Axis Bank Digital Lending: Personal, Auto, Business Loan: बताया जा रहा है की AA Framework की सहायता से अब Personal, Auto, Business Loan लेना आसान हो गया है पता चला है की AA Framework के जरिये बैंको दौरा Personal, Auto, Business Loan ऑफर किये जा रहे जिस कस्टमर को Loan लेना होगा वो अब पुरे Digital Process से बिना किसी पेपर के आसानी से Loan ले पाएंगे।
Axis Bank ने सबसे पहले अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क के जरिए Digital Loan का डिस्बर्समेंट करना शुरू कर दिया है, इसकी सहायता से कस्टमर Financially जानकारी को Instant Access कर पाएंगे। Axis Bank के एग्रीगेटर्स- Anumati-AA, OneMoney-AA और FinViu-AA का फायदा आप उठा सकते है।
AA Framework के बाद कस्टमर के लिए बहुत साड़ी चीज़े आसान हो जाती है जैसे Insurance Company, Mutual Fund आदि के रिकॉर्ड सिर्फ एक ही फ्रेम वर्क में ऐड हो जाते है जिससे कस्टमर सारे डेटा को आसानी से एक्सेस कर सकता है।
इसकी सहयाता से कस्टमर अपने अपने Loan Credit को एक्सेस कर सकते है वह अपनी Credit जानकारी आसानी से देख सकते है। यह सारा सिस्टम digitally वर्क करता है इससे कस्टमर को अपना प्रोडक्ट एक्सेस करने में बहुत आसानी होती है। कस्टमर अपने Digital डेटा को ऑनलाइन एक्सेस करके एनेलाइज़ कर सकता है।
Axis Bank Digital Lending: Personal, Auto, Business Loan उम्मीद करते है आपको हमारे दौरा दी गयी जाकारी से जरूर मदद मिली होगी अगर आपको इससे सहायता मिली है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे जिससे उन्हें भी Axis Bank Digital Lending: Personal, Auto, Business Loan के बारे में जानकारी मिल सके।