना ही है कि आप पोस्ट को छोटा करने की कोशिश करते है| आप ऐसा ना करे
Aapka sabhi pos lajawab hain pahli baa open kia hai
Thank you so much
Kya jinka wordpress par blog to unke hi blog ki ranking hoti hai? jinka blogger par hai unki nahi?
Nahi aisa nahi hota. Content is king
aapke blog ke theme ka naam kya hai.. muje bhi lena hai blogger ke liye
मेरा ब्लॉग wordpress पर है और इस पर में genesis theme का use करता हूँ
Mst information bro
Boht badhiya tarike se aapne samaya hai bro ki blogging real me hai kya aur isse karne me kya kya problem aa sakti hai yr mobile users ko achhe se pta hai thanks for sharing us
Dev Bro…nice article.. mai aapke blog ko kaafi dino se follow kr raha hu..
Mere kuch doubts hain, if u can answer I wil be very thankful:
Step 1: Blogging k starting days mein hum WP hosting aur ek perfect domain name purchase kr lete hain. (Approx. maine 4000 rupees spend kiya hai)
Step 2: Maine nearly 10 articles likhe hain with help of SEO Plugins.
Now, ye posts koaur apne log ko publicity kaise karenge? Kaise apne blogs ko rank kr sakte hain. Diffrent location aur countries k logon ko kaise apne blog pe attract kr sakte hain..
Please kuch detailed tips de dijiye.. Thanks in Advance.
Thanks For Comment.
सबसे पहले तो आपको बता दू कि मुझे आप ब्लॉग content बहुत पसंद आया|
दूसरी बात शुरू मैं ट्रैफिक के लिये मैंने social media का use किया था और मेरा पूरा का पूरा ट्रैफिक ही refferel था जिसका मुझे तो बहुत फायदा हुआ और बाद में google से भी ट्रैफिक आने लगा तो मैंने referal ट्रैफिक लेना बंद कर दिया था आप भी मेरे इसी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है
Bahut accha post hai bhai ise padhne ke baad maine bhi naya blog banaya hai http://learnsometechy.blogspot.com
Very helpful article thank you for sharing this information.
thank you keep visiting hindistock
इस पोस्ट की जितनी तारीफ करू कम है क्यूकि इसे पढ़ कर मै बिल्कुल भी बोर नही हुआ शुरु से अंत तक मजे से पढ़ा
और आपकी Blog और writting skills कमाल की है उम्मीद है ऐसी ही पोस्ट मुझे आगे भी मिलेंगी।
आपके इन शब्दों के लिये आपका आभार।
हमारी पोस्ट और राइटिंग skill आपको पसंद आयी ये मेरे लिये लिये एक सुखद एहसास है।
Accha Likhte Ho Dev Bhai Aap + Apke Blog Ki Rank bhi Kaafi Acchi hai.
thanks ravi brother…..
agar aap ye kar sakte Ho to mai bhi kar sakta hu iske liye phir chahe mughe 6 mahine lage ya fir ek saal.
I know ki bahuto ki sonch yahi hoti hai lekin fir bhi wo ek wakt pe aake tut jaate hain.
aap jaise log jab ye kahte hain ki blogging assan nahi hai to hum hopeless hokar kaam karte hai jiska parinaam achha hi nikalta hai.
बहुत अच्छी बात है सुमित।
बस एक बात याद रखना कि “अगर कुछ कर गुजरने की जिद हो तो रास्ते मे पड़ा पत्थर भी सीढ़ी बन जाता है।”
आप शुरू करें परिणाम हमेशा आपके पक्ष में ही जायेगा।
Bahut hi acchi tarah se aapne blogging ke har pehlu ko smjaya, very good job.. keep sharing ~
कमेंट करने के लिए शुक्रिया brother
Bhayi kya aap mujhe bata skte ho ki blogger me post ke neeche author link jise click karke google profile page par pahunch jaate h us link ko kis tarah se change kare plz
शायद blogger में आप इसे नही बदल सकते क्योंकि blogger google+ पर redirect करता है
Bahut acha article h!
You cover almost every part. Aapne bilkl clear points apne article me add kiye hn..
And your writing way is awesome,
कमेंट करने और अपने विचार व्यक्त करने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद। जुड़े रहे हमारे साथ।
Bahut Hi Badhiya Aur Behtreen Post , Aaj Aapka Ye Dusra Post Hai Jo Sabse Alag Hai
शुक्रिया brother बहुत समय से मेरी ये पोस्ट pending थी finally आज बहुत कुछ सोचने और कुछ experience करने के बाद आज मैं खुद को इस काबिल मानता हूँ कि मैं सभी को ये सच्चाई बता सकता हूँ की असल में ब्लॉग्गिंग की परिभाषा क्या है
Good Information
धन्यवाद राकेश keep visiting