दोस्तों नमस्कार ,आज की इस पोस्ट में आज मैं आपके साथ एक छोटी सी लेकिन बहुत ही काम की जानकारी शेयर करने वाला हु जो कि कोरोना जैसी महामारी के समय में आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है| आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसे Android App के बारे में बात करने वाले है जो आपको कोरोना से काफी हद तक दूर रखेगी जिसका नाम दिया है Aarogya Setu App.
दोस्तों आप अच्छी तरह से जानते है कि भारत और लगभग पूरा विश्व आज Corona जिसे Covid19 भी कहा जाता है इस भयानक महामारी से गुजर रहा है और भारत और कई देशो में हालात ये है कि पूरे देश को ही lockdown कर रखा है और लोगो से कहा जा रहा है कि आप जब तक अति आवश्यक ना हो घर से बाहर ना निकले|
अच्छी बात है और हमे सरकार के निर्देशों का पालन करना भी चाहिए लेकिन फिर भी आपको अति आवश्यक कारणों से भी अपने घरो से निकलना पड़ सकता है और आपके घर से बाहर निकलने का सीधा सा मतलब है कि आप Corona बीमारी को ना चाहते हुए भी घर लेकर आ सकते हो जो आप बिलकुल नहीं चाहते |
इन्हें भी पढ़े :-
- How to become A Writer ? लेखक कैसे बने ?
- इन्टरनेट के जरिये पैसा कमाने के 4 सबसे अच्छे माध्यम- Best Way To Make Money With Internet
तो इसका समाधान क्या है ?
बचाव ही उपाय है फिलहाल तो सबसे बड़ा समाधान ये है और इसके अलावा एक और समाधान जो कि Govt. ने दिया है जिसका नाम Aarogya Setu App है|
अब आप सोच रहे होंगे कि भला Aarogya Setu App को डाउनलोड कर लेने से कोरोना नहीं होगा ये कैसे हो सकता है ? तो आप बिलकुल सही सोच रहे है कोई भी App इनस्टॉल करने से कोरोना नहीं मर जाता लेकिन बचा तो जा सकता है |
हाँ बिलकुल बचा जा सकता है और ये Aarogya Setu App बचा भी रहा है | कैसे ? आइये जानते है –
Aarogya Setu App के बारे में
Aarogya Setu App को भारत सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी से खुद को बचाने और दुसरो को बचाने के लिए बनाया गया है | अब आपको बताते है कि ये app काम कैसे करेगा ?
तो आपको जानकरी के लिए बता दे कि App 100% GPS आधारित है इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप इस App को अपने मोबाइल में install कर लेते है और Complete Setup कर देते है तो ये आपके लोकेशन की Recording शुरू कर देता है अब आप अपने मोबाइल को लेकर चाहे कही भी जाते हो तो सरकार की आप पर नजर रहेगी | हर टाइम आपकी movement को रिकॉर्ड किया जायेगा जब तक सरकार चाहे तब तक|
अब कोरोना से कैसे बचेंगे आइये जानते है ?
मान लीजिये कि आपने Aarogya Setu App Download कर रखा है और आप अति आवश्यक कारणो से बाहर जा रहे है| आपको रास्ते में या Market में कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाता है जिसने पहले से ही आरोग्य सेतु डाउनलोड कर रखा है और मान लीजिये कि वो कोरोना से पीड़ित है अब आप जब भी उसके पास से निकलेंगे तो आपको App द्वारा इसकी सूचना मिल जाएगी कि ये कोरोना का मरीज है इनसे आपको दूर रहना है|
Wao.. एकदम आसान था लेकिन अब बात ये है कि आरोग्य सेतु को कैसे पता चला कि कोरोना का मरीज है ?
जब आप अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु को डाउनलोड करेंगे तो आप इसमें देखेंगे कि इसमें खुद की जाँच करने का एक option दिया होगा जिसमे आपको आसान से कुछ सवाल पूछे होंगे जिनको आपको सही से जवाब देकर submit करना है|
जानकारी देने के बाद तय किया जायेगा कि आप कोरोना के मरीज हो सकते हो या नहीं |
इन्हें भी पढ़े :-
- PhonePe UPI App Ke Bare Me Full Information In Hindi – Download Now And Make Money Online
- YouTube Career Start क्यों और कैसे करे – नए YouTuber के लिये कुछ जरुरी Tips
Aarogya Setu App को डाउनलोड कैसे करे ?
आरोग्य सेतु को डाउनलोड करने के लिए आप अपने Google Play Store में जाइए और वहां पर Aarogya Setu टाइप कीजिये आपको अपना App मिल जायेगा या फिर आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है
अगर आप IOS यूजर है तो आप अपने IOS स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते है या आप यहाँ क्लिक करके भी सीधे डाउनलोड कर सकते है|
इसके अलावा डाउनलोड करने का एक और option Govt. की साईट www.mygov.in भी है जहाँ से आरोग्य सेतु को डाउनलोड किया जा सकता है|
Aarogya Setu को Setup कैसे करे ?
- सबसे पहले आप उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल में install करे और फिर उसे Open करे |
- Open करने के बाद अपनी पसंद की भाषा चुने आरोग्य सेतु कुल 11 भाषाओ में उपलब्ध है|
- सबसे जरुरी बात ये है कि इसका Use करने के लिए आपके मोबाइल में ब्लूटूथ और जीपीएस On होना चाहिए नहीं तो ये काम नहीं करेगा|
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डाले जिस पर एक OTP आयेगा जिसे fill करने का प्रोसेस पूरा करे
- अब रजिस्टर होने के बाद आपसे आपका व्यक्तिगत विवरण माँगा जायेगा जिसे आपको एकदम सही से भरना है क्योंकि इसी डाटा को आप सरकार से शेयर करने वाले हो
- सब कुछ सही से fill up करने के बाद अब आपका आरोग्य सेतु आपको कोरोना से बचाने के लिए तैयार है अब आपको एक काम और करना है और वो ये है कि आपके घर में जितने भी मोबाइल है उन सबमे आरोग्य सेतु को install करके रजिस्टर करना है ताकि आपके साथ साथ आपका परिवार भी बचा रहे
Aarogya Setu App के कुछ और फीचर
इस app के माध्यम से आप कोरोना से जुडी किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते है और समय समय पर आपको कोरोना से सम्बंधित notification भी मिलते रहेंगे| आपको किन किन सावधानियो को अम्ल में लाना है वो आप आरोग्य सेतु में देख सकते है|
इसके अलावा आप जिस भी स्टेट में रहते है वहां का कोरोना सहायता केंद्र का नंबर भी आपको इस app में मिल जायेगा जिनसे आप मदद ले सकते है|
इन्हें भी पढ़े :-
एक सवाल – क्या किसी के साथ अपना Personal Data Share करना सही रहेगा ?
यहाँ थोड़ी सी दिक्कत आती है ! जैसा कि मैंने आपको बताया कि आपकी लोकेशन 24 hours रिकॉर्ड होती है कि आप कहाँ जाते तो आप और मै कोई भी नहीं चाहते कि कोई हमारी प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ करे लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात ये भी है कि आप अपना डाटा किसी से नहीं बल्कि सरकार के साथ शेयर कर रहे है|
और सरकार का कहना है कि आपके personal डाटा का किसी भी तरह से दुरूपयोग नहीं किया जायेगा|
अब फैसला आपको करना है कि आप अनुमति देते है या नहीं !
अगर मेरी राय में देखा जाये तो आपको अनुमति देनी चाहिए और आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है और फिलहाल तो हालात ये है कि डाटा सुरक्षित है या नहीं ये बाद में सोचेंगे फिलहाल ये सोचना चाहिये कि हम सुरक्षित है या नहीं|
अगर हम खुद ही नहीं बचेंगे तो डाटा का क्या करेंगे इसलिए मैं आपसे यही कहना चाहूँगा कि आप भी Aarogya Setu App को बे-झिझक डाउनलोड करे और अपने परिवार को और अपने आपको कोरोना जैसी महामारी से बचाए|
तो दोस्तों आपको हमारी Aarogya Setu App से जुडी ये पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर बताये और इस महामारी के समय अपने आपको और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए इस जानकारी को हर किसी के साथ शेयर जरुर करे और सभी से अनुरोध करे कि आप भी आरोग्य सेतु डाउनलोड करे|
अंत में आपसे विनती करता हु कि जब तक सरकार का निर्देश है तब तक अपने अपने घरो में रहे और सुरक्षित रहे और कोरोना को हराने में सरकार का सहयोग करे|
Sir Kya yeh Aarogya Setu App Donwload kar na compulsory hai…
Please batayehe…
नहीं , लेकिन कर लेंगे तो फायदा आपका ही है
aapne bahut hi achha likha hai aur aise hi information sabke sath share krte rahe. thanks share karne ke liye
Aarogya setu app के बारे बहुत ही बढ़िया लेख लिखा है आप अपना फीडबैक ज़रूर दे
Helpful information thanks
WOW Thanks for sharing such informative articles in hindi
अच्छी लेख है मोटा भाई
धन्यवाद भाई साहब
Bahut hi badiya baate batai h aapne dev rathore saab good job 👌👌👌👆 thanks 🙏