About Us

Hindi Stock Website के About Us Page पर आपका स्वागत है| इस पेज पर मैं आपको अपने और अपनी वेबसाइट के बारे मे जानकारी दूंगा क्योंकि आप रोजाना मेरी वेबसाइट का use करेंगे तो आपको मेरे और वेबसाइट के बारे में पूरा knowledge होना चाहिये|about us

मेरे बारे में (About Us)

मेरा नाम देव राठौड़ है| मैं राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले का रहने वाला हूँ| जहाँ तक पढाई की बात तो मैंने कृषि विज्ञान से 12 तक की पढाई की हुयी है जो मेरे किसी काम की नहीं रही क्योंकि मेरा इस field में जाने का कोई मकसद नहीं था| मैं सिर्फ कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुडा रहना चाहता था जिसके लिए मैंने आगे की पढाई छोड़ने का निर्णय लिया और 2013 में मैंने पढाई छोड़ दी और कंप्यूटर और इन्टरनेट की दुनिया में आ गया (आप पढाई ना छोड़े जरुर पढ़े)Dev Rathore

1 दिसंबर 1994 का वो दिन था जब मैंने पहली बार दुनिया देखी मतलब मेरा जन्म हुआ| जहाँ तक बचपन की बात की जाए तो मेरा बचपन एक साधारण परिवार में बीता जो श्रीगंगानगर जिले के एक छोटे से गाँव में बीता|

गाँव में ही मेरी पढाई शुरू हुयी और बहुत जल्द वहां ख़त्म भी हो गयी| मैं बचपन से ज्यादातर अकेला ही रहा हूँ जिसके कारण मेरी कुछ ज्यादा दोस्त नहीं है लेकिन जब से मैंने इन्टरनेट की दुनिया में अपना कदम रखा है मेरे अच्छे और बहुत अच्छे दोस्तों से मुलाक़ात हुयी| अब मेरे इन्टरनेट पर बहुत से दोस्त है जो मेरी हर संभव मदद करते है और जितनी हो सकती है मैं उनकी मदद करता हूँ| about us

इन्टरनेट के बारे में सीखने में मुझे लगभग 2 साल का समय लग गया जो कि बहुत ज्यादा था उसके बाद मैंने कुछ और काम किये और finally 2016 में blogging करना start कर दिया और खुद वेबसाइट design करने लगा| मेरी design की हुयी वेबसाइट आप देख सकते है| मेरी इस वेबसाइट को मैंने खुद design किया है|

READ:-    हिंदी ब्लॉग के गुरु जुमेदीन खान के बारे में भी जरुर पढ़े

वेबसाइट के बारे में 

मेरी इस वेबसाइट पर आपको ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड सभी आर्टिकल मिलेंगे| मैं हमेशा अपने विजिटर के लिए आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ| मैं इस वेबसाइट पर ब्लॉग्गिंग से जुडी कुछ बहुत जरुरी पोस्ट लिखता हूँ जिसके बारे में आप सभी को जानना बहुत जरुरी है| इसके अलावा ब्लॉग्गिंग के सभी पहलुओ को समझाने का प्रयास करता हू ताकि कोई भी आपको गलत जानकारी ना दे सके|

ब्लॉग्गिंग क्या है और ये कितनी आसान है?

क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना संभव है?

क्या AdSense से हम unlimited पैसे कमा सकते है ?

ये कुछ ऐसे point है जिसके बारे में आपको मेरी इस साईट पर बहुत से आर्टिकल मिल जायेंगे| मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि मैं अपने विजिटर के लिए अच्छे से अच्छे आर्टिकल लिखू और मेरे user का response देखकर मुझे लगता भी है कि मैं सही जा रहा हूँ| मेरे आर्टिकल मेरे विजिटर को पसंद आ रहे है|

READ:- किसी भी ब्लॉग को start करने से पहले क्या करना चाहिये ?

READ:- क्या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग संभव है ?

इन्टरनेट का नाम तो बहुत लोगो ने सुना है लेकिन हमारे भारत देश में अब भी 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग इन्टरनेट का use नहीं कर पाते है इसका मुख्य कारण है-इन्टरनेट का नॉलेज ना होना| हम सभी blogger की भी यही कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इन्टरनेट के बारे में बताया जाए और उनको इस काबिल बनाया जाए कि वो इसका सही उपयोग कर सके|

हमारी Hindi Stock भी इसी उद्देश्य को लेकर बनायीं गयी है| इसकी शुरुआत हमने 24 सितम्बर 2016 को की थी उसके बाद लगातार हम इसको अपडेट कर रहे है और अपने नए आर्टिकल लोगों तक पहुंचा रहे है| हमारे इस काम में हमे आपके सहयोग की भी जरूरत होगी| इसलिए हम आपसे भी अनुरोध करते है कि आप भी हमारे इन काम की जानकारियों को अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करेंगे|

READ:- Event Blogging क्या है और कैसे करनी चाहिये ?

इसी टारगेट को लेकर हम आज सितम्बर 2016 से हमारी इस वेबसाइट की शुरुआत कर चुके है| हम आशा करते है कि आप हमारी ऊपर लिखी गयी बातो को अच्छे से समझ गए होंगे| ब्लॉग्गिंग के अलावा हम अपने ब्लॉग पर किन-किन जानकारियों को शेयर करते है इसकी जानकारी आप यहाँ क्लिक करके प्राप्त कर सकते है| अगर आप हमारे साथ फेसबुक से जुड़ना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके मेरे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते है जिससे आपको नयी जानकरी फेसबुक के माध्यम से उपलब्ध हो जायेगी|

11 thoughts on “About Us”

  1. bhaai kyaa aap manveer kumawat ko jaante ho kyaa jo aapke saath padha hua hain. aur ganganagar kaa hain. usne aapke baare m bataya hain.

    Reply
  2. mera nam vijay kumar sahu mee apne dj vijay bawa mohtara cg boogar bana liya hu leki mera wapka music sits nahi bana pa raha hu upay bataye

    Reply

Leave a comment