नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक बार फिर से आज की इस पोस्ट में| क्या आपको पता है कि अगर आपको अपने एरिया में आधार कार्ड से related कोई कम करना है यानी कि अगर अप आधार कार्ड बनाने का काम शुरू करने वाले है तो आपको इसके लिये एक vailid लाइंसेस लेना होता है जिसे Aadhar Card Certificate के नाम से भी जाना जाता है जो कि एक बहुत ही आसान सा काम है|
लाइंसेस लेने से मतलब है कि आधार एजेंसी पहले आपसे कन्फर्म करती है कि आपको आधार card से रिलेटेड पूरी जानकारी है या नहीं क्योंकि आप भी अच्छी तरह से जानते है कि आधार कार्ड आजकल कितना जरुरी हो गया है और ऐसे समय में आधार card में आई एक गलती से आपका महत्वपूर्ण काम बीच में ही रुक सकता है|
आपको आधार कार्ड का Oprator या Supervisor बनने के लिये एक ऑनलाइन एग्जाम देना होता है जो आप पास के किसी भी NSCIT Center में जाकर दे सकते है लेकिन इससे पहले आपको इसके लिये एक आवेदन करना होता है जिसकी पूरी प्रोसेस आपको हम आज की इस पोस्ट में बताने वाले है लेकिन पहले हम जान लेते है कि ये क्या है और और ये काम कैसे करता है|
READ :- मोबाइल से बैंक में पैसे कैसे भेजते है android मोबाइल से
READ :- म्यूजिक डाउनलोड करने वाली वेबसाइट कैसे बनायीं जाती है
READ :- किसी भी मोबाइल को hard reset कैसे करते है-3 तरीके
Aadhar Card Certificate क्या है और ये काम कैसे करता है
Qualification- #1. आधार card center लेने के लिये आपको कम से कम माध्यमिक स्तर तक पास होना जरुरी है अगर आप 10th तक पढ़े हुए है तो आप सिर्फ 5 साल से छोटे बच्चो के आधार कार्ड बना सकते है|
#2. अगर आपने 12th तक की पढाई की हुयी है तो आप किसी का भी नया आधार कार्ड बना सकते है या फिर पुराने आधार card में कुछ भी बदलाव कर सकते है|
#3. अगर आपने Graduate Level तक की पढाई की हुयी है तो आप किसी भी ऐसे व्यक्ति का आधार card बना सकते है जो 12 लेवल तक के oprator नहीं बना सकते| जैसे – किसी व्यक्ति की एक आँख नहीं है तो भी आप बिना उसे capture किये ही आधार कार्ड को varify करवा सकते है|
Required Document – आपका अपना खुद का आधार card और enrollment slip लिखे अपने 14 digit enrollment number आपके पास होने आवश्यक है|
Exam Fee – आपको आधार कार्ड की परीक्षा देने के लिये SBI की किसी भी ब्रांच में जाकर 365/- का चालान जमा करवाना होता है और उसकी detail आपको फॉर्म में भरनी होती है| अगर आप किसी कारणवश परीक्षा में पास नहीं होते है तो आप 200 रुपये जमा करवाकर फिर से एग्जाम दे सकते है|
परीक्षा के लिये चालान का फॉर्मेट आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है
फ़ैल हो जाने पर पुनः परीक्षा देने के लिये चालान का फॉर्मेट आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है
आप जब अपना फॉर्म भरेंगे तब आपका चालान अपने आप generate हो जायेगा आप चाहे तो आप भरा हुआ चालान वहां से भी डाउनलोड कर सकते है|
अब जब से सारी प्रक्रिया पूरी हो जाए तो आप आप अपनी मर्जी से अपने एग्जाम center का चुनाव कर सकते है| सब कुछ complete हो जाने के बाद आपके एग्जाम center से ही आपको certificate मिल जायेगा जिसे लेकर आप किसी भी enrollment एजेंसी में जाइए और अपना फिंगर activate करवा लीजिये| इसके बाद आप आधार card बना सकते है|
READ :- क्या ब्लॉग से सच में पैसे कमाए जा सकते है
READ :- आधार कार्ड के पोर्टल से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े
READ :- Apna Khata Portal से अपनी जमीन की जमाबंदी कैसे प्राप्त करते है
AAdhar Card Certificate Online Apply कैसे करते है
Step -1 create An Account
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके AAdhar Exam Certificate की official साईट पर जाए और वहां पर create new user पर क्लिक करें
अब यहाँ पर आपको अपनी personal जानकारी सही सही भरनी है| ध्यान रहे आप आवेदन में किसी तरह की कोई गलती नहीं कर सकते और आपने अगर कोई सूचना गलत दी है और आप पकडे जाते है तो आपको इसके लिये जुरमाना भी लगाया जा सकता है|
यहाँ आपको अपनी email आईडी ( अगर नहीं है तो आप यहाँ क्लिक करके बना सकते है) मोबाइल number और एक कोई भी question select करके उसका answer लिखना है जो आप याद रखे क्योंकि अगर आप password भूल जाते है तो इसी से आपका account recover होगा| last में आप captcha code डालकर submit कर दे|
submit करने के बाद आपकी screen पर successfully लिखा आ जायेगा और आपका आधार user name भी आ जायेगा जिसे आप कहीं नोट कर लीजिये| आपकी लोगिन से related सभी जानकारी आपके mail पर भी भेज दी जाएगी|
Step-2 Fill Application Form
अब आप फिर से अपना account लोगिन करे लॉग इन करने के बाद अब आपको अपना फार्म भरना है| सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे और अपनी personal detail भरे|
यहाँ enrollment agency कोड में आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी enrollment एजेंसी का चुनाव कर सकते है|
सब कुछ detail भरने के बाद आप save/update पर क्लिक करे और उसके बाद continue पर क्लिक कर दे|
Step -3 Upload Photo
इसके बाद आप अपनी फोटो यहाँ अपलोड करे हमेशा यही कोशिश करे कि आपकी फोटो नयी हो क्योंकि यही आपके aadhar card certificate पर प्रिंट होकर आएगी|
Step-4 Upload Signature
continue पर क्लिक करने के बाद आपको अगले section में अपने signature अपलोड करने है| आपसे जो साइज़ कहा जाता है आप उस साइज़ के signature अपलोड करके save कर दे|
Step-5 Preview
अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जा चुका है आप यहाँ पर एक बार फिर से अपना फार्म चेक करे और अगर कोई गलती हो तो फिर से उसे सही कर दे| अगर सब कुछ सही है तो आप नीचे दिए गए फाइनल submit पर क्लिक करके फार्म को लॉक कर दे| ध्यान रहे इसके बाद आप कोई भी editing नहीं कर सकते|
जैसे ही फार्म submit हो जाता है वहां dashboard में एक और option आ जाता है पेमेंट करने का आपको अब उस पर क्लिक करना है|
Step-6 Payment
Payment पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको चालान डाउनलोड करने का option मिलेगा आप उस पर क्लिक करके अपना चालान डाउनलोड कर ले और अपने पास के किसी SBI Bank में जाकर उसे जमा करवा दे|
चालान जमा करवाने के बाद आप एक बार फिर से अपना account लोगिन करे और पेमेंट पर क्लिक करे यहाँ पर आप चालान number , चालान जमा करवाने की तारीख और जिस branch में आपने चालान जमा करवाया है उस बैंक के कोड लिखकर submit कर दे| आपको ये सभी detail ध्यान से चेक कर लेनी चाहिये क्योंकि एक बार चालान submit हो जाने के बाद आप फिर से उसे सही नहीं कर सकते|
Congratulations! अब आपका आवेदन हो चुका है| अब आप 5-10 दिन का इन्तजार करे आपके लोगिन dashboard में book seat का option आपको मिल जायेगा आप उस पर क्लिक करके अपने लिये seat बुक कर सकते है और अपना एग्जाम पास कर सकते है|
READ :- इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए – टॉप 4 तरीके
READ :- PhonePe से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है
READ :- photoshop से आधार कार्ड का प्रिंट कैसे निकालते है
दोस्तों, आधार कार्ड का एग्जाम पास करने के लिये आपको कुछ ज्यादा पढने या तैयारी करने की जरूरत नहीं है बस आपको आधार से related बेसिक नॉलेज होना चाहिये उसके बाद आप आसानी से अपना एग्जाम पास कर सकते है| अगर आपको आधार से related बिलकुल भी नॉलेज नहीं है तो आप यहाँ क्लिक करके 400 प्रश्नों की ebook डाउनलोड कर ले जिसमे से 100 प्रश्न आपके एग्जाम में आयेंगे|
आधार card के एग्जाम में प्रश्न गलत होने पर आपका कोई अंक नहीं काटा जाता इसलिए कोई भी प्रश्न बिना हल किये नहीं छोड़ना चाहिये| तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको मेरी आज की ये पोस्ट “aadhar card certificate कैसे प्राप्त करते है” आई होगी आप मेरी इस पोस्ट को आने दोस्तों में और अपने social media पर share जरुर करे| अगर आपको किसी तरह की प्रॉब्लम आती है या कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है|
Sir mujhe ek jankari or dijiye ga main 10th me baat Iti copa se Kiya hu or current me electrician 2nd year chal ra hai to 10th pass wale sirf bacho ka bana payege ya Sabhi ka plz reply me sir
सभी के बना पायेगा
Bahoot hi badhiya jankari sir
aapki jo all post wali category hai.. jisme sabhi post show hoti hai… usme kuch gadbad hai sayad aapko nahi pata..
Thanks बताने के लिये
adhaar card center kholne ke liye jo tools hote hai vo hame sarkar free me deti hai
नहीं वो आपको खुद को ही लेने होते है
Bhai Bahut Achchi Jaankari Hai.
VerY Good SirJi ?❤?
hello sir maine apne blog par 18-20 post kie hai . custom domauin buy kiya hai . theme bhi achcha lagaya hai .
kuch post 800-1500 words ki bhi hai lekin fir bhi adsense muze approval nahi de raha . plz reply aur iska solution batae.
आपकी साईट को देखकर तो कोई प्रॉब्लम नहीं लग रही लेकिन आपने साईट पर जरुरी page नहीं बना रखे है आप पहले उनको बनाइये और फिर apply करे ज्यादा जानकारी के लिये आप हमारी adsense से जुडी इस पोस्ट को यहाँ क्लिक करके पढ़ ले