Credit Card की सहायता से UPI पेमेंट कर पाएंगे, तीन बैंक ने कस्टमर्स को सबसे पहले दी ये सुविधा

Credit Card की सहायता से UPI पेमेंट कर पाएंगे, तीन बैंक ने कस्टमर्स को सबसे पहले दी ये सुविधा

Rbi Launched Upi Service On Rupay Credit Card: इंडिया में रिजर्व बैंक नेइन तीन बैंको को UPI से लिंक करने का आदेश निकाला है जिनमे पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक शामिल है आप इन तीनो बैंको के Credit Card का बिल UPI की मदद से भर पाएंगे। जिससे अब कस्टमर्स आसानी से बिना रुकावट बके अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भर पाएंगे।

आजकल हर व्यक्ति Credit Card का इस्तेमाल करना चाहता है व अपने Credit Card का बिल भी समय पर भरना चाहता है। लेकिन Credit Card  के कस्टमर्स को अपने Credit Card का बिल पेमेंट करने में कहीं मुश्किलें आती है जिसकी वजह से कस्टमर्स का Civil भी खराब होता है जैसा की हम सब जानते है की कोई भी कस्टमर्स ये नहीं चाहता है की उसका Civil खराब हो।

इसी को ध्यान में रखते हुवे सरकार दौरा Credit Card को UPI से लिंक किया जा रहा है, Credit Card की सहायता से UPI पेमेंट में सबसे पहले तीन बैंको को शामिल किया गया है पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक है। अगर आपका Credit Card इन तीन बैंको में से किसी का है तो आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते है।

UPI डेवलप करने वाली कंपनी NPCI नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इसके बारे में कहा की कहा कि इससे कस्टमर और मर्चेंट, दोनों को फायदा है  ऐसा इसलिए क्योंकि इससे कस्टमर्स को नयी सुविधा मिलेगी और इससे मर्चेंट को ज्यादा कंजप्शन का फायदा मिलेगा इसके साथ ही Credit Card को virtual Payment Address से लिंक किया जायेगा। जिससे Payment पूरी तरह से सेफ और Secure रहेगा और यह Transaction को बिलकुल Secure करता है।

उम्मीद करते है आपको हमारे दौरा दी गयी यह नयी Credit Card की सहायता से UPI पेमेंट कर पाएंगे, तीन बैंक ने कस्टमर्स को सबसे पहले दी ये सुविधा जानकारी पसंद आयी होगी अगर आपको इससे सहायता मिली है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे

धन्यवाद

Leave a Comment