Dream11 Kya hai Aur Ise Kaise Khelte Hai ? Dream11 Real Or Fake !

IPL 2020 (HOTSTAR ALTERNATIVE LIST)

  • 1) Picka Show
  • 2) Oreo TV
हेल्लो दोस्तों, आपका एक बार फिर से स्वागत है मेरी आज की इस पोस्ट में जो कि Cricket की दुनिया से जुडी हुयी है| आज की इस पोस्ट में हम एक Best Fantasy Cricket Sites Dream11 के बारे में बात करने वाले है| अगर आप भी क्रिकेट खेलने या देखने में interest रखते है तो मैं आपको यही कहूँगा कि आप इसके बारे में शायद जानते होंगे| लेकिन आप अगर नहीं जानते है तो हम आपको आज इस पोस्ट में Dream11 App के बारे में जानकारी देने वाले है कि Dream11 App क्या है, Dream11 App को Download कैसे और कहाँ से करते है| तो आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो हमारा ये आर्टिकल पढ़ते रहिये|Best Fantasy Cricket Sites Dream11
दोस्तों, मेरा नाम हेमंत कुमावत है और में TechMistri.com का फाउंडर हूँ। India के टॉप हिंदी ब्लॉग HindiStock.Com पर ये मेरी पहली गेस्ट पोस्ट पर है, जिसमे में आपको Dream11 के बारे में पूरी जानकारी दूँगा।
जैसे कि आप जानते है कि VIVO IPL सीजन शुरू हो चुका है, हर जगह लोगो के जुबान पर VIVO IPL का ही क्रेज़ देखने को मिल रहा है। VIVO IPL के साथ पिछले 2-3 सालों से एक ओर नया ट्रेंड लोगो के smartphone में बढ़ता जा रहा है और उसका नाम है-Dream11. Dream11 को अब 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है, परन्तु उससे भी ज्यादा लोगो को Dream11 को लेकर बहुत से सवाल है। जैसे  “Dream11 क्या है?” “Dream11 क्या फेक है?” “Dream11 सच मे पैसा देता है?”  “Dream11 लीगल है या नहीं ?”,
आपके Dream11 से जुड़े सभी सवालों का जवाब हम आपको इस पोस्ट में देंगे, तो चलिये जानते है कि Best Fantasy Cricket Sites में टॉप जगह बनाने वाली इस Dream11 App की शुरुआत कैसे हुई|

Best Fantasy Cricket Sites Dream11 की शुरुवात कैसे हुई

Dream11 की शुरुवात 2012 में हुई| इसके संस्थापक का नाम “हर्ष जैन” और “भावित सेठ” है,जिन्होंने मार्केटिंग को लेकर अपनी पढ़ाई की है। शुरुवात में Dream11 Google Play Store पर था,परन्तु बाद में इसे प्लेस्टोर से हटा दिया गया लेकिन इससे Dream11 की Popularity में कोई बदलाव नही आया और 2014 में Dream11 ने अपने 10 लाख यूजर पूरे किए। इसके बाद 2016 में Dream11 के यूजर की संख्या बढ़ कर 50 लाख तक पहुँच गयी। पर अब 2018 की बात करे तो इसके यूजर 2 करोड़ से ज्यादा है। इससे पता चलता है कि Dream11 User Trust के मामले में सातवें आसमान पर है।

Dream11 क्या है?

Dream11 एक साधरण सी साइट या ऐप भी कह सकते है जिसमे आपको कोई भी लाइव स्पोर्ट जैसे क्रिकेट, फुटबॉल,कब्बड्डी आदि के शुरू होने से पहले अपनी टीम बनानी होती है। आपको प्रिडिक्शन करना पड़ता है कि मैच का कोन-कौनसे खिलाड़ी सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगे और आपको उन्हें सिलेक्ट कर टीम बनानी होती है।
टीम बनाने के बाद आपको अपनी टीम पर रियल पैसे लगाने पड़ते है,जिसमे आप 15 रुपए से लेकर हज़ारो रुपए तक के कांटेस्ट में भाग ले सकते है। और अंत मे जिस यूजर की टीम के सबसे ज्यादा पॉइंट होते है उसे सबसे ज्यादा इनामी राशि मिलती है और उसके बाद क्रमांक में सबको उससे कम-कम पैसे मिलते जाते है।

Dream11 क्या फेक है?

Dream11 को बहुत से लोग फेक मानते है और कई तो इसे फ़्रॉड भी कहते है परन्तु आपको बता दे कि Best Fantasy Cricket Sites में जगह बनाने वाली ये Apps Dream11 किसी भी तोर पर फेक नही है| इसमें जितने वाले यूजर को लाखों में भी पैसे मिल जाते है जिन्हें वे अपने Paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Dream11 Google Play Store पर क्यों नहीं है?

Dream11 का play store पर नहीं होना लोगो के मन मे इसके ख़िलाफ़ आशंका पैदा करता है जो जायज भी है क्योंकि इतने बड़े और Popular Android App का Google Play Store पर नहीं होना थोड़ा अजीब है परन्तु इसके पीछे भी एक बड़ा कारण है।
Dream11 एक तरह से सट्टा या जुआ या बेट भी कह सकते है जिसमे यूजर को रियल में अपने पैसे लगाने पड़ते है। परन्तु Google Play Store पर ऐसे App होने की अनुमति नहीं है इसलिए इसे Google Play Store से हटा दिया गया है।

Dream11 को डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करे?

Dream11 को आप Google Play Store को छोड़कर Google पर Search करके डाउनलोड कर सकते है या फिर आप यहाँ क्लिक करके भी download कर सकते है। यह ऐप एंड्राइड और iPhone इस्तेमाल करने वाले दोनों यूजर के लिए है।
अब जैसे ही आप dream11 आपके फ़ोन में download हो जाये,फिर नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें-
स्टेप 1:- सबसे पहले Dream11 pro app apk पर क्लिक करके इंस्टॉल पर क्लिक करे-Best Fantasy Cricket Sites Dream11 install
स्टेप 2:- अब आपके स्मार्टफोन में Dream11 इंस्टॉल हो गया है,अब इसे open करें-
Step 3 :- अब यहाँ आप बाई ओर नीचे की तरफ “Have a referral code” पर क्लिक करें। यहाँ सबसे पहले एक invite कोड डालना होगा,जिससे शुरुवात में आपको 100 Rs का कैश बोनस मिलेगा। अगर आप Invite कोड नहीं डालते,तो आपको 100 रुपए का कैश बोनस नहीं मिलेगा।इसलिए invite कोड जरूर डाले,आप हमारा invite कोड ” KKUMA1427YZ ” भी डाल सकते है।Best Fantasy Cricket Sites Dream11 refferal code
Step 4:- अब आपको अपने फ़ोन नंबर, ईमेल ID और एक पासवर्ड डालना है। अब register पर क्लिक करे,फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा,जिसे आप कन्फर्म कर ले और आपका अकाउंट Dream11 पर बन जायेगा।Best Fantasy Cricket Sites Dream11 register

Dream11 कैसे खेलते है ?

Step 1:- अब आप इस ऐप में अपना नंबर या email ID डालकर लॉगिन हो जाये,और ऊपर दिए नेविगेशन में जाकर अपना स्पोर्ट चुन लें।
Step 2:- जैसे ही आप अपना कोई स्पोर्ट चुनते है,आपको अगले आने वाले मैच उस स्पोर्ट के दिख जाएगे और आप मैच सिलेक्ट कर ले।Best Fantasy Cricket Sites Dream11 choose team
step 3:- अगर आप क्रिकेट चुनते है,तो अपको विकेट-कीपर, बैट्समैन और बॉलर चुनकर,लास्ट में एक खिलाडी को कप्तान और वाईस-कप्तान बना ले।Best Fantasy Cricket Sites Dream11 select player
Step 4:- अब लास्ट में “join contest” पर क्लिक कर ले। अब आपको अलग-अलग कांटेस्ट देखने को मिलेंगे,जिनकी entery फीस अलग-अलग होगी और जितने की राशि भी अलग होगी।इसलिए आप अपने हिसाब से कांटेस्ट चुन ले।Best Fantasy Cricket Sites Dream11 join contast

निष्कर्ष-

हमे उम्मीद है,कि इस पोस्ट से आपके dream11 को लेसे सारे डाउट और सवाल खत्म हो गए होंगे।इसके अलावा आपको पता चल गया होगा कि कैसे आप इसे डाउनलोड करके पैसे जीत सकते है। अगर आपको अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में हमसे जरूर पूछे।अगर आपको ओर भी tech news, gadget review और इस तरह की ओर पोस्ट पढ़ने के लिए मेरी साइट TechMistri.com पर एक बार विजिट जरूर करें।

10 thoughts on “Dream11 Kya hai Aur Ise Kaise Khelte Hai ? Dream11 Real Or Fake !”

  1. Bhai ye farzi nhi hai to… 25 laks ya 5 lakh ya 1 crore wale winner ka naam ya interview dekha h kisi newspaper ya t. V. PR bolo

    Reply
  2. अपनी बनाई टीम व वास्तविक टीम के बालर्स,बैट्समेन व विकेट कीपर में क्या अंतर होता है? क्या इच्छानुसार एक या अधिक प्लेअर्स पर बेटिंग कर सकते हैं?

    Reply
    • ये फर्जी गेम नहीं है और अगर आपके पास इसका कोई सबूत ना हो तो आपको इसे फर्जी कहने का कोई अधिकार नहीं है|

      Reply
      • मुझे भी ये फर्जी लगती है मैंने कैप्टेन और वाईस कैप्टेन अच्छे चुने खेल भी अच्छा रहे थे जब कैप्टेन रन बनाये तो पॉइंट ऊपर जाता है और ज़ब वाईस कैप्टेन रन बनाये तो पॉइंट नीचे जाता है मुझे कई बार समझ नी अत्ता ये गेम फिर जीतता कौन है फर्जी लगता है????

        Reply
  3. सर आपकी ये पोस्ट अच्छी लगी कृपया अपने ब्लॉग पर ऐसे ही बढ़िया बढ़िया पोस्ट पब्लिश किया करें.

    Reply

Leave a comment