लोन लेने वाले किसानों को 30 सितम्बर तक OTS योजना का लाभ

लोन लेने वाले किसानों को 30 सितम्बर तक OTS योजना का लाभ

Loan लेने वाले किसानों को 30 सितम्बर तक OTS योजना का लाभ मिल सकेगा इसलिए जिन किसानो को लोन की आवश्यकता है वे जल्द ही करे आवेदन।

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड से Loan लेने वाले किसानों के लिए ब्याज दर में तगड़ी छूट के लिए 30 सितंबर तक OTS योजना चलायी गयी है। कस्बे की शाखा प्रबंधक एसआर वर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से OTS योजना के तहतअलग अलग श्रेणियों में ब्याज में छूट दी जाएगी। जिन लोगों ने अपना लोन नहीं भरा है वे 30 सितम्बर तक बकाया Loan जमा करवाकर OTS योजना के माध्यम से छूट का फायदा सकते हैं।

उम्मीद करते है आपको हमारे दौरा दी गयी ये छोटी सी जानकारी से जरूर फायदा मिला होगा आप इस पोस्ट को अपने उन मित्रों के साथ जरूर शेयर करे जिनके पापा खेती करते है। जिससे होगा ये की उन्हें भी OTS योजना के बारे में पता चलेगा और वो भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

 

Leave a Comment