आज की पोस्ट का tittle पढ़कर आप शायद सोच रहे होंगे कि android mobile खुद कैसे बोलेगा कि मैं यहाँ हूँ | तो आप आज की पोस्ट पढने के बाद खुद मानेंगे कि हाँ ये सही है | आजकल android mobile का use सभी करते है और अगर आपको अपने मोबाइल को यहाँ वहां रखकर भूलने की बीमारी है तो आज मैं इसका इलाज कर देता हूँ | आज मैं आपको 2 बहुत ही काम के android apps दूंगा जिससे आपका मोबाइल खुद बोलकर ही बतायेगा कि मैं यहाँ हूँ मुझे उठाइये |
जैसा कि आप जानते है कि मैं अपने visiter के लिए सबसे ज्यादा android से related पोस्ट ही share करता हूँ इसका reason है कि मुझे android apps बहुत पसंद है और मैं daily new apps search करता रहता हूँ | उनमे से जो मुझे बहुत अच्छी लगते है वो अपने visiter को शेयर करता हूँ | अभी पिछले दिनों मुझे भी एक problem हुयी थी कि मैं अक्सर busy होने के कारण अपना मोबाइल कही रखने के बाद भूल जाता था तो मैंने भी एक apps डाउनलोड कर लिया जो मुझे अच्छा लगा आशा करता हूँ कि आपको भी पसंद आएगा|
- android mobile की स्क्रीन का लाइव विडियो कैसे बनाये और उसे gallary में सेव करे
- android mobile से delete डाटा को recover कैसे किया जाता है
- किसी भी विडियो song पर अपना नाम कैसे लिखे और उसे edit कैसे करे अपने मोबाइल से
Android Mobile Funny Apps
मुझे वो apps इतना अच्छा लगा कि जब मैं ताली बजाता हूँ या आवाज़ देता हूँ तो मेरा मोबाइल खुद बोल देता है कि मैं यहाँ हूँ | आप अगर उस apps को डाउनलोड करना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |इस apps को डाउनलोड करने के बाद इसे एक बार के लिए on कर दे बस हो गाया आपका काम| अब आप जब भी ताली बजाओगे तो आपके मोबाइल में ring बजने लगेगी | इससे आपको पता जायेगा कि आपका मोबाइल कहाँ पर है | इसके अलावा आप इस apps की defuilt ringtone को change करके अपनी voice record कर ले | इसके बाद record की गयी voice को इसमें लगा दे | अब आप चेक कर ले | याद रखे आपको हमेशा ही इसे On mode में रखना होगा | अगर आपने कभी इसे बंद कर दिया तो ये काम नहीं करेगा | मेरे आज के ये दोनों apps ही तभी काम करेंगे जब ये on होंगे | इसके अलावा अगर आपके मोबाइल की display off होगी तब भी ये काम करेगा|
- Airtel में 2G के रिचार्ज पर 3G इन्टरनेट कैसे चलाते है
- sbi के 9 important rule अप्रैल 2017 के बाद जानिए क्या है
Android Mobile Funny Apps
इसके अलावा ये एक और android mobile apps है जो आपके लियी थोड़ी funny type की है | ये apps उससे भी अच्छी है | इसमें ख़ास बात ये है कि ring तो बजेगी ही लेकिन साथ में vibration और flash भी होगी | ये apps भी बहुत काम की है | आप अगर इस application को download करना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके download कर सकते है| मैंने चेक किया है कि कुछ मोबाइल में ये application supported नहीं है | इसलिए आप अपने मोबाइल को root करके भी चेक कर सकते है | mobile को root कैसे किया जाता और root क्या होता है इसकी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी | मेरे आज के ये दोनों apps बहुत ही अच्छे है और उम्मीद करता हूँ कि आपको भी ये पसंद आयेंगे |
- इन्टरनेट बैंकिंग क्या है और इसे activate कैसे करते है
- weone app क्या है और इससे ऑनलाइन income कैसे करते है
- music download करने वाली साईट कैसे बनायीं जाती है
Post Summary
अगर आप funny apps के दीवाने है तो इन apps को जरुर डाउनलोड करे| अगर आप professional worker है तो ये apps आपके काम के नहीं है और जहाँ तक मैं जानता हूँ आजकल सभी मोबाइल को बहुत carefully रखते है | बहुत ही कम लोग होते है जो इस तरह से मोबाइल को रखकर भूल जाते है | मेरे उन सभी user को ये apps पसंद आयेंगे | बाकी इन्टरनेट की जानकारियों के लिए आप मेरे साथ इसी तरह से जुड़े रहे | आप अगर मेरे सभी latest update facebook से लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके facebook page like कर सकते है |
आपकी आर्टिकल तो सच में बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ जी मेरे लिए, बहुत बहुत धन्यबाद