नमस्कार दोस्तों. स्वागत है आपका मेरी आज की इस पोस्ट में जिसका नाम है- photoshop se aadhar card का प्रिंट कैसे निकालते है| अगर आपकी कोई shop या online cyber cafe है तो आपको इस पोस्ट की जरूरत हमेशा होने वाली है| मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि आप अपना आधार card डाउनलोड कैसे कर सकते ही और आप अगर आधार card के पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके मेरी वो पोस्ट पढ़ सकते है|
आप जब अपना आधार card इन्टरनेट से डाउनलोड करते है तो आपको अपना आधार card का enrollment number भी मिलता है जो सिर्फ हमारी acknowledgement के लिये होता है और उसे हमें घर पर ही रखना होता है और बाकी नीचे का बचा हुआ part काटकर use किया जा सकता है|
आपको ये भी पढना चाहिये-
- आधार card को अपडेट और वेरीफाई कैसे किया जाता है- पूरी जानकारी हिंदी में
- phonepe से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है
अगर आप खुद अपने इस्तेमाल के लिये आधार card का प्रिंट निकाल रहे है तो कोई जरुरत नहीं है लेकिन आप अगर ऑनलाइन cyber cafe पर काम करते है और customer को प्रिंट निकाल कर देते है तो आपको सिर्फ नीचे का छोटा part ही देना होता है इससे आपकी प्रिंटिंग का बहुत सा खर्च कम होता है और आप उसे अच्छे से तैयार कर सकते है|
लेकिन आप उसे तैयार कैसे करेंगे क्योंकि आधार card में तो फोटो अच्छी कभी नहीं आती?
Photoshop है ना! आप photoshop की मदद से आसानी से अपने aadhar card का एक बेहतरीन print निकाल सकते है| कैसे! मैं आपको आज की इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप photoshop से aadhar card का colour प्रिंट कैसे निकाल सकते है|
Photoshop से aadhar card का print कैसे निकालते है?
ये बिलकुल आसान है आपके computer में photoshop software install होना चाहिये अगर नहीं है तो आप इन्टरनेट से या इसकी DVD लेकर photoshop install कर सकते है|
अगर आपके computer में photoshop है तो आप सबसे पहले aadhar card का latest version डाउनलोड कर ले| डाउनलोड कैसे करे इसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके ले सकते है|
जब आप photoshop install करते है तो आपके computer में image Ready और photoshop name से 2 software install हो जाते है|
आप सबसे पहले अपने aadhar card को image ready में open करे ये आपसे password मांगेगा आप अपने आधार card का password लगाए|
Extra Tip – aadhar card का password आपके name के शुरू के चार letter capital में और उसके बाद आपके जन्म का साल होता है| for example – मान लीजिये कि किसी के आधार card में उसका name SHAFFI KALRA है और उसके जन्म की तारीख 10/04/2011 है तो उस आधार card का password SHAF2011 होगा|
आपको ये भी पढना चाहिये-
- photoshop की मदद से पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे निकालते है
- आपका pan card activate है या नहीं इसके बारे में कैसे जाने
इसके बाद आपको किस साइज़ में आपका आधार card निकालना है वो select करे आप इसमें ऊपर वाले में 2360 और नीचे वाले में 3339 लिखकर enter कर दे
अब आपको जितना aadhar card निकालना है उसे select कर ले और ctrl+C दबाकर उसे copy कर ले| इसके बाद Ctrl+Shift+M दबाये इससे आप image ready से photoshop में redirect हो जायेंगे| अब बाक़ी का काम आपको photoshop में करना है|
सबसे पहले ctrl+N दबाकर नयी फाइल open करे आप इसमें फाइल का साइज़ 8X10 रखे| इस स्लाइड में आप अपने आधार card को paste कर दे| इसके लिये आप ctrl+V दबाये|
paste करने के बाद अब इस फाइल को resize करना होता है| resize करने के लिये आप ctrl+T दबाये और जो साइज़ में दे रहा हूँ वो लिख दे|
Height – 2.2
Width – 6.6
Extra Tip – अगर आपके photoshop में scale नहीं आ रहा है तो आप CTRL+R दबाये आपका scale show होने लग जायेगा|
इसके बाद आप aadhar card में जो भी change करना चाहते है वो कर सकते है लेकिन ध्यान रहे आप सिर्फ change कर सकते है किसी भी चीज को replace नहीं कर सकते| किसी भी चीज को replace करना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है|\
आपको ये भी पढना चाहिये-
- किसी भी प्रोफाइल picture को बिना crop किये कैसे लगाते है
- किसी भी software की serial key डाउनलोड कैसे करते है
- Android मोबाइल से किसी भी डिलीट डाटा को रिकवर कैसे करते है
अब आपका आधार card प्रिंटिंग के लिये तैयार हो चुका है आपके पास जो भी प्रिंटर available है उसका use करके आप उसे प्रिंट करके दे सकते है|
तो दोस्तों इस तरह से आप कुछ ही समय में अपने आधार card को print कर सकते है| आशा करता हूँ कि आपको मेरी आज की ये छोटी सी पोस्ट पसंद आई होगी और आपके लिये काफी useful साबित होगी| आप मेरी इस पोस्ट को अपने social media पर share जरुर करे जिससे उनके लिये भी अपने आधार card को प्रिंट करने में आसानी हो|
Nice
Very Nice Sir
Thanks Sir, for you Information
Sir aap ki jankari hme bahut achchi lgi apna whatsapp no dijiye. Taki apse help mil ske.
very good news