नमस्कार दोस्तों, आपका एक बार फिर से स्वागत है मेरी आज की इस पोस्ट में| दोस्तों आज की ये पोस्ट कुछ स्पेशल होने वाली है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि क्या कारण है कि बड़े Blogger Monthly Income Report किसी से भी share नहीं करते| जब भी आप उनकी इनकम रिपोर्ट के बारे में पूछेंगे तो हमेशा से ही घुमा-फिरा के जवाब दे दिया जाता है लेकिन उनकी रियल इनकम कितनी होती है इसके बारे में कभी कुछ नहीं बताते|
तो दोस्तों आज हम बस इसी के बारे में बात करने वाले है और जानने का प्रयास करेंगे कि Blogger Monthly Income Report share ना करने का क्या कारण है और अगर वो अपनी इनकम के बारे में नहीं बताते है तो क्या वो सही करते है ? फिर इसकी कोई और वजह है जिसके कारण online पैसे कमाने वाला कोई भी अपनी इनकम के बारे में नहीं बताना चाहता|
तो दोस्तों सबसे पहला सवाल तो आपसे मैं यही पूछता हूँ कि मान लीजिये कि आप भी एक blogger है और आप अपने ब्लॉग से अच्छी earning कर रहे है तो क्या आप अपनी इनकम किसी से share करेंगे?
अगर आप समझदार है तो आप ऐसा कभी नहीं करेंगे ? जी हाँ दोस्तों यही सच है|
तो फिर सवाल ये है कि बहुत से ब्लॉग पर उनकी इनकम रिपोर्ट होती है मतलब कोई ना कोई तो share करता ही है वो फिर share क्यों करते है ? जैसे आप मान लीजिये कि आपने SupportMeIndia पर विजिट किया आपको उनके ब्लॉग पर भी इनकम रिपोर्ट से जुडी कुछ पोस्ट मिल जायेगी जिससे उनकी ब्लॉग से अच्छी खासी इनकम होती है|
मैंने भी वो सभी पोस्ट पढ़ी है और बहुत बार पढ़ी है| सच में किसी की इनकम रिपोर्ट के बारे में पढने का मज़ा ही कुछ और है और अगर कोई अच्छी इनकम कर रहा है तो मैं बहुत खुश होता हूँ क्योंकि india का blogger डॉलर में इनकम करे तो ये काम सच में काबिले तारीफ़ है लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन blogger की इनकम रिपोर्ट आनी बंद हो जाती है?
ऐसा क्या होता है कि कुछ blogger इनकम रिपोर्ट share करने के बाद मुश्किल से 4 या 5 बार ही अपनी रिपोर्ट share करते है और उसके बाद फिर वो Monthly Income Report share करना बंद कर देते है ?
READ:- क्या ब्लॉग से सच में पैसे कमाये जा सकते है जानिए पूरी जानकारी
READ:- ब्लॉग्गिंग के लिये कौन है बेस्ट – WordPress Or Blogger
READ:- HostGator India से अपने लिये बेस्ट होस्टिंग कैसे खरीदे
जहाँ तक मैंने research किया है उसके हिसाब से मैं अपना experience share कर रहा हूँ?
=> अगर आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है तो आप एक इनकम रिपोर्ट पेश कीजिये अपने विजिटर को और आपकी रिपोर्ट ऐसी होनी चाहिये कि आप monthly 50 हजार या उससे ऊपर आसानी से कमा रहे हो| सच कहता हूँ आपको सबसे बड़ा फायदा यही होगा कि आपकी साईट पर अच्छा ट्रैफिक आ जायेगा और उस पोस्ट को पढने वालो की कोई कमी नहीं है|
मैंने बहुत से ब्लॉग पर देखा है कि उनके ब्लॉग पर जो इनकम रिपोर्ट से जुडी पोस्ट होती है उस पोस्ट पर कमेंट करने वालो की बहुत भीड़ होती है और उसे बहुत सी बधाई भी दी जाती है| ये सब करने से आप एक pro blogger भी बन सकते है?
=> Monthly income report share करने से आप जल्द ही एक pro blogger बन सकते है और उसका क्या फायदा है ये आप शायद अच्छी तरह से जानते है|
=> जहाँ तक मेरा experience है उसके हिसाब से आप लम्बे समय तक अपनी monthly income रिपोर्ट share नहीं कर सकते और करनी भी नहीं चाहिये|
=> 4 या 5 बार इनकम रिपोर्ट share कर देने से आपकी साईट पर हमेशा ही उन सभी पोस्ट पर real time traffic रहता ही है और इन पोस्ट को google में rank होने में ज्यादा समय नहीं लगता|
=> जरुरी नहीं है कि आपने अगर इस महीने अगर एक लाख रुपये कमाये है तो अगले महीने भी उससे ज्यादा या उतने ही कमाए अगर आपने कम कमाए है तो फिर आप अपनी रिपोर्ट share नहीं कर सकते और अपने विजिटर को ये नहीं बता सकते कि मेरी इस महीने कमाई कम हुयी है इसलिए भी कुछ blogger monthly income report share करना बंद कर देते है|
READ:- adsense approve क्यों नहीं होता और adsense approve करवाने के लियें क्या करे
READ:- किसी भी मोबाइल को hard reset कैसे करते है-3 तरीके
तो दोस्तों ये कुछ बेसिक से कारण थे जिसकी वजह से आपको किसी ना किसी के ब्लॉग पर 4 या 5 इनकम रिपोर्ट से जुडी पोस्ट मिल जायेगी और इनमे से कुछ को तो मैं personaly use कर चुका हूँ जैसे एक बार मेरी भी अच्छी इनकम हुयी थी तो मैंने भी एक पोस्ट publish कर दी सच में जितने कमेंट उस वक़्त मेरे पूरे ब्लॉग पर थे उतने ही कमेंट मेरी अकेली उस पोस्ट पर आये थे और हर वक़्त उस पोस्ट पर कोई ना कोई होता ही था|
तो क्या आपको भी ऐसा करना चाहिये ? हाँ ऊपर जिस तरह से बताया है उसके हिसाब से तो सबको यही लग रहा होगा कि हाँ हमें भी 2-4 पोस्ट कर ही देनी चाहिये कि मैं भी इतने पैसे कमाता हूँ?
नहीं आपको ऐसा नहीं करना चाहिये और इसका नतीजा हमेशा ही आपके पक्ष में हो इसकी कोई गारंटी नहीं है? आपको भी मेरी तरह नुकसान हो सकता है | तो आइये मैं आपको बताता हूँ कि Blogger Monthly Income Report Share क्यों नहीं करते और क्या share करनी चाहिये या नहीं ?
आपकें Adsense Account को सबसे ज्यादा नुकसान होता है
बस आप ये मान लीजिये कि Blogger Monthly Income Report share ना करने का सबसे बड़ा नुकसान यही है कि आपके सफल साथी adsense को सबसे ज्यादा नुकसान इसी से होता है|
आप भी अच्छी तरह से जानते है कि अगर कोई ब्लॉग्गिंग करता है तो वो Ad Network का use करके ऑनलाइन पैसे भी कमाता है और पैसे कमाने के मामले में adsense सबसे भरोसेमंद Ad Network है और आपने अगर सभी को को ये बता दिया कि मैं adsense से इतने पैसे कमा रहा हूँ तो बहुत से haters को इस बात की चोट लग सकती है और आपके account में कोई invailid activity करके आपका adsense भी बंद करवाया जा सकता है|
इसी के चलते कोई भी अपने अकाउंट को खोना नहीं चाहता और कोई किसी से भी अपनी इनकम share नहीं करता| अगर एक बार आपका account बंद हो गया तो हो सकता है कि आपके ऑनलाइन इनकम करने के सोर्स बंद हो जाए|
तो आप भी अगर अपने adsense को safe रखना चाहते है तो कभी भी इनकम रिपोर्ट किसी से share ना करे|
READ:- आधार कार्ड के पोर्टल से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में पढ़े
READ:- PhonePe से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है
सभी blogger के लिये ये Off Topic होता है
आप ब्लॉग से कितना कमा रहे है ये किसी को बताकर आप क्या साबित कर रहे है? मेरे हिसाब से इसका कोई मतलब नहीं है और आप अगर कोई इनकम रिपोर्ट पेश कर रहे है तो मुझे नहीं लगता कि इसका कोई मतलब है|
Blogger हमेशा ही हेल्पफुल होते है इसके बारे में हम सभी अच्छी तरह से जानते है लेकिन आपके द्वारा पेश की गयी इनकम रिपोर्ट आपके नए रीडर को भ्रमित कर सकती है इसलिए मेरा तो यही मानना है कि आपको adsense से जुडी किसी भी बात को share नहीं करनी चाहिये | आपको सिर्फ वही चीजे share करनी चाहिये जो logo को फायदा दे सके और आजकल का हर blogger इस बात को अच्छी तरह से समझता है और ध्यान रखता है|
Blogger Monthly Income Report नए Blogger को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है?
मान लीजिये कि मैं ब्लॉग्गिंग में नया हूँ और मैंने भी कहीं से किसी की Income report पढ़ी | मैंने इससे प्रभावित हुआ और मैंने भी सोचा कि मैं भी कभी monthly 1 लाख रुपये कमाऊंगा|
लेकिन क्या ये इतना आसान है कि आप भी monthly लाखो रुपये कमाएंगे ?
नहीं, सच कहें तो ये बिलकुल भी आसान नहीं है और अगर आप blogger है तो आप अच्छी तरह से जानते कि ब्लॉग्गिंग में कितनी मेहनत आपको करनी पड़ती है और फिर भी हो सकता है कि इसका परिणाम आपके पक्ष में ना आये|
मैंने अपने social media पर अपने दोस्तों को देखा है जो ब्लॉग्गिंग में बहुत मेहनत करते है लेकिन आज सालो बाद भी वो कुछ नहीं कमा रहे है ऐसे में उनको यही लगता है कि आपके द्वारा पेश की गयी आपकी इनकम झूठी है और वो हो सकता है कि ब्लॉग्गिंग छोड़ दे|
इनकम रिपोर्ट बहुत लोगों को मोटीवेट करती है लेकिन जल्द ही यही इनकम रिपोर्ट उनकी ब्लॉग्गिंग छोड़ने का कारण भी बन जाती है| ये बात मैं इसलिए कह रहा हूँ कि बहुत से लोग मुझसे social media पर यही पूछते है कि ” क्या ब्लॉग पर publish की गयी इनकम रिपोर्ट पर विश्वास किया जा सकता है?”
मैं सभी को यही कहता हूँ कि ये आप पर depend करता है कि आप इसे किस तरह से देखते है| किसी की इनकम रिपोर्ट देखने के बाद उस बंदे के बारे में और भी बहुत कुछ आपको जानना होता है और अगर वो आपको ब्रांड दिखता है तो आप उसकी इनकम रेपोर पर विश्वास कर सकते है| जैसे मान लीजिये कि ShoutMeLoud की इनकम रिपोर्ट आप देखते है तो उनकी इनकम रिपोर्ट पर विश्वास किया जा सकता है|
READ:- आपका pan card activate है या नहीं कैसे पता करे
READ:- WordPress Blog के लिये टॉप 8 plugin जो आपको जरुर Use करनी चाहिये
हर काम का सीक्रेट रखना जरुरी होता है
बड़े blogger की इनकम रिपोर्ट share ना होना ये भी कारण हो सकता है| आप भी जानते है कि किसी भी चीज या business का सीक्रेट होना सफलता की सबसे बड़ी निशानी है और हर कोई भी यही चाहता है कि उसका सीक्रेट, सीक्रेट ही रहे और आप Publickly logo को अपनी इनकम के बारे में नही बता सकते इससे नुकसान आपका ही होना है|
अगर आप अपने काम के बारे में ही सबको बता देंगे कि मैंने इस काम को इस तरीके से करने के बाद इतने पैसे कमाए है तो उस तरीके को सभी use करेंगे और सबको ही इसका result भी मिलेगा लेकिन इसका सीधा नुकसान आपको होता है|
मैंने बहुत से ऐसे blogger को देखा है जो बहुत अच्छी इनकम करते है लेकिन अगर आप उनसे इनकम के बारे में पूछेंगे तो बस यही कहेंगे कि बस ठीक ठाक इनकम ही होती है| आपको एक उदाहरण से बताता हूँ – आप अगर किसी ad नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं करते है तो तो आप किसी भी कंपनी का एफिलिएट use कर सकते है| आपको इतना विश्वास दिलाता हूँ कि आप adsense से ज्यादा इनकम होगी|
READ:- क्या मोबाइल से ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए जा सकते है ? मोबाइल से ब्लॉग्गिंग संभव है
मैंने किसी से एक एफिलिएट के बारे में जानकारी ली और उन्होंने बताया कि इससे अच्छी इनकम होती है | मैंने भी सोचा कि चलो ठीक है ये भी अपनी ही category का है तो इसे भी use करके देख लेते है| आपको इतना बता देता हूँ कि मुझे उससे इतने पैसे मिले जितने मैंने adsense से कभी नहीं कमाए|
तो इस तरह से और भी बहुत कुछ प्रोग्राम होते है लेकिन हम इसे सभी को नहीं बता सकते कि हम इनका use करके इतने पैसे कमा रहे है| बस यही सबसे बड़ा कारण होता है कि आप अपनी इनकम ना बताये तो ही अच्छा है|
तो दोस्तों ये थे Blogger Monthly Income Report share ना करने के कुछ बड़े कारण| अगर मेरी बात की जाए तो मैं कभी भी अपनी इनकम रिपोर्ट के बारे में किसी से भी कुछ ही share करने के बारे में नहीं सोच सकता और आपसे भी गुजारिश है कि आप मुझसे इस तरह के सवाल ना करे|
आपको मेरी आज की ये पोस्ट कैसी लगी मुझसे इसके बारे में जरुर बताये और आपको अगर मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने social media पर इसे share जरुर करे|
धन्यवाद आपको इस पोस्ट के लिए।Adsense Report share करने के बारे में आपने बोहोत ही अच्छे लिखे है।
Dev bhai bahut hi achi jankari share ki hai aapne..
thank you sir
Good post sir ji
Bahut badhiya!
bro mujhe ek bat samajh me nahi ata hai ki mujhe kahi par bhi mesg ka reply q nahi milta mujhe kuch samajh me nahi ata hai, ki kisi ke pass v. mesg ka riply nahi mila hai, or kai blogger ko bola hun bahut kuch lekin koi humko help bhi nahi kiya hai but me karr sakta hun bhala lekin apse ek bat puchna cah rahe hen ki mera blog hai dekh ke batana kya humko adsence approval ke liye eligibal hai ya nahi. plz plz. help me or aise hi blogger se bahut kuch mujhe janna hai agar aap batane ke liye sahmat he to ap humse jarur contact karenge. plz
आप पोस्ट में वर्ड की मिस्टेक बहुत करते हो और दूसरी बात आपको अभी बहुत कुछ सीखना है।
bahut achchi jankari shere ki hai aapne vaise jyadatar blogger apni income shere nahi karte hai abhi tak sirf jumedin khan ji ne hi apni blogging shere kari hai
Bhai itna long post toh main apne final exam ke essay mei bhi nhi likha tha ,jitna aap ek post me likh lete ho…..
Sahi Aapne Bhai…
sir aap bahut bdiya post likhte hai. or aapka traffic bahut ata hoga sir meri website me tarffic bahut slow hai sir aap meri website ko chack karke bata sakte ho kya problem hai meri website me jo visitor nahi a rahe hai 6 month ho gaye hai website me regular post update karta hon please answer do Onlinehindipoints.com me
आपका ब्लॉग मेरे पास ओपन ही नहीं हो रहा
sir aapka abhi koi plan hain apni income report wali post banane ki..?
जरुरत पड़ी तो हो सकता है कि publish कर दू बाकी ऐसा अभी तक कोई प्लान नहीं है
Dev brother ads placement ke bare me kuch bta dijiye meri web dekh kar please
Ads Placement में वैसे तो कोई कमी नहीं है लेकिन अगर आप पोस्ट start होने पर text और image ads की जगह लिंक ads का use करे तो आपको बेहतर CTR मिलेगा
Bhai aapne ekdam pura detail me batlaya..iske liye thanks
I like this post really me maine purA post padha maja aa gaya
Thank you
Bahut badhiya report share karne se sach me traffic badhegi.. kyoki logo ke man me blogger ke income ke bare me hi baate chalti rahti hai.
bhut badiya hai bor nice
Nice post Pura Acchi trh se btaya hai dev bhai Amezing Post
शुक्रिया भाई|
Jabardast Case Study….. Mai Isliye Share Nahi Karta Kyuki Log Kama Nahi Pate To Uske Badle Gali Dete Hai
बिलकुल सही बात कही आपने| मैं इस बात को अपनी पोस्ट में भी शामिल करने वाला था लेकिन फिर मुझे ये सही नहीं लगा इसलिए छोड़ दिया| बाकी 100 प्रतिशत सच है आपकी बात
Bahot ache se explain kiya apne good work.
thank you