Poco किस देश की कंपनी है - Poco Kis Desh Ki Company Hai

Poco किस देश की कंपनी है – Poco Kis Desh Ki Company Hai

आज हम जानेंगे की Poco Kis Desh Ki Company Hai जैसा की हम सब जानते है की आज टेक्नोलॉजी किस लेवल पर है एक समय था जब लोग सिर्फ स्मार्टफोन के लुक्स को देखकर उसे खरीद लेते थे। लेकिन अब यह पूरी तरह से बदल चूका है यह बदलाव आप अपने आस पास भी देख सकते है आज हर व्यक्ति किसी भी मोबाइल को खरीदने से पहले उसके पुरे इतिहास के बारे में जानकारी निकलता है की इस स्मार्टफोन की कंपनी का मालिक कौन है और यह कंपनी किस देश की है।

Poco Kis Desh Ki Company Hai आज कल मोबाइल के मार्केट का क्रेज़ इतना बढ़ चूका है की परिवार में हर मेंबर के पास उसका पर्सनल स्मार्टफोन है। ऐसे में मोबाइल कंपनियां भी एक से बढ़कर एक मोबाइल लॉन्च कर रही है और एक दूसरे को टक्कर देने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते मार्केट में आये दिन कोई नयी कम्पनी आती है और अपना मोबाइल लॉन्च करती है जिनमें से एक Poco कंपनी भी है। Poco एक फ्यूचर स्टिक कंपनी है जो कम बजट में अच्छे स्पेसिफिकेशन देने की कोशिश करता है। Poco के मोबाइल मार्केट में इतना सफल होने का मुख्य रहस्य यही है इसी के चलते Poco ने बहुत कम समय में लोगों के बीच इतनी लोकप्रियता हासिल है।

Poco Kis Desh Ki Company Hai

Poco Kis Desh Ki Company Hai

चलिए अब जानते है की poco किस देश की कंपनी है और Poco का मालिक कौन है देखिए, Poco एक चाइनीज कंपनी है। Poco कंपनी 2018 में लांच हुई थी जिसे 4 साल पुरे हो गए है हम आपको बताना चाहेंगे की Poco को xiaomi ने अपने Sub-Brand के रूप में लांच किया था जिसका xiaomi चीन की कंपनी है इसका मतलब यही है की Poco भी चीन की ही कंपनी है। Poco का मुख्यालय चीन की राजधानी बीजिंग में स्थापित है। Poco कंपनी ने बहुत कम समय में मोबाइल के मार्केट में काफी लोकप्रियता हासिल की है Poco कंपनी ने कम से कम दाम में अपने मोबाइल ज्यादा से ज्यादा और बेहतर फीचर देने की कोशिश की है। Poco आज इसी खूबी के कारण मोबाइल मार्केट में एक अच्छी पोजीशन पर स्टैंड करता है।

यह भी पढ़े : Mobile Number Se Email Id kaise Pata Kare

हमने जाना Poco किस देश की कंपनी है अगर आप Poco के यूजर है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी था की Poco कंपनी किस देश की है। क्योंकि हमें इतनी बेसिक जानकारी तो होनी ही चाहिए की जो प्रोडक्ट हम इस्तेमाल कर रहे है उसकी हिस्ट्री क्या है चलिए अब हम जानते है की Poco का मालिक कौन है।

Poco का मालिक कौन है 

चलिए अब हम यह जान लेते है की Poco कंपनी का मालिक कौन अगर बात करे Poco कंपनी मके CEO की तो वर्तमान में Poco कंपनी के मालिक CEO Kevin Qiu है। हम आपको बताना चाहेंगे की Poco कंपनी xiaomi का ही Sub-Brand था उस समय Poco के मालिक lei jun थे लेकिन 17 जनवरी 2020 में Poco ब्रांड xiaomi से अलग हो गया। वर्तमान में Poco कंपनी के ग्लोबल हेड Kevin Qiu है, भारत में Poco कंपनी के डायरेक्टर अनुज शर्मा है Poco कंपनी अपने क़्वालिटी की वजह से आज मार्केट में एक अच्छी पोजीशन पर है और लोगों की फेवरेट लिस्ट में से एक है।

पोको किस देश की कंपनी है और Poco का मालिक कौन है हमने यह तो जान लिया अब हम यह जान लेते है की Poco कंपनी के सबसे बेस्ट मोबाइल्स कौन कौन से है।

  • POCO F4 5G
  • POCO X4 Pro
  • POCO M4 Pro
  • POCO X3 Pro
  • POCO M3 Pro 5G
  • POCO M4 Pro 5G

यह पोको के कुछ सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन जिन्हे इनके यूजर दौरा काफी पसंद किया गया इनका रिव्यु भी अच्छा है और इन स्मार्टफोन को 5 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है।

फाइनल कन्क्लूजन 

आज हमने इस पोस्ट में जाना की Poco Kis Desh Ki Company Hai और Poco का मालिक कौन है उम्मीद करते है आपको हमारी पोस्ट poco किस देश की कंपनी है पसंद आयी होगी आपको इस पोस्ट से जरूर कुछ ना कुछ सिखने को मिला होगा अगर आपको सही जानकारी मिली है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे जिससे उन्हें पता चल सके की poco किस देश की कंपनी है और पोको का मालिक कौन है।

धन्यवाद

Leave a Comment