नमस्कार दोस्तों, आपका मेरे HindiStock के business page पर स्वागत है| मैं इस page पर आपको मेरे business से related जानकारी दूंगा कि आप मेरे द्वारा किन किन सर्विस का लाभ ले सकते है जो कि सभी तरह से paid सर्विस होगी|
मैं अपने इस ब्लॉग के अलावा किन किन business का use ऑनलाइन पैसे कमाने के लिये करता हूँ इसके बारे में भी आप इस page से जानकारी ले सकते है| तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि आप मेरी किन किन सर्विस का use कर सकते है|
Service :-1 Advertise Your Product/Business/Blog
सबसे पहले और सबसे अच्छी सर्विस की बात की जाये तो मैं अपने इस ब्लॉग पर आपके business से related किसी भी प्रोडक्ट का ऑनलाइन promotion करूँगा जिसके लिये आपको मुझे चार्ज देना होगा| यहाँ मैं अपने ब्लॉग के sidebar में आपके प्रोडक्ट से related banner बनाकर लगाऊंगा और उसके साथ साथ आपका मोबाइल number या contact detail भी उस banner पर लगी होगी जिससे आपके प्रोडक्ट का promotion हो जायेगा और आप सीधे अपने कस्टमर तक पहुँच जायेंगे|
मैं अपने ब्लॉग पर दो तरह से विज्ञापन आपके लिये लगाऊंगा जिनके दोनों के rate अलग अलग होंगे| पहला विज्ञापन 300X250 साइज़ का होगा जिसे आप मेरे ब्लॉग के sidebar में देख सकते है| इस विज्ञापन का एक महीने तक लगाने का चार्ज 1000 रुपये होगा और अगर आप इसे 2 महीने के लिये लगवाते है तो आपको इसके लिये 1500 रुपये खर्च करने होंगे| अगर आप 2 महीने बाद आप विज्ञापन हटवाना चाहते है तो आप हटवा सकते है या फिर इसे फिर से renew करवा सकते है|
दूसरा साइज़ 300X600 का होगा जो कि एक ब्लॉग पर लगाने के लिये बहुत बड़ा साइज़ है| इस बड़े banner को अगर आप अपने लिये लगवाते है तो आपको इसके लिये एक महीने के लिये 1500 रुपये देने होंगे और अगर आप इसे 2 महीने के लिये लगवाते है तो आपको 2500 रुपये खर्च करने होंगे| अगर आपको इस विज्ञपन से फायदा होता है और आप इसे 6 महीने के लिये लगवाना चाहते है तो आप मात्र 7100 रुपये में इसे अपने लिये बुक कर सकते है|
तो दोस्तों अगर आपका कोई ऑनलाइन business या फिर ब्लॉग है जिसे आपको promote करना है तो ये एक बहुत अच्छा तरीका है और अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है और आप उसका लिंक भी banner में लगवाते है तो आपको इससे अच्छा खासा फायदा हो सकता है|
Service :-2 Free Blog Setup
ये एक free सर्विस है जो मैंने खासकर उनके लिये बनायीं है जो ब्लॉग्गिंग में नए है और जिनको इसके बारे में नॉलेज नहीं होता| अगर आप भी उनमे से एक है तो आपके लिये ये सर्विस बहुत फायदेमंद होने वाली है|
इस सर्विस का अगर आप use करना चाहते है तो इसके तहत मैं आपको एक free ब्लॉग बनाकर दूंगा लेकिन इसके साथ आपको डोमेन नहीं मिलेगा| इसके साथ आपको Blogspot का ही डोमेन use करना होगा लेकिन अगर आप custom डोमेन लगवाना चाहते है तो आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते है या फिर मुझसे setup करवा सकते है|
free ब्लॉग में theme भी free होगी लेकिन setup आपको पूरा किया हुआ मिलेगा बस आपको start करना है अपनी पहली पोस्ट से| अगर आप मेरे ब्लॉग की पहली पोस्ट पढना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है|
Free ब्लॉग बनाने के लिये आपको अपना mail और अपना password का access मुझे देना होगा क्योंकि उसके बिना मैं इसका setup नहीं कर पाऊंगा| आप चाहे तो बाद में अपना password बदल भी सकते है और अगर आपने अब तक gmail account नहीं बनाया है तो आप यहाँ क्लिक करके gmail account बना सकते है|
Important – अगर आप मुझसे free में अपने ब्लॉग का setup करवाते है तो मैं footer में अपने ब्लॉग का लिंक भी mention करूँगा जिसे आप कभी हटा नहीं सकते और अगर आपने हटाने की कोशिश की तो आपका ब्लॉग redirect होने लगेगा जिसे आप access नहीं कर पाओगे|
Service :-3 Professional Blog
एक अच्छा ब्लॉग और उसका डिजाईन हमेशा ही सबके लिये बहुत मायने रखता है| ब्लॉग को डिजाईन करना मुश्किल काम है इसलिए बहुत से user इसका अच्छे से setup नहीं कर पाते | आप अगर मेरे द्वारा अपने ब्लॉग को एक प्रोफेशनल बनाना चाहते है तो आपके लिये से सुविधा भी हमारी तरफ से आपको मिल जायेगी|
एक बढ़िया ब्लॉग setup करने से आपको क्या क्या फायदा होगा –
:- आपका ब्लॉग एक सुन्दर और साफ़ सुथरा दिखेगा|
:- आपके ब्लॉग को हमारे द्वारा सभी search engine में submit किया जायेगा जिससे आपको हमेशा google से ज्यादा ट्रैफिक मिले|
:- हमारे द्वारा आपके लिये एक डोमेन खरीदा जायेगा जिससे आप पसंद करेंगे वही डोमेन आपको दिया जायेगा इससे आपका ब्लॉग blogger पर बनाया हुआ नहीं लगेगा|
:- अगर कोई अच्छी theme हमारे पास हुयी तो उसे free में आपको दिया जायेगा जिसे भले ही हमने पैसे खर्च करके खरीदा हो|
आप अगर हमसे अपने ब्लॉग का setup करवाना चाहते है तो हमने इसकी कीमत 1500 रुपये रखी है जिसमे डोमेन के पैसे भी आपको नहीं देने है आपको सिर्फ अपने डोमेन का name हमें बताना है और अपना gmail का access देना है हम खुद आपके लिये डोमेन लेंगे|
तो दोस्तों मात्र 1500 रुपये खर्च करके हम आपको एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाकर तो देंगे ही लेकिन इसके साथ साथ आपको एक महीने का free सपोर्ट भी देंगे जिससे आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो हम आपकी सहायता करने की पूरीं कोशिश करेंगे|| अक्सर नए blogger को समझ में नहीं आता इसलिए आपकी हम पूरी हेल्प करने की कोशिश करेंगे|
Service :-4 Setup Your WordPress Blog
WordPress क्या है इसके बारे में आपने शायद सुना होगा और अगर नहीं सुना है तो आप यहाँ क्लिक करके WordPress के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है| WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिये आपको अपने डोमेन के साथ साथ होस्टिंग की भी जरुरत पड़ती है जिसके लिये आपको सालाना चार्ज देना होता है| ये चार्ज कितना होता है ये आपके होस्टिंग प्लान पर depend करता है|
अगर आप इसके बारे में अच्छी तरह से नहीं जानते और आप अपने लिये WordPress पर अपना ब्लॉग बनवाना चाहते है तो आप चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है| अगर आप नए है तो हम आपके लिये ये काम कर सकते है|
WordPress पर ब्लॉग बनवाने और उसे सभी search engine में submit करवाने का चार्ज आपको 4500 रुपये देना होगा| इतने रूपए में हम आपको होस्टिंग और डोमेन दोनों साथ में देंगे लेकिन अगर आप एक theme भी साथ में लेना चाहते है तो हम आपसे इसके लिये 5000 रुपये चार्ज करते है|
5000 रुपये में हम आपको एक theme, एक डोमेन , एक होस्टिंग और पूरी सेटिंग करके देंगे जो आपको शायद और कहीं नहीं मिलेगी| अगर आप theme की बात करे तो एक अच्छी theme कम से कम 3000 से 5000 रुपये तक की हो सकती है लेकिन एक स्पेशल ऑफर के तहत हम आपको ये भी मात्र 500 में देंगे|
तो दोस्तों ये थी HindiStock.Com की टॉप business सर्विस जिसे आप कभी भी use कर सकते ई और अगर आप मेरे द्वारा दी जाने वाली सर्विस का use करते है तो मुझे ख़ुशी होगी|
अगर आप किसी भी तरह से मुझसे contact करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए contact का use कर सकते है –
Email :- HindiStockInfo@Gmail.Com
Mob. +918094214094 ( Calling Time – 10.00AM To 5.00 PM Monday To Friday Only )
Whatsapp :- +918094214094
Facebook :- www.facebook.com/devrathore0138