Bloggers Ki Life Se Jude Kuchh Sawal Aur Unke Jawab ? Aapko Bhi Janne Chahiye

Blogging Job! ये क्या है ? सुनकर आपको भी मज़ा आया होगा अगर आप एक blogger है | नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरी आज की इस पोस्ट में| मेरी आज की ये पोस्ट ब्लॉग्गिंग से जुडी तो नहीं है लेकिन हर blogger के लिये बहुत important है अगर आप भी मेरी तरह ब्लॉग्गिंग को ही अपना सब कुछ मान चुके है |Blogging Job

पिछले दिनों मैंने बहुत कुछ नया सीखा और मुझसे कुछ ऐसे सवाल जवाब किये गए जिसका मुझे कोई अंदाजा भी नहीं था | सच कहता हूँ दोस्तों मुझे उस टाइम तो बिलकुल भी पता नहीं चला लेकिन फिर मैंने कुछ सोचा और उन सवालों के जवाब खुद से कहे तब जाकर मुझे पता चला कि वो एक बहुत मजेदार एहसास था जिसको मैं कभी नहीं भूल सकता|

बताऊ क्या हुआ ? मेरे साथ कुछ अलग जरुर हुआ था जो मैं आज आपसे share करने वाला हूँ क्योंकि जो मेरे साथ हुआ वो आपके साथ भी जरुर होगा अगर आपकी भी शादी नहीं हुयी है|

पिछले दिनों कि छुट्टियों में मेरे घर पर कुछ अतिथि ( बिना तिथि के आने वाले) आये जो हमें किसी को नहीं पता था और जिस दिन वो आये उसी टाइम हमें पता चला कि ये मेरी शादी को लेकर आये है| ठीक है अच्छी बात है ! शादी कि उम्र है तो मेहमान तो आने ही है लेकिन मेरी नजर से देखे तो वो कुछ मेहमान से बढ़कर मेरा ही इंटरव्यू लेने वाले थे क्योंकि जो सवाल जवाब उन्होंने मेरे से किये थे वो सवाल कोई normal इंसान तो नहीं करेगा |

READ – क्या ब्लॉग से सच में पैसे कमाए जा सकते है? जानिए ब्लॉग्गिंग कितनी आसान है

READ – ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग में सफल क्यों नहीं हो पाते

जहाँ तक हो सका मैंने भी मेरी समझ से उनको उनके सवालों के जवाब भी दिए और अब पोस्ट लिखते वक़्त भी वही सवाल जवाब मेरे दिमाग में चल रहे है जिन्हें आज मैं इस पोस्ट में share करुगा क्योंकि मुझे लगता है कि ये सवाल जवाब आने वाले समय में आपको भी करने है क्योंकि blogging job ही ऐसी है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है|

सबसे पहले एक सवाल मैं आप सभी से करने वाला हूँ जिसका जवाब आप कमेंट करके दे सकते है क्योंकि इस सवाल में मैं खुद भी उलझा हुआ ही हूँ

सवाल – क्या Blogging Job पूरी जिन्दगी के लिये safe है या नहीं? या फिर blogging के साथ साथ कुछ अलग Business भी करना चाहिये जैसे – कोई offline business?

आशा करता हूँ कि आप इसका जवाब अपने समझ के हिसाब से जरुर देंगे अब वापिस अपनी पोस्ट पर आते है|

तो जैसे ही वो आये मेहमाननवाजी करने के बाद मुझे बुलाया गया और फिर शुरू हुआ सवाल जवाब का सिलसिला जो कुछ इस प्रकार था –

सवाल (1) – सुना है कि आप कोई ऑनलाइन काम करते है जिससे आपको घर बैठे ही पैसे आते है ?

जवाब – हाँ! ये सही बात है मैं Blogging Job करता हूँ जिसके मुझे पैसे मिलते है?

सवाल (2) – ये Blogging Job क्या होती है क्योंकि हमने तो कभी ऐसा काम नहीं सुना ना ही कभी किसी ने इसके बारे में बताया ?

जवाब – अब आप इसे काम कहे या business ये तो आप पर depend करता है बाकी रही बात मेरी तो मैं इसे business की तरह ही देखता हूँ| ब्लॉग्गिंग को अगर सरल भाषा में बताया जाये तो ये एक “ऑनलाइन किताब लिखने जैसा है” ठीक उसी तरह से जैसे आप कोई स्कूल या कॉलेज में offline किताब पढ़ते है| दोनों में फर्क बस इतना ही है कि ये ऑनलाइन किताब होती है जबकि वो offline होती है दोनों का काम एक ही होता है – पढने वाले को उसके काम की जानकारी देना|

सवाल (3) – मतलब आप लिखने का काम करते है ?

जवाब – जी हाँ ! कुछ ऐसा ही समझ लीजिये |

सवाल (4) – तो फिर आपको लिखने के पैसे कौन देता है? क्या कोई कंपनी है जो आपके लिखे Content को खरीदती है और उसके बदले आपको पैसे देती है ?

जवाब – नहीं ऐसा कुछ नहीं है | मेरे काम का मैं खुद मालिक हूँ और खुद ही Worker. मेरी इस किताब (Blog) पर Google अपने Ads दिखाता है और जब कोई मेरा रीडर उन ads पर क्लिक करता है तो मुझे इसके बदले में पैसे दिए जाते है| इसमें कोई fixed इनकम नहीं होती और जब तक कोई क्लिक नहीं करेगा तब तक मुझे कुछ नहीं मिलेगा|

सवाल (5) – फिक्स इनकम नहीं होने का मतलब ये है कि आपकी ये Blogging Job आपको हीरो से जीरो कभी भी बना सकती है ?

जवाब – हाँ आप कुछ ऐसा ही समझ सकते है लेकिन आप कोई भी जॉब करे हमेशा ही रिस्क तो रहता ही है चाहे आप कंपनी चला रहे है या फिर किरयाने की दूकान सब काम में अपने अपने खतरे है| तो मुझे तो इसमें कोई नुकसान नहीं दिखा अब तक|

READ – Google Adsense का Use कैसे करना चाहिये जिससे वो कभी Deactivate ना हो

READ – Google Adsense Approve क्यों नहीं होता है और इसको कैसे approve करवाते है

सवाल (6) – चलिए मान लेते है कि ये अच्छा काम है और आप घर पर ही कर रहे है ये और भी अच्छी बात है फिर भी हम जानना चाहेंगे कि आप इससे महीने के कितने कमा लेते है?

जवाब – जैसा कि मैंने बताया कि इसमें कोई फिक्स नहीं है लेकिन फिर भी अगर एवरेज कमाने की बात करे तो मैं महीने के लगभग …………इतने कमा ही लेता हूँ जिससे मेरा और मेरे परिवार का पालन -पोषण हो जाता है| Sorry दोस्तों! उनको बता दिया लेकिन आपको नहीं बता सकता नहीं तो पालन और पोषण दोनों ही खतरे में पड़ जायेंगे|

सवाल (7) – तो आपके कहने का मतलब ये है कि आपके इस काम में ना कोई सेठ है और ना ही कोई काम करने वाला,दोनों ही आप पार्टनर है जो मिलकर काम कर रहे हो ?

जवाब – हाँ कुछ ऐसा ही समझ लीजिये क्योंकि अगर हम google के लिये काम ना करे तो वो हमें पैसे नहीं देगा और अगर हम उसके ads अपने ब्लॉग पर नहीं लगायेंगे तो उसको कमाई नहीं होगी इसलिए हम मिलकर काम करते है| (ऐसा बोलकर मैं खुद पर गर्व महसूस कर रहा था कि मैं google के साथ काम करता हूँ)

सवाल (8) – तो क्या आपके हिसाब से ये काम सही है ? कहने का मतलब है कि क्या इसे भविष्य के लिये इनकम का एकमात्र स्रोत बनाया जा सकता है ?

जवाब – इसके बारे में सबकी अपनी अपनी सोच है और अगर मेरी बात की जाये तो मैंने इसी को अपना रोजगार बनाया हुआ है और मेरे हिसाब से मेरा ये फैसला सही है| अगर आप भी इसका result देखेंगे और इस जॉब के बारे में जानेंगे तो शायद आपको भी लगेगा कि इससे अच्छी जॉब और कोई नहीं हो सकती|

READ – जुमेदीन खान – SupportMeIndia.Com के Owner की कहानी

READ – HindiStock.Com की सफलता की कहानी

Blogging Job करके आप कहीं भी और कभी भी पैसे कमा सकते है बस आपको इसके बारे में अच्छा नॉलेज होना चाहिये | दूसरी सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इसके लिये ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होते है और ना ही कोई ज्यादा वर्कर की जरुरत होती है| आप खेलते वक़्त भी पैसे कमा रहे होते है , खाते वक़्त भी पैसे कमा रहे होते है, सोते वक़्त भी आपका पैसा कमाना जारी रहता है इसलिए मैं इसे दुनिया की सबसे अच्छी जॉब मानता हूँ|

सवाल (9) – लेकिन फिर भी हम जानना चाहेंगे कि इसके अलावा भी आप क्या काम करते है ?

जवाब – blogging job करने का सिर्फ ये मतलब नहीं है कि हम कोई और काम नहीं कर सकते| इन्टरनेट पर मेरे बहुत से दोस्त ब्लॉग्गिंग करने के अलावा भी अपना काम करते है और अगर मैं भी ब्लॉग्गिंग के साथ साथ कोई और काम करना चाहू तो इसमें मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है| हालाँकि ये बात जरुर है कि मैं अब full टाइम ब्लॉग्गिंग करता हूँ लेकिन 2017 में मैंने भी ब्लॉग्गिंग के साथ साथ अलग से भी काम किया था|

कहने का मतलब है कि ये मुझ पर depend करता है कि मैं कोई और काम करू या नहीं लेकिन अब तक कि बात करे तो ब्लॉग्गिंग के अलावा मैं कुछ नहीं करता लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं इन्टरनेट या computer से जुड़ा कोई काम जरुर कर सकता हूँ|

सवाल (10) – हमें नहीं पता कि आपकी ये blogging job क्या है लेकिन जानना चाहेंगे कि क्या इसके कोई नुकसान तो नहीं है मतलब कि आपको मिलने वाला ये पैसा काली कमाई में तो नहीं आता ?

जवाब – (दोस्तों मैं मन ही मन बहुत हंसा लेकिन एक बेटी का बाप है तो ये सवाल तो करना ही था ) अच्छा होता कि आप इसके बारे में पहले आप जान लेते तो शायद आप ये सवाल नहीं करते लेकिन आपको इतना बता दू कि अगर google एक झूठ है तो मेरा काम भी झूठ है और अगर google चोर है तो मैं भी समझ लीजिये कि चोरी के पैसे लेता हूँ लेकिन ऐसा नहीं है|

शायद आप टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए नहीं है आप अपने घर पर google के बारे में बात करे तो शायद आपको कोई और अच्छे से समझा दे| बस आप मेरे से तो इतना ही समझ लीजिये कि इसके कोई नुकसान नहीं है और ये सारा पैसा मेरी अपनी मेहनत का है|

READ – WordPress Blog में SEO Friendly पोस्ट कैसे लिखते है

READ – ब्लॉग्गिंग के लिये कौन है बेस्ट – WordPress Or Blogger

सवाल (11) – अच्छी बात है कि आप हमारी सोसाइटी में कुछ ऐसा काम कर रहे है जो आज तक किसी ने नहीं किया लेकिन क्या पूरी जिन्दगी आप इसके सहारे जी सकते है?

जवाब – जीने मरने का तो मुझे नहीं पता क्योंकि मैं ज्यादा आगे कि कम ही सोचता हूँ और जितना मुझे मिल जाता है उतने से ही अपना काम चला लेता हूँ| अब तक मुझे मेरे काम का बेस्ट result मिला है और ये सब मेरी मेहनत पर depend करता है|मैं मेरे इस काम से बहुत खुश हूँ इससे बढ़कर मेरे लिये कुछ नहीं है|

सवाल (12) – क्या आपके परिवार वाले आपके इस काम से खुश है/सहमत है?

जवाब – ये तो आप उनसे ही पूछे तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि मुझे लगता है कि उनको इस काम से कोई प्रॉब्लम नहीं है| जब से मैंने blogging job start की है तब से मुझे घरवालो ने बहुत support किया है और जो संभव हो सका वो काम मेरे लिये किया है|

बाप रे बाप ! इतने सवाल किये कि सच में मुझे लगने लगा कि शायद मेने bloging job के बारे में बताकर कोई बहुत बड़ा गुनाह कर दिया हो| जो सवाल मैंने अपनी इस पोस्ट में लिखे है वो तो सबसे अहम सवालों में से थे अगर पूरे सवाल लिखता तो न जाने कब ये पोस्ट पूरी होती होती|

तो दोस्तों मेरे इस पोस्ट लिखने का सिर्फ इतना ही मकसद था कि आपको भी बता दू कि blogging job से जुड़े ये सवाल आपसे कोई भी कभी भी पूछ सकता है जरुरी नहीं कि आपके घर कोई रिश्तेदार ही आकर ये सवाल करे| ब्लॉग्गिंग एक ऐसा टॉपिक है जो आजकल इन्टरनेट पर बहुत फेमस है और मुझसे तो ये सवाल होते रहते है|

तो आपसे भी अगर कोई ये सवाल करे तो आपको किस तरह से जवाब देना है इसके बारे में आपको ये पोस्ट पढ़कर अंदाजा हो गया होगा तो आशा करता हूँ कि आपसे कोई अगर ब्लॉग्गिंग से जुड़ा कोई सवाल करेगा तो आप उसका बखूबी से जवाब भी दे देंगे| आपको मेरी ब्लॉग्गिंग से जुडी ये पोस्ट कैसी लगी मुझे जरुर बताये और ऊपर जो मैंने पोस्ट में सवाल पूछा है उसका जवाब भी मुझे कमेंट करके जरुर दे जिससे मेरे मन में भी चल रहे इस सवाल का जवाब भी मुझे मिल जाए|

44 thoughts on “Bloggers Ki Life Se Jude Kuchh Sawal Aur Unke Jawab ? Aapko Bhi Janne Chahiye”

  1. Thanks for the post. में एक पार्टटाइम ब्लॉगर हूँ आपके आर्टिकल बहुत अच्छे है|

    Reply
  2. वाह क्या पोस्ट लिखी है देव भाई। आपकी पोस्ट जब भी पड़ता हु मज़ा आ जाता है यार। 🙂

    Reply
  3. Vah shadi ke liye ladaka dekhne aaye the yaa job ke liye aapka interview lene, chahe jo bhi ho, yah vah sawal he jiska jawab dene me harek blogger ko jijak hoti he jiska jawab aapne bahut hi khoobsurat tarike se diye, me bhi pichhle 2 saalo se blogging kar raha hu, lekin jab koi is kaam ke baarme puchhta he tab usko samajana kaafi muskil ho jaata he.

    Aapki yah post padhne kaa kaafi majaa aaya.

    Reply
    • एक बात बोलू??
      आप मेरी इस पोस्ट का लिंक दे देना सारी प्रॉब्लम ही खत्म

      Reply
  4. मान गए देव भाई l बहुत ही अच्छे question किये उन्होंने l और आपने भी अच्छे answer दिया l

    Reply
  5. काफी अच्छा लेख था सभी ब्लॉगर के भविष्य में काम आएगा ये लेख धन्यबाद

    Reply
  6. Wow bhai boht hi badhiya jankari share ki hai aapne, muze ajr ek baat jana hai ki aapne site me konsa code add kiya hai jisse agar ek word pr 2 baar click kare to ek notification show hota hai, “copy mat kijiye sirf padhiye” iske bare me thoda detail me bataye taki ise mai bhi use kar saku

    Reply
    • इसके लिये मैं अपने ब्लॉग में WP Copy Protection Plugin का use करता हूँ जिससे कोई भी मेरे content को copy नहीं कर सकता| अगर आप भी wordpress user है तो आप भी इसका use कर सकते है

      Reply
  7. M to kuch nhi samaj nhi pa rha hu dev bhai aap ko ….baki jobhi h…aap blogging k alwa extra work jrur kre….
    Nhi to aap competition line ki coaching kre or government job lge…
    All the best….

    Reply
  8. Bloging ke sath sath dusra kaam bhi krna chahiye .
    Kyonki.
    1• jyadatar ristedar/ log bolging ko nhi jante. Vo sirf ye smjhte h ke ldka kuchh nhi krta.
    2• log to dur ki baat ghrwaale bhi use koste rhte ha ke saaraa din computer/laptop/mobile pr baitha rhta. Koi dhng ka kaam krne ke liye kehte rhte h.
    3• agr hmari bloging se income km h to log kehte h faltu time vaste kr rha h . Agr achi khasi incime h to logo ko vishwash nhi hota . Aur rishtedar b us income ko preference nhi dete .
    Isliye mere khyal se kuchh aisa kaam jrur krna chahiye jisse hm bloging ko achhe se kr ske . Log baate bnaate h to bloging pr ulta asr pdta h.

    Reply
  9. Kafi achhi post hai sir g. Par hame in rishtedaro ki jankari nahi di gyi thi. Ye aapki post se hi pta chla hai. Baki post kafi interesting hai. Baki offline work jarur krna Chahiye. Good wishes for further…

    Reply
  10. वाकई में आपका अनुभव बड़ा ही मजेदार था। हमारे देश की बड़ी विडम्बना है कि हम कहने को 22वें सेंचुरी में जी रहे है, लेकिन लोगों की सोच आज भी वही है। पता ही नहीं क्यू लोग समझ नहीं पाते है बैंक वाले भी तो एक तरह से इंटरनेट पर वर्क करते है, जिसे पाने के लिए रात दिन मेहनत करते है, ना जाने कितना पैसा खर्च करते है। तब जाकर ये इंटरनेट का जॉब (बैंक) पाते है।

    वही एक तरफ आज के युवा अपने तरीके से इंटरनेट जॉब से पैसा कमाने की कोशिश कर रहे है। जिसमें बहुत से लोग सफल हुए है। बड़ी से बड़ी रकम कमा रहे है।

    ऐसा माना जाता है भारतीय लोग टेक्नोलोजी अपनाने में दुनिया में सबसे धीमे माने जाते है, यही कारण है कि आज भी वे पूछते है ब्लोगिंग क्या है।

    ब्लोगिंग अपने अंदर के ज्ञान को ऑनलाइन पेश करने का तरीका है, जो बॉलीवुड एक्टर, क्रिकेटर, वकील, शायर, सिंगर करता है। जब दुनिया वाले इन्हे स्वीकार कर सकते है तो ब्लोगिंग को क्यूँ नहीं ? करेंगे पर टाइम लगेगा, हम थोड़ा स्लो जो है…..

    वैसे Best of Luck, मेरे लिए भी शादी का एक रिश्ता आ चुका है, सोचते है किन सवालों का सामना होगा और क्या जवाब देना पड़ेगा।

    धन्यवाद

    Reply
    • आपकी एक एक बात सच मे अमल में लाने लायक है। लेकिन जैसा कि आपने बताया कि हम थोड़े धीमे है तो ये बात भी सही है। जब मैंने भी उनको ब्लॉगिंग नाम बताया तो वो ऐसे देख रहे थे जैसे मान लो कि मैंने कोई जुआ खेलने का काम बता दिया। लेकिन मुझे लगता है कि अब उनको भी कुछ ना कुछ समझ तो आ ही गया होगा

      Reply
  11. वाह!!! बहुत बढ़िया लिखा भाई काफी अच्छा लगा पढ़ के|

    Reply
  12. Kya baat hai dev bhai

    Nice answer ,
    Ye swal mujhse bhi puchte hai aur vo usme ghuse hi chale jate hai .

    Jwab to mil hi gaye hai
    But aaj tak blog se ek paisa bhi nahi kamaya

    Reply
  13. Awesome answer bhai.
    And backup hona jaruri hai because may be koi naya update aa jaye to us se pareshani ho sakti hai.
    But jo banda blogging karta ho vo kuch nye kaam me bhi jaldi hi success ho jayega because vo bheed se alag ho kar kuch naya sochega.
    Because if you are a blogger than apke action or reaction on situation totally alag honge oron se.
    Shayad apne bhi ye cheej dekhi hogi.

    Reply
  14. लड़की जक बाप तो बड़ा खतरनाक है ,सवाल पे सवाल कर रहा है । जो भी हो आपने जवाब बहुत अच्छे से दिया ।

    Reply
    • इंटरनेट का इससे अच्छा उपयोग तो फिर और कोई हो ही नही सकता। वैसे मुझे भी फायदा ही है मेरे ब्लॉग का भी प्रमोशन हो जायेगा।

      Reply
  15. 1-Blogging job tabhi safe hai jab aap ise safe tarike se use krte hai matlab ki agar aap terms ko violates krte rhte hai to safe khna mushkil hai ye to apke upar he depend krta hai ki aap ise puri zindagi safe tarike se chala pate hai ya nhe…
    2- maira to yhe manna hai ki bilkul krna chahye jitne zyada income ke source ho utna achcha hai phir chahe wo online ho ya offline hamesha ek pr he depend nhe rhna chahye…!!

    Reply
  16. वा बहुत ही मजेदार था । वे ऐसे पुछ रहे थे जैसे कोई छोटा बच्चा किसी चिज के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है ।
    बात करें ब्लॉगिंग की तो ये एक प्राइवेट जॉब की तरह है इसे फुल टाइम लेना कोई गलत बात नहीं है । आज के जमाने में हर क्षेत्र में रिस्क और कॉम्पिटिशन बहुत है । पर मेरा मानना है कि भविष्य को सिक्योर रखने के लिए कोई बैकप प्लान होना चाहिए । न जाने ब्लॉगिंग में क्या नया अपडेट आ जाए और बाद में परेशानी हो हालांकि ऐसा नही होगा । फिर भी अगर बाई चान्स कुछ हो जाता है तो इसके लिए छोटा मोटा बिजनेस स्टार्ट कर सको इसके लिए ब्लॉगिंग के कमाई से ही थोडी बचत करते रहनी चाहिए । भविष्य में अगर दुर्भाग्यवश ब्लॉगिंग कैरियर में कुछ परेशानी आ जाए तो आप इससे घर चलाने लायक कोई बिजनेस स्टार्ट कर सको । वो कहावत तो आपने सुना ही होगा किसी चिज पर इतना डिपेंड मत रहो कि वो आपकी कमजोरी बन जाए । इसलिए मेरे हिसाब से साथ में कोई बैकप प्लान होना चाहिए जिससे ब्लॉगिंग कैरियर में कुछ परेशानी आने पर भी आपका परिवार अच्छे से चल जाए । पर ब्लॉगिंग कैरियर बहुत ब्राइट नजर आ रहा है ज्यादा से ज्यादा युवा इससे जुडेंगे तो बेरोजगारी भी कम होगी ।

    Reply

Leave a comment