हैल्लो दोस्तों आज हम जैनेंगे की आप अपनी Typing Speed Kaise Badhaye जब भी हम टाइपिंग का नाम सुनते है तो हमें एक बार तो टाइपराइटर की याद जरूर आती है। उस समय का वो टक टक का साउंड वो टाइप करने स्टाइल वो सब कुछ आज से काफी अलग थ। लेकिन अभी कंप्यूटर पर टाइपिंग करना काफी आसान हो गया है देखा जाए तो हम काफी लकी है फिर भी हम शिकायत करते है की टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये।
इसका भी बहुत आसान सोल्युशन है अगर हमें अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ानी है तो हमें बस टाइपिंग की प्रैक्टिस करनी है क्योंकि आज कंप्यूटर या लैपटॉप पर टाइप करना बहुत ही आसान हो गया है। इसके लिए आपको टाइपिंग के बेसिक जानने है और ढेर सारी प्रैक्टिस करनी है आजकल ज्यादातर काम कंप्यूटर पर हो होता है.
जिसमे स्ट्रॉन्ग टाइपिंग होना अनिवार्य है इसमें आपको स्पीड और एक्यूरेसी दोनों का संतुलन बनाये रखना होगा। इसलिए बेहतर यही होगा की आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने का प्रयास करे टाइपिंग स्पीड को WPM यानी Words Per Minute में मेजर किया जाता है 60 से 80 WPM को अच्छा जाना जाता है बाकी यह आपकी जॉब के अकॉर्डिंग अलग अलग हो सकता है।
Typing Speed Kaise Badhaye
इसलिए आपको धीरे धीरे अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा लेना चाहिए आज हम आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के कुछ महत्वपूर्ण तरीको के बारे में बताएंगे जिन्हे प्रैक्टिस करके आप अपनी टाइपिंग स्पीड आसानी से बढ़ा सकते है। चलिए जानते है Typing Speed Kaise Badhaye
शुरुआत में आप धीरे धीरे टाइप करे करे आप सोच रहे होंगे की टाइपिंग स्पीड बढ़ानी है तो धीरे धीरे टाइप क्यों करे क्योंकि कोई भी नयी चीज़ पहले अच्छे से समझना जरूरी होता है शुरुआत में आपको प्रॉपर कीबोर्ड को समझना होगा। इसके साथ मुख्य बटन को समझना होगा जिससे आप टाइपिंग के साथ फैमिलियर हो पाएंगे
हाथों को प्रॉपर रखे
टाइपिंग के लिए proper hand placement क्या होता है यह जानना भी बहुत जरूरी है इसलिए आपको लेफ्ट हैंड की अँगुलियों को ASDF की पर रखे और राइट हैंड की अंगुलियों को JKL और सेमिकोलम पर रखे इस तरह हैंड पोजीशन बनाने के बाद आप टाइपिंग शुरू कर सकते है।
डिस्प्ले पर फोकस करे
इसका मतलब आपको स्क्रीन पर फोकस करना है हाथो पर नहीं अगर आपने अपने सही से hand placement किया है तो आपको फिर बार बार अपने हाथो को देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपका पूरा फोकस स्क्रीन पर रहना चाहिए। शुरुआत में आपको यह बहुत मुश्किल लगेगा जैसा की आप सब जानते है की शुरुआत में जो ज्यादा मुश्किल लगता है वह उतना मुश्किल भी नहीं होता है। हम आपको बताना चाहेंगे की टाइपिंग बिलकुल भी मुश्किल नहीं है और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद तो यह और भी आसान हो जाएगी क्योंकि अगर आप किसी भी स्किल को सही से प्रैक्टिस करते है तो वो आसान हो जाती है। धीरे धीरे आपकी स्पीड भी बढ़ जाएगी और एक्यूरेसी भी।
हाथों को सही पोजीशन में रखे
यह आपको जितना सुनने मेंछोटी लग रही है लेकिन उतनी है नहीं क्योंकि इसकी इम्पोर्टेंस बहुत ज्यादा है क्योंकि लम्बे समय तक टाइपिंग करने के लिए जरूरी है की आपके हाथो की पोजीशन सही और कम्फर्ट टेबल हो। वरना अच्छी स्पीड होने के बाद भी आपके लिए लम्बे समय तक टाइपिंग करना मुश्किल हो सकता है।
Accuracy को बनाये रखे
टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के साथ आपको एक्यूरेसी पर फोकस करना भी बहुत जरूरी है WPM चेक किया जाता है तो आपकी गलतियां आपकी पर्फोमन्स को खराब बना सकती है। इसलिए एक्यूरेसी के साथ स्पीड बढ़ाने का प्रयास करे इसलिए आपको शुरुआत से ही एक्यूरेसी पर फोकस करना है भले ही आप चीज़े धीरे धीरे सीखे लेकिन सही सीखे। जिससे आपकी एक्यूरेसी और स्पीड दोनों अच्छी होगी।
सही पोस्चर और पोजीशन में बैठे
सही तरीके और कम समय में टाइपिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको टाइप करने के अलावा भी कुछ बातों को अपने ध्यान में रखना होगा जैसे की कुर्सी पर सीधे बैठे, कंप्यूटर को एक कम्फर्ट टेबल हाइट पर रखे स्क्रीन को आँखों से थोड़ी दूर पर रखे। अपने हाथो को सही से टेबल पर रखे और टाइपिंग करे इसके अलावा अपने पोस्चर को सीधा और कम्फर्ट बनाये रखे।
इसके अलावा को प्रैक्टिस करने में कोई भी कंजूसी नहीं करनी है टाइपिंग और इसकी प्रैक्टिस को आप अपना दोस्त बना ले क्योंकि अगर आप टाइपिंग को प्रैक्टिस करेंगे तो आप टाइपिंग तो सिख ही जायेंगे। आप यह मत सोचिये की इस टाइपिंग की नयी स्किल को सीखना आपके लिए मुश्किल है क्योंकि हमारा माइंड हमेशा किसी नयी स्किल को सीखने के लिए तैयार रहता है जब आप एक बार आप सही टाइपिंग स्किल सिख जायेंगे तो आप हमेशा के लिए टाइपिंग मास्टर बन जायेंगे।
किसी चीज़ में मास्टर कैसे बनते है ये तो आप जब प्रैक्टिस करेंगे तभी पता चलेगा इसलिए आप प्रैक्टिस करते रहिये इसे और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप ऑनलाइन टाइपिंग गेम भी खेल सकते है। जिससे आपको भी टाइपिंग सीखने में मज़ा आता रहेगा इस तरह से आप इस टिप्स की मदद लेकर टाइपिंग की प्रैक्टिस कर सकते है ताकि आपको टाइपिंग स्पीड और एक्यूरेसी जल्द से जल्द सही हो सके।
हमने क्या सीखा
उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट Typing Speed Kaise Badhaye पसंद आयी होगी आज के इस पोस्ट में हमने जाना की typing ki speed kaise badhaye, computer me typing speed kaise badhaye आदि हमें आशा है की आपको हमारे लेख से जरूर मदद मिली होगी और अब आप इन टिप्स को फॉलो करके अपनी टाइपिंग स्पीड आसानी से बढ़ा पाएंगे। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करे जिससे उन्हें भी टाइपिंग की स्पीड कैसे बढ़ाएं के बारे में पता चल सके।
धन्यवाद