नमस्कार दोस्तों , How to become A Writer. लेखन कला भी अपने आप में एक जबरदस्त कला है और ये एक बहुत ही मजेदार काम है ? बचपन में जब हम स्कूल में होते थे जो हमसे जबरदस्ती लिखवाया जाता था लेकिन जिन लोगो को ये पसंद था वो एक अलग ही आनंद लेकर लिखते थे ?
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में भी हम बचपन की उसी लेखन कला के बारे में बात करने वाले है कि आपको भी अगर लिखने का शौक है तो आप किस तरह से अपनी इस कला को निखार सकते है और अपने इस content के जरिये अपनी पहचान भी बना सकते है|
लेखन कला की महारत हासिल करने के लिए सबसे पहली बात ये है कि आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए मतलब कि आपको अगर कोई भी टॉपिक दे दिया जाये तो आपको उसके बारे में लिखने का पता होना चाहिए ?
कैसे ? अब हमे कैसे पता चलेगा जो टॉपिक आज तक कभी समझा ही नहीं ?
अच्छा सवाल है ? अब आप मुझे ही ले लीजिये ऐसा नहीं है कि मैं एक professional writer हु लेकिन मैं आज की ये पोस्ट लिख रहा हु और आज से पहले मैंने कभी भी इसके बारे में नहीं लिखा लेकिन फिर भी मुझसे कहा जाए तो मैं इस टॉपिक पर बहुत कुछ लिख सकता हु जिसका नाम है – How to become a writer .
अब बात करते है कि वो creativity कहा से आएगी और आपको उसके लिए क्या करना है तो आज कि ये पोस्ट बहुत काम की होने वाली है अगर आप ऑनलाइन भी कोई work करते है ?
पोस्ट शुरू करने से पहले ये जान लेते है कि आखिर writer बनकर फायदा क्या होने वाला है और writer बनकर हम किस तरह से इस कला को use कर सकते है ?
कुछ लोग होते है जो writer बनकर अपनी बुक पब्लिश करवाते है और उससे पैसे कमाते है और कुछ मेरे जैसे भी होते है जो writer बनाकर ब्लॉग बनाते है और उसमे पोस्ट करके गूगल के जरिये पैसे कमाते है |
कुछ लोग सिर्फ इसलिए भी writer बनते है ताकि दुनिया में वो अपने नाम कर सके और जिसे दुनिया उनके जाने के बाद भी याद करे जैसे कि कुछ नाम – हरिवंश राय बच्चन , गौरीशंकर हीराचंद ओझा जी ऐसे बहुत से नाम है जिन्होंने इतिहास के बारे में लिख कर अपना नाम कमाया है तो आप भी शुरू कर सकते है |
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है कि How to become a writer In hindi.
How to become a writer
हर टॉपिक को पढने का प्रयास करे
एक writer का काम होता है लिखना और लिखोगे भी तभी जब आप उस टॉपिक के बारे में ज्यादा नहीं तो थोडा बहुत जानते होंगे| और जानोगे तब जब आप उसके बारे में पढोगे तो यहाँ सबसे जरुरी बात ये है कि जितना हो सके आप किसी भी टॉपिक के बारे में पढ़े|
आपको पढने के साथ साथ हर उस चीज के बारे में जानने की जरुरत है जो आपके लिए useful होने वाली है| तो आपको भी दुसरो की तरह अपनी इस कला को एक नाम देना है तो आप भी पढ़िए और उन सबको अम्ल में लाइए कि वो क्या कर रहे है और आपको क्या करने की जरुरत है |
और हाँ किसी भी content को कॉपी करने की कतई जरुरत नहीं है अगर आपने सही से उस टॉपिक को पढ़ा है और अम्ल में लाया है तो उसको फिर से देखने या पढने की जरुरत मेरे हिसाब से तो नहीं है |
ब्लॉग लिखने का काम करे
ये काम तो सबसे मजेदार है है और इसके बारे में शायद ज्यादा कुछ बताने की जरुरत भी नहीं है| बस आपको ऑनलाइन अपना एक ब्लॉग बनाना है और आपको जो भी अच्छा लगे उसके बारे में लिखते जाना बस बन गयी आपकी अपनी एक ऑनलाइन किताब |
और ब्लॉग बनाने का एक फायदा ये भी है कि आप इससे पैसे भी कमा सकते है और दुनिया की सबसे बेस्ट जॉब में से एक job में से एक job है ये |
ब्लॉग में आप जितना लिखेंगे आप उतना ही ज्यादा सीखेंगे और आपको लिखने का अभ्यास भी हो जायेगा और content को कैसे लिखा जाए वो सब आपको आपके पढने वाले यूजर ही समझा देंगे|
तो आप चाहे तो अपना खुद का एक ब्लॉग भी start कर सकते है क्योंकि आज का टाइम भी ऑनलाइन ही है तो आप इससे अपनी कला को आसानी से निखार सकते है है और अपने रीडर को वो सब provide करवा सकते है जो ऑफलाइन में संभव नहीं है|
इसके अलावा एक काम ये भी हो सकता है कि आप E-Book भी लिख सकते है जो यूजर अपने हिसाब से डाउनलोड कर ले और पढ़ ले|
लिखने के और सीखने के बहुत से तरीके है बस आपको वो देखना है जो आपके लिए सही और सबसे अच्छा हो आप उनमे से किसी एक का चुनाव करे और शुरू कर दे|
- ब्लॉग में एक बढ़िया पोस्ट कैसे लिख सकते है
- blogger कौन होते है? blogger का असली मतलब क्या है? जानिये
महान लेखको की किताबे पढ़े
पुराने लेखक आपके गुरु के समान होते है और आपको वो सब कुछ सीखा सकते है| वो आपकी इस लेखन कला की field से निकल कर गए है तो उनको सब पता होता था कि किसी भी content को कैसे लिखा जाना चाहिए कि user उसको पसंद करे|
तो आप भी उन सबको follow करे और उनके लिखने कि कला को देखे और उसमे से अपने लिए बेस्ट क्या हो सकता है वो निकल से और उनसे सीखे|
मेरी राय में ये तरीका सबसे अच्छा है क्योकि जब इतिहास लिखे जाते थे ऑनलाइन कुछ होता नहीं था वो लेखको का बहुत बड़ा योगदान था उस टाइम में इसलिए उस टाइम के लेखक जो सबसे अच्छा मुमकिन हो सकता था वो सब provide करवाते थे|
मुझे भी इतिहास पढने का बहुत शौक है और जब हम उन लेखको की किताबे पढ़ते है तो मन में एक अलग ही आनंद आता था और मन करता था कि काश मैं भी उस टाइम में होता और ऐसा लेखन कर पाता तो एक अलग ही नाम होता|
तो आप भी किसी भी पुराने इतिहास के बारे में और लेखको के बारे में पढ़े और उनसे भी सीखने का प्रयास करे और फिर आप उनकी कला तो तोड़ मरोड़ कर अपनी कला के रूप में प्रस्तुत करे|
एकान्त में समय व्यतीत करे
आपके मन में विचार तभी आयेंगे जब आपके दिमाग में बस उसी टॉपिक को लेकर सुझाव चल रहे हो और ये सब होता है जब आपके आस पास कोई ना हो |
अब आप मुझे ही देखिये मैं कोई बड़ा लेखक नहीं हु लेकिन जब भी मैं पोस्ट लिखता हु तो एकदम सब शांत और एकांत में बैठकर ही लिखता हु जिसका result ये होता है कि अगर मैं उस टॉपिक के बारे में लिखने को दे दिया जाये तो फिर उसके बारे में रुकने या सोचने की जरुरत नहीं पढ़ती |
मैं अपनी ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को एक बार लिखने के लिए बैठ जाता हु तो पूरा किये बगैर नहीं उठता और आपके दिमाग में उस टॉपिक के बारे में creativity है तो आपको भी फिर ज्यादा कुछ सोचने की जरुरत नहीं पढेगी|
हाँ ऐसा हो सकता है कि कुछ टॉपिक ऐसे होते है जिनके बारे में research करने की जरूरत होती है लेकिन हर बार नहीं|
तो आपको भी अगर अपने टॉपिक या जो भी आप लिखना चाह रहे है और उसके बारे में आपको कोई आईडिया नहीं आ रहे है तो आप शांत और एकांत में जाये और उस टॉपिक के बारे में सोचे और जो भी आप सोच रहे है उसके बारे में टॉपिक बना ले और उसके बाद आप उसके बारे में लिखना शुरू करे तो आप ऐसा कर सकते है|
Compare जरूर करे कि आप क्या लिख रहे है
ऐसा नहीं है आप जो लिख रहे है वो सब सही है और आप अगर नए नए writer है तो पक्का है कि आप गलती कर रहे है तो आपको चाहिए कि आप दुसरो के साथ अपनी लेखन कला को compare करे और जो भी आप गलती कर रहे है वो सही करे|
आप दुसरो से बहुत कुछ सीखने वाले है तो आप ऐसा ना सोचे कि ये तो वो भी लिख रहा है तो मैं क्या लिखू हमेशा ऐसा सोचे कि उसने लिखा है मैं उससे अच्छा लिखने का प्रयास करूँगा इससे आपको और अच्छे result मिलेंगे|
तो दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से लेखक बनने के लिए जो सुझाव दिए है वो आपको पसंद आये होंगे और आपको अगर हमारे सुझाव अच्छे लगे हो तो आप इसे अपने दोस्तों के शेयर जरुर करे और इस पोस्ट के बारे में अपने विचार जरुर दे जिससे कि हमें भी how to become a writer के और भी ideas के बारे में पता चले|
Bahut badhiya post
Nice