College Students Ko Blogging Kyo Karni Chahiye ? Blogging Karne Ke 8 Fayde

नमस्कार दोस्तों , आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किसी भी स्टूडेंट के लिये ब्लॉग्गिंग क्या महत्त्व है यानी कि वो क्या कारण है जिससे एक कॉलेज में पढने वाले स्टूडेंट को ब्लॉग्गिंग करनी चाहिये|

ब्लॉग्गिंग में या जिसको भी ऑनलाइन content लिखने में interest है उस किसी भी इंसान से अगर पूछा जाए कि आप ब्लॉग्गिंग क्यों करते है तो लगभग सभी का एक ही जवाब होता है कि मुझे ऑनलाइन लोगों की हेल्प करना पसंद है | अच्छी बात है होना भी चाहिये लेकिन यही बात अगर एक पढने वाले बच्चे से पूछा जाये कि आप ब्लॉग्गिंग क्यों करेंगे ? अब इसका जवाब क्या हो सकता है !College Student Ko Blogging Kyo Karni Chahiye

शायद कुछ भी नहीं ! वो आपको कुछ नहीं बता पायेगा क्योंकि उसे सच में नहीं पता कि वो ब्लॉग्गिंग क्यों कर रहा है लेकिन आज हम बताएँगे कि किसी भी पढने वाले बच्चे को ब्लॉग क्यों बनाना चाहिये | मेरे खुद के बहुत से ऐसे दोस्त है जो कॉलेज करते है और उसके साथ साथ अपने ब्लॉग को भी manage कर रहे है|

उनमे से मैंने 2-4 को कॉल किया और Whatsapp पर अपने दोस्तों से भी जानने का प्रयास किया और सोचा कि चलो आज इनसे कुछ अलग सा सवाल करते है तो मैंने सभी से केवल एक ही सवाल किया कि “अगर मैं आपसे कहू कि आप कॉलेज के स्टूडेंट होते हुए भी ब्लॉग को manage कर रहे है या मैं नहीं जानता कि आप ब्लॉग से कमा रहे है या नहीं फिर भी आपका एक ब्लॉग है तो आपसे सवाल है कि आप स्टूडेंट होकर ब्लॉग्गिंग क्यों कर रहे है ”

उनके जवाब कुछ इस तरह से थे –

एक जवाब – सर पहली बात तो ये कि मैं सोच भी नहीं सकता कि आप मुझे कॉल करेंगे लेकिन माफ़ कीजिये आज मै आपके इस अचानक से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब मैं नहीं दे सकता क्योंकि मैं खुद नहीं जानता कि मैंने ब्लॉग क्यों बनाया बस social media पर देखा और मैंने भी बना लिये |

बढ़िया जवाब ! आपका ब्लॉग एक ना एक दिन जरुर आगे जायेगा|

दूसरा जवाब – भाई मैं लोगों की हेल्प करना चाहता हूँ और कॉलेज कर रहा हूँ तो इतना बिजी भी नहीं रहता तो खाली टाइम में पोस्ट लिख लेता हूँ बाकी अभी आगे का टारगेट set नहीं किया है वरना अच्छे से बता देता|

मैंने कहा कि भाई अगर आपका लक्ष्य सिर्फ हेल्प करना ही है तो इसका मतलब है कि आप अपने ब्लॉग में कभी भी AdSense का use नहीं करेंगे? इस बार पर महाशय हंसने लगे| मैंने कहा अगर हेल्प करने के बदले पैसे मिल रहे है तो कोई बुराई नहीं है|

बढ़िया जवाब !

तीसरा जवाब – भाई मुझे नहीं पता कि एक स्टूडेंट को ब्लॉग्गिंग करनी चाहिये या नहीं लेकिन जब बड़े blogger की इनकम रिपोर्ट देखता हूँ तो पागल सा हो जाता हूँ इसलिए सोचता हूँ कि मैं भी अपना ब्लॉग बनाऊंगा और पैसे कमाऊंगा|

खतरनाक जवाब ! इरादा अच्छा है लेकिन सोच गलत है| मैंने कुछ नहीं बताया और कॉल Disconnect कर दिया|

एक अंतिम जवाब ये उसका रिप्लाई था जिसका कोई ब्लॉग नहीं था और ज्यादा कुछ नहीं जानती थी ब्लॉग्गिंग के बारे में लेकिन मेरी दोस्त थी तो थोडा बहुत पता है उसका जवाब कुछ इस तरह था- “मैं कॉलेज कर रही हूँ और ये टाइम आपके जैसे ब्लॉग्गिंग के चक्कर में पड़ने का नहीं है जिसमे ना खुद के लिये टाइम है और ना ही दुसरो के लिये , इससे अच्छा है कि पढ़ लिख कर जॉब करो” 

यार हिलाकर रख दिया अन्दर तक! ये क्या जवाब था , क्या मैं गलत कर रहा हूँ , शायद वो नहीं जानती कि ब्लॉग्गिंग क्या है| मैंने ignore कर दिया|

तो दोस्तों ये कुछ जवाब दे मेरे दोस्तों के, सच में मुझे बड़े ही अजीब से लगे कि लोग ब्लॉग्गिंग कर रहे है लेकिन खुद को नहीं पहचान पा रहे है| असल में उनको नहीं पता कि आप अगर ब्लॉग्गिंग में सफल हो गए तो ब्लॉग्गिंग आपको क्या से क्या बना देगी|

तो मैंने भी सोचा कि क्यों ना इन सभी स्टूडेंट्स को बताया जाए कि असल में आप अगर ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो आप ब्लॉग्गिंग में दुसरो को सीखाने के साथ साथ खुद क्या क्या सीख सकते है आइये जानते है ?

लेकिन उससे पहले आप मेरी एक पहली और आखिरी बात को अच्छे से नोट कर ले कि ” आप ब्लॉग तभी बना सकते है जब आपको अपने टॉपिक का अच्छा नॉलेज हो और आप लम्बे समय तक उस टॉपिक पर लिख सके | ये एक ऑनलाइन किताब है और किताब कभी एक ही chapter से complete नहीं होती उसके लिये उसमे अच्छी पकड़ और अच्छे टॉपिक का होना उतना ही जरुरी है जीतना सांस लेने के लिये हवा का होना”

आप भी ब्लॉग बनाने से पहले मेरे इन आर्टिकल को एक बार जरुर पढ़ ले – 

1 . Blogging Job से जुड़े कुछ अहम सवाल जवाब जो हर Blogger को पता होने चाहिये- Exclusive Self Interview  

2 . Case Study : आखिर क्यों विदेशी ब्लॉगर के मुकाबले भारतीय ब्लॉगर के लिये ब्लॉग्गिंग मुश्किल हो जाती है ?

3 . क्या Blog से सच में पैसे कमाए जा सकते है? क्या Blogging करना आसान है? जानिये सभी सवालों के जवाब 

College Student Ko Blogging Kyo Karni Chahiye ?

1. Communication Skills Improve कर सकते है :- ब्लॉग्गिंग का ये एक बहुत बड़ा फायदा है| अगर आप एक blogger है तो ये अच्छी तरह से जानते है कि ब्लॉग्गिंग के लिये आपके टॉपिक पर आपकी बहुत अच्छी पकड़ होनी चाहिये लेकिन आप चाहे कितना भी अच्छा लिखे लोग आपकी कोई ना कोई तो निकाल ही देंगे|

कोई बात नहीं अगर आपके साथ भी कभी ऐसा होता है तो आपको इसके बारे में कभी निराश नहीं होना चाहिये हमेशा ही सीखते रहना चाहिये और अपने नॉलेज को improve करते रहना चाहिये जिससे कि आपको इसका long term में फायदा मिल सके|

ब्लॉग्गिंग का एक फायदा ये है कि आप जब अपने रीडर से बात कर रहे होते है तो आपको पता चलता रहता है कि असल में आपके रीडर आपसे चाहते क्या है| जो रीडर आपसे अपेक्षा रखते है वो आपको इसके बारे में जरुर बताएँगे और आपमें या आपके ब्लॉग में कोई कमी होगी तो वो भी आपसे जरुर साझा करेंगे|

बस यही तो चाहिये ! अब आप अपनी उन कमियों को देखे और अच्छे से analyze करे और पता करे कि क्या सच में आपमें वो कमी है और अगर आपके रीडर सही है तो आप उसे जरुर सुधारने का प्रयास करे|

इस तरह से आप ब्लॉग्गिंग का सहारा लेकर आपमें जो कमी है उसको और अच्छे से जान सकते है और अपने आपको एक सही इंसान के रूप में दुनिया में पहचान बना सकते है|

READ :- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिये Google पर अपनी free वेबसाइट कैसे बनाये – Step-By-Step

2. Personality Develop करने में ब्लॉग्गिंग आपका सहयोग कर सकती है:-  आप मेरी इस बात को कभी ignore मत कीजिये ये सौ प्रतिशत सही बात है कि आप ब्लॉग्गिंग से अपनी बढ़िया पर्सनालिटी बना सकते है जो काम आप offline करने में सालो तक का समय लगा सकते है वो काम आप ब्लॉग बनाकर बहुत आसानी से किया जा सकता है|

मैं बताता हूँ ! कैसे ?

अब आप मुझे ही ले लीजिये , एक छोटा सा Example है कि जब मैं facebook पर active होता हूँ तो मेरे बहुत से दोस्त है जो मुझसे सवाल करते है या मुझसे बहुत सी आशाये रखते है , क्यों ! क्योंकि वो मुझे एक अच्छा इंसान मानते है या फिर कहे कि वो जानते है कि ये एक अच्छा इंसान है और हमारी हेल्प करेगा|

ठीक इसी तरह से आप किसी भी बड़े blogger की facebook प्रोफाइल चेक करे और एक ऐसे इंसान की प्रोफाइल चेक करे जो ब्लॉग्गिंग नहीं करता हो आपको फर्क साफ पता चल जायेगा|

असल में लोगों के सामने एक बढ़िया छवि बनाने में ब्लॉग्गिंग हमेशा से ही मददगार रही है| वही अगर offline की बात करे तो बहुत से लोग तो ये भी नहीं जानते कि आखिर हम करते क्या है ? उनका बस यही मानना है कि फालतू में हम अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे है|

तो आपको भी अगर ऑनलाइन अपनी बढ़िया personality बनानी है तो आप ब्लॉग्गिंग की हेल्प ले सकते है और मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि आप अगर एक बार ब्लॉग्गिंग की दुनिया में आ गए तो आपमें बहुत कुछ बदलाव आ जायेंगे और कॉलेज के हर स्टूडेंट को आप एक professional person लगने लगेंगे|

READ :- Blogging के लिये Time Management कैसे करे और ये कितना जरुरी है?

3. Language (भाषा ) सीखने में आपकी मदद हो सकती है :– आजकल इन्टरनेट पर दुनिया भर के ब्लॉग भरे पड़े है| कोई english में है तो कोई हिंदी में | कोई पंजाबी में है तो कोई उर्दू में| कहने का मतलब है कि आजकल लगभग जहाँ तक संभव है  सभी भाषा में आपको content मिल जायेगा|

तो आपको भी अगर अलग भाषाए सीखने का शौक है तो ब्लॉग्गिंग से बढ़िया कोई और रास्ता नहीं हो सकता|

मैं खुद मानता हूँ कि मैं ज्यादा पढ़ा हुआ नहीं हूँ और ना ही कभी कॉलेज गया हूँ इसलिए english के बारे में मुझे ज्यादा नॉलेज नहीं है और जब ब्लॉग्गिंग में नहीं आया था तो english के बारे में तो कभी जानने में interest ही नहीं था लेकिन ब्लॉग्गिंग में आया तो सब बदल गया|

अब यहाँ आकर मुझे english भी सीखनी पड़ी और जो मेरे आस पास के स्थानों की भाषाए है उनको भी सीखने का मौका मिल गया|

तो ये सब कैसे संभव हुआ ?

ये मेरे लिये तो ब्लॉग्गिंग से ही संभव हो सका और आपके लिये भी ब्लॉग्गिंग से ही संभव हो सकता है अगर आप ब्लॉग बनाते है तो| एक बढ़िया कॉलेज स्टूडेंट्स को चाहिये कि उसे हिंदी के साथ साथ english का भी अच्छा नॉलेज हो और आप ऐसा कर सकते है|

और आपको एक और बात बता दू कि english सीखने का फायदा आपको ब्लॉग में तो हो ना हो लेकिन अगर आप कॉलेज करने के बाद आप कहीं जॉब के लिये जाओगे तो पक्का मान लेना कि वहां पर आपको english आनी ही चाहिये वरना मुश्किल हो सकती है|

READ :- क्या मोबाइल से बनाया हुआ ब्लॉग सफल हो सकता है ? मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के फायदे और नुकसान

4. खुद को दुनिया के सामने promote कर सकते है :- ब्लॉग्गिंग एक खुली किताब है और इसे लिखने वाले आप खुद है तो आप जैसा चाहे लिख सकते है और आपको कोई भी रोकने वाला नहीं है| अब अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है तो आप अपने आपको दुनिया के सामने एक अलग तरीके से दिखा सकते है कि मैं एक ऐसा इंसान हूँ जो लोगों की हेल्प करता है और उसकी बहुत पहचान है|

अब इसका एक फायदा ये भी है कि जब आप एक नए कॉलेज में जाते है और वहां पर पता चलता है कि आप एक blogger हो और आपके पास एक अच्छी कम्युनिटी है तो यकीन कीजिये आप बिना कुछ किये ही वहां पर अपनी offline पहचान कायम कर सकते है जो कि आपको हर तरह से फायदा देने वाली है|

वैसे अगर देखा जाये तो लगभग सभी को ही अपनी एक अलग पहचान बनानी होती है और कॉलेज का टाइम पहचान बनाने के लिये सबसे अच्छा माना जाता है और इस टाइम में ब्लॉग्गिंग आपके इस काम को और आसान बना देती है|

ब्लॉग्गिंग से आने से पहले मुझे खुद कोई नहीं जानता था लेकिन मैं तो गर्व के साथ कहता हूँ कि ब्लॉग्गिंग ने मुझे बहुत कुछ सीखाया है और मैंने खुद को बहुत बदला है जो आज आपके सामने है| इसी तरह से आप भी अपने ब्लॉग के साथ एक unique पहचान बना सकते है|

READ :- ज्यादातर नये ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग में असफल क्यों हो जाते है? ब्लॉग्गिंग में फ़ैल होने के टॉप 7 कारण

5. कॉलेज के बाद ब्लॉग्गिंग को ही business बनाया जा सकता है :- इसमें कुछ भी गलत नहीं है | कॉलेज का टाइम भरपूर मौज मस्ती का होता है और अगर आप इस टाइम में ब्लॉग बना लेते है और अगर कॉलेज खत्म होने तक आपका ब्लॉग सफल हो जाता है या आपको लगता है कि आप इसमें सफल हो सकते है तो आप इसे अपना business भी बना सकते है|

आपको अगर उदाहरण दिए जाए तो आजकल india में ही आपको बहुत से ऐसे blogger मिल जायेंगे जो पढाई के बाद ब्लॉग्गिंग को ही अपना business बना चुके है और काफी सफल भी रहे है|

हमारी हिंदी ब्लॉग्गिंग इंडस्ट्री के कुछ ऐसे भी blogger है जो engineering करने के बाद ब्लॉग्गिंग कर रहे है और आज उनका नाम india के सफल blogger में लिया जाता है|

यहाँ मैं आपको ये कभी नहीं कहूँगा कि आप कॉलेज करने बाद blogging ही करे आप जॉब के लिये भी try कर सकते है लेकिन आपको लगता है कि आप ब्लॉग्गिंग में भी अच्छा कमा सकते है तो ये बिलकुल भी गलत business नहीं है|

READ :- Blogging Vs YouTube में सबसे बढ़िया क्या है और आपको क्या चुनना चाहिये?

6. ब्लॉग आपको नए दोस्तों से जोड़ता है : – हमारी जिन्दगी में बहुत से नए दोस्त आते रहते है और इसी आने जाने के चक्कर में हमारे पुराने दोस्त पीछे छुट जाते है जो हम कभी नहीं चाहते लेकिन एक ब्लॉग बनाकर हम अपने दोस्तों की उस कमी को पूरा कर सकते है|

जब हम ब्लॉग बना लेते है और लोग हमे जानने लगते है तो ब्लॉग्गिंग से जुड़े हमें बहुत से अच्छे दोस्त मिलते रहते है जिसमे से लगभग आपके वही दोस्त होंगे जो हमेशा आपको आगे बढ़ते देखना चाहते है| यही तो एक blogger का असली मतलब है कि खुद के साथ साथ दुसरो को भी सीखना और उनको भी अपने साथ लेकर चलना|

एक वो दोस्त होते है जो आपको आपके स्कूल की लाइफ में मिलते है और दुसरे वो दोस्त जो आपकी कॉलेज लाइफ में मिलते है और अगर कॉलेज की लाइफ में आपने अपने लिये सही दोस्त को नहीं चुना तो आपको आगे चलकर प्रॉब्लम आ सकती है या फिर आप खुद रास्ते से भटक सकते है|

इन सब नकली दोस्तों से अच्छा है कि आप कॉलेज लाइफ में ही एक ब्लॉग बनाये जिससे आपके पास एक अच्छा friend सर्किल हो सकता है वो भी ऑनलाइन और ये एक ब्लॉग बनाकर करना बिलकुल आसान है|

READ:- किसी भी ब्लॉग को Start करने से पहले क्या करना चाहिये -ब्लॉग बनाने से पहले की तैयारी

7. आपको अपने टॉपिक का अच्छा नॉलेज हो जायेगा :- ब्लॉग बनाने के लिये टॉपिक की कमी नहीं है ऐसे बहुत से टॉपिक आपको मिल जायेंगे जिस पर आप अपना ब्लॉग बना सकते है लेकिन आप केवल उसी टॉपिक के ब्लॉग को success कर सकते है जिस टॉपिक पर आपकी अच्छी पकड़ होगी|

मान लीजिये कि आप कॉलेज में computer से related कोई कोर्स कर रहे है और अगर आप इस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाते है तो पक्का आपका ब्लॉग बहुत आगे तक जाने वाला है|

क्यों ?

पहली बात तो ये कि computer से related किसी भी टॉपिक की डिमांड बहुत है और हमेशा ही रहने वाली है और दूसरी बात ये कि आप खुद उस टॉपिक को लेकर पढाई कर रहे है इसका मतलब है कि आप भी उस टॉपिक में interest रखते है तो आप उसमे और अच्छा कर सकते है|

अब आप उसी टॉपिक पर अन्य ब्लॉग पर और ज्यादा research करेंगे जिससे आपको और भी नया जानने को मिलेगा और आप जल्दी सीख जाते है|

इसी तरह से आप किसी भी टॉपिक का चुनाव कर सकते है और मेरा मानना है कि अगर कॉलेज में आते ही ब्लॉग बना लिय जाये तो जब तक आप 3-4 साल बाद कॉलेज खत्म करेंगे तब तक आप अपने ब्लॉग को आराम से एक सफल ब्लॉग बना सकते है|

READ :- Blogging करने के लिये आपके पास Setup कैसा होना चाहिये ? घर को अपना ऑफिस कैसे बनाये

8. आप Unlimited ऑनलाइन पैसे कमा सकते है :- ब्लॉग की ये सबसे बड़ी opportunity है कि आप इसमें अपने ज्ञान को लोगों के साथ share करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है और ये कोई फिक्स salary नहीं होती| आप इसमें unlimited पैसे कमा सकते है|

अब अगर आप कॉलेज के साथ साथ part टाइम ब्लॉग्गिंग भी करते है तो इससे आने वाली इनकम को आप अपनी पढाई पर खर्च कर सकते है या फिर कॉलेज के टाइम के और भी खर्चे है आप उनको आराम से पूरा कर सकते है|

आप कॉलेज के साथ साथ पैसे कमाना शुरू कर देंगे और मान लीजिये कि आप अच्छा कमाना शुरू कर देते है तो आपको ब्लॉग्गिंग का एक सबसे बड़ा advantage ये मिलता है कि आप आसानी से इसे करियर बना सकते है|

या मैंने देखे है जो बहुत से कॉलेज स्टूडेंट है जो बाहर से पढने आते है उनको अपने खर्च के लिये part टाइम जॉब करनी पड़ती है लेकिन आप अगर ब्लॉग्गिंग में interested है तो आप इसे ही part टाइम जॉब बना सकते है|

READ:- Blogging में खुद को हमेशा मोटीवेट और Active कैसे रखे जिससे कि हम सफल हो सके ?

तो दोस्तों, ये थे कुछ बड़े कारण कि आप अगर कॉलेज के स्टूडेंट है और ब्लॉग्गिंग के बारे में थोडा बहुत भी जानते है तो आपको जरुर अपना एक ब्लॉग बनाना चाहिये जिससे कि हो सकता है कि आप आगे चलकर अपना करियर बना सकते है और घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है|

उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी आज की ये जानकारी पसाद आयी होगी| आपसे आशा है कि आप हमारी इस पोस्ट को अपने social media पर अपने कॉलेज में पढने वाले दोस्तों से share जरुर करे जिससे उनको भी पता चले कि हम भी ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है और सफल भी हो सकते है|

9 thoughts on “College Students Ko Blogging Kyo Karni Chahiye ? Blogging Karne Ke 8 Fayde”

  1. Muje aapki ye post bahut badiya lgi
    Muje aapke har nyi post me kuch nyi Jankari sikhne Ko milti hai aapka likhne Ka tarika badiya hai aap Puri details me post bnate ho jiske Karan Pasand aati hai

    Umid hai aap mere blog ko bhi ekbar dekhe or ek comment kare jisse muje khusi hogi

    Reply
  2. nice information , agar mujhe article aaj se 5 6 year pahle mila hota to pata nahi mai kaha hota . but koi bat nahi abhi bhi work karke kuch accha kar sakte hai
    by the way thanks for sharing , keep working and keep sharing

    Reply
  3. अब तक सबसे अच्छा Article ! काश मुझे Student Lyf में ये Article मिला होता !

    Reply
    • भाई बस आपने अपने विचार व्यक्त किये बस और कुछ नहीं चाहिये ! बस इसी तरह से अपना प्यार और स्नेह देते रहिये

      Reply

Leave a comment