CryptoCurrency क्या है और इंडिया में Crypto कैसे खरीदे ?

आज से ठीक अगर 2-3 साल पहले की बात करे तो आज की पोस्ट में, मैं जिस टॉपिक के बारे में आपको बताने वाला हु उसके बारे में लोग बहुत ही कम सोचते थे और इंडिया में माने बहुत से ऐसे लोग जो ब्लॉग्गिंग या किसी ना किसी तरह से इन्टरनेट से जुड़े थे उनका भी इस टॉपिक में कोई इंटरेस्ट नहीं था लेकिन आज जिसको देखो वो यही पूछ रहा है कि – CryptoCurrency क्या है ?

cryptocurrency kya hai

जाहिर सी बात है और पूछने वाली भी बात है क्योंकि 2021 में crypto currency की दुनिया में वो सब हुआ जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी| इन्टरनेट की दुनिया की इस digital currency ने लोगों को कुछ ही महीने में इतने पैसे कमाकर दिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी तो इस हिसाब से देखा जाए तो इस टॉपिक पर बात करना तो बनता है !

तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि CryptoCurrency क्या है ? और इस पोस्ट में हम जिस टॉपिक को कवर करने वाले है उसमे से कुछ टॉपिक ये है :-

  • CryptoCurrency के फायदे क्या है ?
  • CryptoCurrency के नुकसान क्या है ?
  • इंडिया में आप आसानी से इसे कैसे buy कर सकते है ?

CryptoCurrency क्या है ?

आसान सा जवाब है – crypto currency आपके पैसे ही होते है जो जिसे digital currency कहा जाता है| अब यहाँ digital currency से मेरा मतलब ये है कि आपका वो Asset जिसे आपने खरीदा है लेकिन असल में आप उसको देख नहीं सकते आपके wallet में पड़ी उस currency को digital currency या crypto currency कहा जाता है |

और दूसरी भाषा में और कहा जाये तो वो digital currency जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता या हो सकता है किसी का भी कोई नियंत्रण ना हो उस currency के समस्त लाभ और हानि पर सिर्फ आपका नियंत्रण हो वही currency अब तक crypto currency कही जाती है|

हमारे इंडिया में इस currency पर भी सीधे तौर पर सरकार का नियंत्रण नहीं है और इसमें आपके और crypto के लेन देन के बीच में कोई नहीं होता और इस currency के लेन देन को किसी प्रकार से track नहीं किया जा सकता इसलिए इस लेनदेन को सबसे सुरक्षित और गोपनीय लेनदेन भी कहा जाता है|

जब भी कही भी कोई भी व्यक्ति जब पहली बार crypto currency के बारे में सुनता है तो उसको सबसे पहले यही बताया जाता है कि crypto में सबसे पहले BITCOIN होता है जिसे crypto कहा जाता है और कुछ हद तक ये सही भी है| Bitcoin का crypto की दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभाव है और bitcoin से ही लगभग सभी coin के रेट चलते है|

आपकी जानकारी के लिये बता दू कि bitcoin ही एक मात्र coin नहीं है इसके crypto में currency की बार की जाए तो कुछ फेमस जैसे – DOGE , ETH , MATIC , WRX , BINANCE जैसे coin के नाम भी शामिल है और अब तक दुनिया भर में  4000 से ज्यादा coin है जिनको खरीदा और बेचा जाता है या फिर जिनमे लेनदेन होता है|

आइये अब जानते है कि CryptoCurrency के फायदे कौन कौन से है –

  1. फायदे की बात करी जाए तो इस currency का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर आप सही से लेनदेन करते है इस currency में तो आपके साथ fraud होने के chances बिलकुल ना के बराबर होते है जैसा कि पहले भी बताया कि इस लेनदेन को सबसे सुरक्षित लेनदेन कहा जाता है|
  2. इसके अलावा इसका एक और फायदा ये है कि ये आपका digital asset होता है जो आप चाहे तो कही भी सुरक्षित रख सकते है|

   और अंत में एक और फायदा ये है कि जिस प्रकार से किसी भी पेमेंट गेटवे को use करने में हमें उसकी एक तय फीस होती है जो हमे देनी होती है और वो बहुत ज्यादा भी हो सकती है लेकिन आप वही crypto में उस चीज की पेमेंट करते है तो आपको बहुत ही कम फीस देनी होती है|

CryptoCurrency के नुकसान :-

  1. हर सिक्के के दो पहलु की तरह इसमें भी यही होता है जहाँ इसके अनेको फायदे है तो वही दूसरी तरफ इसके नुकसान भी है लेकिन crypto में आपको तब तक नुकसान नहीं हो सकता जब तक आप खुद लापरवाही ना करे ये पक्का है!
  2. जैसा कि मैंने पहले बताया कि crypto में हर transaction को सबसे सेफ माना जाता है लेकिन safe होने के साथ साथ एक पहलु ये है कि ये इतनी safe होती है कि आपने अगर किसी के wallet में crypto send कर दी तो फिर कोई chances नहीं है कि आप उसे रोक सको|
  3. इसलिए कभी भी किसी को भी crypto send करने से पहले दुबारा चेक कर ले कि आप सही पते पर crypto send कर रहे है|
  4. crypto currency पर किसी भी govt. का अधिकार नहीं होता और ये बार हर कोई जानता है इसलिए आप ये मानकर चलिए कि आपके साथ अगर crypto में किसी भी तरह की लापरवाही के कारण आपको नुकसान हुआ है तो आपकी सुनने वाला कोई नहीं है ये समझ लीजिये कि आपके पैसे गए|
  5. एक और नुकसान की बात करी जाए तो कुछ लोग इस crypto का दुरूपयोग करते है मतलब कि अगर किसी को illegal’s transaction करना है तो वो इसी crypto से पेमेंट करते है जिससे कि कोई उन्हें पकड़ नहीं पाता और पेमेंट भी उनको मिल जाती है|

अब तक आपने इसके फायदे और नुकसान भी अच्छी तरह से समझ लिये होंगे और crypto currency क्या है और कैसे काम करती है ये भी जान लिया होगा और अगर आपका भी crypto में निवेश करने का मन है तो अब ये बात जानना जरूरी है कि अगर आप इंडिया में है तो आपके पास कौन कौनसे रास्ते है जिससे कि आप भी अपनी crypto currency buy कर सकते है और लम्बे समय तक निवेश करके कैसे अच्छा प्रॉफिट निकाल सकते है|

भारत में कुछ साल तक CryptoCurrency buy करने के बहुत से Exchange नहीं थे लेकिन पिछले 3-4 साल में इसके बारे में लोगो को जानने में उत्सुकता हुयी तो बहुत से crypto exchange आ गए जिनसे कि आसानी से आप crypto buy कर सकते है और मैं आपको इंडिया के टॉप crypto exchange के बारे में बताता हु जिनका use आप कर सकते है|

1. WazirX

इस समय यानी कि 2021 में अगर इंडिया के लिये किसी crypto exchange की बात करी जाये इस समय इस crypto exchange का कोई मुकाबला नहीं और इंडिया में जो भी CryptoCurrency के बारे में जानना चाहता है या crypto खरीदना चाहता है तो सबसे पहला आप्शन में उनके पास WazirX ही होता है क्योंकि यहाँ सबसे आसान है किसी भी crypto को buy करना|

WazirX भारत का सबसे बड़ा Exchange है और आप यहाँ क्लिक करके मात्र 5 मिनट में इस पर रजिस्टर होकर अपना पहला crypto coin buy कर सकते है|

चलिए थोडा WazirX के प्लेटफार्म के बारे में जान लेते है कि आपको कैसे अपना crypto buy करना है|

Registration :-
  • उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना account account बनाये  |
  • अब आप निवेश के लिये तैयार है लेकिन आपको अब KYC ( Know Your Customer ) करनी पड़ेगी |
  • KYC करने के लिये आपके पास अपना Pan Card , Aadhar  Card ,  Photo होना जरुरी है|
  • ध्यान रहे ये आपके खुद के नाम से ही होने चाहिए अगर आप किसी और के नाम से KYC करते है तो फिर उन्ही का बैंक account ऐड होगा और आपकी सभी transaction उन्ही के account में जाएगी इसलिए अच्छा यही होगा कि आप खुद का account use करे|
  • Account बनाने के बाद अब आप crypto buy कर सकते है लेकिन उससे पहले आपको अपना पेमेंट method ऐड करना होता है | ये आपका वो बैंक होगा जिससे कि आप पेमेंट भेज सकते है और अपनी इनकम को इसी बैंक में ले सकते है|
  • अच्छा होगा कि आप अपना खुद का बैंक ऐड करे जो आपके नाम से ही होना चाहिए नहीं तो आपका account वेरीफाई ही नहीं हो पायेगा|
  • पेमेंट method और KYC होने के बाद अब आप तैयार है निवेश करने के लिये तो चलिए शुरू करते है और अपना पहला crypto खरीदते है|

How to buy CryptoCurrency On WazirX

  • Crypto buy करने के लिये सबसे पहले आपको WazirX में Fund add करना होता है आप यहाँ क्लिक करके अपने fund वाले section में जाए और वहां आपको INR का आप्शन सबसे उपर दिखेगे उसके सामने आप डिपाजिट पर क्लिक करे|
  • अब इसके बाद आप जो पेमेंट method दिख रहा है उस पर क्लिक करे और जितने पैसे आपको ऐड करने है वो Fill करके अपनी transaction को कम्पलीट कर लीजिये|
  • transaction कम्पलीट करने के बाद थोड़ी देर में आपके पैसे आपके INR Wellet में क्रेडिट हो जायेंगे जिससे कि हम अपनी crypto currency buy करने वाले है|
  • अब यहाँ WazirX के Dashboard में आपको बहुत से coins और Token दिखाई देते है आपको जिस टोकन या Coin को buy करना है आप उस पर क्लीक करे लेकिन उससे पहले चेक कर ले कि उस टोकन के लास्ट में INR लिखा होना चाहिए क्योंकि हमारे पैसे अभी हमने INR में add करे थे|
  • अगर आपको USDT में currency को buy करना है तो आपको पहले अपने पैसे INR से USDT में Convert करने होंगे अगर जरुरी नहीं है तो आप INR में ही  रख सकते है|
  • अब यहाँ पर आपको Buy और Sale की एक Window दिखती है बस यही सारा खेल होता है मैं Example के लिये मान लेता हूँ कि मुझे WIN buy करना है तो मैं यहाँ WIN पर क्लिक करूँगा और buy वाले option में जाकर INR में amount fill कर दूंगा जितने के buy करने है और place आर्डर पर क्लिक कर दूंगा जिससे कि मेरी crypto buy हो जायेगी|
  • अब आप यहाँ क्लिक करके fund में जाकर देख सकते है कि आपके पैसे कितने बढे या कम हुए है मतलब कि आप यहाँ पर अपनी crypto को track कर सकते है|
  • या आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके WazirX का मोबाइल app भी अपने मोबाइल में install कर सकते है जिससे कि आपको कही भी और कभी भी ट्रेड करने में आसानी होती है|
  • अब वही आपक अगर अपनी crypto को sale करना है तो वही sale वाले आप्शन में जाइये और जितना sale करना है वो sale कर सकते है|
  • अपनी इनकम को बैंक में लेने के लिये अब आप INR वाले आप्शन में जानकार Withdrawal वाले आप्शन पर क्लिक करे और जिस method से आपको पैसे निकालने है वो method सेलेक्ट करे और amount भरकर सबमिट करे|
  • Submit करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password ) आता है वो भरे उसके बाद आपके registered email पर भी एक लिंक आयेगा उसे वेरीफाई करे वेरीफाई करने के 10-30 मिनट में आपके पैसे आपके बैंक खाते में आ जाते है जो बैंक आपने Add किया था|

2. Binance

WazirX के बाद अब अगर बाद करे कि पूरी दुनिया में Crypto trading के लिये कौनसे software को use किया जाता है तो उसका नाम है – Binance. और होना भी चाहिए क्योंकि इसमें इतनी क्वालिटी भी है|

जब तक लोग नए होते है तो उनके लिये इसे समझ पाना थोडा मुश्किल हो जाता है कि Binance का use कैसे करे क्योंकि थोडा complicated Software है ये लेकिन आपको अगर एक बार समझ आ गया तो मैं गारंटी दे सकता हु कि आप इसके बाद कोई और software का use नहीं करोगे|

Binance इंडिया का नहीं है इसलिए आप direct इसमें अपने बैंक से पैसे Add नहीं कर सकते लेकिन p2p के माध्यम से आप आसानी से इसमें पैसे ऐड कर सकते है| Binance में पैसे ऐड करने के सारे तरीके मैं आपको आगे की और पोस्ट में बताऊंगा कि p2p क्या है और कैसे काम करता है |

फिलहाल आप इतना समझ लीजिये कि ये आपके WazirX से कनेक्ट हो जाता है और आप WazirX में पैसे Add करके इसमें आसानी से transfer कर सकते है वो भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के| ये एकदम निशुल्क सर्विस होती है|

Binance पर Account बनाने के लिये आप यहाँ क्लिक करे और वही Email use करे जो आपने WazirX पर account बनाते समय use करी थी इससे फायदा ये होगा कि आप आसानी से transfer कर सकते है अपना fund WazirX से Binance पर|

Account बनाने के बाद आपको यहाँ भी Verification करना होता है जो आपने WazirX पर किया था|

KYC कम्पलीट करने के बाद आपका account ट्रेडिंग करने के लिये तैयार है अब आप जैसे WazirX में ट्रेडिंग कर रहे थे वैसे इसमें भी कर सकते है|

अगर आप ट्रेडिंग करते है तो मेरे हिसाब से ये 2 software आपके लिये काफी होंगे किसी भी coin में ट्रेड करने के लिये लेकिन इसके अलावा भी अगर बात करे तो most पोपुलर software की तो उसमे Coinswitch Kuber , Trust Wellet , Bitmart जैसे wallet का नाम भी लिया जाता है लेकिन आप यहाँ थोडा जब सीख जाते है तो बाकी software में भी आपको कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए|

तो चलिए ये तो बात हो गयी  software की अब आप नए है तो आपक crypto के कुछ coin बता देता हु जो फेमस coin है और Long terms में इन्होने अच्छा प्रॉफिट दिया है –

  • Bitcoin
  • DOGE Coin
  • WRX
  • MATIC
  • ETC
  • ETH
  • Binance Coin
  • LitCoin
  • Ripple
  • XLM

Conclusion

अंत में बस इतना ही कहना चाहूँगा कि CryptoCurrency का market बहुत ही ज्यादा risky है अगर आप new है तो किसी भी coin में invest करने से पहले अच्छी तरह से research जरुर कर ले वरना 100% आप अपने पैसे खो बैठोगे|

वही दूसरी बात ये भी है कि आपने अगर सही टाइम पर पैसे invest किये तो आपका प्रॉफिट दो गुना होने में बिलकुल भी टाइम नहीं लगता ये भी सच है|

इसलिए आप सोच समझ कर निवेश करे और अगर कोई दिक्कत परेशानी आती है तो आप कमेंट बॉक्स में मेरी हेल्प ले सकते है या आप contact us पेज पर जाकर वहां फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है|

उम्मीद करता हु कि आपको CryptoCurrency kya hai ? वाली मेरी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों से शेयर करके उनको जरूर बताये और नयी पोस्ट के लिये हमसे जुड़े रहिये !

6 thoughts on “CryptoCurrency क्या है और इंडिया में Crypto कैसे खरीदे ?”

Leave a comment