YouTube Video Par Copyright Claim Karne Ki Poori Jankari Hindi Me

Hello Youtubers , बहुत समय बाद मैं आज YouTube पर पोस्ट लिख रहा हूँ सबसे पहले तो इसके लिये माफ़ी चाहूँगा और YouTube के बारे में ज्यादा पोस्ट नहीं लिखने का भी एक कारण था जो आपको बाद में बताऊंगा चलिए आज की पोस्ट पर आते है और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि – How To Copyright Claim On YouTube video मतलब कि आप YouTube विडियो पर कॉपीराइट claim कैसे कर सकते है|

ये पोस्ट हर YouTube को पता होनी चाहिये क्योंकि YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आये दिन कॉपीराइट की प्रॉब्लम आती रहती है| आप YouTube पर काम करते है और इतनी मेहनत करके अच्छे अच्छे विडियो बनाते है और आपके उसी विडियो को कोई और अपने channel पर अपलोड कर देता है और आपका ट्रैफिक खराब हो जाता है| ये गलत बात है ऐसा नहीं होना चाहिये ! लेकिन ! अगर ऐसा कोई करता है तो आप क्या कर सकते है|Copyright Claim On YouTube video

अगर आपका विडियो है तो आप इसके खिलाफ कार्यवाही कर सकते है और ये कैसे होगी इसके बारे में हम आपको सब कुछ बताने वाले है| देखिये ! YouTube आपको इसके लिये full इजाजत देता है कि आपका अगर कोई विडियो चोरी होता है तो आप किसी भी विडियो की रिपोर्ट कर सकते है और अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो हम उस विडियो को तुरंत डिलीट कर देंगे|

READ : – ब्लॉग में एक बढ़िया पोस्ट कैसे लिख सकते है ?

READ : – आधार कार्ड के पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

इस पोस्ट को publish करने से पहले मुझे खुद नहीं पता था कि How To Copyright Claim On YouTube video मतलब कि आप YouTube विडियो पर कॉपीराइट claim कैसे कर सकते है फिर मैंने पहले इसके बारे में खुद से करके देखा उसके बाद सब कुछ समझ आया और सोचा कि अब ये जानकारी हम अपने रीडर को दे सकते है|

किसी भी विडियो पर Copyright Claim करना बहुत आसान है लेकिन आप इसे एक मजाक बिलकुल ना समझे और मेरी एक बात को अच्छी तरह से समझ ले उसके बाद ही किसी भी विडियो पर copyright claim करे –

> आप जिस विडियो को claim कर रहे है उसको पहले अच्छी तरह से ही देख ले कि वो विडियो आपका ही है मतलब किसी और का नहीं है और अगर वो किसी और का हुआ तो आप मुसीबत में पड़ सकते है|

> अगर आप गलत claim करते है तो बदले में YouTube आपके channel को डिलीट भी कर सकता है|

>> एक YouTuber के लिये स्ट्राइक का आ जाना बहुत बुरी बात होती है क्योंकि अगर किसी channel पर 3 स्ट्राइक आ जाये तो YouTube उसका channel डिलीट कर देता है इसलिए आप किसी की मेहनत को खराब ना करे और अगर संभव हो तो पहले आप उसे contact करके कहें कि प्लीज आप मेरी विडियो use ना करे और अगर फिर भी वो डिलीट नहीं करता है तो उसके खिलाफ action ले|

How To Copyright Claim On YouTube video

Step – 1

Copyright Claim करने के लिये सबसे पहले आपको उस विडियो पर जाना है जिसमें आपका Content Use किया गया हो| उस विडियो पर जाने के बाद आप उस विडियो पर Report वाले option पर क्लिक कर दे|Copyright Claim On YouTube video report

Step – 2

Report पर क्लिक करने के बाद अब आपको रिपोर्ट करने के बहुत से option मिलेंगे आपको उनमे से infringes my right वाले option पर क्लिक करना है और उसके बाद infringes my copyright select next पर क्लिक करना है|Copyright Claim On YouTube video report submit

Step – 3

अब यहाँ से शुरू होती है copyright claim करने की कहानी simply आप Submit a copyright complaint पर क्लिक करे इसके बाद आपका कॉपीराइट फॉर्म खुल जायेगा|Copyright Claim On YouTube video copyright form

Step – 4 Copyright infringement notification

इस फॉर्म मे आपको 3 अलग अलग तरह की जानकारियां देनी होती है| सबसे पहले वाले part में आपको Copyright infringement notification वाले में picture के दिखाये अनुसार select करने है| आप भी जैसा बताया है उस तरह से select कर ले|Copyright Claim On YouTube video copyright form part 1

Video To Be Removed

अब इसमें सबसे पहले वाले में आपको उस विडियो का लिंक देना है जो जिसने आपका विडियो copy किया है मतलब कि उस विडियो का लिंक देना हैं जिसको आप हटवाना चाहते है|

उसके बाद आपको विडियो हटवाने का कारण देना है आप उसमे my YouTube videos was reploaded by another user को select करना है जिसका मतलब होता है कि मेरा विडियो किसी ने दुबारा से अपलोड किया है|

इसके बाद आपको अपने विडियो का लिंक देना है जो आपका original विडियो है ताकि YouTube इसको चेक कर सके|

READ : – ब्लॉग्गिंग और YouTube के लिये अपना ऑफिस कैसे setup करे

READ : – ब्लॉग्गिंग में demotivate होने से कैसे बचे ? क्या करे

अब नीचे वाले option में आपको फिर से select करना है कि आपका content विडियो में कहाँ पर use किया गया है| आपका अगर पूरा विडियो ही copy किया हुआ है तो आप Entire Video select करे|

अगर आपके विडियो का कुछ ही part copy हुआ है तो आप Timestamp वाले option में उस विडियो का टाइम लिखे और आपके original विडियो का भी टाइम नीचे वाले बॉक्स में लिखे कि यहाँ से copy किया गया है|

और last में अगर सिर्फ आपके Thumbnail को ही copy किया गया है तो आप उसे select कर ले |Copyright Claim On YouTube video copyright form part 2

Step – 4

अब आपका कॉपीराइट फॉर्म complete हो चुका है लेकिन आपको अब अपनी देनी है ताकि अगर कुछ गलत लगे तो आप तक पहुंचा जा सके| यहाँ आप अपनी detail को गलत देने या गुमराह करने की कोशिश बिलकुल ना करे और अपनी सभी detail को सही से भरे|

यहाँ सबसे पहले वाले बॉक्स में आप अपना या अपने channel का name भरे|

Authority वाले में आप खुद अगर complaint कर रहे है तो आप खुद का name लिखे और अगर आप किसी कंपनी के मेम्बर है तो आप अपनी पोजीशन लिखे| मैंने यहाँ Owner लिखा है|

अगर आपका कोई और Email Address है तो आप उसे fill करे इसका use आपसे contact करने के लिये किया जायेगा|

इसके बाद दूसरी साइड में आपको अपनी personal detail fill करनी है आप अपनी पूरी detail औएर address सही से fill करे|

अंत में आप नीचे बॉक्स में दिए गए सभी बॉक्स को टिक करे और हो सके तो इन्हें अच्छी तरह से पढ़ ले|

अब आपको last में अपने signature करने है अंत वाले बॉक्स में आप signature वाले बॉक्स में अपना नाम लिखे और Submit Complaint पर क्लिक कर दे|

Congratulations ! आपकी complaint submit हो चुकी है और अब आप इन्तजार करे और YouTube टीम का कमाल देखे|Copyright Claim On YouTube video copyright form part 3

READ : – ब्लॉग्गिंग और youtube जॉब से जुड़े कुछ अहम सवाल जवाब

READ : – ब्लॉगर कौन होते है और ब्लॉग्गिंग का असली मतलब क्या है ? मोटीवेट करने वाली पोस्ट

अब आगे क्या ! 

अब YouTube आपके विडियो और सामने वाले की विडियो को चेक करेगा और आप अगर सही पाए जाते है तो उस विडियो को के owner को एक mail भेजेगा जो कुछ इस तरह से होगी ( See picture ) मतलब कि आपने जो स्ट्राइक दी थी वो success हो गई और YouTube ने उसका विडियो डिलीट कर दिया|Copyright Claim On YouTube video copyright form part 4

एक mail आपके पास भी आएगा जिसमे लिखा होगा कि हमने आपके द्वारा बताये गए विडियो को डिलीट कर दिया है| YouTube को सूचित करने के लिये धन्यवाद|

READ : – Google Keyword Planner क्या है और इसका use कैसे किया जाता है

READ : – ब्लॉग्गिंग और YouTube में कौन सबसे बढ़िया है पैसे कमाने के लिये

Post Summary

अगर content आपका है तो आप बड़ी ही आसानी से किसी भी विडियो को कुछ ही समय में डिलीट करवा सकते हो लेकिन मैं आपको फिर से यही कहूँगा कि आप ऐसा बिलकुल ना करे| मानता हूँ कि सामने वाले ने गलत किया है आपका विडियो use करके लेकिन फिर भी मेहनत तो उसने जरुर की है|

अगर आपको भी लगता है कि मेरा content कोई use ना करे तो आप एक बार के लिये उसे बोल दे अगर कोई समझदार होगा तो मान जायेगा लेकिन अगर फिर भी वो डिलीट ना करने को कहे तब आप claim कर सकते है|

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी ये पोस्ट “Copyright Claim On YouTube video” पसंद आई होगी आप मेरी इस विडियो को अपने social media पर share जरुर करे जिससे उनको भी इसके बारे में नॉलेज मिल सके|

21 thoughts on “YouTube Video Par Copyright Claim Karne Ki Poori Jankari Hindi Me”

  1. Sir meri ek video pr copyright claim +1 ka notification aya tha mene socha vo meri video pr aya h to mene us video ko delte kr diya aap meri kuch help kr sakte h

    Reply
  2. mein ek website kaise bana sakata hoon bina kisi website (Google blogger, word Press, wix.com, Godady, etc.) ki madad se . mujhe coding aati hain.
    jaroor reply Karen Dev Rathore ji.

    Reply
  3. अगर ब्लॉग पोस्ट को यूट्यूब में कॉपी किया जा रहा है तो किसे कप्लेंट करे?

    Reply
  4. Dev bhai kisine meri puri video churali thi to humne report Kiya to youtube ne use 1 din me hata diya. Uske baad hame kya karna hota hai bhai samaj nahi aa raha plz reply me bhai.
    YouTube ne hame mail bheja
    Thank you very much for your notification,the content has been removed.
    You may take back your claim of copyright infringement at any time if you change your mind. Iska matlab kya hai. please batana bhai

    Reply
  5. Nice Article Thankyou Very Much sharing this great information.

    I read your all article and it is a inspiration for me and other user’s,
    you are doing hard work for other users providing great information.

    again thank you very much for sharing this is such a great information. ❤️❤️❤️

    Reply
  6. Meri chasnnel ka name GUJARAT STUDIO hai, 40000 subscriber h
    kisi ne mera audio copy karke andar video mix karke usne apni channel par upload kiya he ab muje uska video delite nahi karna hai or copyright claim karna he jisme uska video delite na ho or unko is video se jo earning (Mony) mil rahe he vo muje milne chahiye is tarike ka claim kaise kiya jata he muje help kijiye ji.
    taki meri audio ka credit muje mile kaise mile me credit lena chahta hu . Uska pyement lena chahta hu.
    i m waiting for your reply sir
    thanks
    call: 9460021213

    Reply
    • ऐसा करने के लिए आपके पास content ID का होना जरूरी है तभी आप उन वीडियो की earning ले सकते है । Content ID से रिलेटेड पोस्ट मैं पहले Publish कर चुका हूँ आप वो देख सकते है। अगर आपके पास Content ID नही है तो आप उस वीडियो को ब्लॉक करवा सकते है।

      Reply
  7. बहुत ही अच्छी पोस्ट है इस पोस्ट से काफी कुछ नया सीखने को मिला.इसकी ज़रूरत काफी समय से महसूस हो रही थी.आपने हर एक चीज अच्छे से स्पष्ट की.मैं भी आपकी बात से सहमत हूँ की किसी के चैनल की शिकयत करने से पहले उसके owner से एक बार बात ज़रूर करनी चाहिए.

    Reply
  8. मैं एक बार सोनी टीवी का वीडियो अपलोड किया । फिर क्या 1 घंटे के अंदर ही स्ट्राइक आ गया । जबकि चैनल पर पहला वीडियो था। क्या इसका कोई टूल भी होता है जिससे की पता चलता है कि मेरा वीडियो कौन उपयोग किया।

    Reply
  9. नए अपडेट के आने के बाद लगभग copyright का issue खत्म ही हो चूका है लेकिन फिर भी, ऐसी समस्या आ ही जाती है और उसके लिए ये post काफी helpful है ।

    Reply
    • हाँ ये पोस्ट publish करने से पहले भी मैं इस समस्या को झेल चुका हूँ उसके बाद ही ये पोस्ट की है|

      Reply
  10. बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है सर आपने धन्यवाद

    Reply
  11. Bhai ab jab aap YouTube par post likh chuke he to

    plz next post me hmko btaye ke kisi bhi copyright video ke owner ko credit kaise de

    Or credit dene ke liye kya subscriber bhi mayne rkhte he?

    Reply
    • आप थोडा इन्तजार करे में अब आने वाले समय मे YouTube के बारे में बहुत सी पोस्ट लिखने वाला हूँ

      Reply

Leave a comment